नोएडा कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

महानगर काँग्रेस कमेटी नोयडा द्वारा आज महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। एआइसीसी दिनेश अवाना ने कहा कि आज की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आज इस सरकार से कोई वर्ग संतुष्ट नही है। किसान पिछले 4 महीनों से सड़क पर आंदोलित है पर सरकार बहरी हो चुकी है। पट्रोल , डीजल एव गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम जन की कमर तोड़ दी है। जिला युवक काँग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि उत्तरप्रदेश एवं देश मे कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। योगी जी से उत्तरप्रदेश संभल नहीं रहा है ओर दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा कि आज भाजपा की मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है। जो कोई भी मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है उस पर झूठे मुकदमे लगा कर जेल में डाला जा रहा है। पत्रकारों को डराया और धमकाया जा रहा है, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल में डाला जा रहा है। आज मोदी सरकार की वजह से विश्व में भारत की बदनामी हो रही है। काँग्रेस भारत की बदनामी को बर्दाश्त नहीं करेगी। आज के प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में अध्यक्ष शहाबुद्दीन, एआइसीसी दिनेश अवाना, प्रवक्ता पवन शर्मा, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी, उपाध्यक्ष ललित अवाना, पीसीसी सतेन्द्र शर्मा, महासचिव अशोक शर्मा, किसान जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, ओबीसी जिला अध्यक्ष सोनू खारी, महासचिव रिजवान चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सचिव दयाशंकर पांडेय, जिला चेयरमैन दानिश सैफी,ब्लॉक अध्यक्ष सोविन्दर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान, ब्लॉक अध्यक्ष रणबीर भाटी, सुखबीर सिंह, अशरफ, गुड़िया चौहान, मधुराज, कुशलपाल बघेल,  पूजा गुप्ता, शैलेन्द्र वर्णपाल, डॉ जुबेर खान,नेत्रपाल अवाना, नौशाद अली, सुनील कनोजिया,  हकीकत सौकीन, सलमान खान, कय्याज, हैप्पी अवाना, राम गुप्ता
,सोकीनअब्बासी,फैय्याज,राजा,हक़ीक़त,सलमानखान,गुलज़ार,राजा,तनवीर,आदिल,असलम,बललु,चिंटू,जितेन्द्र भुटान,पुजा गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए