खोरी गांव के दस हजार परिवारों के घर तोड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करें सरकार : विमल किशोर

आज 23 जून सोनीपत फरीदाबाद खोरी गांव के दस हजार परिवारों के घर तोड़ने के विरोध में शातिंप्रिय प्रदर्शन कर रहे राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने की आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विमल किशोर तथा संगठन मंत्री नकीन मेहरा ने कड़े शब्दों में निंदा की तथा सरकार से मांग की कि दस हजार परिवारों का घर तोड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

विमल किशोर तथा नकीन मेहरा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार गरीबों को उजाड़ने से पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें तथा तथा लाठी गोली के बल पर लोकतंत्र की हत्या करना बंद करें उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के खोरी गांव में सदियों से दस हजार परिवार अपना आशियाना बना कर रह रहे हैं किंतु अब अचानक से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर सरकार उन्हें बेघर करना चाहती है उन्होंने आगे बताया कोरोना कॉल के इस दौर में आखिर दस हजार परिवार कहां जाएंगे सरकार को मानवता दिखाते हुए इन सभी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था होने के बाद ही इन्हें वहां से हटाया जाए अर्थात सभी को पहले उनको दूसरी जगह कोई मकान दिए जाएं 

विमल किशोर तथा नकीन मेहरा ने चेतावनी देते हुए कहा यदि सरकार ने फिर से तानाशाही दिखाने की कोशिश की तो आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में बड़ा आंदोलन करने और सडको पर उतरने को मजबूर होगी।