बुंदेलखंड में जांबाज पुलिस अफसर अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को खतरे से रहे उबार TNI

पंकज पाराशर छतरपुर
बुंदेलखंड में जांबाज पुलिस ऑफिसर व सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर जनता को खतरे से आगाज कराके सुरक्षा में तत्पर होकर कार्य कर रहे है l टीकमगढ़ जिले में थाना जतारा के थाना प्रभारी अरविंद दांगी का अपराधियों पर अंकुश लगता जा रहा है, क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है, इतना ही नहीं थाने की पुलिस जुआ व अपराधों पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल कर रही है l पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जा रहा है l 

अपनी दबंग और निष्पक्ष छवि के लिए अरविंद दांगी ने जब से जतारा थाने की कमान संभाली है, तब से क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का एक अलग ही डर व्याप्त है, अब अपराधियों एवं रेत माफियाओं में हड़कंप मचा है l थाना प्रभारी अरविंद दांगी द्वारा दिन रात क्षेत्र में पहुंचने से जनता में सुख शांति का माहौल बन गया है। जतारा थाना क्षेत्र की जनता को थाना प्रभारी अरविंद दांगी और यहां अधीनस्थ स्टाफ से तालमेल बनाकर जनता की सुरक्षा कर रहे हैं l अपराधी व रेत माफिया भी चिंतित और सदमे में है, क्षेत्र में सुरक्षा व शांति का माहौल है। जिससे पुलिस पर जनता का भरोसा ओर बढ़ता हुआ देखने को भी मिल रहा है। जांबाज ऑफिसर थाना प्रभारी अरविंद दांगी की कार्यशैली से क्षेत्र में सुख और शांति है l