हाथ के ऑपरेशन के दौरान इंजेक्शन लगाने पर किसान की मौत, तोड़फोड़ हंगामा TAP



कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 6 इलाके में स्थित सत्या हॉस्पिटल में बीते दिन शनिवार रात को हाथ के ऑपरेशन के दौरान किसान की मौत हो गई जिससे गुस्साए स्वजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर हंगामा कर दिया स्वजनो का आरोप है कि गलत इंजेक्शन लगाने के कारण उनकी मौत हुई है

मूल रूप से चौबेपुर निवासी 60 वर्षीय प्रदीप कटियार अपने परिवार पत्नी सुमन व बड़े बेटे अमन 30 वर्ष, छोटे बेटे अवी 25 वर्ष संग शास्त्री नगर में रहते थे उनका बड़ा बेटा अमन कटिहार कोटक महिंद्रा में कार्य है जबकि छोटा बेटा अवी कटिहार केडीए में जेइ पद पर कार्यरत है_

बड़े बेटे अमन के मुताबिक* बीते 3 दिनों पूर्व छपेड़ा पुलिया के पास सड़क हादसे में पिता के दाएं हाथ की कोनी में फैक्चर हो गया था जिसके इलाज के लिए पिता को बर्रा 6 स्थित सत्या हॉस्पिटल में शुक्रवार दोपहर भर्ती कराया था जिनका शनिवार देर शाम को ऑपरेशन होना था जिस दौरान डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया जिससे उनकी मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साये व आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में शव रखकर हंगामा कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और उन्हें उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया
                        ✍🏼 आनन्द बाबा