नोएडा में SVS की सेक्टर बैठक आयोजित श्रमिक विकास संगठन के विस्तार को लेकर हुई चर्चा

नोएडा के सेक्टर 64 पार्क में श्रमिक विकास संगठन SVS की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें सेक्टर 66 व सेक्टर 64 में SVS संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर निर्णय लिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुऐ जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने कहा कि इस सेक्टर में श्रमिक विकास संगठन की टीम को मजबूत  करने के लिए अभी हमे बहुत मेहनत की जरूरत है। तभी हम यहाँ एक मजबूत टीम खड़ी करने में कामयाब होंगे।उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीनों में हमे नोएडा में अपने तय टारगेट को पूरा करना है।इसके अलावा उन्होंने कहा कि जैसा कि सभी को पता है कि नोएडा के कोरोना महामारी के दौरान देश में आयी मंदी के कारण नोएडा में  लाखों जॉब चली गयी है जिस कारण लाखों श्रमिक इधर उधर जॉब की तलाश में भटक रहे है ।और उनकी सुधि लेने वाला कोई नही है ऐसे में नोएडा में श्रमिको की मदत करने के लिए श्रमिक विकास संगठन ने नोएडा में "श्रमिक रोजगार योजना"सुरु की है जिसके तहत श्रमिकों को नोयडा की प्राइवेट लिमिटेड कम्पनियों में निकलने वाली भर्तियों की सूचना दी जाती है जिससे जॉब की तलाश में भटकते युवा/श्रमिकों की कुछ मदत की जा सके।उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक 9871151240 पर वाट्सएप करके  इसकी जानकारी प्राप्त कर सकता है । श्रमिक विकास संगठन के कार्यकर्ताओं से अपील है।वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को
इस की जानकारी देकर लोगों को जॉब दिलवाने में उनका मार्गदर्शन करें।बैठक में श्रमिक विकास संगठन के महासचिव शतीस चन्द्र,सचिव कमल गुप्ता,श्रमिक नेता पीके चौधरी,हुसैन,अनुदिन,धर्मेंद्र यादव,विजय कुमार,सुरेश कुमार साहू, सेक्टर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम,शैलेन्द्र कुमार,अर्पण,संजय कुमार,मोनू कुमार आदि श्रमिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।