पेट परीक्षा के लिए प्रतापगढ़ डिपो से चलेगी अतिरिक्त बसें राष्ट्रीय परशुराम सेना ने एआरएम को ज्ञापन सौंपकर उठाई थी मांग TNI

  रामजी पांडेय नई दिल्ली राष्ट्रीय परशुराम सेना प्रमुख प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों लोगो ने प्रतापगढ़ रोडवेज पहुंचकर एआरएम प्रतापगढ़ को ज्ञापन सौंपा । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पेट परीक्षा में प्रतापगढ़ जनपद के दूर दराज के गांवों के अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं ।आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र अंबेडकर नगर जौनपुर सहित अन्य दूरस्थ जिलों को बनाया गया है । प्रतापगढ़ से अंबेडकर नगर जौनपुर के लिए परिवहन की कोई सुविधा न होने से हजारों छात्र परीक्षा केंद्र को पंहुचने को लेकर परेशान हैं । सुरक्षित एवम सुविधा जनक आवागमन के लिए प्रतापगढ़ डिपो से अतिरिक्त बसें चलाकर परीक्षार्थियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था हो जिससे परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकें । एआरएम ने अतिरिक्त बसों के संचालन का आश्वासन दिया । इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय जिला महामंत्री अरुण उपाध्याय  जिला मीडिया प्रभारी मनीष दुबे कार्तिकेय मिश्र दीपक मिश्रा अनुराग त्रिपाठी राजेश दुबे अंकित पाठक सचिन दुबे पंकज पांडेय रामानुज मिश्र अभिषेक मिश्र अमन उपाध्याय दिनेश मिश्र अंशु पांडेय राम मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।