किसान सभा ने जेवर क्षेत्र में किया संगठन का विस्तार

नई दिल्ली किसान सभा ने जेवर क्षेत्र में किया संगठन का विस्तार-अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा संयोजक वीर सिंह नागर, सचिव दुष्यंत सेन, गुरप्रीत एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अजय पाल, सदस्य विनोद भाटी के नेतृत्व में पचोकरा गांव में चंद्रपाल के यहां हुई बैठक में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित किसानों ने किसान सभा में शामिल होने का ऐलान किया।

 किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा जिले का सबसे बड़ा सबसे जुझारू सबसे ईमानदार संगठन है किसान सभा जो भी मुद्दे उठाती है उसे पूरी शिद्दत के साथ पूरा करके ही दम लेती है किसान सभा का इतिहास गौरवशाली इतिहास है 1936 में सहजानंद सरस्वती द्वारा स्थापित होने के बाद से किसान सभा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।  जमींदारी उन्मूलन के खिलाफ तेलंगाना आंदोलन, आजादी का आंदोलन, तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन एवं अभी हाल ही में गौतम बुद्ध नगर जिला इकाई द्वारा अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध 124 दिन का किया गया ऐतिहासिक आंदोलन बेमिसाल है। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष एवं जेवर के संयोजक कुमार पाल सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश तानाशाही के कगार पर है विपक्ष को कुचलने और समाप्त करने की कोशिशें और साजिशें हो रही हैं आज सबसे बड़ी चुनौती है देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना देश में धर्मनिरपेक्षता को बचाना शांति और सद्भाव को बचाना इसलिए हम सबको मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महेंद्र सिंह नागर को समर्थन कर जीतना है। 

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने महमूदपुर, मकसूदपुर, मिर्जापुर, चांदपुर, पचोकरा पारसौल, की कमेटियों के साथियों कुंवर पाल सिंह मंगेश त्यागी, रमेश रावल चंद्रपाल सिंह, अनिल कुमार, हिम्मत सिंह प्रधान, रविंद्र सिंह नीमका, लखपत सिंह नीमका, रूप सिंह नीमका, बच्चू सिंह नीमका एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं और कमेटियों को गौतम बुद्ध नगर किसान सभा में शामिल करने का ऐलान किया जेवर के संयोजक एवं किसान सभा गौतम बुध नगर के उपाध्यक्ष कुंवर पाल सिंह ने ढाई सौ सदस्यों की सदस्यता पर्ची किसान सभा के पास जमा कार्रवाई और उपस्थित सैकड़ो साथियों ने किसान सभा की सदस्यता ग्रहण कर किसान सभा को और मजबूत करने का संकल्प लिया। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर ।