बदायूं क्षेत्र में सांसद का तूफानी दौरा सुरु

आज बदायूं सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने जिला पंचायत वार्डो में जाकर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में सभाओं को किया जिसमें वार्ड न. 31पुसगवाँ से प्रत्याशी श्रीमती मेखला सिंह पटेल, वार्ड न. 30 रिसौली से प्रत्याशी ठा. सत्यवीर सिंह के पक्ष में ग्राम सिद्धपुर सिरासौल सभा की, वार्ड न. 24 उघैती गर्वी से प्रत्याशी श्रीमती सीमा गुप्ता के पक्ष में गोदी नगला, रियोनाई, रम्पुरा सभा की, वार्ड न. 28 बेहटा गोसाई से प्रत्याशी श्रीमती गायत्री देवी एवं वार्ड न. 19 खण्डुआ से प्रत्याशी श्री कपिल चौधरी ग्राम मेवली, ग्राम नागर पुखरा मे सभा की इस मौके पर सांसद ने कहा के केंद्र और प्रदेश सरकार की भारतीय जनता पार्टी हर व्यक्ति के हितों के लिए कार्य कर रही है पंक्ति में अंतिम बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले और उसका विकास हो यही मेरा और पार्टी का उद्देश्य है जनता से अपील करते हुए सांसद ने कहा कि बदायूं लोकसभा मेरा परिवार है इसलिए मैं हर किसी से यही अपील करती हूं की हर व्यक्ति जाति धर्म भूल कर विकास की राह को चुने और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को आगामी चुनावों में भारी मतों से विजई बनाएं और चुनावों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए मास्क पहने और सरकार के नियमों का पालन करें इस मौके पर बदायूं सांसद प्रतिनिधि तीर्थेन्दृ सिंह पटेल बिल्सी प्रतिनिधि शिशुपाल शाक्य सहसवान प्रतिनिधि पुरुषोत्तम टाटा जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय सांसद मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह अनुज महेश्वरी पूर्णिमा गुप्ता रानी सिंह पुंडीर रेनू सिंह राजेश्वर सिंह पटेल अंकिता शाक्य विवेक मौर्य हरवंश पहलवान उपस्थित रहे