Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Monday, 31 January 2022

21:52

AAP प्रत्याशी ने जनसम्पर्क कर मांगा वोट

गौतमबुद्ध नगर: आज आम आदमी पार्टी के दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) ने भोगपुर,नई बस्ती,अंधपुर,फूलपुर,खदेड़ा,झुमनपुर,गांवों का दौरा किया । जन-सम्पर्क अभियान में  पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी व पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडेय ने संजय तुगलपुर के साथ गांव के लोगो से 10 फरवरी को झाड़ू वाली बटन दबाने के लिए अपील की। अनूप पांडेय ने  स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली से बाहर इस बार कई प्रदेशों में सरकार बनाने जा रही है

   जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता  संजीव निगम ने बताया कि आज पूरे कार्यक्रम में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने भी लोगो से संजय तुगलपुर के पक्ष में वोट मांगा।इस  दौरान जिले के वरिष्ठ  उपाध्यक्ष अनिल चेंची,एडवोकेट रवि चौधरी, जीतू चौधरी ,कुलदीप कुमार,गुड्डू यादव,नलिनी मल्होत्रा, सरिता व पार्टी के कई पदाधिकारी ,कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

05:41

NOIDA:झाडू छाप के सामने सब बालक छाप- महेश वाल्मीकि

 आज दिनाँक 31 जनवरी को आम आदमी पार्टी  एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेश बाल्मीकि ( पूर्व विधायक ) नोएडा  प्रत्याशी पंकज अवाना के पक्ष में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के साथ  नोएडा में जन सम्पर्क कर वोट करने की अपील की।कार्यक्रम की शुरुआत ओमवीर यादव  के नेतृत्व में विधानसभा के सर्फाबाद क्षेत्र में डोर टू डोर प्रचार से किया
 
 चुनावी यात्रा का अगला पड़ाव रहा सेक्टर 116, यहां  पंकज अवाना  ने चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। अवाना जी ने आम आदमी पार्टी के मुद्दों से पार्टी कार्यकर्ताओ को अवगत कराया और अपने घोषणापत्र के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। उनके संग कार्यकताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद रहे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी के.पी सिंह।महेश वाल्मीकि  (प्रदेश अध्यक्ष SC/ST) महेश जी ने अपने तूफानी अंदाज में नारा दिया *"झाडू छाप के सामने सब बालक छाप*

       जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि वहीं दूसरी ओर पंकज अवाना की धर्मपत्नी श्रीमती श्वेता अवाना द्वारा परथला गांव में महिला कार्यकर्ताओ संग जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विचारों को घर घर लोगों तक पहुंचाया और लोगों से पंकज जी के समर्थन में वोट करने की अपील कि।यहां उन्होंने घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने जनता को हर संभव मदद का विश्वास दिलाया और उनसे 10 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग के लिए उपस्थित रहने की अपील की।

       आज के प्रचार कार्यक्रम का समापन हुआ सेक्टर 22, गांव चौड़ा क्षेत्र में गुर्जर विनोद , ओबीसी अध्यक्ष निलनी  मल्होत्रा व कुलदीप जी और गुड्डू यादव ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम किया गया।  इस दौरान उनके साथ पदाधिकारी विक्रम यादव,हरि यादव,दनपाल यादव, नरेश यादव,संजय शर्मा, राजा यादव और इंदर यादव मौजूद रहे।



