कालाबाजारी कर बेच रहे थे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विक्रम पांडे/नोएडा के कोतवाली 39 पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब यह सेक्टर 107 काउंटी सोसाइटी के पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने का प्रयास कर रहे थे, तीनों के पास से तीन कंसंट्रेटर  और बेचे हुए कंसंट्रेटर की रसीद बरामद हुई है। ये तीनों आरोपी अबतक 15 लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेच कर लाखो कि ठगी कर चुके है। 

पुलिस की गिरफ्त में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ खड़े तीनों आरोपियों का नाम हितेश कालरा, अभिषेक जैन और राहुल गुरनानी है। यह तीनों  जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटेड 4 से 5 गुना ज्यादा कीमत का बेच रहे थे। आरोपी में शामिल हितेश कालरा का ट्रैवलिंग का काम है, जबकि अभिषेक जैन की फैक्ट्री है, तीसरे आरोपी राहुल गुरनानी कि दिल्ली में किराने की दुकान है।  एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ से पता चला है कि तीनों आरोपी कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से ही कालाबाजारी कर रहे हैं। पहले तो आरोपियों ने सेनिटाइजर के नाम पर लाखों रुपये की कालाबाजारी की। जब मास्क की मांग बढ़ी तो आरोपियों ने इसके नाम पर ठगी का धंधा शुरू कर दिया। अब आरोपी पिछले छह महीने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के नाम पर कालाबाजारी कर रहे थे।

रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 4 से 5 गुना की ज्यादा कीमत वसूल रहे थे। पुलिस ने खुद ग्राहक बन कर 1लाख 65 हज़ार में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदा, जबकि उसका बाजार मूल्य 31 हजार था। पुलिस ने आरोपियों के पास से बेचे हुए कंसंट्रेटर के 4 रसीद भी बरामद किया हैं आरोपी 15 लोगों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेच कर लाखों रुपए की ठगी कर चुके है।