अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर RSS मेंकरवाया अपने स्वयंसेवकों को योग

बदायूँ से गोविंद राणा/आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगतखण्ड बदायूँ के मलगाव मण्डल के नाई डुमैरा गाँव मे प्रेम शाखा पर खण्ड प्रचारक  मदनलाल शास्त्री के मार्ग दर्शन मे कार्यकर्ताओं,स्वयंसेवकों व माताओं  बहिनो ने सामाजिक दूरी का पालन करतें हुए मास्क पहनकर योग,प्राणायाम,योगासन व आसन किये । इस कार्यक्रम मे जिला बदायूँ के सह जिला प्रचार प्रमुख  संजीवजी,खण्ड कार्यवाह श्री केशवजी ,खण्ड कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख  शिव राज सिंह,खण्ड सह बौद्धिक प्रमुख श्री अमर सिंह जी , शाखा पालक आदि का रहना हुआ।कार्यक्रम मे पूरे खण्ड के 10 गाँव के कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों  की सहभागिता रही। कार्यक्रम मे खण्ड प्रचारक श्री मान मदनलाल शास्त्री ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग सभो बीमारियों को भगाने का सबसे बडा डाक्टर है और संघ की शाखा दुनिया का सबसे अच्छा  अस्पताल है इसीलिये सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार योग प्रति दिन अवश्य करना चाहिए ।