05:38

भाजपा को हराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगी माकपा


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)गाजियाबाद जिला कमेटी की बैठक में विधानसभा चुनाव के बारे निर्णय लिया गया कि भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा।
बैठक में सीपीआई(एम) जिला सचिव कामरेड बृजेश कुमार सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी की उत्तर प्रदेश कमेटी की साफ समझ है कि जहां वामपंथी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में नहीं है उन सीटों पर भाजपा को हराने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों का पार्टी समर्थन कर उन्हें जिताने में सहयोग करेगी, और इस संबंध व्यापक विचार विमर्श के बाद जनपद गाजियाबाद की पांचो सीट पर समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन करने का फैसला लिया है। और आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से साहिबाबाद विधान सभा सीट पर गठबंधन के सपा प्रत्याशी अमर पाल शर्मा को जिताने के  लिए  हम अपनी पार्टी की ओर से पूर्ण समर्थन का एलान करते हैं। 
 भाजपा शासन में मजदूरों-किसानों-महिलाओं-नौजवानों- अल्पसंख्यकों- दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है तथा जनता की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं, साहिबाबाद में लाखों लोग आज भी इलाज के लिए धक्के खाते हैं और अस्पताल खोले जाने का वर्षों से इंतजार कर रहे हैं, साथ ही लड़कियों के लिए वसुंधरा जोन में डिग्री कालेज की माँग लंबे समय से की जा रही है।इसी तरह साहिबाबाद थाना क्षेत्र की कालोनी/बस्तियों के नागरिक गंगा जल की बाट जोह रहे हैं, साइट 4 साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की पुरानी रिहाइशी बस्तियों में एक भी समुदायिक भवन ना होने के कारण बेटियों की शादी करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यू पी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क का हाल कोई देखना चाहता है तो महाराजपुर गाँव के सामने से जाकर देख सकता है जहाँ से रोजाना लाखों लोग आवागमन करते हैं और रात दिन भयंकर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा वैशाली से मोहन नगर व सेक्टर 62 नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो लाइन के विस्तार की फाईलों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है,सांसद, मंत्री, क्षेत्रीय विधायक बार-बार आश्वासन देते रहे 5 वर्षों में भी वे समाधान नहीं करा पाए। किसानों की समस्याएं भी ज्यों की त्यों बनी हुईं हैं तथा मजदूरों की हालत पहले से और अधिक बद से बदतर हुई है। विशेषकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थिति और भी ज्यादा खराब हुई है, मेडिकल के नाम से भवन निर्माण के काम में लगे मज़दूरों को मिल रहे 3000 रुपये को कई माह से योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा भुगतान करने पर रोक लगा दी गई है।चुनाव आचार संहिता लागू होने पर भी रेहडी पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें रोजगार करने से रोका जा रहा है।
इस लिए आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हम सम्मानित मतदाताओं से सी पी आई (एम) गाजियाबाद जिला कमेटी की ओर से अपील करते हैं कि 10 फरवरी 2022 को गठबंधन के सपा प्रत्याशी अमर पाल शर्मा को अपना अमूल्य वोट देकर/ई वी एम मशीन में साईकिल चुनाव चिन्ह के सामने का बटन दबाकर भारी बहुमत से जितायें। जिससे क्षेत्र का विकास हो और जनता की समस्याओं का समाधान हो सके।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गठबंधन के सपा प्रत्याशी अमर पाल शर्मा,सीपीआईएम साहिबाबाद लोकल कमेटी के सचिव ईश्वर त्यागी, जिला कमेटी सदस्य कामरेड जे पी शुक्ला, नीरु सिंह, जीएस तिवारी, ब्रम्हजीत सिंह, रविंदर कुमार, देवेंद्र शर्मा , दर्शनी देवी, संजय शर्मा, जय कुमार, विशाल भटनागर, अनिल पाण्डेय, मदन लाल, धर्मेंद्र यादव आदि नेता/कार्यकर्ता शामिल थे। 

Sunday, 30 January 2022

04:56

जनसंपर्क कर माकपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी को विजई बनाने की लोगों से की अपील गंगेश्वर दत्त शर्मा


रामजी पांडेय
 नोएडा, सीपीआईएम पार्टी एवं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व सीटू के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से नोएडा विधान सभा सीट से प्रत्याशी सुनील चौधरी के समर्थन में झुग्गी बस्ती सेक्टर- 8, नोएडा पर जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से सपा उम्मीदवार सुनील चौधरी के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया।
 जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष पूनम देवी, महिला नेता आशा यादव, चंदा बेगम, गुड़िया, पिंकी, रेखा चौहान आदि ने किया।

Saturday, 29 January 2022

06:09

आज आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के शह प्रभारी शकील मालिक ने गौतमबुद्ध नगर में किया AAP प्रत्याशियों का प्रचार

रामजी पांडेय
गौतमबुद्ध नगर आज आम आदमी पार्टी  उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी व माइनॉरिटी विंग के प्रदेश अध्यक्ष शकील मालिक गौतमबुद्ध नगर पहुंचे ।उन्होंने जेवर के कादलपुर, रामपुर और जहानाबाद गॉवो में जेवर प्रत्याशी पूनम सिंह के साथ घूमकर पूनम सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की और नोएडा  के सेक्टरों में  नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना के साथ जन-सम्पर्क कर पंकज अवाना के पक्ष में लोगो से वोट करने की अपील की।शकील मलिक ने लोगो को विस्तार से केजरीवाल गारंटी पत्र और दिल्ली मॉडल के बारे में बताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, जिला महासचिव संजीव निगम, माइनोरिटी विंग जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान मौजूद रहे।

