नुक्कड़ नाटक, सभाओं के माध्यम से सीटू व ग्रामीण विकास समिति ने 25 नवंबर की जिला व्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील- गंगेश्वर दत्त शर्मा

 नोएडा, बढ़ती महंगाई, घटते वेतन, घटते रोजगार के अवसर, बढ़ती असमानताएं के खिलाफ गौतम बुध नगर के मजदूरों किसानों व आम जनता के ज्वलंत मुद्दों पर मजदूर संगठन सीटू ने 25 नवंबर 2021 को गौतम बुध नगर में चक्का जाम हड़ताल का आह्वान किया हुआ है उक्त की तैयारी में सीटू कार्यकर्ताओं और दिल्ली जन् नाटय मंच के कलाकारों एवं ग्रामीण विकास समिति के नेताओं ने रविवार 21 नवंबर 2021 को गांव सोरखा सेक्टर- 115, नोएडा, अक्षर धाम ककराला कॉलोनी सेक्टर- 80, नोएडा, राम वाटिका, श्याम वाटिका, गणेश नगर, सैनिक विहार, सोरखा जहीदाबाद कॉलोनी, कृष्णा कुंज, राधा कुन्ज कॉलोनी सेक्टर- 122, नोएडा, अंबेडकर सिटी व उन्नति विहार सेक्टर- 123 नोएडा में जनसंपर्क अभियान के तहत पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा और नुक्कड़ नाटक कर आम मेहनतकश जनता से 25 नवंबर 2021 को अपने अपने कामकाज का बहिष्कार कर हड़ताल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया। प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष व ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर 2021 की हड़ताल की प्रमुख मांग यह है कि मजदूरों का न्यूनतम वेतन ₹26000 करवाने, मजदूर विरोधी लेबर कोड़ों को रद्द करवाने, हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी कालोनियों व गांव की विस्तारित आबादियों/ कालोनियों में बिजली, पानी, सीवर, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि मूलभूत जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने, पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू कराते हुए उनकी लंबित समस्याओं के समाधान करवाने, छंटनी, वेतन कटौती, मालिकों की मनमानी, श्रम कानूनों की अवहेलना, श्रम विभाग में व्याप्त अनियमितता को समाप्त कराते हुए मजदूरों की लम्बित समस्याओं का निस्तारण करवाने आदि मांगे है।
 प्रचार अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं को ग्रामीण विकास समिति के नेता वशिष्ठ मिश्रा, रामजी यादव, मोहम्मद नवाज, गोविंद सिंह, गोपी, रीता देवी, राजेश कुमार, किशनचंद झा, सुनील दुबे, राजेश दुबे, राहुल, जुबेर, राजा पर्चा, जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम आदि ने संबोधित किया और नुक्कड़ नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकार माला हाशमी, कोमिता, विजय, बृजेश सिंह, श्वेता, कृतार्थ, आत्मन, सम्यक आदि ने किया।