शिक्षा स्वास्थ्य व रोजगार के लिये वोट करें जनता -anil pandey

हरियाणा:आम आदमी पार्टी हरियाणा नेता व मध्यहरियाणा संयोजक (पूर्वांचल) अनिल पाण्डेय ने चैलेंज के साथ कहा कि केजरीवाल सरकार ने फ्री शिक्षा-स्वास्थ्य,फ्री बिजली-पानी,महिला फ्री बस सेवा व सुरक्षा सहित, सर्वाधिक वृद्ध,विकलांग व विधवा पेंशन, किसानों को मुआवजा, सैनिकों के शहादत पर 1करोड़ सम्मान राशि, गरीब, मजदूर ऑटोचालक को आपदा पैकेज व सम्पूर्ण प्रवासियों को उनके व्यवस्थित जीवनयापन की सुविधा के साथ साथ अनगिनत काम ऐसा किया है कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को 3 बार लगातार लगभग सभी विधानसभा सीटों पर विजय दिलाकर असत्य पर सत्य का साम्राज्य स्थापित किया है। अनिल पाण्डेय ने हरियाणा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है कि  दिल्ली जैसा हरियाणा बने इसके लिये हमारी पार्टी सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य हरियाणा में सरकार बनने पर करेगी। आप सबको पता है अरविंद केजरीवाल जी ने अभी हाल फिलहाल पंजाब ,उत्तराखण्ड व गोवा में किसानों को मुफ्त बिजली और जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली 24 घण्टे उपलब्ध करने का ऐलान किया है। यदि इन राज्यों को भ्रष्टाचार मिटाकर ईमानदारी की सरकार बनानी है तो झाड़ू का बटन दबाना होगा। अनिल पाण्डेय ने कहा कि महंगाई,बेरोजगारी को खत्म करने का विकल्प सिर्फ केजरीवाल सरकार ही है हरियाणा सहित देश के कोने कोने में आम आदमी पार्टी की सरकार बने उसके लिये देश को जागना होगा और हिंदुस्तान को विश्व गुरू बनाने के लिये झूठे जाति-पांति,ऊँच-नीच,धर्म-अधर्म रूपी पाखण्ड से ऊपर अपने बच्चों के भविष्य के लिये खुद को तैयार करके झाड़ू का बटन दबाना होगा। हरियाणा में भी जनता को अपने बच्चों के भविष्य आम आदमी पार्टी को जगह देना होगा। कड़वा सत्य आम आदमी पार्टी ही आप के बच्चों को सुनहरा भविष्य देगा। अपने परिवार के जीवन यापन व बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिये आम आदमी पार्टी से जुड़ें और हरियाणा को बदलें।