जहाज की लाडली मंजू सैनी ने जोधपुर एम्स में नर्सिंग ऑफिसर पद पर चयनित होकर किया गाँव तथा समाज का नाम रोशन tap news india

  राजस्थान/ बेटियां बेटों से कम नही इस पंक्ति को सार्थक कर दिखाया जहाज गांव की लाडली मंजू सैनी ने। मंजू सैनी के पिताजी श्री रामावतार सैनी जो मिस्त्री का काम करते हैं उन्होंने बताया कि मंजू ने अब तक दो प्रतियोगी परीक्षा के एग्जाम दिए  , दोनों में ही सफलता हासिल की पहली परीक्षा उन्होंने पटना एम्स की पास की तथा अब दूसरी बार में जोधपुर एम्स के लिये चयनित हुई । मंजू सैनी के छोटे भाई डॉ. कृष्ण सैनी ने बताया कि हमारे घर में खुशी का माहौल है क्योंकि डॉ. कृष्ण की भी अभी इंटर्नशीप जे एल एन हॉस्पिटल अजमेर में चल रही है और बड़ी बहन को भी दो दो सफलता एक साथ मिली हैं।इस खुशी के मौके पर मंजू को बधाई देने वाले घर आ रहे हैं तथा फोन पर भी बधाई दे रहे हैं। घर पर कालू राम जी , मुकेश, महिपाल, मीरा,गायत्री, बिस्कर, महेश, सुरेन्द्र सैनी , राजेन्द्र, दीपचंद, सुनील, सुरेश आदि ने मिठाई बांट कर खुशियां मनाई।