कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित दर्जनों लोग मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित-रितू सिन्हा

 नोएडा, वर्ष 2020-21 कोरोना काल में समाज सेवा व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं के सम्मान में दीदी की रसोई द्वारा सामुदायिक केंद्र सेक्टर- 19, नोएडा पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना महामारी के दौर में जिन व्यक्तियों/ महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उन्हें मारवाह स्टूडियो/ अपना स्कूल की और से विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा मदर टेरेसा अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, एम्स हॉस्पिटल की वरिष्ठ डॉक्टर सविता शर्मा, मारवा स्टूडियो के वरिष्ठ अधिकारी सुशील भारती, अर्जुन कुमार गुप्ता, हरी प्रिया, पुलिस अधिकारी प्रीति गुप्ता, दीदी की रसोई की संचालिका रितु सिन्हा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा, सुरेश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण सहित कई गणमान्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे। सम्मान समारोह में आए अतिथियों व विशिष्ट व्यक्तियों का दीदी की रसोई टीम ने शॉल उड़ाकर,फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
सम्मान समारोह में विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सामाजिक कार्यकर्ता मीना बाली, सुरेश अग्रवाल, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मंजू शर्मा, पूनम वर्मा, बालकृष्ण बाली, ममता तिवारी, सरिता चंद, गीता चौहान, पूनम शर्मा, संगीता चौधरी, वीरेंद्र गुप्ता, रोहित श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी, पूनम राघव, आशा गुप्ता, शिल्पी सिंह, हरीश वर्मा, मोनिका श्रीवास्तव, अल्पना तोमर, कृष्ण मुरारी, राजकरण सिंह, मधु शर्मा आदि को मदर टेरेसा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन व नेतृत्व दीदी की रसोई की संचालिका व वरिष्ठ समाजसेवीका रितू सिन्हा ने किया।