हरियाणा यूथ विंग जिला अध्यक्ष नवीन ओहल्याण के नेतृत्व में राष्ट्रीय रोजगार नीति को कानून बनवाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

रामजी पांडेय
सोनीपत।आज 22 अगस्त 2022 को आम आदमी पार्टी यूथ विंग द्वारा युवा जिला अध्यक्ष श्री नवीन ओहल्याण के नेतृत्व में  राष्ट्रीय रोजगार नीति को कानून बनवाने के लिए 10 सूत्री मांगपत्र  नायब तहसीलदार सोनीपत के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन दिया ।  आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के कार्यकर्ता काफी संख्या में छोटूराम चौक पर इक्कठा होकर  सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय सोनीपत पहुँचे । 
युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय  रोजगार  नीति को कानून बनवाने को लेकर दिल्ली जंतर मंतर पर  सैकड़ो संगठनों  का 16-08-2022 से लेकर 22-08-2022 तक साप्ताहिक धरना चला हुआ है 
युवाओं के समर्थन में आम आदमी यूथ विंग  हमेशा आगे रहती है ओर सरकार से मांग करती है जल्दी से जल्दी बढ़ती बेरोजगारी की ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय रोजगार नीति कानून बनाया जावे। अगर सरकार जल्दी से इस मामले में संज्ञान नही लेती तो  आम आदमी पार्टी पूरे हरयाणा में मजबूती के साथ भविष्य में आंदोलन करेगी 
इस मौके पर सचिव सुशील वशिष्ठ,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र हूडा, युवा जिला सचिव एडवोकेट अजय आंतिल , युवा जिला प्रवक्ता संजय मलिक ,कपिल त्यागी ,अंकित,मनदीप सिंह,रवि भैंसवाल,मनोज लाकड़ा, अनुज,दीपक,रक्षित,अमित सहजादपुर मोहित लाकड़ा,सरोज बाला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।