LMP कुंभी चीनी मिल ने किसानों की सुविधा हेतु बनाया बलराम ऐप

आशीष राठौर 
लखीमपुर खीरी 10 जुलाई बलरामपुर चीनी मिल समूह की कुल 10 चीनी मिलों के माध्यम से लगभग छह लाख गन्ना कृषकों के परिवारों को सीधे एप्प से जोड़ने का कार्य किया है जिसके तहत किसानों की सुविधा हेतु गन्ने की खेती में बढ़ते हुये लागत मूल्य को कम करने के लिये वैज्ञानिक विधियों द्वारा लागत कम और खेती में अधिक उत्पादन प्राप्त करने व कृषकों की सुविधा को देखते हुये बलराम ऐप का निर्माण किया गया कृषको के सशक्तिकरण के लिये लाभदायक और टिकाऊ खेती करने व चीनी मिल से सीधे जुड़ने के लिये किसान प्ले स्टोर से बलराम ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके अपनी खेती संबंधी समस्याओं का निवारण करने में सक्षम होगा और चीनी मिल संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकता गन्ना कृषक के बारे में पूरी जानकारी जैसे कि, कृषक कोड व मोबाइल नंबर लिखने पर कृषक का नाम, पिता का नाम, ग्राम का नाम, जोत भूमि एवं प्रजाति वार गन्ने का क्षेत्रफल संबंधी सी0 एफ0 ए0 इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते तथा गन्ने की बुवाई से लेकर कटाई तक व फसल में होने वाली समस्त क्रियाये व कृषक गन्ने के संबंधित किसी भी समस्या के निदान हेतु अपना अनुरोध लिखकर अथवा फोटो साझा करके तुरंत समाधान प्राप्त कर सकता और किसान चाहे तो इस ऐप के माध्यम से गन्ने की खेती हेतु हैंड बुक भी उपलब्ध कर सकता जिससे किसानों को खेती करने हेतु सभी नियमों का उल्लेख दिया गया है।