किसान सभा के नेतृत्व में किसानों को मिली बड़ी जीत


नई दिल्ली किसान सभा के नेतृत्व में किसानों को मिली बड़ी जीत- सभी वंचित किसानों को मिलेंगे 10% आबादी प्लाट, अधिग्रहण से प्रभावित गांवों की भूमिहीन महिलाओं को शहर में बनने वाले वेंडिंग जोन में 33% आरक्षण का लाभ मिलेगा, नए कानून के अंतर्गत सीधी खरीद से प्रभावित किसानों को प्रोजेक्ट अफेक्टेड फैमिली की मान्यता देने से 20% विकसित प्लाट एवं रोजगार का लाभ देने का प्रस्ताव, 296 मामलों में लीजबैक की कार्रवाई तुरंत शुरू करने सहित कुल चार प्रस्ताव पास किए गए- किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि किसानों से संबंधित आज कुल चार प्रस्ताव पास हुए हैं। यह किसानों के 124 दिन के रात दिन के धरने प्रदर्शन का परिणाम है 21 मुद्दों को लेकर 12 सितंबर को किसान सभा ने प्राधिकरण से समझौता किया था जिसमें सबसे महत्वपूर्ण उक्त मुद्दे आज की बोर्ड बैठक में पास किए गए हैं बाकी बचे मुद्दों को प्राधिकरण के अधिकारियों ने आगामी बोर्ड बैठक में ले जाने का आश्वासन दिया है। 10% का प्लाट दिए जाने से 17000 किसानों को लगभग 8000 करोड रुपए का फायदा मिलेगा।