टीका लगवाने आए दादी-पोता बाल-बाल बचे

बिल्सी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज बुधवार की दोपहर अपने नवजात पोते को टीका लगवाने आई वृध्दा परिसर में लापरवाही के साथ बेक की गई एंबूलेंस की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। नवजात शिशु की मां ने चालक के ​खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएचसी के प्रभारी को शिकायती पत्र दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के गांव सिध्दपुर चित्रसैन निवासी भाजपा नेता प्रशांत कुमार चौहान की पत्नी वर्षा चौहान और उनकी मां नीलम देवी अपने पोते को बीसीजी का टीका लगवाने के लिए दोपहर करीब पौने दो बजे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आई। वह रुम से निकल कर बाहर की तरफ आ रही थी। तभी अस्पताल परिसर में आई एक एंबूलेंस गाड़ी के चालक पुष्पेंद्र ने लापरवाही के साथ पीछे की तरफ बेक की। जिससे नीलम और उनके गोदी में लगे नवजात ​शिशु गाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया। मौके पर मौजूद स्टाफ ने चालक से कहा कि इस तरह गाड़ी क्यों चला रहे हो तो वह उनसे झगड़ा करने को उतारु हो गया। पीड़ित प्रशांत चौहान ने चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर एक ​शिकायती पत्र दिया है।