आईएफएफआई 52 में भारतीय पैनोरमा फिल्म 'अभियान' बंगाली सिनेमा के स्वर्णिम युग के दिग्गज सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती है

रामजी पांडेय

 

नई दिल्ली:52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई 52) में भारतीय पैनोरमा फीचर फिल्म अभियान, महान बंगाली अभिनेता और बंगाली सिनेमा के स्वर्ण युग के दिग्गजों में से एक सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

फिल्म के अभिनेता पाओली डैम ने आज 52वें आईएफएफआई से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अभियान सौमित्र चटर्जी की सच्ची जीवन यात्रा पर आधारित है, जो अपने आप में एक संस्था थे।"

प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री ने कहा कि उनके साथ बातचीत करना हमेशा ज्ञानवर्धक रहा। "वह एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी विरासत, बंगाल के कलाकारों की वर्तमान पीढ़ी विरासत में पाने की कोशिश कर रही है। उनकी कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। मुझे उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला है।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/6-10Y08.jpg

उन्होंने आगे कहा कि महत्वाकांक्षी अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को उनकी अदम्य भावना, अद्वितीय रचनात्मक दिमाग और संवेदनशीलता का अनुकरण करना चाहिए।