शैलेंद्र वर्णवाल ने रोहिणी के सेक्टर 30 में बटन दबाकर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया

नई दिल्ली:भारत जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने रोहिणी के सेक्टर 30 में बटन दबाकर स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया l

संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि रोहिणी का सेक्टर 30 नया सेक्टर है जब वह यहां पर आए थे तो इस सेक्टर में बिजली खंभा तार ट्रांसफर में कुछ भी नहीं था l बांस बल्ली के सहारे 400 मीटर दूर प्रहलादपुर से बिजली लाई जाती थी l यहां के निवासी परेशान थे l

उन्होंने DDA और टाटा पावर के साथ कई मीटिंग की उनमें आपसी तालमेल का अभाव था l

कई चक्र के मीटिंग के बाद अधिकारियों में समन्वय बना l इस सेक्टर में पिछले साल खंबे ट्रांसफार्मर तार लग गए थे l परंतु स्ट्रीट लाइट नहीं लगा था l स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण यह सेक्टर असुरक्षित था और चोरियां होती थी l यहां तक की चोर खंभे से भी केवल चोरी कर ले गए l

विभिन्न फोरम पर एक बार फिर से आवाज उठाने एवं कंप्लेंट करने के बाद टाटा पावर के अधिकारी जागरूक हुए और तत्परता के साथ स्ट्रीट लाइट लगा दी l स्ट्रीट लाइट जलने से सेक्टर में रोशनी आ गई है रात में भी दूर-दूर तक दिखाई देता है l पहले अंधकार होने के कारण लोगों में असुरक्षा की भावना होती थी l

शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लगने से यहां के निवासियों में उत्साह है, टाटा पावर का आभार बताया है l निवासियों को दिवाली के पहले रोशनी कर गिफ्ट मिल गया है l उन्होंने कहा कि अभी इस सेक्टर में बहुत विकास कार्य होने बाकी है l सेक्टर विकसित होने के बाद यहां निवासी बड़ी संख्या में बसने लगेंगे l