खट्टर सरकार चाहती है पूर्वांचल वासियों को हरियाणा से भगाना -anil pandey

फरीदाबाद में पूर्वांचल वासियों का खोरी गाँव काफी प्रसिद्ध था, लेकिन 50 वर्ष से भी ज्यादा दिनों से बसे इस गाँव पर BJP सरकार की नजर गड़ गई और अनैतिक ढंग से मानवीय जीवन को शर्मशार करने वाली खट्टर सरकार ने पूर्वांचल वासियों का साथ नहीं दिया। 1 लाख से ज्यादा पूर्वांचली मजदूरों से सुसज्जित खोरी गाँव 25 हजार से ज्यादा घरों में जीवन यापन कर रहा था। 25 हजार से ज्यादा मकान तोड़ दिये गये, तोड़ने से पहले व बाद तक आम आदमी पार्टी हरियाणा के कार्यकर्ताओं ने सहप्रभारी डॉ सुशील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में  पूर्वांचल वासियो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ा, पुनर्वास की माँग करते हुये आंदोलन छेड़ने पर डॉ सुशील गुप्ता व कई कार्यकर्ताओं को खट्टर सरकार ने गिरफ्तार भी करवाया। आम आदमी पार्टी हरियाणा नेता व  मध्यहरियाणा पूर्वांचल संयोजक अनिल पाण्डेय ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाया कि खट्टर सरकार पूर्वांचल वासियों के प्रति गन्दी राजनीति कर रही है और पूर्वांचल वासियो को हरियाणा से भगाने की तैयारी में जुटी है क्योंकि खट्टर सरकार ने पूर्वांचल वासियों को पुनर्वास की बात कहकर कोर्ट में एफिडेविड दिया था लेकिन आज खट्टर सरकार मुकर रही है। खट्टर सरकार को  शर्म आनी चाहिये कि आज वह अपने वादे से क्यों मुकर रही है उसे पूर्वांचल वासियो से लिखित में दस्तावेज मांगने का कोई अधिकार नही है। पूर्वांचल के लोगों ने बाहर आकर कितने संघर्ष के बाद 1,1 ईंट इकट्ठा करके मकान बनाया था लेकिन खट्टर सरकार ने टूटते समय उफ्फ तक नही किया। पुनर्वास देने की बात कहने वाली खट्टर सरकार आज 1 लाख लोगों को बेघर कैसे करना चाहती है। खट्टर साहब 25 हजार मकान टूटते समय आप ने पूर्वांचल वासियों पर लाठीचार्ज भी कराया। मजदूरों से आप को कुर्सी मिली है। सबसे ज्यादा मजदूर पूर्वांचल के हैं अब यही पूर्वांचल के लोग आप को सत्ता से बाहर करेंगे अन्यथा इनके पुनर्वास की पुनः व्यवस्था कीजिये। आप हरियाणा में कहीं भी फिर से खोरी गाँव बसाइये और पूर्वांचल के लोगों पर इंसाफ कीजिये। अनिल पाण्डेय ने खट्टर सरकार को चेतावनी दिया  कि यदि खोरी गाँव के लोगों को पुनर्वास नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी खोरी गाँव वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुनर्वास के लिये संघर्ष करेगी।