हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर की आदि गंगा मां गोमती की महाआरती


लखनऊ 27 नवंबर।गंगा समग्र लखनऊ महानगर व श्री बड़ी काली जी मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में आदि गंगा मां गोमती की भव्य आरती का आयोजन कुड़िया घाट लखनऊ में प्रातः सूर्योदय के समय किया गया।कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से विभोर हो मां गोमती की आरती संपन्न की।जिसमें मुख्य  रूप में श्री मनकामेश्वर मंदिर की महंत श्रद्धेय दिव्या गिरी जी अहिमर्दन पातालपुरी लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के महंत  डॉक्टर विवेक तागड़ी जी श्री बड़ी काली जी मंदिर चौक के महंत स्वामी हसानंद जी महाराज के साथ ही पुलिस विभाग के पुलिस उपयुक्त पश्चिम लखनऊ श्री राहुल राज जी तथा अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम श्री चिरंजीवी नाथ सिन्हा जी ने भी आरती की।

कार्यक्रम के आयोजक गंगा समग्र के प्रांतीय आरती आयाम प्रमुख श्री अनुराग पांडे ने उपस्थित जन समुदाय से मां गोमती को बचाने के लिए समर्थन मांगा जिससे प्राण दयानी आदि गंगा मां गोमती अपने वास्तविक रूप में वापस आ सके।आरती के उपरांत मुख्य अतिथियों व गणमान्य अतिथियों को मां गंगा का चित्र व अंग वस्त्र प्रदान कर श्रीमती श्वेता सिंह जी व श्री अवधेश तिवारी जी ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री गंगा समग्र श्री लाल जी भाई गंगा सेविका आयाम की प्रांतीय प्रमुख डॉ दिव्या पांडे मराठी समाज के अध्यक्ष श्री उमेश पाटिल जी श्री संदीप चतुर्वेदी श्रीमती अनुराधा जी श्री सुजीत पांडे जी जी श्री धीरू अवस्थी जी श्री आदर्श जी श्री विश्वास रस्तोगी जी श्री हरि ओम जी श्री विष्णु रस्तोगी जी श्री राजा रस्तोगी जी श्रीमती गीता अग्रवाल श्री दिलीप व्यास श्री अभय पंडित जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे पुरोहितश्री शशांक जी श्री ऋषभ जी श्री शुभम जी श्री प्रवीण जी श्री सुरेश जी श्री धर्मेंद्र जी ने माँ गोमती आरती संपन्न कराई।