गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में मतदान जागरूकता अभियान के अन्तर्गत की विचार गोष्ठी


गोविन्द राणा बदायूं- राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गतआयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल जी ने की। सभी शिक्षिकाओं ने मतदान जारूकता को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए, बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा सोनिया ने मतदान जागरूकता विषय पर एक सुंदर गीत प्रस्तुत कर मतदान के लिए अलख जगाई। उपप्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल जी ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि भारत एक प्रजातांत्रिक देश है, अतः सभी को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। डॉ इंदु शर्मा जी ने भारतवर्ष के लोकतंत्र के चंहुमुखी विकास में जनता की सहभागिता और मजबूत राजनैतिक तंत्र की बुनियाद में मतदान की भूमिका को समझाया। डॉ निशी अवस्थी जी बताया कि अपना थोड़ा समय निकालकर मतदान अवश्य करें। डॉ सोनी मौर्य ने बताया कि मतदान लोकतंत्र के लिए वही कार्य करता है जो मानव शरीर के लिए हृदय करता है, अतः श त प्रतिशत मतदान होना चाहिए। 
डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ शुभी भसीन , अनिल सक्सेना, राजीव जी आदि उपस्थित रहे।