पोरबंदर-दिल्ली मार्ग पर उड़ान 27 अप्रैल से शुरू होगी: श्री सिंधिया


नई दिल्ली नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारत सरकार की आरसीएस उड़ान (यूडीएएन) योजना के तहत केशोड़-मुंबई मार्ग पर कल (16.04.2022) उड़ान संचालन शुरू कर दिया। एलायंस एयर को उड़ान आरसीएस- 4.1 बोली प्रक्रिया के तहत यह मार्ग प्रदान किया गया था। इस नए मार्ग पर उड़ान के साथ ही उड़ान-आरसीएस योजना के तहत अब 417 मार्गों पर हवाई संचालन किया जाएगा।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001LIR7.jpg

इसके उद्घाटन समारोह में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल,  गुजरात सरकार में सड़क और भवन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थयात्रा विभाग कैबिनेट मंत्री श्री पुरेश मोदी, गुजरात के पशुपालन राज्य मंत्री श्री देवभाई मालम, पोरबंदर से संसद सदस्य श्री रमेश धदुक, जूनागढ़-गिर सोमनाथ से संसद सदस्य श्री राजेश चुडासमा, गुजरात में मानवदर से विधान सभा सदस्य श्री जवाहर चावड़ा, पोरबंदर से विधान सभा सदस्य श्री बाबूभाई बोखिरिया, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव श्री राजीव बंसल,  नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव श्रीमती उषा पाधी, एलायंस एयर के सीईओ श्री विनीत सूद और गुजरात राज्य सरकार, एमओसीए, एएआई और एलायंस एयर के कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।