कमर तोड़ महँगाई एवं बिगड़ती हुईं कानून व्यवस्था के विरोध में आज आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध ने दिया ज्ञापन tap news india

नोएडा कमर तोड़ महँगाई एवं बिगड़ती हुईं कानून व्यवस्था के विरोध में आज आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई  ने जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में सेक्टर 18 पार्टी कार्यालय पर इकट्ठे होकर पैदल मार्च करते हुए  सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 पहुंचे व वहाँ पहुँचकर सिटी मजिस्ट्रेट को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

       इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बोलते हुए कहा कि शायद इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पेट्रोल व डीजल के दामो में रोजाना वृद्धि हो रही है और रसोई गैस के दामो में पिछले एक माह में रुपये सौ से ज्यादा की वृद्धि हो जाना आम आदमी के लिए बहुत ही परेशानी का कारण है व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ती हुई महँगाई एवं प्रदेश में छिन्न भिन्न हुई कानून व्यवस्था पर अंकुश लगाने की अपील की।

    जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि  एक तो करेला और दूसरा नीम चढ़ा वाली कहावत आज पूर्णतया चरितार्थ हो रही है एक तो कोरोना महामारी से वैसे ही लोगो की नौकरियां चली गयी है और व्यवसाय उजड़ चुके है और दूसरी तरफ सरकार बजाय राहत देने के आये दिन पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाकर (जिसका सीधा असर आटा-दाल एवं सब्जियों पर पड़ता है) आम आदमी के पेट से निवाला छीनने का दुस्साहस कर रही है
   
   जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के राज में अपराध की घटनाओं में बाढ़ सी आ गयी है बदमाशों में कानून का किसी प्रकार का कोई भय नही है आये दिन हमारे समाज मे बहन-बेटियों की इज्ज़त के साथ खिलवाड़ होता है ताज़ा मामला हाथरस का है जहाँ बदमाशों ने पहले वहां की एक बेटी के साथ छेड़खानी की व बाद में उस पर चल रहे मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाया व ऐसा नही करने पर इस बेटी के पिता को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया जाता है

  इस अवसर पर प्रदेश सचिव अशोक कमांडो,दादरी प्रभारी हरदीप भाटी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह,एस सी /एस टी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार,श्रमिक विकास संगठन के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे,दादरी अध्यक्ष सुमित भाटी,जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान ,नोएडा उपाध्यक्ष गौरव मेहरा, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में राजेंद्र तोमर व जयकिशन, यामीन अंसारी,गूँजेश्वर,अनिता चौधरी व पूनम प्रधान,पंकज अवाना , रंजीत शर्मा,विनोद कुमार,प्रवीण धीमान,आशीष कुमार,मन्नू, अमोल,चिराग सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

संजीव निगम