   दूसरी तरफ पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  विनय पटेल दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) के  साथ जैतपुर,मथुरापुर, घोड़ी, रायपुर,रिठौरी, मायचा और भूड़ रामपुर गांवों में जन-सम्पर्क कर संजय तुगलपुर के पक्ष लोगो से वोट करने की अपील की। लोगो को दिल्ली सरकार के कार्यो का उल्लेख किया गया । गॉवो के स्थानीय लोगो ने संजय भाई को  अपना प्यार व आशीर्वाद दिया।इस दौरान प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष  बोईशाली सिन्हा, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष  सोमेश्वर तोमर,छात्र इकाई CYSS के जिलाध्यक्ष संकेत भाटी,जीतू चौधरी, रवि चौधरी,सरिता औऱ कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।

Friday, 28 January 2022

03:36

जनवादी महिला समिति ने झुग्गी बस्ती सैक्टर-50, नोएडा पर महिलाओं की बैठक- आशा यादव

रामजी पांडे
 नोएडा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संगठनात्मक चुनाव की चल रही प्रक्रिया के तहत समिति की जिलाध्यक्ष चंदा बेगम व सचिव आशा यादव, वरिष्ठ नेता लता सिंह ने झुग्गी बस्ती सैक्टर-50, नोएडा पर महिलाओं की बैठक कर नई कमेटी का चुनाव किया जिसके तहत झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, कमेटी में अध्यक्ष- नन्दनी, उपाध्यक्ष- गुडिया,  सचिव- राखी, सहसचिव- सुदेश, कोषाध्यक्ष- सीमा को चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व जनवादी महिला समिति की जिला सचिव आशा यादव ने भाजपा शासन में आम जनता की बढ़ती तकलीफों व महिलाओं के उत्पीड़न को रेखांकित करते हुए उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव में नोएडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजई बनाने की अपील किया।

Wednesday, 26 January 2022

07:44

AAP प्रत्याशियों के प्रचार में गौतमबुद्ध नगर पहुंचे सांसद संजय सिंह

नोएडा:आज गणतंत्र दिवस पर आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जनपद गौतमबुद्ध नगर अपने पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने गौतम बुद्ध नगर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह उन्होंने जिले की तीनों विधानसभाओ के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की सर्वप्रथम जेवर के अट्टा फतेहपुर पहुँचकर जेवर की प्रत्याशी पूनम सिंह के पक्ष में वहां  उपस्थित लोगों से वोट करने की अपील की और वहाँ उपस्थित लोगों को आम  आदमी पार्टी की कार्यशैली और दिल्ली सरकार के कार्यो की जानकारी दी।यहाँ पर सांसद ने ध्वजारोहण भी किया।

  इसके बाद सांसद संजय सिंह दादरी पहुंचे और दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) के पक्ष में वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल चुनाव में कहते है कि यदि हमने काम किया है तो वोट देना लेकिन यहाँ के जन-प्रतिनिधि की ऐसी कहने की हिम्मत ही नही है क्योंकि उन लोगो ने कोई काम किया ही नही है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मॉडल तैयार किया है और वही दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाएगा। सांसद संजय सिंह ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर आम आदमी इस बार बदलाव के लिए तैयार है।

शाम को सांसद संजय सिंह नोएडा पहुंचकर नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना के पक्ष में सेक्टर 8,9 व 10 में डोर टू डोर लोगो से जनसंपर्क किया और पंकज अवाना के पक्ष में वोट करने की अपील की। सभी कार्यक्रमों में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी सोमेंद्र ढाका ने भी आप आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की।

जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन,प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव अशोक कमांडो,कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बोईशाली सिन्हा, जिला प्रवक्ता ए के सिंह, आप ट्रेड विंग svs के जिला अध्यक्ष व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सचिव रामजी पांडे ,जिला सचिव संकर झा,जिला महासचिव सतीश चंद्र ,पूर्वांचल विंग के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल चेंची,राहुल सेठ, दिलदार अंसारी,रवि चौधरी सहित कई प्रदेश के और जिले के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
07:28

माकपा व सीटू कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा पर मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व - गंगेश्वर दत्त शर्मा


 नोएडा, 73 वें गणतंत्र दिवस का पर्व सीपीआई (एम) व सीटू  कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा द्वारा झंडारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ हुई इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगेश्वर दत्त शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया। और उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए एक वोट का अधिकार का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में संवैधानिक  लोकतांत्रिक व मजदूर वर्ग के अधिकारों पर हमला करने वाली भाजपा सरकार को बदलने का आह्वान किया। और 10 फरवरी को नोएडा विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार श्री सुनील चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। साथ ही उन्होंने मजदूर विरोधी लेबर कोडों को निरस्त करवाने सहित कई मांगों को लेकर 23-24 फरवरी 2022 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को जनपद में सफल बनाने की अपील किया।
 कार्यक्रम को सीटू जिला महासचिव रामसागर, सीटू नेता पूनम देवी, फिरोज खान, सीपीएम नेता भीखू प्रसाद, पारस गुप्ता, गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आजादी की जंग में हुए शहीदों को याद कर शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किए
 वक्ताओं ने सीटू, सीपीआईएम की ओर से जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं व्यक्त किया।

