लेबर कोड, कृषि कानून और बजट की प्रतियां जलाकर सीटू कार्यकर्ताओं ने किया जगह-जगह विरोध प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा "सीटू नेता"

नोएडा, 3 फरवरी 2021 को सीटू कार्यकर्ताओं ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह मजदूर विरोधी लेबर कोड़, किसान विरोधी कृषि कानूनों और आमजन मेहनतकश आवाम विरोधी बजट की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू नेताओं ने कहा कि सरकार सिर्फ एक ही एजेंडे पर कार्य कर रही है कि कैसे अडानी अंबानी जैसे बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जाए उसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लेबर कोड, कृषि कानून बनाए गए हैं और अब बजट की संपूर्ण दिशा उसी और है यहां तक कि सार्वजनिक क्षेत्र जो देश की संपदा व संपत्ति है उसे भी बेचकर उद्योगपतियों को मालामाल करने की व्यवस्था बजट में कर दी गई है सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सरकार विरोध की आवाज को बिल्कुल भी नहीं सुनना चाहती है और जो भी सरकार की नाकामी पर बोलेगा उसी को देशद्रोही, पाकिस्तानी, चीनी एजेंट,   हिंदू विरोधी आदि बताना शुरू कर दिया जाता है यहां तक कि उनके ऊपर शारीरिक हमले भी कराए जा रहे हैं और सरकारी मशीनरी भी उन्हें डराने धमकाने में लगी हुई है और उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे बना कर जेल भेजा जा रहा है किसानों के साथ अभी सरकार ने जिस तरह साजिश रच कर जो नाइंसाफी की है उसे देश की जनता ने देखा है और अभी जिस तरह किसानों को कटीले तारों से घेरा जा रहा है और चारों तरफ वेरीकेट, दीवारें लगाई जा रही हैं इतना ही नहीं सड़कों पर कीलें गाड़ कर जो दुर्व्यवहार किया जा रहा है उसे देश का मजदूर किसान याद रखेगा और सही वक्त पर इसका जवाब भी दिया जाएगा। फिर भी यह संघर्ष मंजिल पर जरूर पहुंचेगा।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव राम सागर ने कहा कि सी. आई. टी. यू. द्वारा मज़दूर
विरोधी लेबर कोड व किसान विरोधी कृषि कानूनों की वापसी की मांग पर 09 फरवरी 2021 को दोपहर 2:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर बड़ा प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा उन्होंने मजदूरों, कर्मचारियों से भारी संख्या में 09 फरवरी 2021 को डीएम कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील किया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व व संबोधन सेक्टर 8 नोएडा बांस बल्ली मार्केट पर सीटू नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मदन प्रसाद, भीखू प्रसाद, शंभू, विजय , पारस गुप्ता,  सेक्टर 58 नोएडा बिशनपुरा पर विनोद कुमार, यूसुफपुर चक शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर सीटू नेता मिथिलेश गुप्ता, नरेंद्र पांडे, उपेंद्र,  बरौला सेक्टर 49 नोएडा पर सीटू नेता पिंकी, लता सिंह, नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा पर डा. रुपेश वर्मा, वीर सिंह, जगबीर,  उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा पर मुकेश कुमार राघव, जोगिंदर सैनी, सुखलाल, मनोज वेश्य आदि ने किया।