जल ही है जीवन इसका संरक्षण है जरूरी tni



 गोविन्द राणा बदायूं- गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिन प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुश्री छवि बाल विकास कल्याण विभाग से रही ।विशिष्ट अतिथि सुश्री रिचा शर्मा रही ।मुख्य अतिथि ने आज के विषय पर सड़क सुरक्षा एवं जल संरक्षण के विषय में बताया कि हमें कभी भी पानी को बर्बाद नहीं करना चाहिए ।पानी के नल को बंद करें यदि आप सड़क में भी खुला देखते हैं। प्राचार्या जी ने बताया कि यदि सड़क पर कोई भी दुर्घटना हो,हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए बल्कि उस व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए हो सकता है कल यह आपके साथ भी घटित हो सकता है। उप प्राचार्या डॉ. गार्गी जी ने कहा कि हमें यह जीवन सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि और दूसरों के लिए भी है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह ने बताया कि वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनना, हेलमेट लगाना जैसे सुरक्षा उपायों को अपनायें कार्यवाहक कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सोनी मौर्य ने कहा कि जल संरक्षण का अर्थ पानी बर्बादी तथा प्रदूषण को रोकने से है। जल संरक्षण एक अनिवार्य आवश्यकता है क्योंकि वर्षा का जल हर समय उपलब्ध नहीं रहता ।अतः पानी की कमी को पूरा करने के लिये पानी का संरक्षण आवश्यक है।स्वयं सेविका ने अपने क्षेत्र में जाकर बजरंग नगर एवं सिरसा क्षेत्र में जाकर लोगों को जल संरक्षण एवं यातायात के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की सभी शिक्षिकाएं रही उपस्थित हैं।