देशभक्ति और लोकनृत्य की दी शानदार प्रस्तुति

उझानी: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में चल रहे प्रखर बाल संस्कारशाला के कैंप कार्यालय पर दूसरे दिन बच्चों ने देशभक्ति गीत और लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि भारतीय वायु सेना के पूर्व सैनिक अजब सिंह ने युवा परम्पराओं को त्यागें, विवेक को महत्व दें और मर्यादित जीवन से राष्ट्र को सुगंधित करें। समय को पहचानें, लक्ष्य को प्राप्त करें।
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे विश्व की संपूर्ण शक्तियों का महाकेंद्र हैं। बच्चों की मौलिक प्रतिभा, सुरुचि, आवश्यकताओं की पहचानें और उनका सम्मान अभिभावकों का पहला कत्र्तव्य है। बच्चों की प्रबल जिज्ञासा को श्रेष्ठ संस्कारों और नवीन ज्ञान से शांत करें।
बालिका आयुषी कठेरिया, कशिश शर्मा, दीप्ति शर्मा, कल्पना शर्मा, नेहा, रौनक चैहान, कनक, आकांक्षा ने धरती सुनहरी अंबर नीला, हमारा वतन आदि देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि व निर्मल गंगा जन अभियान के सुखपाल शर्मा ने बच्चों को सम्मानित किया। संचालन मृत्युंजय शर्मा ने किया। 
इस मौके पर रीना शर्मा, सौम्या, आरती शर्मा, हेमंत, अनुज, पवन आदि मौजूद रहे।