संक्रमित व्यक्ति को मानसिक तौर पर मजबूत बनाने का प्रयास करें -शैलेश पाठक


बदायूँ से व्यूरो चीफ गोविंद राणा की रिपोर्ट/डॉ शैलेश पाठक ने आज नित्य प्रतिदिन की तरह परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में भी जनसेवा का क्रम जारी रखा।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कोरोना निवारण किट का जरूरतमंदों को वितरण किया l पाठक ने कहा कि यह समय मानवता की मिसाल पेश करने का है।आपसी सौहार्द बनाते हुए हर जरूरतमंद की समस्या का हल निकालने का प्रयास करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है जिसके लिए हम लगातार अपने हमहै के वॉलिंटियर साथियों के साथ संपर्क करके कार्य कर रहे हैं l पाठक ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपेक्षित ना होने दीजिए उसका जितना उत्साहवर्धन कर सकते हैं करें।मानसिक रूप से हो रही हार कोरोना मृत्यु का कारण बन रही है।इसलिए अपने आसपास का माहौल अच्छा बनाए रखें l डॉ पाठक ने कहा हमारे बहुत से अध्यापक मृत्यु के शिकार हो गए हैं एवं बहुत से अध्यापक इस समय कोरोना से लड़ाई लड़ रहे है।उन्होंने कहा पहले भी वह अध्यापकों के लिए कम से कम एक करोड़ की मुआवजा राशि की मांग कर चुके हैं l पाठक ने बेवक्त चुनाव पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा की चुनाव से फैली बीमारी ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया। एक तरफ चुनाव और एक तरफ लॉकडाउन दोनों का तालमेल सरकार ने कैसे बैठा लिया जब पहले से पता था यह बीमारी भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकती है तो इसका निवारण करना चाहिए।ईद,परशुराम जयंती एवं अक्षयतीज जैसे दिवस पर आज केवल  सेवा करके एक दूसरे के काम आने की आवश्यकता है।हमारे सभी उत्सव यही सीख देते है।