Tuesday, 25 January 2022

21:32

नोएडा विधानसभा सीट पर माकपा ने सपा उम्मीदवार सुनील चौधरी को दिया समर्थन- गंगेश्वर दत्त शर्मा पीआई (एम) नेता


 नोएडा,भारत की कम्युनिष्ठ पार्टी (माक्र्सवादी) गौतमबुद्धनगर कमेटी ने सर्व सम्मति फैसला किया है कि नोएडा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ’’श्री सुनील चैधरी’’ का समर्थन करेगी क्योंकि भाजपा शासन में गरीब मेहनतकश लोगों के हालात आज बद से बदत्तर हो गयी है, मंहगाई, बेरोजगारी, असमानता लगातार बढती जा रही, सार्वजनिक क्षेत्र को खत्म किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ बड़े औद्योगिक घरानों का मुनाफा बढ़ाने की नीति पर कार्य कर रही है तथा जाति-धर्म, मंदिर-मस्जिद के नाम पर भाजपा व उसके सहयोगी प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहे है। जिससे मजदूरों -किसानों एवं आम जनता का भाईचारा टूटने का खतरा बढ़ रहा है तथा नोएडा से भाजपा प्रत्याशी का औद्योगिक मजदूरों/अंसगठित क्षेत्र के कामगारों, स्थानीय नागरिकों, किसानों के हित और अधिकारों से कोई वास्ता नहीं है। उपरोक्त हालात में सपा प्रत्याशी ही भाजपा प्रत्याशी को हरा सकता है।
 प्रेस क्लब सेक्टर- 29, नोएडा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मजदूर नेता व सीपीआईएम जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नोएडा किसानों के साथ-साथ मजदूरों /कर्मचारियों का शहर है इसलिए मजदूरों-किसानों के बीच रहने वाला व्यक्ति ही नोएडा से विधायक बनना चाहिए। सीपीआई (एम) पार्टी सभा प्रत्याशी सुनील चैधरी व उनकी पार्टी का समर्थन इस उपेक्षा के साथ कर रही है वे मजदूरों के न्यूनतम वेतन, श्रम कानूनों को लागू करवाने, मजूदरों विरोधी नए लेवर कोर्डो को निरस्त करवाने, नोएडा के मजदूरों को दिल्ली के बराबर न्यूनतम वेतन दिलवाये जाने, नोएडा को डूब क्षेत्र घोषित कर हिन्डन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी कालोनियों में बिजली दिलाने, मजदूरों के लिए श्रमिक कालोनी बनवाने, झुग्गी वस्तियों व मजदूर वस्तियों में बिजली, पानी सीवर सड़क आदि नागरिक सुविधाए उपलब्ध करवाने, पथ विक्रेताओं के उत्पीडन पर रोक लगवाकर उनके कार्यस्थल पर या उसके आस-पास वैन्डिग जौन बनाकर जगह देने आदि मजदूरों किसानों, स्थानीय नागरिकों की समस्याओं का सम्मानजनक समाधान कराने में अपनी भूमिका को निर्वाह पूर्ण ईमानदारी के साथ करेगें और आम जनता के हितों को सर्वोपरी स्थान देकर जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करेगें।
सी0पी0आई (एम) पार्टी शहर के लाखों-लाख मेहनतकश मजदूरों तथा आम जनता से अपील करती है कि नोएडा विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार श्री सुनील चैधरी को भारी मतों से जिताएॅ।  
प्रैस कान्फेंस में सपा प्रत्याशी श्री सुनील चैधरी, सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी व माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, आशा यादव, लता सिंह चन्दा बेगम, रामसागर, नरेन्द्र पान्डेय, भीखू प्रसाद, रामस्वारथ, लक्ष्मी नारायण, पूनम देवी धर्मपाल चैहान, लायक हुसैन, वशिष्ट मिश्रा, रेखा चैहान आदि उपस्थित थे।

04:43

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 162.92 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं


दिल्ली:पिछले 24 घंटों में 62 लाख से अधिक (62,29,956) वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 162.92 करोड़ (1,62,92,09,308से अधिक हो गया। इस उपलब्धि को 1,77,12,517 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,92,701

दूसरी खुराक

98,26,681

 

प्रीकॉशन खुराक

28,42,155

 

 

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,91,675

दूसरी खुराक

1,71,52,993

 

प्रीकॉशन खुराक

28,26,940

  15-18 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

4,27,23,464

 

 18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

53,55,80,374

दूसरी खुराक

39,10,87,802

 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

19,93,26,389

दूसरी खुराक

16,73,04,587

 

 

 

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग

पहली खुराक

12,42,30,375

दूसरी खुराक

10,43,90,089

प्रीकॉशन खुराक

31,33,083

    प्रीकॉशन खुराक

 

88,02,178

कुल

 

1,62,92,09,308

 

पिछले 24 घंटों में 2,67,753 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,70,71,898 हो गई है।

 

नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 93.15 प्रतिशत है।

 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0021YM4.jpg

 

पिछले 24 घंटे में 2,55,874 नए मरीज सामने आए हैं।

04:39

केंद्रीय विद्युत् मंत्री ने एनटीपीसी की सीएसआर योजना के तहत आईजीआईएमएस, पटना के लिए चार एएलएस एम्बुलेंस को झंडी दिखाकर रवाना किया

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:केंद्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के. सिंह ने आज एनटीपीसी के सीएसआर अनुदान के तहत इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस), पटना के लिए चार हाई-टेक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आईजीआईएमएस प्रशासनिक कार्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह में आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल को चाबियां सौंपी गईं। समारोह में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री सिंह दिल्ली से वर्चुअल मोड के माध्यम से शामिल हुए, जबकि ऊर्जा मंत्री, बिहार श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री,बिहार श्री मंगल पांडेय कार्यक्रम  में उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री आर के सिंह ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा आईजीआईएमएस, पटना को चार एएलएस एम्बुलेंस सौंपना, सीएसआर के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य को दर्शाता है तथा हम बिहार राज्य को लगातार और सक्रिय रूप से समर्थन दे रहे हैं। पिछले चार वर्षों में, एनटीपीसी ने सीएसआर के तहत बिहार राज्य में 321 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की है।

श्री सिंह ने कहा कि आईजीआईएमएस, पटना को 10 एम्बुलेंस पहले ही सौंपे जा चुके हैं और बिहार सरकार के अनुरोध पर उन्होंने आश्वासन दिया कि दो और एम्बुलेंस प्रदान किये जाएंगे तथा इस प्रकार आईजीआईएमएस, पटना के लिए कुल 16 एम्बुलेंस दिए जायेंगे।

उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए एनटीपीसी और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये कार्य राज्य के लोगों की प्रगति तथा कल्याण के लिए हैं और भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

80 लाख की लागत से निर्मित अत्याधुनिक एम्बुलेंस, एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) सुविधाओं से सुसज्जित हैं। एनटीपीसी ने आईजीआईएमएस, पटना को एएलएस सुविधा वाले चार एम्बुलेंस दिए जाने की मंजूरी दी है। एम्बुलेंस में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों में ऑटो लोडिंग स्ट्रेचर, व्हील चेयर सह स्टेयर चेयर, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर, सिरिंज इन्फ्यूजन पंप, मल्टी पैरामीटर मॉनिटर, वैक्यूम स्प्लिंट, रेगुलेटर के साथ पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर, आपातकालीन किट, बचाव उपकरण आदि शामिल हैं।

पहले भी एनटीपीसी ने विभिन्न राज्यों में एम्बुलेंस उपलब्ध कराये हैं तथा चिकित्सा अवसंरचना परियोजनाओं को समर्थन दिया है। इसके अलावा एम्स, पटना में एक समर्पित बर्न यूनिट के निर्माण के लिए 21.06 करोड़ की कुल लागत,एनटीपीसी द्वारा वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की गयी है।

ऊर्जा मंत्री, बिहार श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और स्वास्थ्य मंत्री, बिहार, श्री मंगल पांडे ने भी सभा को संबोधित किया और राज्य की चिकित्सा अवसंरचना में सहायता प्रदान करने के लिए एनटीपीसी के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर श्री गुरदीप सिंह, सीएमडी एनटीपीसी; श्री प्रत्यय अमृत, अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, बिहार; श्री विजय सिंह, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, (पूर्व-1), एनटीपीसी; श्री एन.आर. विश्वास, निदेशक, आईजीआईएमएस, पटना;श्री हरजीत सिंह, जीएम (एचआर), एनटीपीसी, पटना के साथ-साथ एनटीपीसी, बिहार के ऊर्जा विभाग और आईजीआईएमएस, पटना के अधिकारी भी उपस्थित थे।

04:37

राष्ट्रपति ने जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार - 2021 प्रदान करने की मंजूरी दी

नई दिल्ली राष्ट्रपति ने 51 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार - 2021 प्रदान करने की मंजूरी दी है। इनमें 6 को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, 16 को उत्तम जीवन रक्षा पदक और 29 व्यक्तियों को जीवन रक्षा पदक शामिल हैं। पांच को मरणोपरांत पदक प्रदान किया गया है।

