आज किसान सभा के धरने के 104 वें दिन धरने की अध्यक्षता श्याम सिंह प्रधान जुनपत ने की

ग्रेटर नोएडा, किसान सभा ने प्राधिकरण को बंद करने की दी चेतावनी- आज किसान सभा के धरने के 104 वें दिन धरने की अध्यक्षता श्याम सिंह प्रधान जुनपत ने की संचालन जगबीर नंबरदार ने किया धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि अब किसानों ने काफी इंतजार कर लिया है माननीय सांसद जिन्होंने किसानो और प्राधिकरण के बीच मध्यस्थता की थी।

 उनके द्वारा किसानों के मुद्दों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिख रही है प्राधिकरण के अधिकारी सांसद सुरेंद्र नागर नगर जी और विधायक धीरेंद्र सिंह जी के साथ ही प्रमुख चार बड़े मुद्दों 10% प्लाट का मुद्दा भूमिहीनों के प्लाट का मुद्दा रोजगार और नए कानून को लागू करने का मुद्दा शामिल है पर बातचीत करने को कह रहे हैं परंतु पिछले 10 दिन से दोनों नेताओं द्वारा इस संबंध में बातचीत का समय नहीं दिया है जिससे साफ जाहिर होता है कि उनकी प्राथमिकता में किसानो के मुद्दे नहीं है उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उन्होंने बीच में आकर किसानों और प्राधिकरण के बीच में समझौता लिखित में कराया था ।

जिसका पालन प्राधिकरण ने नहीं किया। किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा ने नए अधिकारी आने के बाद काफी समय नए अधिकारी को दिया है और पिछले 15 दिन से उक्त बड़े मुद्दों पर बातचीत के इंतजार में किसान धरना चला रहे हैं किसानों के उक्त बड़े मुद्दे के प्रति प्राधिकरण अधिकारियों और नेताओं की बेरुखी को देखते हुए किसान सभा जल्दी की कोई तारीख तय कर प्राधिकरण को बंद करने का काम करेगी उसके लिए तैयारी और प्रोग्राम बना लिया गया है गबरी मुखिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जो वादा और समझौता प्राधिकरण ने किसानों के साथ किया है उसे पूरा करें अन्यथा किसान प्राधिकरण को चलने नहीं देंगे धरना प्राधिकरण पर दृढ़ संकल्प के साथ शुरू किया गया है महिलाओं की नेता पूनम भाटी ने कहा कि महिलाएं धरने में पूरी संख्या में जुटी हुई है चाहे जितना वक्त लगे मुद्दों को हल करके ही दम लिया जाएगा भूमिहीनों के नेता महेश प्रजापति ने कहा की लड़ाई आर पार की है जीते बिना घर नहीं जाएंगे।

 आज धरने को किसान सभा की केंद्रीय समिति के वित्त सचिव कृष्ण प्रसाद वीर सिंह नागर हरेंद्र खारी सुरेंद्र यादव अजब सिंह नेताजी संदीप भाटी निशांत रावल अजय पाल भाटी राजेश प्रधान, उत्तर प्रदेश किसान सभा के संयुक्त सचिव दिगंबर सिंह ने संबोधित किया। आज धरने को किसान सभा मथुरा के नेताओं ने दिगंबर सिंह के नेतृत्व में आकर अपना समर्थन दिया और किसानों का आह्वान किया कि यमुना ग्रेटर नोएडा और नोएडा के किसानों को मिलकर यह लड़ाई लड़नी है और जीतनी है धरने पर आज संदीप भाटी निरंकार प्रधान सत्तू भाटी अजीत नागर मोनू मुखिया प्रशांत भाटी श्याम सिंह भाटी मनोज प्रधान अजी पाल भाटी खानपुर सुरेंद्र भाटी खानपुर जोगेंद्री संतरा सरिता शरबती गंगेश्वर दत्त शर्मा महाराज सिंह प्रधान राजीव नागर कृष्ण भाटी राजू भाटी मोहित नागर मोहित भाटी शिशांत भाटी अभय भाटी और सैकड़ो महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे ।
 भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुध नगर।