अबुल कलाम आजाद के योमे पैदाइश के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रामजी पांडे
जनपद लखीमपुर खीरी के 139 विधानसभा गोला गोकरननाथ के नगर गोला में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अंसारी के आवास पर स्वाधीनता संग्राम के योद्धा, भारत के सपूत, आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री, भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब के योमे पैदाइश के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आज भारत के सच्चे और साहसी सपूत का जन्मदिवस है । मौलाना अबुल कलाम आजाद कवि , लेखक , पत्रकार एवं भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे । भारत की आजादी के बाद एक महत्वपूर्ण राजनीतिक पद पर रहे हैं । वह महात्मा गांधी के सिद्धांतों का समर्थन करते थे उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता के लिए कार्य किया सन 1923 ई० में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट बने आजादी के बाद वे भारत के पहले शिक्षा मंत्री भी रहे।आजाद अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ़ थे। उन्होंने अंग्रेजी सरकार को आम आदमी के शोषण के लिए जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने अपने समय के मुस्लिम नेताओं की भी आलोचना की जो उनके अनुसार देश के हित के समक्ष साम्प्रदायिक हित को तरज़ीह दे रहे थे। इस मौके पर लियाकत अली, नंद किशोर भार्गव, फूल सिंह यादव, सरदार टीटू सिंह ,महताब आलम ,मनीष राठौर ,इसराइल, इकरार अंसारी, आमिर हसन , जलीस अन्सारी , अख्तर अली अंसारी, नैमिष वर्मा , दिलीप यादव ,सरताज अंसारी , खलीलुल्ला अंसारी, हकीकुद्दीन अंसारी और बहुत से समाजवादी साथी उपस्थित रहे।