जेल रोड रेलवे फाटक जाम में फंसी एम्बुलेंस मरीज के परिजन हुए बेहाल


प्रतापगढ़ जेल रोड रेलवे क्रॉसिंग पर भीड़ में फंसी एम्बुलेंस से मरीज के परिजन हुए बदहवास ।।दिलीपपुर की तरफ से मरीज को लेकर जिला चिकित्सालय आ रही  UP41G3124 नंबर की डायल 108 एम्बुलेंस भीषण जाम में बुरी तरह फंस गई रेलवे फाटक बंद होने के कारण गंभीर हालत में मरीज के परिजन चीखने चिल्लाने लगे । घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह एम्बुलेंस चालक ने एम्बुलेंस को बाहर निकाला और मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । इस रोड पर आवागमन हमेशा बना रहता है कुछ देर के लिए रेलवे फाटक बंद होने पर ही चौक घंटाघर तक जाम लग जाता है । इस रास्ते से जेल से न्यायालय कैदियों को लाया जाता है इसके अलावा हजारों की संख्या में अधिवक्ता छात्र व 
खरीददारी करने वाले लोग शहर आते हैं । लंबे समय से इस रास्ते पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग की जा रही है । राष्ट्रीय परशुराम सेना ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था जिसमे लोगो ने अंडरपास बनाए जाने के लिए बढ़ चढ़ कर हस्ताक्षर किया था और प्रधानमन्त्री रेल मंत्री को ज्ञापन भी भेजा था इसके अलावा कई संगठनों ने और आम जनता ने भी जनप्रतिनिधियों से अंडरपास बनाए जाने की मांग की थी लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है जनता को जाम के झाम से कब मुक्ति मिलेगी यह तो समय बताएगा ।लेकिन जनता को उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे पर कार्यवाही जरूर होगी । और उन्हें जाम से राहत मिलेगी ।