LMP लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के खिलाफ एसवीएस व AAP ने किया प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी में मंत्री पुत्र द्वारा गाड़ी से रौंदकर किसानों की हत्या के विरोध और किसानों के समर्थन में श्रमिक विकास संगठन व आम आदमी पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। व दोषियों पर कार्यवाई की मांग की मिली जानकारी के अनुसार
आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय  पर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। श्रमिक विकास संगठन के लखीमपुर खीरी के जिला प्रभारी व गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे ने कहा कि लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार में मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी दौड़ा कर दर्जनों लोगों को रौंद दिया गया जिसमें 8 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मैं जहां पहले से ही महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों को रोकने में सरकारी मशीनरी ना कामयाब रही है वही हत्या लूट डकैती व्यापारियों की हत्या आदि पर  फेल साबित हुई है !अतः श्रमिक विकास संगठन SVS घटना को लेकर राष्ट्रपति से मांग करती है कि उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जाए एवं मृतक किसानों के परिजनों को 50 - 50 लाख रुपए मुआवजा एवं परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करें इसके साथ साथ घटना में संलिप्त मंत्री उसके बेटे एवं उसके गुर्गों के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही कराने की अनुशंसा करें जिससे प्रदेश में अमन चैन के साथ आम एवं खास व्यक्ति अपने को सुरक्षित महसूस करें आज ज्ञापन प्रेषित करने वाले पदाधिकारियों रामजी पांडे, आम आदमी पार्टी जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव  जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन  जिला प्रवक्ता संजीव निगम,SVS महासचिव सतीश चंद्र,सुरेश कुमार ,जयकिशन,डीसी बेलवाल, नोएडा विधानसभा प्रत्याशी पंकज अवाना, सचिव हर्षित श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे