मेरे राम धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ शुभारंभ tni

उझानी: मेरे राम सेवा संस्थान के प्रांगण में मेरे राम धर्मार्थ चिकित्सालय का उद्घाटन हुआ। मरीजों को निःशुल्क दवाईयां दी गई। वहीं कथा वाचक रवि समदर्शी महाराज का जन्मदिवस मर्यादा दिवस के रूप में मनाया गया। 
मुख्य अतिथि संस्थान के उपाध्यक्ष प्रदीप गोयल और आभा गोयल ने संयुक्त रूप से प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर मेरे राम धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ किया। श्री गोयल ने कहा कि दीन दुखियों की सेवा का सुनहरा अवसर भाग्य को सौभाग्य में बदलता है। नर सेवा, नारायण की वास्तविक सेवा है। युवा स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन से सभ्य समाज का निर्माण करें।
धर्मार्थ चिकित्सालय में डाॅ. पंकज सिंह, डाॅ. प्रभाकर मिश्रा द्वारा 15 मरीजों को देखकर दवाईयां दी। सबसे पहले यूसुफ ने दवा ली। हर मंगलवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक मरीजों को दवाईयां दी जाएगी। 
मेरे राम सेवा संस्थान के संस्थापक कथा वाचक रवि समदर्शी महाराज का जन्मदिन मर्यादा दिवस के रूप में मनाया गया। सदस्यों ने गायत्री मंत्र का सस्वर उच्चारण किया। भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस मौके पर गोविंद सिंह राणा, हिमांशु कृष्ण गुप्ता, सतेंद्र सिंह चैहान, देवेश गुलाठी, संदीप माहेश्वरी, राजीव पाल, राहुल अग्रवाल तूफानी, सत्यवीर सिंह, अरविंद शर्मा, ललित गोला, राजीव राणा, अभिषेक शर्मा, महावीर सिंह, आशुतोष तोमर, रौनी सक्सेना, अजीत सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, अजीत सिंह, हर्रेंद्र आर्य, गजेंद्र पंथ, प्रेम शंकर पाल, अभिषेक आदि मौजूद रहे।