आम आदमी पार्टी साहिबाबाद विधानसभा के सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु चौहान आए दिन सोशल मिडिया पर बीजेपी सरकार को घेरते नजर आते है ।फिर चाहे किसानो का मुद्दा हो या महिला सुरक्षा रोजगार का मुद्दा हो या कानून व्यवस्था का बढ़ती महंगाई हो या फिर कोरोना घोटाला हिमांशु चौहान लगातार शोशल मीडिया पर सरकार को घेरते हुए लिखते रहें हैं अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर पर एक हैशटैग चलाया था।चार साल साहिबाबाद बेहाल ,साहिबाबाद_मांगे_विकास हिमांशु चौहान ने इसी मुहीम मे टविटर पर जो हैशटैग चलाया साहिबाबाद मांगे विकास उसमें उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर साहिबाबाद की सड़क जल भराव गदंगी सबकी फोटो डालकर साहिबाबाद विधायक को आईना दिखाने का काम किया है।
गूगल सर्च इंजन
Thursday, 1 July 2021
aap साहिबाबाद के सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु चौहान ने ट्विटर पर विधायक को दिखया आईना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment