Tapnewsindia

Hindi News Today News Top News City News

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

शनिवार, 30 नवंबर 2019

8:38 pm

क्या महाराष्ट्र की राजनीति का असर झारखंड में होने वाले चुनाव पर भी पड़ेगा



महाराष्ट्र की सत्ता येन केन प्रकारेण हथिया कर उद्धव ठाकरे, शरद पवार, और सोनिया गांधी ने खुद को कितना सुरक्षित कर लिया कहना थोड़ा कठिन है, पर एक बात साफ है कि कांग्रेस की धर्म निरपेक्षता, शिव सेना का हिंदुत्व,और शरद पवार की राजनैतिक महत्वाकांक्षा को देश की जनता नए नजरिए से देखेगी,कथित अल्पसंख्यक और धर्मनिरपेक्ष मतों पर यह दुरभि सन्धि असर अवश्य डालेगी इसमें कोई दो राय नहीं, साथ ही झारखंड, और पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव पर भी इसका असर अवश्य पड़ेगा,इसमें भी कोई दोराय नही।
तत्कालिक तौर पर भाजपा को सत्ता से बाहर होना अवश्य पड़ा, किंतु भाजपा गठबंधन से अलग होना शिवसेना को भारी अवश्य पड़ेगा,सीटों के बंटवारे में दोनों(भाजपा व शिवसेना)ने लगभग बराबर सीटों पर चुनाव लड़ा,जहां भाजपा 70%से अधिक मार्जिन से चुनाव जीती वहीं शिव सेना महज 40%से कुछ ही अधिक मार्जिन से जीत हासिल की,कहा जाय तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भाजपा गठबंधन को जनादेश मिला जिसका कांग्रेस व एन सी पी ने शिवसेना को झांसे में लेकर अपहरण कर लिया,यह कर्नाटक की पुनरावृत्ति है, सम्भव हो कुछ ही दिनों या महीनों में यहीं हाल उद्धव ठाकरे का हो,मेरे हिसाब से एक मायने में भजपा को इसका लाभ मिला, अब शिव सेना से अलग होकर भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी,और यदि लड़ती तो आज यह थुक्का फजीहत की स्थिति न बनती,जो गठबंधन की वजह से सीटों के बंटवारे में आधी सीटों पर लड़ने की वजह से बनी,एक तरह से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार ली,कल निश्चित है साथ सत्ता हासिल करने वाले दल अलग चुनाव लड़ें,जिसका खामियाजा शिवसेना भुगतना पड़ेगा, अब इस खेल में कांग्रेस व एन सी पी के पास खोने को कुछ भी नही,और पाने को क्या है यह सबके सामने है,, ।
8:27 pm

परमपिता परमात्मा और उनके दिव्य दर्शन



के सी शर्मा*
कलियुग के अन्त में धर्म-ग्लानी अथवा अज्ञान-रात्रि के समय, शिव सृष्टि का कल्याण करने के लिए सबसे  पहले तीन सूक्ष्म देवता ब्रह्मा, विष्णु और शंकर को रचते है और इस कारण शिव ‘त्रिमूर्ति’ कहलाते है | तीन देवताओं की रचना करने के बाद वह स्वयं इस मनुष्य-लोक में एक साधारण एवं वृद्ध भक्त के तन में अवतरित होते है, जिनका नाम वे ‘प्रजापिता ब्रह्मा’ रखते है |
प्रजा पिता ब्रह्मा द्वारा ही परमात्मा शिव मनुष्यात्माओं को पिता, शिक्षक तथा सद्गुरु के रूप में मिलते है और सहज गीता ज्ञान तथा सहज राजयोग सिखा कर उनकी सद्गति करते है, अर्थात उन्हें जीवन-मुक्ति देते है |

"शंकर द्वारा कलियुगी सृष्टि का महाविनाश"

कलियुग के अन्त में प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा सतयुगी दैवी सृष्टि की स्थापना के साथ परमपिता परमात्मा शिव पुरानी, आसुरी सृष्टि के महाविनाश की तैयारी भी शुरू करा देते है | परमात्मा शिव शंकर के द्वारा विज्ञान-गर्वित (Science-Proud) तथा विपरीत बुद्धि अमेरिकन लोगों तथा यूरोप-वासियों (यादवों) को प्रेरित कर उन द्वारा ऐटम और हाइड्रोजन बम और मिसाइल (Missiles) तैयार कराते हैं, जिन्हें कि महभारत में ‘मूसल’ तथा ‘ब्रह्मास्त्र’ कहा गया है | इधर भारत में भी देह-अभिमानी, धर्म-भ्रष्ट तथा विपरीत बुद्धि वाले लोगों (जिन्हें महाभारत की भाषा में ‘कौरव’ कहा गया है) को पारस्परिक युद्ध (Civil War) के लिए प्रेरित होगे |

"विष्णु द्वारा पालना"

विष्णु की चार भुजाओं में से दो भुजाएँ श्री नारायण की और दो भुजाएँ श्री लक्ष्मी की प्रतीक है | ‘शंख’ उनका पवित्र वचन अथवा ज्ञान-घोष की निशानी है, ‘स्वदर्शन चक्र’ आत्मा (स्व) के तथा सृष्टि चक्र के ज्ञान का प्रतीक है, ‘कमल पुष्प’ संसार में रहते हुए अलिप्त तथा पवित्र रहने का सूचक है तथा ‘गदा’ माया पर, अर्थात पाँच विकारों पर विजय का चिन्ह है | अत: मनुष्यात्माओं के सामने विष्णु चतुर्भुज का लक्ष्य रखते हुए परमपिता परमात्मा शिव समझते है कि इन अलंकारों को धारण करने से अर्थात इनके रहस्य को अपने जीवन में उतरने से नर ‘श्री नारायण’ और नारी ‘श्री लक्ष्मी’ पद प्राप्त कर लेती है, अर्थात मनुष्य दो ताजों वाला ‘देवी या देवता’ पद प्राप्त करता है | इन दो ताजों में से एक ताज तो प्रकाश का ताज अर्थात प्रभा-मंडल (Crown of Light) है जो कि पवित्रता व शान्ति का प्रतीक है और दूसरा रत्न-जडित सोने का ताज है जो सम्पति अथवा सुख का अथवा राज्य भाग्य का सूचक है |
इस प्रकार, परमपिता परमात्मा शिव सतयुगी तथा त्रेतायुगी पवित्र, दैवी सृष्टि (स्वर्ग) की पालना के संस्कार भरते है, जिसके फल-स्वरूप ही सतयुग में श्री नारायण तथा श्री लक्ष्मी (जो कि पूर्व जन्म में प्रजापिता ब्रह्मा और सरस्वती थे) तथा सूर्यवंश के अन्य राजा प्रजा-पालन का कार्य करते है और त्रेतायुग में श्री सीता व श्री राम और अन्य चन्द्रवंशी राजा राज्य करते है |

मालूम रहे कि वर्तमान समय परमपिता परमात्मा शिव प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा तथा तीनों देवताओं द्वारा उपर्युक्त तीनो कर्तव्य करा रहे है | अब हमारा कर्तव्य है कि परमपिता परमात्मा शिव तथा प्रजापिता ब्रह्मा से अपना आत्मिक सम्बन्ध जोड़कर पवित्र बनने का पुरषार्थ करे व सच्चे वैष्णव बनें | मुक्ति और जीवनमुक्ति के ईश्वरीय जन्म-सिद्ध अधिकार के लिए पूरा पुरुषार्थ करें |

"परमात्मा का दिव्य – अवतरण"

शिव का अर्थ है – ‘कल्याणकारी’ | परमात्मा का यह नाम इसलिए है, वह धर्म-ग्लानि के समय, जब सभी मनुष्य आत्माएं माया (पाँच विकारों) के कारण दुखी, अशान्त, पतित एवं भ्रष्टाचारी बन जाती है तब उनको पुन: पावन तथा सम्पूर्ण सुखी बनाने का कल्याणकारी कर्तव्य करते है | शिव ब्रह्मलोक में निवास करते है और वे कर्म-भ्रष्ट तथा धर्म भ्रष्ट संसार का उद्धार करने के लिए ब्रह्मलोक से नीचे उतर कर एक मनुष्य के शरीर का आधार लेते है | परमात्मा शिव के इस अवतरण अथवा दिव्य एवं अलौकिक जन्म की पुनीत-स्मृति में ही ‘शिव रात्रि’, अर्थात शिवजयंती का त्यौहार मनाया जाता है |
परमात्मा शिव जो साधारण एवं वृद्ध मनुष्य के तन में अवतरित होते है, उसको वे परिवर्तन के बाद ‘प्रजापिता ब्रह्मा’ नाम देते है | उन्हीं की याद में शिव की प्रतिमा के सामने ही उनका वाहन ‘नन्दी-गण’ दिखाया जाता है | क्योंकि परमात्मा सर्व आत्माओं के माता-पिता है, इसलिए वे किसी माता के गर्भ से जन्म नहीं लेते बल्कि ब्रह्मा के तन में संनिवेश( प्रवेश) ही उनका दिव्य-जन्म अथवा अवतरण है |
"अजन्मा परमात्मा शिव के दिव्य जन्म की रीति न्यारी"

परमात्मा शिव किसी पुरुष के बीज से अथवा किसी माता के गर्भ से जन्म नहीं लेते क्योंकि वे तो स्वयं ही सबके माता-पिता है, मनुष्य-सृष्टि के चेतन बीज रूप है और जन्म-मरण तथा कर्म-बन्धन से रहित है | अत: वे एक साधारण मनुष्य के वृद्धावस्था वाले तन में प्रवेश करते है | इसे ही परमात्मा शिव का ‘दिव्य-जन्म’ अथवा ‘अवतरण’ भी कहा जाता है क्योंकि जिस तन में वे प्रवेश करते है वह एक जन्म-मरण तथा कर्म बन्धन के चक्कर में आने वाली मनुष्यात्मा ही का शरीर होता है, वह परमात्मा का ‘अपना’ शरीर नहीं होता |

जब सारी सृष्टि माया (अर्थात काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार आदि पाँच विकारों) के पंजे में फंस जाती है तब परमपिता परमात्मा शिव, जो कि आवागमन के चक्कर से मुक्त है, मनुष्यात्माओं को पवित्रता, सुख और शान्ति का वरदान देकर माया के पंजे से छुड़ाते है | वे ही सहज ज्ञान और राजयोग की शिक्षा देते है तथा सभी आत्माओं को परमधाम में ले जाते है तथा मुक्ति एवं जीवनमुक्ति का वरदान देते है | शिव रात्रि का त्यौहार फाल्गुन मास, जो कि विक्रमी सम्वत का अंतिम मास होता है, में आता है | उस समय कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी होती है और पूर्ण अन्धकार होता है | उसके पश्चात शुक्ल पक्ष का आरम्भ होता हुई और कुछ ही दिनों बाद नया संवत आरम्भ होता है | अत: रात्री की तरह फाल्गुन की कृष्ण चतुर्दशी भी आत्माओं को अज्ञान अन्धकार, विकार अथवा आसुरी लक्षणों की पराकाष्ठा के अन्तिम चरण का बोधक है | इसके पश्चात आत्माओं का शुक्ल पक्ष अथवा नया कल्प प्रारम्भ होता है, अर्थात अज्ञान और दुःख के समय का अन्त होकर पवित्र तथा सुख आने का समय शुरू होता है |
परमात्मा शिव अवतरित होकर अपने ज्ञान, योग तथा पवित्रता द्वारा आत्माओं में आध्यात्मिक जागृति उत्पन्न करते है इसी महत्व के फलस्वरूप भक्त लोग शिवरात्रि को जागरण करते है | इस दिन मनुष्य उपवास, व्रत आदि भी रखते है | उपवास (उप-निकट, वास-रहना) का वास्तविक अर्थ है ही परमत्मा के समीप हो जाना | अब परमात्मा से युक्त होने के लिए पवित्रता का व्रत लेना जरूरी है |
8:06 pm

हिंदू पंचांग दैनिक राशिफल के साथ विष्णु जोशी की कलम से



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग पंडित विष्णु जोशी* ~
🌞7905156547
⛅ *दिनांक 30 नवम्बर 2019*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत -1941*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - मार्गशीर्ष*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - चतुर्थी शाम 06:05 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा सुबह 08:17 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
⛅ *योग - गण्ड दोपहर 01:55 तक  तत्पश्चात वृद्धि*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:35 से सुबह 10:55 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:59*
⛅ *सूर्यास्त - 17:54*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो* 🌷
🙏🏻 *काम धंधे में सफलता न मिलती हो तो २१ बार ये गीता का आखरी श्लोक बोलें ...*
🌷  *" यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः*
*तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम।।78।। "*
🙏🏻 *२१ बार न बोल सकें तो कम से कम १ बार तो बोलें और शांत हो जाएँ ।*
🙏🏻 *
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *घर में सुख और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए पुराने समय से ही कई परंपराएं प्रचलित हैं। ये परंपराएं अलग-अलग वस्तुओं और कार्यों से जुड़ी हैं। सभी के घरों में कुछ न कुछ वस्तुएं टूटी-फूटी होती है, बेकार होती है, फिर भी किसी कोने में पड़ी रहती हैं। 7 वस्तुएं ऐसी बताई गई हैं जो टूटी-फूटी अवस्था में घर में नहीं रखना चाहिए।*
🏡 *यदि ये चीजें घर में होती हैं तो इनका नकारात्मक असर परिवार के सभी सदस्यों पर होता है। जिससे मानसिक तनाव बढ़ता है और कार्यों में गति नहीं बन पाती है। इसी वजह से धन संबंधी कार्यों में भी असफलता के योग बनते हैं। घर में दरिद्रता का आगमन हो सकता है। यहां जानिए ये 7 चीजें कौन-कौन सी हैं...*
👉🏻 *वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा ।*
🏡 *1. बर्तन*
*कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।*
🏡 *2. दर्पण*
*टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है। इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है।*
🏡 *3. पलंग*
*वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिल्कुल न हो। यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं।*
🏡 *4. घड़ी*
*खराब घड़ी घर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम निश्चित  समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा।*
🏡 *5. तस्वीर*
*यदि घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए। वास्तु के अनुसार यह भी वास्तु दोष उत्पन्न करती है।*
🏡 *6. दरवाजा*
*यदि घर का मुख्य दरवाजा या अन्य कोई दरवाजा कहीं से टूट रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। दरवाजे में टूट-फूट अशुभ मानी गई है। इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है।*
🏡 *7. फर्नीचर*
*घर का फर्नीचर भी एकदम सही हालत में होना चाहिए। वास्तु के अनुसार फर्नीचर की टूट-फूट का भी बुरा असर हमारे जीवन पर होता है।*
🏡 *वास्तु दोष उत्पन्न होने पर घर-परिवार के सदस्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिस घर में वास्तु दोष होते हैं, वहां पैसों की कमी बनी रहती है। अत: इन दोषों को निवारण तुरंत ही कर लेना चाहिए।*

📖 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻

गुरुवार, 12 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
रविवार, 08 दिसंबर मोक्षदा एकादशी
रविवार, 22 दिसंबर सफला एकादशी
सोमवार, 09 दिसंबर सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
सोमवार, 23 दिसंबर सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
पंचक
2 दिसंबर रात्रि 12.57 से 7 दिसंबर रात्रि 1.29 तक
पंचक
2 दिसंबर रात्रि 12.57 से 7 दिसंबर रात्रि 1.29 तक
पंचक
2 दिसंबर रात्रि 12.57 से 7 दिसंबर रात्रि 1.29 तक
पंचक
2 दिसंबर रात्रि 12.57 से 7 दिसंबर रात्रि 1.29 तक

व्यापार को बुरी नज़र से बचाने के उपाय

अगर आपको लगता है कि आप लगन पूर्वक काम करते हैं फिर भी व्यापार में अनुकूल सफलता नहीं मिल रही है तो इसका कारण ग्रहों का विपरीत प्रभाव या वास्तुदोष भी हो सकता है। इन हालातों में व्यवसाय में उन्नति के लिए आप कुछ उपाय आजमा सकते हैं।

अगर किसी की आपके व्यवसाय में बुरी नज़र लग गई है तो उसे दूर करने के लिए रोज़ाना कार्यस्थल पर गोमूत्र ;पिसी हुई फिटकरी और कपूर को आपस मे पानी मे मिला कर पोछा लगाए।
किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी नही रहेगी और कारोबार में बरकत आएगी।


मेष (Aries) : आर्थिक क्षेत्र में मिले-जुले परिणाम दिखेंगे। आज खर्चों में तेजी रहेगी। कमाई के साथ-साथ व्यय भी समान रूप से बना रहता दिखाई देगा। क्या न करें- लक्ष्य के प्रति भटकाव और भ्रम न लाएं
वृष (Taurus) : आज बच्चों को लेकर आप अधिक चिंतित रह सकते हैं। उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित बातें कुछ परेशान कर सकती हैं। क्या न करें- आज अपने मन की चंचलता को बहकने न दें।
मिथुन (Gemini) : कामकाज के दौरान कुछ नए मौके मिलेंगे। आपकी मेहनत का अच्छा रिजल्ट भी आपको मिलता दिखाई देगा। क्या न करें- आज अपने काम के प्रति लापरवाही न दिखाएं।
कर्क (Cancer) : कारोबार में आपको नए लोगों का साथ मिलेगा, जिसका असर नई योजनाओं पर भी पड़ सकता है। नियमित रूप से अपना काम स्वयं करें। क्या न करें - दूसरों पर अपना काम न छोड़ें।
सिंह (Leo) : कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन पूरी तरह से अनुकूल रहेगा। व्यापार में बदलाव या नौकरी में पदोन्नति की संभावना है। क्या न करें- आज भूलकर भी शेयर बाजार में पैसा न लगाएं।
कन्या (Virgo) : आप कार्य में अपनी पसंदीदा चीजों की तरफ ध्यान देंगे और अपने क्षेत्र में निपुण बनेंगे। पसंदीदा विषय में महारत हासिल करने का निर्णय लेंगे। क्या न करें- आज शत्रुओं से विशेष रूप से सावधान रहें।
तुला (Libra) : आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार विजय दिलाएगा। आज आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। क्या न करें - आमदनी की गति धीमी रहने के कारण परेशान न हों।
वृश्चिक (Scorpio) : आज काम विलंब से पूरे होंगे। कुछ प्रतिस्पर्धी अड़चनें पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आप उन पर नियंत्रण पा लेंगे। क्या न करें- किसी अनावश्यक कार्य में खुद को आज शामिल न करें।
धनु (Sagittarius) : आज आप बुद्धिजीवियों की संगति में रहेंगे। व्यापार में अच्छी सफलता मिलेगी, लेकिन अधिक मेहनत करने की जरूरत है। क्या न करें- जमीन खरीदने या बेचने का काम आज न करें।
मकर (Capricorn) : आज के दिन आवश्यक कार्यों के लिए कुछ समय के लिए घर से दूर जाना हो सकता है। क्या न करें - भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। व्यावहारिकता का ध्यान रखें।
कुंभ (Aquarius) : आज परिवार में किसी नई खबर के चलते चहल-पहल बढ़ सकती है। बातों को लेकर विरोधाभास और चिंता अधिक होगी। क्या न करें - बाहरी खानपान से आज परहेज करें।
मीन (Pisces) : आज आपके साहस में वृद्धि रहने वाली है। आप मेहनत से भागेंगे नहीं। आपके प्रयास लगातार बने रहते दिखाई देंगे। घरेलू जीवन में व्यस्तता रहेगी। क्या न करें- बातचीत से कतराएं नहीं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाये

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है।

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। 
8:28 am

डॉक्टर माला कपूर को मिला फैलो आफ एजुकेशन इन सोसाइटल मिशन अवार्ड



संवाददाता गाजियाबाद। "द अकादमी ऑफ एनवायरमेंटल बायोलॉजी" एवं "राष्ट्रीय मत्स्य अनुवांशिक संसाधन ब्यूरो" द्वारा लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में पर्यावरण व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व अनुकरणीय योगदान के लिए सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर को "फैलो ऑफ एजुकेशन इन सोसाइटल मिशन" सम्मान से अलंकृत किया गया। पर्यावरण एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन संस्थाओं से पुरस्कृत होने वाली डॉ. कपूर पहली महिला हैं। डॉ. कपूर को सम्मानित करते हुए "द अकादमी ऑफ एनवायरमेंटल बायोलॉजी" के सचिव कृष्ण गोपाल ने कहा कि पर्यावरण एवं शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के  डॉ. कपूर के तीस सोलों से मिशन के तौर पर चल रहे अभियान के फलस्वरूप उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है। राष्ट्रीय सम्मेलन में सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के अध्यापिका सुश्री रिंकल गोयल को भी शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि यह सम्मान प्राप्त करने का गौरव हासिल करने वाला सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल एकमात्र स्कूल है।
7:42 am

मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी में बिखेरा सुरों का जादू



नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के श्रमसाधकों को नमन के साथ बृहस्पतिवार की शाम कंपनी के जयंत कोयला क्षेत्र के विजय स्टेडियम में मशहूर लोक गायिका पद्म श्री (श्रीमती) मालिनी अवस्थी जैसे ही मंच पर उपस्थित हुईं, दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। वह एनसीएल के 35वें स्थापना दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने उपस्थित हुई थीं।

एनसीएल द्वारा निकाले जाने वाले कोयले को धरती माता का प्रसाद बताते हुए मां विंध्यवासिनी की आराधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
फिर अपने गाए हुए मशहूर लोकगीतों से उन्होंने जो शमां बांधा, उसमें पता ही नहीं चला कि 3 घंटे कैसे बीत गए। राम भक्ति को समर्पित बन्ना ‘सिया बनी दुलहान, दूल्हा रघुराई....’ और जन्म के समय गया जाने वाला सोहर ‘राजा दशरथ जी के घरवा आज जन्मे ललनवा’ गाकर उन्हों श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं।

लोक गीत एवं फिल्मी गीतों के समागम को समझाते हुए रेलिया बैरन पिया को लिए जाए..., जादूगर सईया, छोड़ो मोरी बाइया, हो गई आधी रात, अब घर जाने दो..., एक परदेसी मेरा दिल ले गया…, इन्हीं लोगों ने लूटा दुपट्टा मेरा...जैसे मशहूर लोक गीतों को गाकर उन्होंने दर्शकों को लोक संगीत के रंग में रंग दिया।

लोक संगीत को नई ऊंचाई देने में अमीर खुसरो, उस्ताद वाजिद अली शाह जैसी महान शख्सियतों को याद करते हुए उन्होंने इन महान विभूतियों के गाए गीतों को भी सुनाया। खुसरो की मशहूर रचना ‘छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके...’ की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का अंत किया।
लोक संगीत और लोक कलाकारों को बढ़ावा दिए जाने हेतु एनसीएल के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने दर्शकों एवं एनसीएल परिवार से मिले सम्मान के लिए आभार जताया।
7:36 am

बेदाग रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल का कार्यकाल


सिंगरौली। भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल का पिछले छ: माह का कार्यकाल बेदाग रहा। अपने छ: माह के कार्यकाल में श्री गोयल ने पार्टी को एकजुट करने तथा भाजपा को नयी ऊंचाईयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी। श्री गोयल मृदुभाषी तथा स्वच्छ छवि के नेता है वह पार्टी में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं जिस कारण पार्टी के सभी कार्यकर्ता चाहे छोटे हो या वरिष्ठ सभी उनका सम्मान करते हैं। 
श्री गोयल ने जब सिंगरौली भाजपा के जिलाध्यक्ष का कार्यभार संभाला था उस समय से लेकर आज तक पार्टी तथा संगठन के लिए हर समय एक नयी ऊर्जा के साथ पार्टी को शीर्ष स्थान में पहुंचाने के लिए लगे रहते हैं। श्री गोयल ने जिलाध्यक्ष बनने के पूर्व में भी पार्टी के लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनावों में अपनी अहम भूमिका निभायी थी जिस कारण भाजपा के सिंगरौली जिले में तीन विधायक तथा एक सांसद बन सके। श्री गोयल की मेहनत का ही नतीजा है कि सिंगरौली जिले में दूसरी पार्टियों की दाल तक नहीं गलती। भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद श्री गोयल के नेतृत्व में भाजपा संगठन द्वारा कई बड़े आन्दोलन हुये जो काफी सफल भी रहे। श्री गोयल के नेतृत्व में सिंगरौली भाजपा ने घंटानाद आन्दोलन किया था जो पूरी तरह सफल बताया जाता है श्री गोयल के नेतृत्व का ही परिणाम था कि उक्त आन्दोलन में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा भाजपा के पदाधिकारी, विधायक सांसद एकजुट होकर आन्दोलन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभायी। श्री गोयल के नतृत्व में भाजपा ने किशान आक्रोश जनआंदोलन किया था जिसमें भी भाजपा के कार्यकर्ताताओं, पदाधिकारियों तथा नेताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था तथा वह पूरी तरह से सफल आन्दोलन कहा जा सकता है। 
बेदाग रहा पिछले छ: माह का कार्यकाल
पिछले छ: माह पूर्व जबसे भाजपा के जिलाध्यक्ष का कार्यभार वीरेन्द्र गोयल ने संभाला तब से लेकर आज तक उनके ऊपर कोई भी आरोप न तो किसी दूसरी पार्टी के नेताओं ने लगाया और ना ही भाजपा के ही किसी कार्यकर्ता ने उनके ऊपर उंगली उठायी। श्री गोयल का छ: माह कार्यकाल पूरी तरह से बेदाग रहा।
7:28 am

खजुराहो सांसद डीडी शर्मा ने लोकसभा में उठाई सिंगरौली रेल लाइन का कार्य कराने की मांग


*पंकज पाराशर छतरपुर*
मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद बीडी शर्मा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संवेदनशील है l इसी क्रम में सांसद बीडी शर्मा दोबारा खजुराहो सिंगरौली रेल लाइन परियोजना कार्य को लेकर इसके शीघ्र पूर्ण कराए जाने संबंधी मांग लोकसभा में रखी उनके द्वारा कहा गया कि इस प्रोजेक्ट का कार्य अत्यंत ही धीमी गति चल रहा है, साथ रेल ट्रक द्वारा अधिग्रहित की गई जमीनों का मुआवजा भी किसानों को अभी तक नहीं दिया गया है l उन्होंने कहा कि पन्ना से खजुराहो तक कार्य अभी भी प्रारंभ नहीं हुआ और सतना से पन्ना का कार्य धीमी गति से चल रहा है l मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद बीडी शर्मा ने लोकसभा सदन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा कि इस परियोजना द्वारा अधिकृत की गई किसानों की जमीनों को उनका मुआवजा प्रदान किए जाने में बहुत ही अनियमितताएं एवं विसंगतियां हैं जिन्हें शीघ्र ही दूर कर नियमानुसार किसानों को उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए l
7:22 am

कृति महिला मंडल ने प्रयास पहल के तहत बाटी बच्चों को सामग्री



नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की प्रथम महिला एवं कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सीआईएलओडब्ल्यूएस) की अध्यक्षा डॉ॰ (श्रीमती) निशा ठाकुर ने ग्रामीण बच्चों से शिक्षा के प्रसार में सहयोग देने का आह्वान करते हुए कहा है कि यदि बच्चे स्वयं स्कूल जा रहे हैं, तो यह उनका दायित्व है कि उनके परिवार या गांव का कोई दूसरा बच्चा किसी भी कारण वश पढ़ नहीं पा रहा है, तो वे उन बच्चों को पढ़ाकर ज्ञान की ज्योति जलाएं। डॉ॰ ठाकुर बृहस्पतिवार को एनसीएल मुख्यालय में कंपनी के कृति महिला मंडल द्वारा बिरकुनिया गांव की जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चों के लिए आयोजित स्कूल बैग, कंबल, जूट बैग और सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।

कार्यक्रम में कृति महिला महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती नीना नाग एवं श्रीमती शैलजा रेड्डी, वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा और उपाध्यक्षा श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं।

श्रीमती ठाकुर ने कहा कि शिक्षा समाज के सशक्तिकरण का सबसे बड़ा माध्यम है। किसी कारणवश अपनी शिक्षा बीच में छोड़ने को मजबूर होने वाले बच्चों के मन के टटोलने की कोशिश करते हुए उन्होंने उनके स्कूल छोड़ने का कारण समझकर दोबारा उनकी शिक्षा शुरू करवाकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के कृति महिला मंडल के प्रयासों की प्रशंसा की।

कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सिन्हा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि कृति महिला मंडल ने बिरकुनिया गांव में महिला एवं बाल विकास का बीड़ा उठाते हुए ‘प्रयास’ नाम की पहल शुरू की है और स्कूल बैग, कंबल एवं जूट बैग वितरण इसी पहल का हिस्सा हैं।

कृति महिला मंडल की सचिव श्रीमती नीरजा गोमस्ता ने कृति महिला मंडल द्वारा स्थानीय क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों के किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों का खांका प्रस्तुत किया। एनसीएल मुख्यालय के ज्योत्सना महिला समिति की सचिव श्रीमती मीनाक्षी वत्स ने ‘प्रयास’ मुहिम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बाल शिक्षा के लिए ‘ज्ञान ज्योति’, महिला सशक्तिकरण के लिए ‘पंख’ और साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए ‘जीवन से मैत्री’ नाम से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में बिरकुनिया गांव के उन बच्चों को वापस उनकी शिक्षा शुरू करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूल बैग दिए गए, जिन्हें किसी कारणवश अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ी। साथ ही, बुजुर्ग महिलाओं को स्वस्थ रहने में मदद करने के उद्देश्य से आने वाले ठंड के मौसम के मद्देनजर कंबल दिए गए। महिलाओं के बीच स्वच्छता का संदेश देने और उन्हें अपने दैनिक जीवन में पॉलिथीन की थैलियों का प्रयोग बंद करने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए जूट के बैग दिए गए। साथ ही, बिरकुनिया गांव में कृति महिला मंडल के ‘पंख’ कार्यक्रम के तहत हाल ही में शुरू किए गए सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु युवतियों के प्रयोग के लिए 02 सिलाई मशीनें दीं गईं।

कृति महिला मंडल की संयुक्त सचिव श्रीमती अनीता गोडसे ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में कृति महिला मंडल की पदाधिकारियों एवं सदस्याओं सहित महिला मंडल से संबद्ध विभिन्न महिला महिला समितियों की पदाधिकारी उपस्थित थीं।
7:14 am

रजा मुस्लिम महासभा का हुआ गठन


दुद्धी-सोनभद्र। मुस्लिम समाज मे फैल रही कुरीतियों व बुराइयों को दूर करने तथा सामाजिक सहयोग की दृष्टि से ब्लाक स्तरीय कमेटी “रजा मुस्लिम महासभा” का गठन मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठक कर किया जिसकी अध्यक्षता फतेहमुहम्मद खाँ ने की।आज दीघुल गाँव मे मुस्लिम समुदाय के लोगो की आवश्यक बैठक हुई जिसमें समाज मे फैल रही बुराई व कुरीतियों को दूर कर सामाजिक सहयोग करने की बात कही गयी। इस बैठक में ब्लाक स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया जो इस कमेटी के उद्देश्यों को पूरा कर सके।
उपस्थित लोगों ने “रजा मुस्लिम महासभा” नाम से कमेटी बनाने की आपसी सहमति दी जिसमे सर्व सम्मति से संरक्षक हाजी जियारत अली निमियाडीह, फतेहमुहम्मद खान दुद्धी, सदर अली मुहम्मद सेराजी,नायब सदर हफीजुदीन अंसारी निमियाडीह,हाफिज अबरार अहमद टेढ़ा, कोषाध्यक्ष मेराज अहमद दुद्धी,जनरल सेकेटरी मुहम्मद वैश खलीफा को बनाया गया।नव गठित कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने कर्त्तव्य व कार्यों को पूरी लगनता से करने की बात कही।
7:07 am

आदिवासी गरीब को नहीं मिल पा रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ आखिर क्यों


पप्पू जायसवाल बिहारपुर
सूरजपुर जिले की दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहार पुर के ग्राम पंचायत विशालपुर  के निवासी बिरनलाल अगरिया पिता जगसाय अगरिया उम्र लगभग 10 वर्ष यह पुरी तरह से विकलांक हैं  यह आदिवासी अगरिया जनजाति का है   10 वर्ष का बच्चा अपने जीवन यापन भीख मांग कर गुजारा बसर कर रहा है यह पूरी तरह से विकलांग है इसे शासन के विकलांग योजना का तहत पेंशन लाभ नहीं मिल रहा है वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विशालपुर निवासी  बिरन लाल अगरिया पुरी तरह से  अ सहाय है यह बच्चा स्कूल से भी वंचित हैं एवं शासन का कोई लाभ नहीं मिल रहा है ग्रामीणों ने तत्काल जिला कलेक्टर महोदय जी से शासन के योजनाओं का लाभ दिया जाए एवं विकलांग स्तर के स्कूल में दाखिला कराया जाए
2:29 am

29 नवंबर हमारे रियल हीरो सेवाव्रती ठक्कर बापा जी के जन्म दिवस पर विशेष रिपोर्ट



के सी शर्मा*
पूजा का अर्थ एकान्त में बैठकर भजन करना मात्र नहीं है। निर्धन और निर्बल, वन और पर्वतों में रहने वाले अपने भाइयों की सेवा करना भी पूजा ही है। अमृतलाल ठक्कर ने इसे अपने आचरण से सिद्ध कर दिखाया। उनका जन्म 29 नवम्बर, 1869 को भावनगर (सौराष्ट्र, गुजरात) में हुआ था। उनके पिता श्री विट्ठलदास ठक्कर धार्मिक और परोपकारी व्यक्ति थे। यह संस्कार अमृतलाल जी पर भी पड़ा और उन्हें सेवा में आनन्द आने लगा।

शिक्षा के बाद उन्हें पोरबन्दर राज्य में अभियन्ता की नौकरी मिली। वे रेल विभाग के साथ तीन साल के अनुबन्ध पर युगांडा गये। वहाँ से लौटे तो उनके क्षेत्र में दुर्भिक्ष फैला हुआ था। यह देखकर उनसे रहा नहीं गया और वे इनकी सेवा में जुट गयेे। यहीं से उनका नाम ‘ठक्कर बापा’ पड़ गया।

इसके बाद उन्होंने मुम्बई नगर निगम में काम किया। इस पद पर रहते हुए उन्हें सफाईकर्मियों के लिए उल्लेखनीय कार्य किये। 1909 में पत्नी के देहान्त के बाद निर्धनों की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर वे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बसे वनवासियों के बीच काम करने लगे।

यह काम करते समय उन्होंने देखा कि वहाँ विदेशों से आये मिशनरियों ने विद्यालय, चिकित्सालय आदि खोल रखे थे; पर वे वनवासियों की अशिक्षा, निर्धनता, अन्धविश्वास आदि का लाभ उठाकर उन्हें हिन्दू से ईसाई बना रहे थे। बापा ने इस दुश्चक्र को तोड़ने का निश्चय कर लिया। इसके लिए वे हरिकृष्ण देव के साथ ‘भारत सेवक समाज’ में सम्मिलित हो गये।

उन्होंने गांधी जी, गोपाल कृष्ण गोखले, देवधर दादा, सुखदेव भाई और श्रीनिवास शास्त्री के साथ भी काम किया; पर राजनीतिक कार्य उनके अनुकूल नहीं थे। इसलिए वे उधर से मन हटाकर पूरी तरह वनवासियों के बीच काम करने लगे। 1914 में मुंबई नगर निगम की स्थायी नौकरी छोड़कर वे ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसायटी’ के माध्यम से पूरे समय काम में लग गये।

1920 में उड़ीसा के पुरी जिले में बाढ़ के समय ठक्कर बापा ने लम्बे समय तक काम किया। 1946 में नोआखाली में मुस्लिम गुंडो द्वारा किये गये हिन्दुओं के नरसंहार के बाद वहां जाकर भी उन्होंने सेवाकार्य किये। वे जिस काम में हाथ डालते, उसका गहन अध्ययन कर विभिन्न पत्रों में लेख लिखकर जनता से सहयोग मांगते थे। उनकी प्रतिष्ठा के कारण भरपूर धन उन्हें मिलता था। इसका सदुपयोग कर वे उसका ठीक हिसाब रखते थे।

ठक्कर बापा जहाँ भी जाते थे, वहाँ तात्कालिक समस्याओं के निदान के साथ कुछ स्थायी कार्य भी करते थे, जिससे उस क्षेत्र के लोगों का जीवन उन्नत हो सके। विद्यालय, चिकित्सालय और आश्रम इसका सर्वश्रेष्ठ माध्यम थे। उन्होंने अनेक स्थानों पर प्रचलित बेगार प्रथा के विरोध में आन्दोलन चलाए। स्वतन्त्रता के बाद जब असम में भूकम्प आया, तब वहाँ के राज्यपाल के आग्रह पर अपने सहयोगियों के साथ वहाँ जाकर भी उन्होंने सेवा कार्य किये।

1932 में गांधी जी के आग्रह पर वे ‘हरिजन सेवक संघ’ के मंत्री बने। श्री घनश्याम दास बिड़ला ने इसका अध्यक्ष पद इसी शर्त पर स्वीकार किया कि ठक्कर बापा इसके मंत्री होंगे। बापा ने भील सेवा मंडल, अन्त्यज सेवा मंडल आदि संस्थाएं बनाकर इन वर्गों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति सुधारने के प्रयास किये। उन्हें सेवा कार्य में ही आनंद आता था। देश में कहीं भी, कैसी भी सेवा की आवश्यकता हो, वे वहां जाने को सदा तत्पर रहते थे।

19 जनवरी, 1951 को भावनगर में अपने परिजनों के बीच महान सेवाव्रती ठक्कर बापा का देहांत हुआ।
2:24 am

गाय के गोबर की भस्म है भरपूर गुणों की खान जाने कैसे


*गाय के गोबर की भस्म ही भरपुर गुणों की खान हैं*
अगर आप गौ-भस्म को ध्यान से पढ़ेगें तो पायेंगे कि यह गौ भस्म ( राख ) आपके लिए कितनी उपयोगी है । साधु -संत लोग संभवतः इन्ही गुणों के कारण इसे प्रसाद रूप में भी देते थे । जब गोबर से बनायीं गयी भस्म इतनी उपयोगी है तो गाय कितनी उपयोगी होगी यह आप सोच सकते है । आपको एक लीटर पानी में 10 ग्राम यानि 2 चम्मच भस्म मिलाना है , अच्छी तरह से मिक्स करना हैं उसके बाद भस्म जब पानी के तले में बैठ जाये फिर इस पानी को पीते रहना है । इससे सारे पानी की अशुद्धि दूर हो जाएगी और आपको मिलेगा इतने पोषक तत्व । यह लैबोटरी द्वारा प्रमाणित है ।

तत्व रूप / ELEMENT FORM

१. ऑक्सीजन O = 46.6 %
२. सिलिकॉन SI = 30.12 %
३. कैल्शियम Ca = 7.71 %
४. मैग्नीशियम Mg = 2.63 %
५. पोटैशियम K = 2.61 %
६. क्लोरीन CL = 2.43 %
७. एल्युमीनियम Al = 2.11 %
८. फ़ास्फ़रोस P = 1.71 %
९. लोहा Fe = 1.46 %
१०. सल्फर S =1.46 %
११. सोडियम Na = 1 %
१२. टाइटेनियम Ti = 0.19 %
१३. मैग्नीज Mn =0.13 %
१४. बेरियम Ba = 0.06 %
१५. जस्ता Zn = 0.03 %
१६. स्ट्रोंटियम Sr = 0.02 %
१७. लेड Pb = 0.02 %
१८. तांबा Cu = 80 PPM
१९. वेनेडियम V=72 PPM
२०. ब्रोमिन Br = 50 PPM
२१. ज़िरकोनियम Zr 38
आक्साइड रूप :-
१. सिलिकाँन डाइऑक्साइड -
SIO2 = 64.44%
२. कैल्शियम ऑक्साइड
CaO =10.79 %
३. मैग्नीशियम ऑक्साइड
MgO = 4-37 %
४. एल्युमीनियम ऑक्साइड
AI2O3 = 3.99%
५. फास्फोरस पेंटाक्साइड
P2O5 = 3.93%
६. पोटेशियम ऑक्साइड
K2O = 3.14 %
७. सल्फर ऑक्साइड
SO3 = 2.79%
८. क्लोरीन CL=2.43 %
९. आयरन ऑक्साइड
Fe2O3=2.09%
१०. सोडियम ऑक्साइड
Na2O = 1.35 %
११. टाइटेनियम ऑक्साइड
TiO2 = 0.32%
१२. मैंगनीज ऑक्साइड
MnO = 0.17 %
१३. बेरियम ऑक्साइड
BaO = 0.07 %
१४. जिंक ऑक्साइड
ZnO = 0.03%
१५. स्ट्रोंटियम ऑक्साइड
SrO = 0.03%
१६. लेड ऑक्साइड
PbO = 0.02%
१७. वेनेडियम ऑक्साइड
V2O5 = 0.01 %
१८. कॉपर ऑक्साइड
CuO = 0.01%
१९. जिरकोनियम ऑक्साइड
ZrO2 =52 PPM
२०. ब्रोमिन Br = 50 PPM
२१. रुबिडियम ऑक्साइड
शायद आपको मेरी बात समझ में आ चुकी होगी कि शरीर में आक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए यह गोबर की भस्म कितनी उपयोगी है।
इसलिए अगर आपको स्वस्थ रहना हो तो अवश्य ही इसी पानी का प्रयोग करना जी।

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

8:26 pm

29 नवंबर हिंदू पंचांग दैनिक राशिफल के साथ



आज का हिन्दू पंचांग पंडित विष्णु जोशी*
🌞7905156547
⛅ *दिनांक 29 नवम्बर 2019*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत -1941*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - मार्गशीर्ष*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - तृतीया शाम 05:40 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - मूल सुबह 07:35 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*
⛅ *योग - शूल दोपहर 02:51 तक  तत्पश्चात गण्ड*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:55 से दोपहर 12:15 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:58*
⛅ *सूर्यास्त - 17:54*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷
🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*
🙏🏻 *-
           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *जोड़ों का दर्द* 🌷
👉🏻 *जिनको जोड़ों का दर्द है । लहसुन का रस और कपूर मिलाके मालिश करो तो जोड़ों का दर्द मिटता है |*
🙏🏻 *-
             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *स्वास्थ्यवर्धक आँवला* 🌷
🍏 *आँवला एक ऐसा श्रेष्ठ फल है जो वात, पित्त व कफ तीनों दोषों का शमन करता है तथा मधुर, अम्ल, कड़वा, तीखा व कसैला इन पाँच रसों का शरीर में पूर्ति करता हैं | आँवले के सेवन से आयु, स्मृति, कांति एवं बल बढ़ता है | ह्रदय एवं मस्तिष्क को शक्ति मिलती है | आँखों के तेज में वृद्धि, बालों की जड़ें मजबूत होकर बाल काले होना आदि अनेकों लाभ होते हैं | शास्त्रों में आँवले का सेवन पुण्यदायी माना गया हैं | अत: अस्वस्थ एवं निरोगी सभी को आँवले का किसी-न-किसी रूप में सेवन करना ही चाहिए |*
🍏 *आँवले के मीठे लच्छे* 🍏
👉 *सामग्री : ५०० ग्राम आँवला, ५ ग्राम काला नमक, चुटकीभर सादा नमक, चुटकीभर हींग, ५०० ग्राम मिश्री, आधा चम्मच नींबू का रस, १५० ग्राम तेल |*
👉 *विधि : आँवलों को धोकर कद्दूकश कर लें | गुलाबी होने तक इनको तेल में सेंके फिर कागज पर निकालकर रखें ताकि कागज सारा तेल सोख लें | इनमे काला नमक व नींबू का रस मिलाकर अलग रख दें | मिश्री की चाशनी बना के इनको उसमें थोड़ी देर पका लें | बस, हो गए आँवले के मीठे लच्छे तैयार ! इन्हें काँच के बर्तन में भरकर रख लें |*
🙏गुरुवार, 12 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
रविवार, 08 दिसंबर मोक्षदा एकादशी
रविवार, 22 दिसंबर सफला एकादशी
सोमवार, 09 दिसंबर सोम प्रदोष व्रत (शुक्ल)
सोमवार, 23 दिसंबर सोम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
पंचक
2 दिसंबर रात्रि 12.57 से 7 दिसंबर रात्रि 1.29 तक
पंचक
2 दिसंबर रात्रि 12.57 से 7 दिसंबर रात्रि 1.29 तक
पंचक
2 दिसंबर रात्रि 12.57 से 7 दिसंबर रात्रि 1.29 तक
पंचक
2 दिसंबर रात्रि 12.57 से 7 दिसंबर रात्रि 1.29 तक

व्यापार को बुरी नज़र से बचाने के उपाय

अगर आपको लगता है कि आप लगन पूर्वक काम करते हैं फिर भी व्यापार में अनुकूल सफलता नहीं मिल रही है तो इसका कारण ग्रहों का विपरीत प्रभाव या वास्तुदोष भी हो सकता है। इन हालातों में व्यवसाय में उन्नति के लिए आप कुछ उपाय आजमा सकते हैं।
1:
अगर किसी की आपके व्यवसाय में बुरी नज़र लग गई है तो उसे दूर करने के लिए रविवार के दिन दोपहर में पांच नींबू काटकर व्यापारिक प्रतिष्ठान में रख दें। इसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। अगले दिन सुबह दुकान खोलने के बाद इन सभी सामानों को उठाकर किसी चौराहे पर ले जाकर रख आएं।

व्यापार को लगी बुरी नज़र या दोष खत्म हो जाएंगे।
शेष कल

मेष: आज का दिन मिले-जुले परिणामों वाला रहेगा। कई दिनों से रुके हुए कार्यों में गति आयेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।पारिवारिक विवादों के चलते चिंतित रहेंगे। व्यापारिक यात्रा हो सकती है। सामाजिक कार्यों में शामिल होंगे। आज थोड़ा समय अपने लिए अवश्य निकालें। सेहत का ख्याल रखें।

वृष: आज भाग्य के भरोसे न बैठें। व्यापारिक लाभ होगा। पारिवारिक वातावारण अनुकूल रहेगा। कार्य संबंधित कोई अच्छा समाचार मिलने के आसार हैं। आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे। जो काम कुछ समय से करना चाह रहे थे, वह करने में सफलता मिलेगी। अपनी मेहनत में कोई कमी न होने दें। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी। स्वास्थ पर ध्यान दें।
मिथुन: आज का दिन आप के लिए शुभ है। पुराने मित्रों से भेंट होगी। किसी काम के चलते कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है। किसी पर भी आँख मूंद कर भरोसा न करें। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। विवादों को टालें। पूंजी निवेश से लाभ होगा। कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई निर्णय लेने से पहले किसी से सलाह कर लें। जीवनसाथी के स्वास्थ की चिंता रहेगी।

कर्क: आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज बिजनेस में मुनाफा होगा। किसी बड़ी डील या पार्टनरशिप को करने से पहले सोच-समझ लें। नौकरीपेशा लोगों को दिक्कत हो सकती है। घरवालों के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है। आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है।
सिंह: आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा। धन संबंधी दिक्कतों का आज आप आसानी से हल निकाल लेंगे। उधार दिये हुये पैसे आज आपको वापस मिल सकते हैं। परिवार में चली आ रही समस्याओं अंत होगा। कार्यस्थल पर बदलाव हो सकता है। व्यापारिक उन्नति मिलेगी। वाहन चलाते समय आज आपको सावधानी बरतने की जरुरत है। संतान का सुख मिलेगा।

कन्या: आज का दिन किसी बात के कारण तनाव में रहेंगे। कई दिनों से रुके कार्यों में गति आयेगी। मकान संबंधित समस्या का समाधान होगा। अधिकारी वर्ग के लिए समय मिश्रित फलदायी है। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें। विवाह योग्य जातकों के लिए समय अनुकूल है। हर किसी को अपने मन की बात न बताएं।
तुला: आज आपका दिन सामान्य बना रहेगा। छात्रों को पढ़ाई में आज और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। मेहनत का परिणाम मिलने में अभी देरी है। किसी अनजान व्यक्ति पर उम्मीद से ज्यादा भरोसा आपको नुकसान पहुचा सकता है। दूसरों के मैटर में अपनी राय रखने से बचें। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव हो सकता है।

वृश्चिक: आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। करियर में तरक्की के रास्ते खुलेंगे। हर जगह आपकी प्रशंसा भी होगी। बिजनेस के लिहाज से की गई यात्रायें आपके लिये लाभकारी सिद्ध होंगी। कोई बड़ी डील भी हो सकती है। प्रेम संबंधो में मजबूती आएगी। घरवालों का पूरा-पूरा सहयोग आपको मिलेगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है।
धनु: आज का दिन कुछ परेशानियों भरा हो सकता है। भविष्य के लिए आज कोई योजना न बनाएं। विरोधी सक्रिय होंगे। योजना के अनुरूप कार्य न होने से मन खिन्न रहेगा। वाहन मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। आज समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। अविवाहित युवकों के लिए शादी का अच्छा प्रस्ताव आ सकता है।

मकर: आज आपका दिन सही रहेगा। नई ऊर्जा के साथ दिन की शुरुआत होगी। शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज तरक्की के नये अवसर मिलेंगे। बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लॉन बना सकते हैं। भूमि-भवन में निवेश कर सकते हैं। घरेलू काम काज के चलते व्यस्त रहेंगे। आज घरवालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा।
कुंभ: आपको कुछ बातों में सावधानी रखनी पड़ सकती है। जिद्दी रवैये के कारण आपसी संबंधों में कटुता आयेगी। व्यर्थ के कार्यों में व्यस्तता रहेगी। टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े लोगों के बिजनेस में आज तेजी से वृद्धि होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को निराश होना पड़ सकता है। समय के साथ सब ठीक हो जायेगा।

मीन: आज आपका दिन ठीक-ठाक बना रहेगा। खुद को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने की योजनाओं में सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी में लंबे समय से चल रहे मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। व्यापार विस्तार के लिए धन एकत्र करने में लगे रहेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए समय श्रेष्ठ है। काम में हर तरह से आपको आसपास वालों का सपोर्ट मिलेगा।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिकशुभकामनाये


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चन्द्र ग्रह संचालित करता है। चन्द्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चन्द्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चन्द्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : , 2020, 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। 
8:14 pm

बसपा विधायक का का जलवा कायम


*पंकज पाराशर छतरपुर*
बुंदेलखंड में पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक रामबाई सिंह की दबंगई से प्रशासन में बुद्धि जली का बुखार सा चढ़ा है l मध्य प्रदेश के दमोह जिले की जेल में बसपा विधायक रामबाई के देवर और भतीजा बंद हैं। जेलर का आरोप है कि दोनों ही जेल में विधायक का रिश्तेदार होने की बात कहकर उत्पात मचाते हैं। इसलिए दोनों को ही दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाना चाहिए। यह सिफारिश जेलर पर भारी पड़ी गई है। क्योंकि दोनों आरोपियों को शिफ्ट तो नहीं किया गया लेकिन जेलर का तबादला जरूर कर दिया गया।
जेलर के तदाबले के बाद से सियासत शुरू हो गई है। जेलर रामलाल सहलाम के तबादले को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, दमोह जेल के जेलर रामलाल ने आरोप लगाए थे कि विधायक रामबाई का देवर और भतीजा देल में उत्पात मचाते हैं। दोनों की वजह से जेल की सुरक्षा को खतरा है। इसलिए उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाना चाहिए। यही नहीं उन्होंने अदालत में यह बात लिखित में दी थी। अदालत ने जेलर की बात पर संज्ञान लेते हुए मंजूरी दे दी थी। जिसके बाद जेलर ने जेल मुख्यालय को एक पत्र लिखकर आरोपियों को शिफ्ट करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन हुआ इसके उलट। आरोपियों को शिफ्ट करने के बजाए जेलर का ही तबादला कर दिया गया। जेलर रामलाल को जेल मुख्यालय के प्रशिक्षण शाखा भेज दिया गया।
*विधायक रामबाई सिंह ने जेल मंत्री से की थी जेलर की शिकायत*
दमोह जेल में रामलाल के जेलर रहते हुए विधायक रामबाई के रिश्तेदारों की जेल में मनमानी पर रोक लगी थी। यही कारण था कि जेलर के खिलाफ विधायक रामबाई ने मोर्चा खोलते हुए उनपर वसूली के आरोप लगाए थे और जेल मंत्री बाला बच्चन से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत भी की थी। लेकिन विधि मंत्री पीसी शर्मा ने इस बात को नकार दिया है कि विधायक के कहना पर जेलर का तबादला किया गया है। उन्होंने तबादले को आम प्रक्रिया करार दिया है। उन्होंने कहा कि तबादले का अधिकार सीएम के पास हैं। अब दमोह जेल के नए जेलर एम एम राणा को बनाया गया है।
8:04 pm

पत्रकार समाज कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र कुमार तिवारी



दुद्धी/सोनभद्रसंगठन  में रहे विधिक सलाहकार के पद पर सोनभद्र निर्भीक वरिष्ठ पत्रकार  श्री उपेंद्र कुमार तिवारी  को पत्रकार समाज कल्याण समिति उ.प्र.से  जिला अध्यक्ष सोनभद्र  बनाया गया हैं।और सभी ने इनको जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर  हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी । जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र में समस्त पत्रकारों के बीच सभी ने इन्हें जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया है और उम्मीद की है कि जी अपने कर्तव्य कार्य वचनों से सभी पत्रकार साथियों व संगठन के लोगों को हर संभव सुख दुख समस्या आदि चीजों में सदैव खरे उतरेंगे इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि हम सभी संगठन व पत्रकार साथियों का धन्यवाद व साधुवाद करते हुए है कहा कि मुझे इस पद को सौंपा गया है जिसकी जिम्मेदारी में पूर्ण रूप से निर्भीक होकर निभाऊंगा और हमेशा प्रयास रहेगा कि संगठन के व अन्य पत्रकार साथियों को मुझसे कोई समस्या ना हो और उनकी समस्याओं को मैं पूर्णता समाधान करने हेतु हमेशा उनके साथ हूं इस मौके पर जिले के समस्त संगठनों के पत्रकारों अन्य प्रबुद्ध जनों सहित स्वतंत्र पत्रकार समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने भी   नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं और बधाई दिया ।
10:37 am

एनसीएल स्थापना दिवस पर कोल इंडिया सीएमडी ने दी कई नई सौगातें



नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री अनिल कुमार झा ने बृहस्पतिवार को 35वें एनसीएल स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीएल एवं सिंगरौली की जनता को कई सौगातें दीं। श्री अनिल कुमार झा ने एनसीएल की निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत जयंत में नव निर्मित बस स्टैंड का बतौर मुख्य अतिथि लोकार्पण किया।

साथ ही, जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में दो मिस्ट स्प्रे कैनन गन राष्ट्र को समर्पित कीं। इन मिस्ट स्प्रे गन से होने वाले पानी के स्प्रे से खदान क्षेत्र में उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण में मदद मिलेगी। इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह एनसीएल मुख्यालय में भारत की आन-बान शान के प्रतीक तिरंगे के 120 फुट ऊंचे ध्वज स्तंभ का लोकार्पण किया।

जयंत बस स्टैंड के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के पूर्व सीएमडी श्री वी॰ के॰ सिंह, श्री टी॰ के॰ नाग एवं श्री बी॰ आर॰ रेड्डी; मौजूदा सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा, सिंगरौली के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, सिंगरौली जिले के कलेक्टर श्री के॰ वी॰ एस॰ चौधरी, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री नाग नाथ ठाकुर, एनसीएल जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री मुन्नीलाल यादव तथा सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

साथ ही, सीआईएल की प्रथम महिला एवं सीआईएलओडब्ल्यूएस की अध्यक्षा डॉ॰ (श्रीमती) निशा ठाकुर, कृति महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती नीना नाग एवं श्रीमती शैलजा रेड्डी, वर्तमान अध्यक्षा संगीता सिन्हा तथा उपाध्यक्षा श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा ने कहा कि स्थानीय लोगों से मिल रहे निरंतर सहयोग की बदौलत ही एनसीएल सहित सीआईएल की दूसरी अनुषंगी कंपनियां साल दर साल अपने कोयला उत्पादन में वृद्धि कर राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में योगदान दे पा रहीं हैं। इस बढ़े हुए कोयला उत्पादन का लाभ स्थानीय लोगों को उनके लिए चलाई जा रहीं सामुदायिक विकास की विभिन्न योजनाओं के रूप में मिल रहा है, क्योंकि बढ़े हुए कोयला उत्पादन के चलते कंपनियां अपने सीएसआर विकास कार्यों पर अधिक पैसा खर्च कर पा रहीं हैं।

सिंगरौली के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास का एक और कार्य कराने के लिए एनसीएल का आभार जताया और विश्वास जताया कि एनसीएल सिंगरौली क्षेत्र के विकास में इसी प्रकार अपना बहुमूल्य योगदान देती रहेगी।

सिंगरौली जिले के कलेक्टर श्री के॰ वी॰ चौधरी ने सिंगरौली जिले में समावेशी विकास के लिए एनसीएल द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए एनसीएल को धन्यवाद दिया और कहा कि एक और बस स्टैंड के निर्माण से सिंगरौली क्षेत्र के लोगों को सुलभ आवागमन में मदद मिलेगी।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर बस स्टैंड से पहली बस को रवाना भी किया। 

*कई सुविधाओं से लैस है जयंत का नया बस स्टैंड*
नए बस स्टैंड में कार्यालय एवं प्रतीक्षालय के साथ-साथ 03 यात्री शेड बनाए गए यात्रियों की सुविधाओं के लिए 02-02 महिला एवं पुरुष प्रसाधन निर्मित किए गए हैं। साथ ही, 02 पेय जल सुविधा, 04 दुकानें और एक टैक्सी स्टैंड परिसर भी बनाया गया है। बस स्टैंड की जल जरूरतों को पूरा करने के लिए एक ट्यूब वेल भी लगाया गया है।

एनसीएल के दौरे पर आए सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा ने बृहस्पतिवार को एनसीएल के मेगा प्रोजेक्ट जयंत खदान के व्यू पॉइंट से खदान के काम-काज की समीक्षा भी की और खदान के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री अनिल कुमार झा बृहस्पतिवार शाम को एनसीएल मुख्यालय से वाराणसी के लिए रवाना हुए।
8:05 am

दुद्धी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर दो घायल



दुद्धी - कोतवाली क्षेत्र खजुरी गांव में दिघुल मोड़ के पास दो बाइकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई ।जिससे युवक शिवशंकर 32 पुत्र बिंदेश्वर निवासी भिसुर व विकास कुमार 26 पुत्र श्याम कुमार निवासी दिघुल दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था में एम्बुलेंस के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया।  जहाँ इलाज चल रहा है । दोनो यवकों को गंभीर चोटें आई है।
7:58 am

नाबालिका से ज्यादती करने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे



बीते दिनों बहला-फुसलाकर नाबालिका से जाति का आरोपी अंततः मोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नाबालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में मोरवा पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता *फूल कुमारी* *(परिवर्तित नाम)* बीते दिनों अपने घर से गायब हो गई थी। जिस पर उनके रिश्तेदारों ने मोरवा थाने में तहरीर भी दर्ज कराई थी। वहीं आरोपी के चंगुल से छूट कर वापस लौटी नाबालिका ने अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद परिजन नाबालिका को लेकर थाने पहुंच गए। पीड़िता के बयान के आधार को संज्ञान में लेते हुए *मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* द्वारा *पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन* के निर्देशन पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी की मुखबिर द्वारा सूचना पर टीम ने दुष्कर्म के आरोपी *मोहर सिंह पिता राम अवतार सिंह गोड़* उम्र 25 वर्ष निवासी कतरिहार को भागते हुए रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। उक्त आरोपी को अपराध क्रमांक 490/18  धारा 363, 366, 376(1) आईपीसी एवं 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
7:53 am

मौजूद उपलब्धियां महज एक पड़ाव हैं अंतिम लक्ष्य नहीं- अनिल कुमार झा



नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री अनिल कुमार झा ने विश्वास जताया है कि टीम एनसीएल अपनी हालिया उपलब्धियों से संतुष्ट हुए बिना अपनी सफलता के सफर में उन्हें महज एक पड़ाव मानकर अपनी तन्मयता एवं मेहनत से और कोयला उत्पादन एवं प्रेषण (डिस्पैच) के और भी बड़े लक्ष्य हासिल करेगी। श्री झा बृहस्पतिवार को एनसीएल के जयंत क्षेत्र के विजय स्टेडियम में आयोजित कंपनी के 35वें स्थापना दिवस के केंद्रीय कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

कोल कर्मियों के राष्ट्र-निर्माण में अहम योगदान को रेखांकित करते हुए श्री अनिल कुमार झा ने कहा कि देश के कोने-कोने को रोशन करने एवं देश को विकास के पथ पर निरंतर गतिमान रखने में अपना योगदान देने के लिए हर कोल कर्मी को गौरवान्वित होना चाहिए। उन्होंने उत्कृष्ट  प्लानिंग एवं तकनीकी उत्कृष्टता के बल पर कोयला कंपनियों में अपनी अलग पहचान बनाने एनसीएल परिवार को 35वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए हुए उन्हें कंपनी के विस्तार एवं विकास में कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा पूरा सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया और कहा कि एनसीएल के लिए 6 नई ड्रैगलाइन खरीदे जाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। 

एनसीएल सीएमडी श्री प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के कुल बिजली उत्पादन में लगभग 10 प्रतिशत का योगदान देने वाली एनसीएल पिछले वित्तीय वर्ष में 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के लक्ष्य को भेदने के बाद अब और भी बड़े लक्ष्यों को पाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। पर्यावरण के अनुकूल माध्यम से कोयला परिवहन को एनसीएल की प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि कोल इंडिया की ‘फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटी’ मुहिम के तहत एनसीएल आने वाले वर्षों में अपना लगभग संपूर्ण कोयला प्रेषण रेल, एमजीआर या बेल्ट पाइप कनवेयर के माध्यम से करने के लिए जरूरी आधारभूत ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) का तेजी से विकास कर रही है। साथ ही, उन्होंने कंपनी की श्रमशक्ति एवं कल्याण सुविधाओं को बढ़ाने और स्थानीय लोगों के समग्र विकास की योजनाओं का खाका भी पेश किया।   

समारोह को संबोधित करते हुए कंपनी के भूतपूर्व अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री वी. के. सिंह, श्री टी. के. नाग एवं श्री बी. आर. रेड्डी, जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री मुन्नीलाल यादव, सीएमओएआई महासचिव श्री सर्वेश सिंह ने अपने-अपने उद्बोधनों में कंपनी के विकास की संभावनाओं, उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कंपनी के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) श्री आशीष कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (वित्त) श्री एन.एन. ठाकुर, कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सीआईएलओडब्ल्यूएस) की अध्यक्षा डॉ. (श्रीमती) निशा ठाकुर, कृति महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती नीना नाग एवं श्रीमती शैलजा रेड्डी, वर्तमान अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

*प्रतिभाओं का हुआ सम्मान*

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, कोयला क्षेत्रों एवं परियोजनाओं को कार्यक्रम में सम्मानित और अवॉर्ड विजेताओं का विवरण देने वाली एक बुकलेट का विमोचन किया गया। साथ ही, राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सिंगरौली एवं सोनभद्र जिलों की खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।

*भू-विस्थापितों को मिले नियुक्ति पत्र*

स्थापना दिवस समारोह में भूमि विस्थापितों द्वारा एनसीएल को दी गई भूमि के एवज़ में उन्हें एनसीएल द्वारा दी जाने वाली नौकरी के नियुक्ति पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले विस्थापितों के परिवार भी उपस्थित थे।

*अमर शहीदों को किया याद*
इससे पहले बृहस्पतिवार सुबह स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रमों का आगाज कंपनी मुख्यालय में शहीद खनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुआ। समारोह में सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा की अगुवाई में एनसीएल के आला-अधिकारियों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने मुख्यालय प्रांगण स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। कंपनी मुख्यालय में कार्यक्रमों की अगली कड़ी में खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खनिकों के योगदान को याद किया गया।

*दिग्गजों ने बांटे अनुभव, दिए सफलता के मूल मंत्र*
एनसीएल मुख्यालय में आयोजित विशेष अनुभव सह-भाजन कार्यक्रम में सीआईएल सीएमडी श्री अनिल कुमार झा एवं एनसीएल के पूर्व सीएमडी ने कंपनी से जुड़े अपने अनुभवों को एनसीएल के आला-अधिकारियों सहित विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंपनी के सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों के साथ साझा किया और कंपनी को सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए सफलता के बहुमूल्य मूल-मंत्र दिए।
7:43 am

गौतम बुद्ध नगर में 2 दिसंबर से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

गौतम बुद्ध नगर से आगामी 2 दिसंबर में चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान का लाभ उठाने के उद्देश्य से देखें वीडियो जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जनपद का स्वास्थ्य विभाग अपनी समस्त योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है। सरकार के द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम का शत-प्रतिशत बच्चों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आगामी 2 दिसंबर से विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सभी बच्चों को शत-प्रतिशत रूप से लाभ प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह के द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम के संबंध में एक वीडियो तैयार की गई है। संबंधित वीडियो का अवलोकन अवश्य करें और सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को हष्ट पुष्ट बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण का अभियान का भरपूर लाभ उठाएं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर◽◽◽◽◽ देखें वीडियो👇🏾*

7:14 am

चितरंगी पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब के साथ पकड़ा गया अवैध कारोबार



*चितरंगी सिंगरौली* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त महुआ से शराब बनाने एवं बिक्री करने वाले को चितरंगी पुलिस ने मौके  पर ही धर दबोचा चितरंगी पुलिस ने 58 लीटर अवैध शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है विदित हो कि आरोपी राजू कोल उक्त कारोबार में  लंबे अरसे से लिप्त था  फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कच्ची शराब बरामद करते हुए अवैध कच्ची शराब बनाने के जुर्म में मामला दर्ज किया  किया है पुलिस ने धरौली निवासी राजू कोल के कब्जे से 58 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम लाहन महुआ बरामद करते हुए आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार में लिया है  उक्त कार्यवाही थानाप्रभारी उदय करिहार के निर्देशन में की गई जिसमें एसआई भीवेंद्र पाठक प्र.आ.विशेषर साकेत  आदि शामिल रहे l
7:00 am

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भारतीय संविधान में अधिकृत कराने तक पत्रकार महासंघ का संघर्ष जारी रहेगा- के सी शर्मा


सिंगरौली हमारा भारतीय लोकतंत्र चार स्तंभों पर खड़ा है न्याय पालिका ,कार्यपालिका, व्यवस्थापिका और पत्रकारिता लेकिन लोक तंत्र के चार खम्भो में से एक खम्भा जिसे पत्रकारिता कहा जाता है इसे गिराने व प्रताड़ित कमजोर करने का कुचक्र वर्षो से देश मे किया जा रहा है
यह उद्दगार आज सिंगरौली जिले के मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ(ऑल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन) द्वारा आयोजित सम्भागीय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकार महसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष केसी शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के तीन स्तंभ तो संबिधान द्वारा मान्य और देश मे सम्मानित और सुरक्षित है लेकिन चौथे स्तंभ को न सम्मान मिल रहा है न सुबिधाये औऱ नही  सुरक्षा की कोई गारंटी ही है।देश मे पत्रकारो की अनमोल एवं उल्लेखनीय भूमिका निभाने के बाद भी लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भारतीय संविधान में आज तक जगह नही बना पाया जिसके लिये पत्रकार महासंघ संघर्षरत है।और महासंघ उपरोक्त तीनो स्तम्भो की भांति खबर पालिका के रूप में चौथे स्तंभ को स्थापित कराने को कटिबद्ध है।
श्री शर्मा ने सिंगरौली जिले मे अन्तराज्जीय जुआ अड्डे से सम्बंधित खबर चलाये जाने से बौखलाई सिंगरौली जिले के पुलिस द्वारा खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारो के साथ दुर्व्यवहार करने और पत्रकारो को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने तथा जुआ संचालक और जुआड़ियों को संरक्षण देने की भूमिका की भर्रसना करते हुये इसकी कड़े सब्दो में निंदा की है।उन्होंने कहा है कि पत्रकार महासंघ पत्रकारो का उत्पीड़न व अपमान कत्तई बर्दास्त नहीं करेगा। इस संभंध में यूनियन का  एक प्रतिनिधि मंडल सीघ्र जिले के एसपी सहित रेंज के डीआईजी और आईजी से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुये टीआई बैढ़न के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करेगा।

बैठक को संबोधित करते हुये बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेश चंद्र पाण्डेय ने कहा कि संगठन सीघ्र जिले में पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने पर बिचार कर रहा है।श्री पाण्डेय ने संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पत्रकार महासंघ के प्रयास से प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारो को श्रद्धा सम्मान की राशि छः हजार से बढ़ाकर दस हजार कर दिया है और पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश में लागू करने की घोषणा कर दी है इसके लिये उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्रकार महसंघ की ओर से प्रसन्नसा करते हुए बधाई दी है।उन्होंने सिंगरौली जिले में पत्रकारों के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार की कड़े सब्दो में निंदा करते हुये उच्च अधिकारियों से मिल कर बात करने की बात कही  है।वही बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पत्रकार महासंघ के सम्भागीय अध्यक्ष दिनेश पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार महासंघ पत्रकारो के हितों के लिये समर्पित ही नहीं है बल्कि सतत संघर्षरत रहता है उन्होंने कहा कि जिले के जिस भी पत्रकार के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है वह संगठन के जिला अध्यक्ष के पास लिखित शिकायत प्रस्तुत करें उसे उच्च अधिकारियों से बात कर हर स्थिति में न्याय दिलाया जाएगा।श्री पाण्डेय ने जिला से संभाग तक संगठन को अधिक से अधिक सदस्यता कराकर मजबूत करने पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख वक्ताओं में सर्ब श्री गोबिंद साह,दीपक सिंह,अब्दुल रशीद,श्रीमान सिंह ,मनोज दुबे ,कांति पाण्डेय, मनोज श्रीवास्तव आदि वक्ताओ ने सर्वसम्मति से पत्रकार एकता पर जोर देते हुए पत्रकारो के मान सम्मान व सुरक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आव्हान किया।और सिंगरौली जिले की पुलिस के कार्यप्रणाली पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि सिंगरौली पुलिस पत्रकारो के साथ दुर्व्यवहार करने से बाज आये वर्ना पत्रकार सड़क पर भी उतर सकते है।
 बैठक की अध्यक्षता पत्रकार महसंघ के जिलाध्यक्ष ने की व कार्यकम का संचालन राकेश दुबे ने कीया।अंत मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने अध्यक्षई उद्बोधन के साथ बैठक के समापन की घोषणा की बैठक में जिले व संभाग से सैकड़ो की संख्या में पत्रकारो ने भाग ली।जिसमें एस. के.दुबे,पीसी मिश्रा, नीरज दुबे,अश्वनी प्रताप सिंह, अजीत पाण्डेय ,पुष्पेंद्र पाण्डेय,अब्दुल रसीद,संतोष सुक्ला,नरेंद्र दुबे,उपेंद्र,रमेश दुबे रजनीश तिवारी ,मोहित दुबे ,अविनाश पाण्डेय,दीपक शर्मा आदि।

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

11:39 pm

28 नवंबर के हमारे रियल हीरो महान आत्मा ठाकुर गुरु जन सिंह की पुण्यतिथि पर विशेष रिपोर्ट



के सी शर्मा*
विश्व हिन्दू परिषद में कार्यरत वरिष्ठतम प्रचारक ठाकुर गुरजन सिंह का जन्म मार्गशीर्ष कृष्ण 13 (20 नवम्बर, 1918) को ग्राम खुरहुंजा (जिला चंदौली, उ.प्र.) में श्री शिवमूरत सिंह के घर में हुआ था। उनका मूल नाम दुर्जन सिंह था; पर सरसंघचालक श्री गुरुजी ने उसे गुरजन सिंह कर दिया।

बनारस के जयनारायण इंटर काॅलिज में उनकी प्रारम्भिक शिक्षा हुई; पर उनकी पढ़ने में कुछ विशेष रुचि नहीं थी। उनके कुछ परिजन ‘शीला रंग कंपनी’   नामक उद्योग चलाते थे। अतः वे भी वहीं काम करने लगे। इसी दौरान वे वहां पास के एक अहाते में लगने वाली शाखा में जाने लगे। जब भाऊराव देवरस ने अपना केन्द्र काशी बनाया, तो दोनों अच्छे मित्र बन गये। दोनों एक ही साइकिल पर दिन भर शाखा विस्तार के लिए घूमते रहते थे। जब पूरा दिन इसमें लगने लगा, तो उन्होंने नौकरी छोड़नी चाही; पर उद्योग के मालिक उनके व्यवहार से इतने प्रभावित थे कि कई वर्ष तक उन्हें बिना काम के ही वेतन देते रहे।

1948 के प्रतिबंध के समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जेल में उनके साथ भाऊराव देवरस, अशोक सिंहल, दत्तराज कालिया आदि भी थे। प्रतिबंध समाप्ति के बाद गुरुजन जी अपना पूरा समय संघ के काम में ही लगाने लगे। वे 1955-56 में काशी के नगर कार्यवाह थे। इसके कुछ वर्ष बाद वे जिला प्रचारक तथा 1964 में काशी में ही विभाग प्रचारक बनाये गयेे।

गुरुजन सिंह जी का विवाह बालपन में ही हो गया था; पर संघ कार्य के बीच वे घर की ओर ध्यान ही नहीं दे पाते थे। जब उनके एकमात्र पुत्र का विवाह हुआ, तो सब व्यवस्था अन्य लोगों ने ही की। जब बारात चलने वाली थी, तब ही वे पहुंच सके। क्रांतिकारी शचीन्द्रनाथ सान्याल से उनके बहुत अच्छे संबंध थे। शचीन्द्र जी की बीमारी में गुरुजन जी ने उनकी बहुत सेवा की। सुभाष चंद्र बोस के काशी प्रवास में कोई कांग्रेसी उन्हें अपने घर ठहराने को तैयार नहीं था। ऐसे में गुरुजन सिंह जी के प्रयास से पहले रामकृष्ण आश्रम और फिर कांग्रेस के ही एक कार्यकर्ता शिवप्रसाद जी ने उन्हें अपने घर ठहराया।

गुरुजन सिंह जी ने ‘भारतीय किसान संघ’ की स्थापना से पूर्व 1971 से 78 तक स्वयंप्रेरणा से किसानों में काम किया। आपातकाल में वे साधुवेश में लगातार घूमते रहे। 1979 में प्रयागराज में हुए ‘द्वितीय विश्व हिन्दू सम्मेलन’ की व्यवस्थाओं के वे आधार स्तम्भ थे। इसके बाद तो फिर वे वि.हि.प. के काम में ही लगे रहे। संगम स्नान और गोसेवा के प्रति उनकी भक्ति अटूट थी।

गुरुजन जी सरलता की प्रतिमूर्ति थे। खादी का मोटा कुर्ता और धोती उनकी स्थायी वेशभूषा थी। वे किसी से पैर नहीं छुआते थे। कार्यालय पर आये अतिथि को वे स्वयं खाना बनाकर खिलाते थे। आयुर्वेद तथा प्राकृतिक चिकित्सा के उनके अनुभवसिद्ध ज्ञान का बहुतों ने लाभ उठाया। श्री गुरुजी का उन पर बहुत प्रेम था। वे अपना कमंडलु किसी को नहीं देते थे। जब वह कुछ खराब हुआ, तो उसकी मरम्मत के लिए उन्होंने वह गुरुजन जी को ही सौंपा।

गुरुजन सिंह जी का हृदय बहुत विशाल था। काशी में संघ कार्यालय के सामने बैठने वाले एक गरीब व अशक्त मुसलमान को वे प्रतिदिन भोजन कराते थे। इसी कारण श्री गुरुजी उन्हें ‘महात्मा’ कहते थे। गुरुजन सिंह जी की मेज पर सदा उनके आध्यात्मिक गुरु श्री सीताराम आश्रम तथा दादा गुरु दिगम्बरी संत श्री भास्करानंद जी महाराज के चित्र तथा अपने गुरुजी से प्राप्त ‘श्रीरामचरितमानस’ रहती थी। वे प्रतिदिन मानस का पारायण कर ही सोते थे।

वर्ष 2001 से उनका निवास प्रयाग में ‘महावीर भवन’ ही था। वे प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा से सदा दूर रहते थे। 20 नवम्बर, 2013 को 95 वर्ष पूरे होने पर उनकी अनिच्छा के बावजूद कार्यकर्ताओं ने यज्ञ एवं पूजा आदि की, पर उसके एक सप्ताह बाद 28 नवम्बर को ही उनका देहावसान हो गया।
11:33 pm

28 नवंबर हमारे रियल हीरो जयपुर फुट के निर्माता डॉ प्रमोद करण सेठी जी के जन्म दिवस पर विशेष रिपोर्ट



के सी शर्मा*
यदि किसी व्यक्ति का कोई अंग जन्म से न हो, या किसी दुर्घटना में वह अपंग हो जाए, तो उसकी पीड़ा समझना बहुत कठिन है। अपने आसपास हँसते-खेलते, दौड़ते-भागते लोगों को देखकर उसका मन में भी यह सब करने की उमंग उठती है; पर शारीरिक विकलांगता के कारण वह यह कर नहीं सकता।

पैर से विकलांग हुए ऐसे लोगों के जीवन में आशा की तेजस्वी किरण बन कर आये डा. प्रमोद करण सेठी, जिन्होंने ‘जयपुर फुट’ का निर्माण कर हजारों विकलांगों को चलने योग्य बनाया तथा वैश्विक ख्याति प्राप्त की।
डा. सेठी का जन्म 28 नवम्बर, 1927 को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उनके पिता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक थे। अतः पढ़ने-लिखने का वातावरण उन्हें बचपन से ही मिला। प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णकर उन्होंने सरोजिनी नायडू चिकित्सा महाविद्यालय, आगरा से 1949 में चिकित्सा स्नातक और फिर 1952 में परास्नातक की उपाधि प्राप्त की।

यों तो एक चिकित्सक के लिए यह डिग्रियाँ बहुत होती हैं; पर डा. सेठी की शिक्षा की भूख समाप्त नहीं हुई। उनकी रुचि शल्य चिकित्सा में थी, अतः उन्होंने विदेश का रुख किया और एडिनबर्ग के रॉयल मैडिकल कॉलिज ऑफ सर्जन्स में प्रवेश ले लिया। 1954 में यहाँ से एफ.आर.सी.एस. की उपाधि लेकर वे भारत लौटे और राजस्थान में जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय में शल्य क्रिया विभाग में प्राध्यापक बन गये।

1982 तक डा. सेठी इसी महाविद्यालय में काम करते रहे। इसके साथ ही उन्होंने सन्तोखबा दुरलाभजी स्मृति चिकित्सालय में अस्थियों पर विस्तृत शोध किया। इससे दूर-दूर तक उनकी ख्याति एक अस्थि विशेषज्ञ के रूप में हो गयी। जब डा. सेठी किसी पैर से अपंग व्यक्ति को देखते थे, तो उनके मन में बड़ी पीड़ा होती थी। अतः वे ऐसे कृत्रिम पैर के निर्माण में जुट गये, जिससे अपंग व्यक्ति भी स्वाभाविक रूप से चल सके।

धीरे-धीरे उनकी साधना रंग लाई और वे ऐसे पैर के निर्माण में सफल हो गये। उन्होंने इसेे ‘जयपुर फुट’ नाम दिया। कुछ ही समय में पूरी दुनिया में यह पैर और इसके निर्माता डा. सेठी का नाम विख्यात हो गया। इससे पूर्व लकड़ी की टाँग का प्रचलन था। इससे व्यक्ति पैर को मोड़ नहीं सकता था; पर जयपुर फुट में रबड़ का ऐसा घुटना भी बनाया गया, जिससे पैर मुड़ सकता था। थोड़े अभ्यास के बाद व्यक्ति इससे स्वाभाविक रूप से चलने लगता था और देखने वाले को उसकी विकलांगता का पता ही नहीं लगता था। इससे उसके आत्मविश्वास में बहुत वृद्धि होती थी।

जयपुर फुट का प्रयोग दुनिया के कई प्रमुख लोगों ने किया। इनमें भारत की प्रसिद्ध नृत्यांगना सुधा चन्द्रन भी है। एक फिल्म निर्माता ने उसकी अपंगता और फिर से कुशल नर्तकी बनने की कहानी को फिल्म ‘नाचे मयूरी’ के माध्यम से पर्दे पर उतारा। इससे डा. सेठी का नाम घर-घर में पहचाना जाने लगा।

इसके बाद भी उन्होंने विश्राम नहीं लिया। वे विकालांगों के जीवन को और सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें संशोधन करते रहे। डा0 सेठी की इन उपलब्धियों के कारण उन्हें डा. बी.सी.राय पुरस्कार, रेमन मैगसेसे पुरस्कार, गिनीज पुरस्कार आदि अनेक विश्वविख्यात सम्मानों से अलंकृत किया गया।

लाखों विकलांगों के जीवन में नया उजाला भरने वाले डा. प्रमोद करण सेठी का निधन 6 जनवरी, 2008 को हुआ।
10:26 pm

गौतम बुद्ध नगर में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना व राष्ट्रीय पेंशन ट्रेडर्स को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक



 नोएडा, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना व राष्ट्रीय पेंशन योजना ट्रेडर्स योजनाओं में अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों का पंजीयन करवाने के लिए शासन के निर्देश पर जनपद स्तरीय कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है। जिसकी 27 नवंबर 2019 को जिलाधिकारी श्री बीएन सिंह की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा में बैठक हुई बैठक में समिति के सचिव प्रभाकर मिश्र सहायक श्रमायुक्त नोएडा ने योजना की जानकारी देते हुए उससे होने वाले लाभों को रेखांकित किया बैठक में पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा, वरिष्ठ पदाधिकारी पूनम देवी, रविन्द़ कुमार साह, भवन निर्माण यूनियन सीटू  के महामंत्री रामस्वारथ, राजकरन आदि ने हिस्सा लिया बैठक में उप श्रम आयुक्त श्री पी के सिंह, सहायक श्रम आयुक्त ए के सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

गंगेश्वर दत्त शर्मा 
10:14 pm

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बीच बदल सकते हैं काग्रेस भाजपा के अध्यक्ष


*पंकज पाराशर छतरपुर*
मध्य प्रदेश में राजनीतिक दल नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जमावट कर रहे हैं। इससे पहले प्रदेश की सियासत में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। यह बदलाव चालू साल समाप्त होने तक हो सकता है। यानी अगले 50 दिन के भीतर मप्र के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस एवं भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष मिल सकते हैं। साथ ही प्रदेश सरकार कांग्रेस के गिने चुने नेताओं को निगम मंडलों में नियुक्ति दे सकती है। यदि प्रदेश कांग्रेस में अंदरूनी तौर पर चल रही खींचतान जारी रही तो मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार एवं फेरबदल कर सकते हैं।
*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रहेंगे या होगी छुट्टी...*
भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। मंडल में चुनाव प्रक्रिया 8 एवं 9 नवंबर को होना थी, लेकिन अयोध्या फैसले के चलते देश भर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के मद्देनजर भाजपा ने मंडल स्तर का चुनाव कार्यक्रम टाल दिया था। इसके बाद जिले और फिर दिसंबर के अंत में प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर मुहर लग जाएगी। मौजूदा भाजपा प्रदेशाध्क्ष राकेश सिंह को फिर से कमान मिलने की संभावना है,लेकिन आधा दर्जन अन्य नेता भी प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं। निकाय एवं पंचायत चुनाव से पहले भाजपा की नई कार्यकारिणी बनकर तैयार हो जाएगी। जिसमें कई नई चेहरे शामिल होंगे।
*खत्म हो सकता है पीसीसी चीफ का इंतजार...*
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री बनने के बाद से कांग्रेस में नई पीसीसी चीफ को लेकर मशक्कत चल रही है। लेकिन नेताओं की आपसी गुटबाजी और खींचतान के चलते हाईकमान पीसीसी चीफ को लेकर फैसला नहीं कर पाया है। लोकसभा चुनाव के बाद कमलनाथ पीसीसी चीफ का पद छोडऩे का ऐलान भी कर चुके हैं, लेकिन हाईकमान के निर्देश पर वे यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान मध्य प्रदेश कांगेस के अध्यक्ष के लिए कई बार बैठक कर चुका है, लेकिन हर बार नाम पर सहमति नहीं बन पाई। संभवत:साल खत्म होने से पहले इस पर फैसला हो सकता है।
*जल्द हो सकती है निगम मंडलों में नियुक्तियां...*
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से निगम-मंडल, बोर्ड, प्राधिकरणों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के पद खाली पड़े हैं। अभी तक सिर्फ अपैक्स बैंक के अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है। कांग्रेस आलाकमान से जुड़े सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ अगले एक महीने के भीतर करीब आधा दर्जन निगम-मंडलों में राजनीतिक नियुक्तियां कर सकते हैं। मुख्यमंत्री उन्हें निगम-मंडल एवं प्राधिकरणों में नियुक्तियां करने के पक्ष में हैं जो मुनाफा कमा रहे हैं।
*विधान परिषद पर भी होना है मंथन...*
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में विधानसभा परिषद बनाने वचन दिया था। इस पर मंथन के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। संभवत: यह कमेटी अगले एक महीने के भीतर रिपोर्ट दे देगी। विधान परिषद के जरिए कांगे्रस अधिसूचित क्षेत्र के सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के नेताओं को विधानसभा लाना चाहती है।
10:09 pm

बदायूँ भाजपा के जिला अध्यक्ष बने अशोक भारती



बदायूं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित रहने वाले अशोक भारती जी को जिलाध्यक्ष बदायूं की कमान पार्टी ने सौंपी है पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी खुशी का माहौल देखने को मिला है क्योंकि सभी कार्यकर्ताओं के सुख दुख में साथ देने वाले अशोक भारती जी को जिला अध्यक्ष बनाया जाना पार्टी के लिए और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही खुशी का माहौल लेकर आया है ऐसा जनपद में प्रतीत होने लगा

8:48 pm

बजरंग सेना ने जिले में अवैध खनन के खिलाफ दिया अधिकारी को ज्ञापन


*पंकज पाराशर छतरपुर*
बुंदेलखंड में खनिज में मची लूट और छतरपुर जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा की कार्यशैली विवादों के घेरे में आती जा रही है, उधर बजरंग सेना ने भी खनिज अधिकारियों पर कई संगीन आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है l छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र की केन नदी की रेत खदानें जो रेत के नाम पर सोना उगल रहीं हैं उन रेत खदानों में खून की नदियां आए दिन बहने लगीं हैं क्योंकि रेत खदानों में आए दिन हत्याएं और दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। इन हत्याओं और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खदानों में धारा 144 लागू करे के लिए बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया के नेतृत्व में बजरंग सेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि तत्काल ही ईशानगर क्षेत्र की सीगौन रेत खदान और गौरिहार क्षेत्र की रामपुर रेत खदान सहित अवैध रूप से चल रही अन्य रेत खदानों पर धारा 144 लागू की जाये। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि गौरिहार क्षेत्र की रामपुर घाट में आए दिन कोई न कोई घटना और दुर्घटना होती रहती है। अभी दो दिन पूर्व ही गोयरा थाना की कंदेला घाट पर छपरा के पूर्व सरपंच को रेत भरने आए एक ट्रक ने मौत के घाट उतार दिया। पहले भी क्षेत्र की इन खदानों में खूनी संघर्ष, गोली चलने की घटनाएं हुर्इं है, इन घटनाओं की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो, इसलिए बजरंग सेना ऐसी खदानों पर धारा 144 लगाने की मांग कर रही है। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया ने ज्ञापन देते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि यदि गौरिहार क्षेत्र की चर्चित रेत खदानों खासकर रामपुर घाट और ईशानगर क्षेत्र की सीगौन रेत खदान पर धारा 144 लगाकर अवैध उत्खनन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो बजरंग सेना को मजबूर होकर भूख हड़ताल करना पड़ेगी। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटैरिया ने बताया कि ईशानगर क्षेत्र की सीगौन रेत खदान भी चर्चाओं में हैं यहां भी आए दिन झगड़े होते रहते हैं।
8:40 pm

एनटीपीसी जूनियर इंजीनियर्स ने किया अपने साथियों का फेयरवेल


विन्ध्यनगर/सिंगरौली: एनटीपीसी विन्ध्यनगर में कार्यरत बैच क्रमांक 2010 ने पदोन्नत एवम स्थानांतरण हुए चार साथियों का फेयरवेल कार्यक्रम गत मंगलवार होटल सत्या इंटरनेशनल में सपरिवार शामिल होकर किया, ट्रांसफर होने वाले साथियों में श्री शैलेश पटले बोंगाईगॉव, श्री जमशेद अहमद तालचर थर्मल, श्री भगवानदास कुशवाहा कोरबा और श्री अजय वर्मा कांटी थर्मल में पदोन्नत हुए है।
कार्यक्रम की शुरुआत चारो अथितियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया औऱ प्रतीक के तौर पर उपहार भी भेंट किया गया जिसके बाद सभी साथियों ने अपने अपने अनुभव साझा किए जिनमें बिचित्र बेहरा, अनिल बिंद, रामराज मीना, हरिमोहन मीना, अशोक राणा, रवि कुमार, प्रदीप कुमार, कैलाश कश्यप, रघुनंदन तिवारी,कृष्ण कुमार शाह,जय प्रकाश चौबे सहित महिलाएं एवम बच्चे भी मौजूद रहे।
8:20 pm

लम्बे स्वस्थ जीवन के लिए नियमित करें यह उपाय




*गंभीर से गंभीर रोग में शीघ्र स्वस्थ होने की विधि- के सी शर्मा*

1-प्रति दिन रात समय से सो जाओ लगभग रात्रि 10 बजे अथवा जैसे ही सहज नींद आ जाये,प्रातः जल्दी उठे अथवा जैसे सहज हो, अपने आलस को सहजता मत समझ लेना है।लगभग 7 घण्टे की नींद लेना उचित है।

2-सुबह उठकर ताजा जल 2-3 गिलास बैठकर जरूर पिए । फिर नित्य कर्म से निवृत होकर टहलने जरूर जाय, व्यायाम जरूर करे,हल्का पसीना आना चाहिए ।

3-गहरी लंबी धीमे धीमे  नाभि तक स्वास छोड़ना लेना जरूर करे,दिन के समय भी जब भी याद आये , गहरी लम्बी स्वास ले छोड़े।ज्यादा से ज्यादा गहरी लम्बी धीमी स्वास की आदत डालें , नाभि तक गहरी लंबी धीमी स्वास लेनी है छोड़नी है ।जिससे शरीर में प्राण की मात्रा बढे।

4-जब आप स्वास को ले रहे है आँखे धीमे से बंद कर ले और आती जाती स्वास को पहले कुछ दिन नाक के नथुने से बहार आते अंदर जाते महसूस करे देखे,अपना पूरा ध्यान इस बात पर रहे कैसे स्वास आप धीमे धीमे अंदर ले रहे है ।उस स्वास को उसके स्वाद को महसूस करे। कैसे धीमे धीमे बहार निकाल रहे है।शुरू शुरू में 1 घण्टे ध्यान में सुबह व शाम बैठे या खड़े होकर जिस भी स्थिति में सहज हो , अपनी गहरी स्वास के आने जाने को ध्यान करे ।

5-जब आप स्वास ले रहे होते है ध्यान पूरा नाक के नथुने से अंदर प्रवेश करती व बाहर निकलती प्राण वायु पर हो।
साथ ही साथ।  """स्वस्थ हूँ""" के भाव को हर स्वास के साथ करे।

6- कुछ दिन इस तरह ध्यान करने से आप नाक के नथुनों से आज्ञा चक्र तक दोनों भौहों के मध्य माथे तक कुछ शितलता खिंचाव महसूस करेंगे,वायु के घर्षण को महसूस करेंगे।

