महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया नमन tap news india


महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर क्षत्रिय महासभा बदायूँ एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में पुष्पों से सुसज्जित महाराणा प्रताप चौक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु जनपद भर से गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जुटे।

सर्वप्रथम सभी के द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तदन्तर क्षत्रिय महासभा बदायूँ के पदाधिकारियों द्वारा पंचायत चुनावों में गरीब सवर्णों को आरक्षण दिये जाने, एवं महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किये गए।

महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि महाराणा प्रताप के विचार वर्तमान संदर्भों में सर्वाधिक प्रासंगिक है। महाराणा प्रताप महायोद्धा होने के साथ ही प्रकृति प्रेमी थे, कला और साहित्य से उनका विशेष लगाव था, वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनकी पुण्यतिथि पर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके गुणों को आत्मसात करने का संकल्प लें।

क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर महासभा के साथ ही सर्वसमाज के लोग महाराणा प्रताप के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। महाराणा प्रताप के समर्थन में सभी समाज के लोग खड़े थे, महाराणा प्रताप भी सर्वसमाज को आदर प्रदान करते थे।हम सब उनके विचारों पर चलकर समाज को जोड़ने का कार्य करे।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष नगरपालिका परिषद बदायूँ दीपमाला गोयल ने कहा कि महाराणा प्रताप चौक सहित ही नगर के विभिन्न चौराहों के सौंदर्यीकरण हेतु नगरपालिका कटिबद्ध है। समाज को महाराणा प्रताप के पथ पर चलने की आवश्यकता है।


इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थापना समिति के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विजय पाल सिंह भदौरिया,  प्रताप सिंह आचार्य, विजय रतन सिंह, कृपाल सिंह, राम प्रताप सिंह, राजपाल सिंह राठौड़, मुनीश कुमार सिंह, राकेश सिंह, जगमोहन सिंह राघव, सतेंद्र सिंह, वेदपाल सिंह कठेरिया, अखिलेश चौहान,  विपिन कुमार सिंह, अमन गोयल, डाल भगवान सिंह, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र वैध, करुणा सोलंकी, सरिता चौहान, एम एच कादरी, मोहम्मद इब्राहीम, मनोज चंदेल, वीरेन्द्र कुमार, शेर बहादुर सिंह, रेनू सिंह, गोपाली सिंह, राजपाल सिंह, जयकिशन लाल शर्मा, अमित तोमर, विक्रांत सिंह, मृदुला सिंह, रजनी सिंह, देवी सिंह देवड़ा, धर्मवीर सिंह, सौरभ चंदेल, धीरज सक्सेना, मनोज जौहरी, सोनू गुप्ता, विनोद सोलंकी, आर्येन्दर पाल सिंह, कौशल सिंह, हरिश्चंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।