जीवन रक्षा पदक श्रृंखला के पुरस्कार किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने को लेकर मानव स्वभाव के सराहनीय कार्य के लिए दिए जाते हैं। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। इनके नाम हैं-  सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक, उत्तम जीवन रक्षा पदक और जीवन रक्षा पदक। जीवन के सभी क्षेत्रों के व्यक्ति इन पुरस्कारों के पात्र हैं। यह पुरस्कार मरणोपरांत भी प्रदान किया जा सकता है।

यह पुरस्कार (पदक, केंद्रीय गृह मंत्री के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र और एकमुश्त मौद्रिक भत्ता) संबंधित केंद्रीय मंत्रालय/ संगठन/ राज्य सरकार, जिससे पुरस्कार प्राप्त करने वाला व्यक्ति संबंधित है, उसके द्वारा प्रदान किया जाता है।

Monday, 24 January 2022

07:18

आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर) दादरी विधानसभा क्षेत्र के महाबाद, कुदीखेड़ा, बम्बवार्ड आदि गांवों का किया दौरा

रामजी पांडे
गौतमबुद्ध नगर:आज दिनाँक 24 जनवरी को आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी  संजय सिंह (तुगलपुर) दादरी विधानसभा क्षेत्र के महाबाद, कुदीखेड़ा, बम्बवार्ड आदि गांवों का दौरा किया । सभी गांवों के स्थानीय निवासियों की तरफ से संजय सिंह को अपार सहयोग मिल रहा है सभी बुजुर्गों ने संजय सिंह को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि इस बार दादरी में बदलाव होगा।संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि डबल इंजन की सरकार में भी कोई विकास का कार्य नही हुआ है तो आप लोग अपने वोट की चोट से झाड़ू में बटन दबाए और आपके दादरी का बेटा व भाई आपको बिल्कुल निराश नही होने देगा। केजरीवाल ने  बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार तथा महिलाओं के स्वाभिमान लिए गारंटी दी है उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही सभी गारंटी लागू हो जायेंगी। वही ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों ने भी डोर टू डोर प्रचार-प्रसार किया।


07:12

जनवादी महिला समिति की बैठक में महिलाओं ने लिया भाजपा उम्मीदवार को हराने का संकल्प- आशा यादव

रामजी पांडेय
 नोएडा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संगठनात्मक चुनाव की चल रही प्रक्रिया के तहत समिति की जिलाध्यक्ष चंदा बेगम व सचिव आशा यादव, वरिष्ठ नेता लता सिंह ने राम वाटिका कालोनी सोरखा सेक्टर- 115, नोएडा पर महिलाओं की बैठक कर नई कमेटी का चुनाव किया जिसके तहत श्याम वाटिका कालोनी सोरखा सेक्टर- 115, कमेटी में अध्यक्ष- पूजा, उपाध्यक्ष- सविता,  सचिव- किरण, सहसचिव- संगीता, कोषाध्यक्ष- मोनिका को चुना गया।
 बैठक को संबोधित करते हुए महिला नेता आशा यादव ने जन मुद्दों और महिलाओं के मुद्दों को रेखांकित किया उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के शासन में महिलाओं की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है बढ़ती महंगाई ने घर का खर्च चलाना मुश्किल कर दिया है सरकार सिर्फ योजनाओं की घोषणा करती है लेकिन गरीब लोगों को उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है उन्होंने महिलाओं से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हराने की अपील किया।
 बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पिछले कई बार से भारतीय जनता पार्टी के विधायक यहां से बनते आ रहे हैं लेकिन स्थानीय समस्याओं का समाधान कराने में वे पूरी तरह विफल रहे हैं उन्होंने कहा कि हिंडन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी कालोनियों के नागरिक माननीय विधायक पंकज सिंह जी के यहां बिजली दिलाए जाने की मांग को लेकर 5 वर्षों तक लगातार चक्कर काटते रहे लेकिन वे 5 वर्षों में बिजली की समस्या का समाधान नहीं करा पाए।
बैठक को महिला नेता चंदा बेगम, लता सिंह, किरण आदि ने संबोधित किया। बैठक में महिलाओं ने भाजपा उम्मीदवार को हराने का संकल्प लिया

