प्राधिकरण की पहल पर नोएडा शहर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सीटू कार्यकर्ताओं ने चलाया अभियान- गंगेश्वर दत्त शर्मा सीटू नेता

   नोएडा, रविवार 21 फरवरी 2021 को नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी जी के मार्गदर्शन में नोएडा शहर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त करने के महाअभियान को सफल बनाने के लिए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर एवं सीटू नोएडा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए नोएडा झुग्गी बस्ती सेक्टर- 8, 9 व 10 और सेक्टर 27 मार्केट, सरकारी अस्पताल सेक्टर 30 नोएडा आदि स्थानों पर प्लास्टिक, पिन्नी आदि को एकत्र कर नोएडा प्राधिकरण की साफ सफाई स्वच्छता अभियान के कर्मचारियों को सौंपा और नोएडा शहर के नागरिकों को संदेश दिया कि सब शपथ लें कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे और सभी लोग अपने-अपने घरों से कपड़े का थैला लेकर बाजार से सामान खरीदने जाएंगे तथा अपने अपने घरों में भी अलग अलग कूड़ेदान रखकर गीला कूड़ा, सूखा व प्लास्टिक आदि को घर घर से गाड़ी से कूड़ा कचरा उठाने वाले कर्मचारियों को देंगे। इस अवसर पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त नोएडा शहर होने से स्वच्छता भी बढ़ेगी और हम सब का स्वास्थ्य व वातावरण भी शुद्ध रहेगा इसके लिए हम सभी को प्रयास करने की जरूरत है और सीटू कार्यकर्ता जी जान लगाकर इस अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगे। आज के अभियान का नेतृत्व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन की वरिष्ठ नेता पूनम देवी, भरत डेंजर, मंजूराय, भीखू प्रसाद, गुड्डी देवी, मिश्रीलाल, सीटू नेता विनोद कुमार, मदन प्रसाद, हरकिशन सिंह, लता सिंह, पिंकी, विजय गुप्ता, गामा, शंभू, चंदा बेगम, रमाकांत, पारस गुप्ता आदि ने किया।