Wji की झारखण्ड इकाई का दूसरी बैठक सम्पन्न tap news india


मदरलैण्ड/राँची आज दिनांक 6 जून 2021 को wji के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी के अध्यक्षता में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के झारखण्ड इकाई की बैठक की गई।बैठक में  मुख्य रूप से कोरोना काल मे पत्रकारों को आई समस्या,झारखण्ड के पत्रकारो का डिजिटल डायरी बनाना और कैसे वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के झारखंड इकाई को झारखंड में मजबूत किया जा सकता है जैसें मुद्दों पे चर्चा की गई।धनबाद से जुड़े पत्रकार नितिन कुमार ने कहा डिजिटल डायरी का बनना मिल का पत्थर साबित होगा।धनबाद से ही जुड़े दूसरे साथी अखिलेश कुमार ने कहा पत्रकारों के समस्या का हल सिर्फ संगठन से ही हो सकता है।गिरिडीह से जुड़े पत्रकार विलियम जैकब ने बताया कि कोरोना में पत्रकारों को वैक्सीन की भी कोई व्यवस्था सरकार के द्वारा नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है।wji के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी ने सभी सदस्यों को मार्ग प्रदर्शित करते हुए कहा कि झारखंड में पत्रकारों की स्थिति काफी दयनीय है यंहा की सरकार को जगाना होगा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि pib ने यह निर्णय लिया है कि जो भी पत्रकार कोरोना काल मे शहिद हुए है उनके परिवार को 5 लाख की सहयोग राशि दी जाएगी।संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने बताया कि पत्रकार वो विशिष्ट वर्ग है जो बुद्धिजीवियों की श्रेणी में आता है।पत्रकारों को अच्छी सुबिधा देना हर सरकार का दायित्व है।वरिष्ठ पत्रकार सरोज कुमार आचार्या ने बताया कि कुछ मीडिया हॉउस ने तो खुद को सुरक्षित करने के लिए अपने कर्मचारियों से लिखित बांड भरवाया है कि वो उनके मीडया हॉउस में अवैतनिक काम करेंगे।ऐसी परिस्थिति में कोई पत्रकार अपना परिवार कैसे पालेगा।बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार लाल बहादुर शास्त्री ने कहा कि एक तो पत्रकारों के ऊपर खबर कवरेज का प्रेशर रहता ही है और विज्ञापन के भी प्रेशर रहता है लेकिन पत्रकारों को मीडिया हाउस का कोई समर्थन नही रहने से पत्रकारों में निराशा रहती है। बैठक का समापन अध्यक्षीय भाषण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी के द्वारा कर के की गई।आज के बैठक में झारखण्ड प्रदेश से बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु जुड़े।