सरकार की निजीकरण नीति के विरोध में सीटू कार्यकर्ताओं ने नोएडा श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

रामजी पांडे
 नोएडा, देश की भाजपा सरकार द्वारा नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (एनपीएमपी) के तहत निजीकरण नीति व देश की संप्रभुता एवं संसाधनों को निजी देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने के खिलाफ ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर सीटू नोएडा के कार्यकर्ताओं ने उप श्रम आयुक्त कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर प्रदर्शन कर नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियंस मोर्चा की ओर से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उप श्रम आयुक्त श्रीमति वंदना गुप्ता को सौंपा। 
सीटू नेता गंगेश्वर दत शर्मा, रामसागर, भरत डेंजर, पारस गुप्ता, जगलाल आदि ने कहा कि हम केंद्र सरकार को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि मजदूर वर्ग देश को बेचने की इस मुहिम को कामयाब नहीं होने देगा और उसके खिलाफ आज 7 अक्टूबर 2021 को देश के तमाम जिला मुख्यालय/ श्रम कार्यालयों पर विरोध कार्रवाईया तो हो ही रही है इसके अलावा आने वाले दिनों में और तीखे विरोध की तैयारी करने की है। इसी कड़ी में आने वाले 25 नवंबर2021 को सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, गौतम बुध नगर एनसीआर क्षेत्र में मजदूर हड़ताल पर जा रहा है।