अधिवक्ता द्वारा निर्मित पुलिस बूथ का एसपी ने किया उद्घाटन


 मोहनगंज / प्रतापगढ़

आज थाना लीलापुर अंतर्गत मोहनगंज चौकी क्षेत्र में 
भुवालपुर डोमीपुर सई नदी पुल के समीप पुलिस बूथ का उद्घाटन एसपी प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया । उक्त पुलिस बूथ का निर्माण जनपद न्यायालय के अधिवक्ता राष्ट्रीय परशुराम सेना उपाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी 'ओम ' के अथक प्रयास से संभव हो सका । यह रास्ता कटकाबली मझिलहा पतरहा सहित राम वन गमन मार्ग को जोड़ते हुए गड़वारा को जाता है । ग्रामीण क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष बच्चे इसी रास्ते से मोहनगंज बाजार व अन्य प्रमुख स्थानों पर आते जाते हैं । सुनसान रास्ता होने के कारण लोगो में भय व्याप्त रहता है शाम होते ही यहां पर अराजक तत्वों एवम नशेड़ियों का जमावड़ा हो जाता था ।इस पुलिस बूथ की मांग लंबे समय से क्षेत्र की जनता अधिवक्ता ओम तिवारी के नेतृत्व में कर रही थी काफी प्रयास के बाद पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने इस पुलिस बूथ की स्थापना की सहमति प्रदान की थी । उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ता ओम प्रकाश तिवारी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए हमारी पुलिस पूरी मुस्तैदी से  कार्य कर रही है कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में इस स्थान पर पुलिस बूथ का निर्माण आवश्यक था समाज में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हो यह प्रयास रहता है उन्होंने राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रमुख प्रदीप शुक्ला द्वारा किए जा रहे सामाजिक प्रयासों की सराहना की । कार्यक्रम में उपस्थित जूनियर बार अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र महामंत्री संतोष नारायण मिश्र प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपेंद्र तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए । आयोजक द्वारा मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय प्रतीक एवम अंगवस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया  । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय परशुराम सेना प्रमुख प्रदीप शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा संगठन सामाजिक धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर कार्य करता है इस पुलिस बूथ की नींव डालने से लेकर इसका निर्माण करने में हमारे संगठन के युवाओं ने स्वयं आगे आकर श्रमदान कर इसको तैयार किया इस बूथ में प्रकाश की व्यवस्था एवम जल की व्यवस्था का प्रयास किया जा रहा है । इस बूथ के बन जाने से निश्चित ही अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा । कार्यक्रम का संचालन अनिल पांडेय जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम सेना एवम संयोजन जिला मीडिया प्रभारी मनीष दुबे द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में संजय शुक्ला  अभिषेक तिवारी पंकज पांडेय एडवोकेट हरीश तिवारी अनुराग त्रिपाठी कार्तिकेय मिश्र सच्चिदानंद दुबे रवि उपाध्याय अरुण उपाध्याय दिनकर दुबे विश्वनाथ दुबे राहुल दुबे विजय तिवारी  मनीष तिवारी धनवंत सिंह समरजीत पाल विजय सेठ सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य जन ग्रामीण महिलाएं पुरुष बच्चे उपस्थित रहे ।