7-तब आप दोनों भौहों के मध्य माथे पर ही अपना ध्यान ,स्वास की शितलता पर ले जाकर आते जाते स्वास को महसूस करेंगे और अपने भाव को सतत हर आती जाती स्वास के साथ दोहराएंगे।"""" स्वस्थ हूँ""" ऐसा सिर्फ भाव ही नही करना है अपने स्वास्थ्य को महसूस करे। उसके घटने को महसूस करे ।प्राण के रूप में जो संजीवनी हममे प्रवेश कर रही है की वो लगातार आपको स्वस्थ बनाए हुए है। बार बार हर स्वास के साथ """" स्वस्थ हूँ""",  """" स्वस्थ हूँ""" दोहराए अपने भाव को प्रगाढ़ करे।

8-शुरू शुरू में उपरोक्त कार्य एक घण्टे सुबह एक घण्टे शाम ताजी स्वच्छ वायु में करे। हर आती जाती स्वास के साथ आप एक ही भाव गहरे में रखे"""स्वस्थ हूँ""",  """ स्वस्थ हूँ"""।इस मंत्र को ही दोहराना है।

9-"" स्वस्थ हूँ"" ये आपका मंत्र है। इसको हर स्वास के साथ जोड़ देना है। जो कार्य हमने 1 घण्टे सुबह 1 घण्टे शाम किया इसको अपने पूरे 24 घण्टे पर फैला दो।ध्यान के समय के अलावा जब आप ये कर रहे है आँख बंद करने की भी जरूरत नही।एक धारा सतत चित में प्रगाढ़ होती रहे """" स्वस्थ हूँ"""" और परमात्मा के प्रति धन्यवाद के भाव से भरे।रात को सोने से पूर्व इसी भाव के साथ सो जाय ,जिससे रात भर ये मंत्र काम करता रहे,साथ ही साथ परमात्मा के अनुग्रह का भाव धन्यवाद का भाव रहे।

10-आप जैसे सहज महसूस करे इस अभ्यास को करे।
मूल बात ये है कि हमे मन से ये बार बार दोहराना है कि """स्वस्थ हूँ""" साथ में गहरी लंबी धीमी नाभि तक स्वास का अभ्यास करना है दोनों को जोड़ देना है।

11- यह शिव सूत्र है  """चित ही मंत्र है""" आप जो भी मन से दोहराते है वही घटने लगता है।जो भी दोहराओगे वही घटने लगेगा।वही घटता भी है। आपके मन के द्वारा जो भी बार बार पुनरुक्ति की जाती है वह चित की धारा में प्रवाह बन जाता है।वही शक्ति बन जाती है।वही आपके याद करते ही प्रकट होने लगती है।मन शरीर दो नही एक ही है।मन पर जो जो घटेगा शरीर पर लक्षण आने शुरू हो जाते है।दोनों एक दूसरे से गहरे में जुड़े है।

12- उपरोक्त प्रक्रिया में एक बात और जोड़ लीजिये यदि आप किसी गंभीर बीमारी से , रोग से ग्रसित है , शीघ्र स्वस्थ होना चाहते है तो आप अपने दोनों हाथों की हथेलियां आपस में टकराए । यह एक दिन में कम से कम 500 बार जोर जोर से हथेलियां टकराकर बजाये।हर टकराहट के साथ एक ही भाव की आप """ स्वस्थ है""" ये मंत्र बन जाय।आपके गहरे में ये भाव एक धारा प्रवाह बन जाय।आपका अंतश इस जगत में फैले प्राण प्रवाह को संजीवनी को आपमें तेजी प्रवेश के लिए तैयार होगा । वो सभी ग्रन्थियां जो मन व शरीर के स्तर पर गलत जीवन शैली से पैदा हो गयी टूट जायेगी।

13-आप कितनी भी गंभीर बीमारी से, लाइलाज बीमारी से ग्रसित है इस सूत्र को समझ कर उपयोग कर इसका लाभ ले सकते है।आप साधना शुरू होने के उपरांत 15 दिन में एक बार चेकअप जरूर कराये,सतत लगे रहे,आपको लाभ जरूर मिलेगा।धीमे धीमे ये बात प्रगाढ़ होना शुरू हो जायेगी की आप स्वस्थ हो रहे है।एक क्रम तेजी से आपको स्वस्थ करने में विकसित होने लगेगा।
जब तक आप पूर्ण स्वस्थ न हो जाये सतत इस प्रक्रिया में लगे रहना है।परमात्मा के प्रति एक अनुग्रह ,धन्यवाद के भाव से भरे आगे बढ़ना होता रहे तो बड़ा सहयोगी होगा।पूरा अस्तित्व आपको स्वस्थ किये जाने के प्रवाह से भर उठेगा।

14- पूर्व में सभी मंत्रो का निर्माण इसी मन की प्रक्रिया को ध्यान में रख कर किया गया था जो हम विस्मृत कर चुके है।इस विधि के संबंध में किसी पूर्वाग्रह से भरे बिना पहले करे देखे,परिणाम निश्चित है।ये पूरा वैज्ञानिक है।आप हर 15 दिन पर अपना चेकअप कराकर अपनी प्रगति रिपोर्ट बनाये।आप समझ जाएंगे ये कारगर है।ये गहरे से गहरे सूत्रों में से एक है।
8:01 pm

ऑल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पत्रकारों और देश वासियों के नाम एक अपील




*वक्त आगया है जब प्रिंट मीडिया और पत्रकारो को सावधान हो जाना चाहिए-के सी शर्मा*
देश में अनमोल भूमिका निभाने वाले मेरे पत्रकार भाईओ और बहनों, ध्यान दे और सोचे प्रिंट मीडिया को ख़त्म करने की
सरकार की चाल को भारतीय मीडिया को अब वक्त आगया है उसे समझना चाहिए ? देश में कोई भी ऐसी अघटित या घटित घटना चाहे वो अच्छी हो या बुरी ? तब देश का पत्रकार वो चाहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया या सोशल मीडिया में हो,वो पत्रकार अपनी सही भूमिका बिना स्वार्थ निभाते है ।
जिसके साथ अघटित घटना घटी हो उनको पूरा न्याय दिलाते है और अच्छी घटना में भी पूरा साथ देते है ।

इस  देश को आज़ादी दिलाने में यानी हम सब की ख़ुशी में प्रिंट मीडिया का बहुत बड़ा हाथ रहा जिसे भुलाया नही जासकता है।

आज देश में लाखों पत्रकार अपनी अपनी भूमिका देश हित में निभा रहे है ।
देश के सभी पत्रकार साथियो
आपका ध्यान "आल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन" आपका ध्यान गत दिनों महाराष्ट्र में घटित राजनैतिक घटना क्रम पर केन्द्रीत करना चाहती है ।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले महाराष्ट्र में अचानक एक सरकार बनी और जब TV न्यूज़ में देखा तो एक बार ऐसा लगा की ये अचानक महाराष्ट्र की राजनीति  में क्या हो गया ? *"सुबह के सभी अख़बारो में अलग न्यूज़ और सुबह सुबह TV में अलग न्यूज़" ?*

पत्रकार साथियो पहले देश में प्रिंट मीडिया ही था।
प्रिंट मीडिया को बिना बताये अचानक महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री और उप मुख्य मंत्री की शपथविधि हो गई ?
 सरकार प्रिंट मीडिया से डरती है या
प्रिंट मीडिया का वर्चस्व ख़त्म करना चाहती है ?
देश के अनमोल पत्रकारो हमें
अब सोचना और समझना होगा ?

  देश का प्रिंट मीडिया तब तक चलेगा जब तक ये सृष्टि है।
 इसे कोई बंद नहीं कर सकता
 है ।
*"आल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन"* ने देश की जनता  से कहा है कि देशवाशीयों गौरव करो देश के पत्रकारों पर जिन्होंने हमेशा देश को जागृत रखा था , रखा है और रखते रहेगा ।

*संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ(AIUWJU)*

मुझे गर्व है की मैं भारत माँ का पत्रकार हूँ ।
1:19 pm

किशनगढ़ में ब्लॉक स्तरीय निष्ठा एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण का चौथे चरण का दूसरा दिन



 मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय किशनगढ़ के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय गैर आवासीय एकीकृत शिक्षक- प्रशिक्षण कार्यक्रम ( निष्ठा ) चतुर्थ चरण के दूसरे दिवस बुधवार को श्रीराम बगीची सुरसुरा में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल ढाका द्वारा शिविर स्थल का आकस्मिक अवलोकन किया गया।और शिविर संबंधी तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। इस अवसर पर एसीबीईओ ढाका ने संभागीयों को संबोधित भी किया। उपस्थित संभागीयों के बीच बोलते हुए हुए  ढाका ने कहा की शिक्षकों में बेहतर गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही' निष्ठा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण से अध्यापकों में नेतृत्व क्षमता( लीडरशिप) के गुण विकसित होंगे एवं विद्यालयों में प्रभावी संप्रेषण का वातावरण भी तैयार होगा तथा गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से जब कक्षा- कक्ष में शिक्षकों द्वारा बच्चों को अध्ययन करवाया जाएगा तो अध्ययन शैली स्वत:  ही निखर उठेगी। जो कि सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों के लाभप्रद होगी। बुधवार को चार पृथक - पृथक ग्रुप में  संचालित प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन दक्ष प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी द्वारा जहां पाठ्यचर्या, विद्यार्थी केंद्र शिक्षण शास्त्र, सीखने के प्रतिफल, समावेशी शिक्षा आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। वहीं दक्ष प्रशिक्षक राकेश कुमार वर्मा ने विद्यालय आधारित आंकलन विषय को लेकर संभागीयों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। इसी क्रम में दक्ष प्रशिक्षक रोशन लाल ने संभागीयों को सूचना- प्रसारण एवं तकनीकी जैसे विषय से अवगत कराया। इसी प्रकार दक्ष प्रशिक्षक नरेंद्र वैष्णव ने भी' कला समेकित शिक्षा' के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित संभागीयों को प्रदान की। तथा दक्ष प्रशिक्षक सुश्री रेखा बघेल द्वारा भी " विद्यालय शिक्षा में पहल" विषय पर प्रशिक्षणार्थियों से से खासी चर्चा की गई।शिविर प्रभारी एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्य. विद्यालय सुरसुरा श्रीमती किरण बारहठ ने भी गैर आवासीय शिविर के दूसरे दिवस समापन  सत्र के अवसर पर संभागीयों से शिविर संबंधी व्यवस्थाओं के सफल संचालन हेतु फीडबैक लिया। बारहठ ने बताया कि गैर आवासीय शिक्षक- प्रशिक्षण शिविर के चारों ग्रुपों में  कुल 128 संभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। संदर्भ व्यक्ति चंद्रशेखर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच  दिवसीय गैर आवासीय एकीकृत शिक्षक- प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम(निष्ठा ) में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा लैपटॉप एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से ही नहीं, बल्कि गतिविधि आधारित क्रिया करवाकर भी अध्ययन-अध्यापन के नवीन गुर सिखाए जा रहे हैं।  प्रशिक्षण में मुख्य दक्ष प्रशिक्षक जगमाल गुर्जर, दक्ष प्रशिक्षक नरेंद्र वैष्णव, नरेंद्र सिंह चौधरी, सुश्री रेखा बघेल, रोशनलाल एवं राकेश कुमार वर्मा आदि  बारी-बारी से विभिन्न विषयों एवं गतिविधियों से जुड़े मुद्दों पर गहनता से प्रशिक्षण प्रदान कर रहें है। तृतीय चरण के प्रशिक्षण के दूसरे दिन शिविर स्थल पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति राजेंद्र कुमार कुम्हार , अशोक कुमार यादव , प्रेम चंद शर्मा, पवन कुमार शर्मा ओम प्रकाश शर्मा, एवं कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में श्योजी राम जाट, सुरेश कुमार वैष्णव, सतीश शर्मा , सियाराम चौधरी व आलोक शर्मा आदि भी उपस्थित थे।
1:07 pm

सिंगरौली में कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी की कोई नियुक्ति



सिंगरौली-मध्य प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार ब्लाक स्तर पर कांगे्रस सदस्यता अभियान के प्रभारी के नियुक्ति की गई है जिसमे सीधी सिंगरौली प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री डा. महेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा ब्लाक चितरंगी की जिम्मेदारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी को सौपी गई, बैरदह में अभिमन्यु सिंह, करेला में जेपी वैश्य, बगदरा में मनोज कुलश्रेष्ठ को सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई, वही देवसर  विधानसभा के ब्लॉक देवसर में ज्ञानेंद्र द्विवेदी,बरगवां में लवलेश सिंह ,सरई में केशव सिंह, मांडा में बालमुकुंद सिंह परिहार ,खुटार में उपेंद्र सिंह को सदस्यता अभियान की कमान सौंपी गई है सिंगरौली विधानसभा के बैढन ब्लॉक में सोमदेव ब्रह्म सिंह , मोरवा राम शिरोमण शाहवाल, शासन ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया है प्रदेश कांग्रेस ने ब्लाक स्तर पर कांग्रेस की सदस्यता अभियान को बढ़ाने के लिये, साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने, समय-समय पर मध्य प्रदेश कांगे्रस कमेटी से प्राप्त निर्देश को ब्लाक अध्यक्ष एवं समस्त मोर्चा संगठनो को अवगत कराकर उसे क्रियान्वित करने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे। उसी परिपेक्ष्य में कांग्रेस सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक  लोगों को कांग्रेस का सदस्य बनाकर ब्लॉक से बूथ कमेटी, मंडलम कमेटी को मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुरू कर दी है ताकि  संगठन को मजबूत किया जा सके