गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में अग्निशमन अधिकारियों ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम


गोविन्द राणा बदायूं- अग्निशमन अधिकारी श्री ओम प्रकाश शर्मा ,श्री नत्थू लाल मिश्रा, श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, आकाश राज, आनंद कुमार आदि ने अग्निशमन सप्ताह के तहत गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। अग्निशमन अधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार ने आग से बचाव एवं उसे बुझाने हेतु अनेक उपाय बताए। उन्होंने बताया कि आग को बुझाना एक दुष्कर कार्य है, अतः हम सदैव सावधान रहें कि आग को लगने से बचा जा सके। शादी विवाह एवं त्योहार में आतिशबाजी का प्रयोग निवास स्थान एवं खलिहानों से दूर किया जाए, खेतों के पास तालाब एवं अन्य पानी के साधन स्थापित किए जाएं। गांव में अग्नि दुर्घटना की रोकथाम हेतु अग्निशमन टोली, संपत्ति बचाव टोली, जीवन रक्षक टोली आदि की स्थापना करनी चाहिए।उक्त टोलियों के सदस्यों को अग्निशमन केंद्रों पर उक्त कला में प्रशिक्षित करना चाहिए तथा अपने गांव में तालाबों तक जाने वाले रास्तों को इस तरह का बनाना चाहिए जहां अग्निशमन संबंधी वाहन जा सके।उन्होंने बताया कि हमें चूल्हे की राख आदि को या  बीड़ी के टुकडों को पूरी तरह बुझाकर ही बाहर फेंकना चाहिए। सिलेंडर में आग लगने पर उसे किसी मोटे कपड़े से तत्काल ढक कर ऑक्सीजन के  प्रवाह को रोकना चाहिए। उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर द्वारा सिलेंडर की आग बुझा कर भी दिखाया।उप प्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल सहित समस्त महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। महाविद्यालय की छात्राओं ने ध्यानपूर्वक अग्निशमन हेतु दिए गए सुझावों को सुना तथा अपने अपने गाँवों में लोंगो को जागरुक करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।