अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 1857 के प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम की घटनाओं पर लखनऊ में भारत के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन


https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0018F2I.png 

अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 1857 के प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम की घटनाओं पर लखनऊ में आज शाम भारत के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय संस्‍कृति एवं विदेश राज्‍य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ केंद्र और राज्‍य सरकार के अधिकारियों के साथ उपस्थित थे।

इससे पहले कल, उत्‍तर प्रदेश के प्रधान सचिव (पर्यटन एवं संस्‍कृति) श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि संस्‍कृति मंत्रालय, भारत सरकार और पर्यटन एवं संस्‍कृति विभाग, उत्‍तर प्रदेश के संयुक्‍त तत्‍वावधान में ‘आज़ादी का अमृत महोत्‍सव’के अवसर परदेश के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। 

विशाल ड्रोन शो का आयोजन आज शाम रेजीडेंसी में किया गया, जो लखनऊ में 1857 की प्रथम क्रांति का साक्षी रही है। इस आयोजन में 500 से ज्‍यादा ड्रोन ने हिस्‍सा लिया।