NOIDA:श्रमिक रोजगार अभियान में पाएं अपनी मनपसंद जॉब

श्रमिक विकास संगठन के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष व श्रमिक नेता रामजी पांडे के नेतृत्व में नोएडा में "श्रमिक रोजगार अभियान"नामक एक अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आम लोगों को रोजगार पाने में मदत की जाती है ।इस अभियान के तहत श्रमिक नेता रामजी पांडे अपनी टीम के साथ नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में घूम घूम कर नोएडा की  कम्पनी एरिया में जॉब के लिए निकले वाली भर्तियों की जानकारी एकत्रित करते है ,और यह जानकारी सोशल मीडिया वाट्सअप,फ़ेसबुक, ट्विटर,लिंक्डइन,इंस्टाग्राम के द्वारा जरूरतमंद बेरोजगारों तक पहुंचाते है जिसके बाद बेरोजगार श्रमिक स्वंय उस कम्पनी में जाकर सम्पर्क कर लेता है ।और इसके बाद बाकी का बचा काम जॉब देने वाली इछुक कम्पनियां खुद कर लेती है। जिससे आम लोगों कोआसानी से घर बैठे जॉब मिलने लगी है । इस विषय पर बात करने पर श्रमिक नेता रामजी पांडे ने हमे बताया कि उनके इस छोटे से प्रयास से काफी लोगों को जॉब पाने में मदत मिली है क्योंकि अब लोगों को जॉब  के लिए इधर उधर भटकना नही पड़ रहा है ।और लोग घर बैठे शोशल मीडिया व/हमारी टीम की मदत से जॉब पा रहे है।रामजी पांडे के अनुसार उनके दिमाक में यह आइडिया वैश्विक महामारी /कोरोना के दौरान देश भर में लगे लॉक डाउन के बाद बंद हुई कम्पनियों में बेरोजगार हुए श्रमिकों को रोजगार के लिए भटकते हुए देखने के बाद आया है इसके बाद उन्होंने लोगों की मदत के लिए इस अभियान की सुरुवात की है "श्रमिक रोजगार अभियान" की खास बात यह है कि यह सभी सुविधाएं लोगों को फ्री उपलब्ध होती है ।इसके लिए श्रमिक विकास संगठन
किसी भी बेरोजगार श्रमिक/युवा से या कम्पनी  से कोई भी पैसा नही लेता है।उनके इस अभियान से कितने लोगों को इसका फायदा होता है यह तो समय के गर्भ में हैं लेकिन बेरोजगार श्रमिकों के लिए उठाया गया उनका यह कदम वाकई काबिले तारीफ है।