पत्रकार रवि शंकर अवस्थी की मौत हत्या या हादसा

जितेंद्र बाजपेई
 लखनऊ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मैगलगंज क्षेत्र के अंतर्गत गुरु नानक स्कूल के पास राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार रवि शंकर अवस्थी की मंगलवार की रात फोर व्हीलर गाड़ी से टक्कर में मौत हो गई

हलाकि यह हत्या है या सड़क दुर्घटना इसको लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है

मैगलगंज कस्बा निवासी रवि शंकर अवस्थी 33 वर्षीय औरंगाबाद चौराहे स्थिति अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान 7: 15: बजे बंद कर बाइक से निज निवास मैगलगंज जा रहे थे गुरु नानक स्कूल के पास एक फोर व्हीलर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई


फिलहाल पत्रकारों का कहना है की उनके साथी पत्रकार रवि की मौत की जांच हो उनके साथी को जीप से कुचल कर मारा गया है क्योंकि पत्रकार सबकी आंखों में खटकते रहते हैं खबर को लेकर पत्रकारों की दुश्मनी हर किसी से रहती है पत्रकार रवि शंकर अवस्थी की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं

सूचना मिलते ही मैगलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई पुलिस ने शव का पंचनामा भर डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटनास्थल का निरीक्षण व सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं लेकिन अज्ञात वाहन का अभी तक पता नहीं चल सका है


परिवार का इकलौता सहारा था पत्रकार रवि शंकर अवस्थी


परिवार की जिम्मेदारियां का बोझ रवि शंकर पर ही था रवि शंकर की माता पत्नी वा दों पुत्री एक पुत्र है परिवार का रो रो कर बुरा हाल है 


सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर लोगों ने नम आंखों से दी रवि को अंतिम विदाई


अंतिम यात्रा में सैकड़ो की संख्या में पत्रकार व्यापारी तथा पास पड़ोस के लोग मौजूद होकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी पत्रकार का अंतिम संस्कार मैगलगंज के परमधाम कुंज में गमगीन माहौल में औरंगाबाद चौकी इंचार्ज अनूप मिश्रा की मौजूदगी में किया गया


पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा का मसला पत्रकार संगठन कई बार सरकार के सामने उठा चुके हैं लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है रवि अवस्थी की मौत का मामला जांच का विषय है जांच स्पष्ट करेगी दुर्घटना है या हत्या