Sunday, 23 January 2022

05:20

सुभाष जयंती पर सीटू कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प नेता जी के सपनों को साकार करने के लिए 23-24 फरवरी की हड़ताल को बनाएंगे कामयाब- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडेय
नोएडा, नेताजी तुम मुझे खून दो मे तुम्हें आजादी दूंगा व जय हिंद का नारा देने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 115 जयंती सीटू कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर धूमधाम से मनाई, कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।दूसरा कार्यक्रम सुरजपुर ग़ेटर नोएडा पार्क मे हुआ।
 इस अवसर पर सीटू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद कॉमरेड तपन सेन ने स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित किया और कहा कि नेता जी के सपनों और उद्देश्यों का भारत बनाने के लिए मजदूर संगठन सीटू संघर्षरत है और इसी क्रम में मजदूर संगठन 23-24 फरवरी 2022 को दो दिवसीय हड़ताल करने जा रहे हैं उन्होंने हड़ताल के प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
 बैठक को संबोधित करते हुए सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव कामरेड अनुराग सक्सेना ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बनाए गए लेबर कोर्ट मजदूरों को गुलामी की तरफ धकेलने के दस्तावेज हैं उन्हें निरस्त करवाने के लिए 23-24 फरवरी को होने वाली हड़ताल को सफल बनाना जरूरी है। सीटू जिला महासचिव राम सागर ने हड़ताल के मुद्दों पर व्यापक स्तर पर कार्यकर्ताओं से अभियान चलाने का आह्वान किया।
 सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भारत के संविधान और उसके धर्मनिरपेक्ष जनतांत्रिक लोकतांत्रिक अधिकार की हिफाजत करने और गुलामी शोषण अन्याय और भेदभाव की जंजीरों को काटने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बताए मार्ग पर आगे बढ़े और हक अधिकारों के लिए 23-24 फरवरी 2022 की प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए जोरशोर के साथ जुट जाए। साथ ही वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का आह्वान किया ।
 बैठक मे सीटू नेता लता सिंह, पूनम देवी, धर्मेंद्र गौतम, नरेंद्र पांडेय, मिथिलेश गुप्ता, गुड़िया, राजकुमार गुप्ता, मंजू देवी, मुकेश कुमार राघव, अमीचंद, हुक्म सिंह, रंजीत तिवारी आदि ने हिस्सा लिया।


05:09

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय तुगलपुर ने जनसम्पर्क कर मांगा वोंट

रामजी पांडे
गौतमबुद्ध नगर:आम आदमी पार्टी दादरी प्रत्याशी  संजय तुगलपुर ने आज साकीपुर,चिटेहरा,कैलाशपुर और खेड़ी गॉवो का दौरा किया ।लोगो की स्थानीय समस्याओं को जाना और सभी से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की और लोगो को दिल्ली सरकार के कार्यो की जानकारी दी और कहा कि उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनने पर सभी को दिल्ली जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

दूसरी तरफ आज आम आदमी पार्टी के 5 सदस्यों वाली अलग-अलग टीमो ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा टू की मार्किट, ज़ीटा वन एवीजे मार्केट, पूर्वांचल हाइट सोसाइटी, डेल्टा वन मार्किट,कुलेसरा में पार्टी का प्रचार-प्रसार किया और पार्टी के।पक्ष में वोट मांगे।

Saturday, 22 January 2022

21:15

आम आदमी पार्टी दादरी के प्रत्याशी संजय तुगलपुर ने दुजाना कचेडा हाथीपुर खेड़ा और दरायी गांवों का किया दौरा TNI

रामजी पांडेय
 दादरी:आज 22 जनवरी को आम आदमी पार्टी  दादरी के प्रत्याशी संजय तुगलपुर ने दुजाना,कचेडा, हाथीपुर खेड़ा और दरायी गांवों का दौरा किया सभी गांवों में संजय तुगलपुर को जबरदस्त प्यार और समर्थन मिल रहा है। ज्यादातर गांव में लोग इस बार बदलाव चाहते है दिल्ली मॉडल को लोग अपने यहां भी लाना चाहते है दिल्ली जैसी सुविधाएं अपने यहाँ भी चाहते है पार्टी के प्रदेश सचिव अशोक कमांडो,रवि तुगलपुर ,जीतू चौधरी सहित हर गांव में स्थानीय लोगो ने प्रचार में सहयोग किया।

 दूसरी तरफ पार्टी के पदाधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन, अल्फा टू और बीटा टू सेक्टरों एवं मार्केट में प्रचार किया ।सेक्टरों और मार्केट में भी लोगो को केजरीवाल की नीतियां पसंद आ रही है प्रचार के दौरान पार्टी पदाधिकारियों में संजीव निगम,पंडित उमेश गौतम,प्रो ए के सिंह,अनिल चेंची ,राहुल सेठ,सुनील कुमार,सोमेश्वर तोमर,विवेक कुमार, पीयूष,राहुल आदि मौजूद रहे।


21:06

भाजपा को हराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगी माकपा- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडेय

 नोएडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतम बुध नगर कमेटी की बैठक सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर हुई! बैठक में विधानसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि पार्टी भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाएगी।
बैठक में सीपीआईएम दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव कामरेड केएम तिवारी ने कहा कि पार्टी की उत्तर प्रदेश कमेटी की साफ समझ है कि जहां वामपंथी पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में नहीं है उन सीटों पर भाजपा को हराने की क्षमता रखने वाले उम्मीदवारों का पार्टी समर्थन कर उन्हें जिताने में सहयोग करेगी।
 माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में मजदूरों किसानों महिलाओं का उत्पीड़न बड़ा है तथा जनता की समस्याएं जो कि त्यों बनी हुई है उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि डूब क्षेत्र के नाम पर शहर में लाखों लोग आज भी बिजली की सुविधा से वंचित है। बिजली मंत्री, क्षेत्रीय विधायक व सांसद बार-बार आश्वासन देते रहे लेकिन बिजली की समस्या का 5 वर्षों में भी वे समाधान नहीं करा पाए। किसानों की समस्याएं भी जोकि त्यो बनी हुई है तथा मजदूरों की हालत पहले से बद से बदतर हुई है। विशेषकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थिति और भी ज्यादा खराब हुईं हैं।चुनाव आचार संहिता लागू होने पर भी रेहडी पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है और उन्हें रोजगार करने से रोका जा रहा है।
05:24

युवाओं को एकजुट और अनुशासित बल में परिवर्तित कर जनसेवा कर रही है एनसीसी : रक्षा मंत्री


नई दिल्ली:22 जनवरी, 2022 को रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल मोड से गणतंत्र दिवस शिविर 2022 में भाग लेने वाले राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स से बातचीत की। उन्होंने कैडेट्स में एक नेता, सैनिक, कलाकार, संगीतकार और सबसे बढ़कर एक अच्छे इंसान के गुणों को स्थापित करने के लिए इस युवा संगठन की सराहना की, जो उन्हें एक संपूर्ण व्यक्ति बनाता है। उन्होंने कैडेट्स के गुणों को विकसित करने के लिए एनसीसी की सराहना की ताकि वे अपने रास्ते खुद बना सकें और समाज को नई दिशा दे सकें। उन्होंने कैडेट्स से अपने जीवन में उद्देश्य खोजने और एनसीसी के कई पूर्व छात्रों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया, जिन्होंने संगठन में सिखाए गए एकता, अनुशासन, सच्चाई, साहस, सद्भाव और नेतृत्व के गुणों को अपनाकर समाज में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि एनसीसी युवाओं को एकजुट और अनुशासित बल में बदलकर राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण सेवा कर रहा है।

कड़ी मेहनत को सफलता की कुंजी बताते हुए रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट्स से "क्षुद्र ईर्ष्या और क्षेत्रों, धर्मों, जातियों व वर्गों के दिल को छू लेने वाले पूर्वाग्रह से प्रगति की नई सुबह तक" के लिए संघर्ष करने का आग्रह किया। उन्होंने सामान्य भलाई के अनुरूप स्वतंत्रता के उच्चतम स्तर का आनंद लेते हुए पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता का आह्वान किया। उन्होंने लगातार विकसित हो रहे समय के साथ खुद को ढालने और भारतीय मूल्यों, परंपराओं और उस बदलाव को लाने में मानवता की भावना को आगे बढ़ाने पर समान रूप से जोर दिया।

श्री राजनाथ सिंह ने स्वामी विवेकानंद की एक कहावत का हवाला दिया, "आप शेर हैं, आप आत्मा हैं, शुद्ध, अनंत और परिपूर्ण हैं। ब्रह्मांड की शक्ति आपके भीतर है", एनसीसी कैडेट्स को बड़े सपने देखने व भय और संदेह की बेड़ियों को तोड़कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगन से काम करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि अपने जीवन में कुछ नया बनाने के लिए एक दृष्टि के साथ आगे बढ़ें, कुछ ऐसा करें जो उच्चतम श्रेणी का हो, कुछ ऐसा जो आपको सफल बनाता है और हमारे देश को गौरवान्वित करता है।

रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेट्स के साथ वर्चुअल रूप से बातचीत करने का फैसला किया क्योंकि वह अभी भी कोविड 19 पॉजिटिव हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कैडेट्स से कहा कि एनसीसी के पूर्व छात्र और स्वयं एक शिक्षक होने के नाते वह यह सुनिश्चित करते हैं कि वे एनसीसी द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम को नहीं छोड़ें।

दिल्ली कैंट स्थित एनसीसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने रक्षा मंत्री को "शत शत नमन" गीत की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में इस वर्ष के रक्षा मंत्री पदक और प्रशस्ति पत्र के विजेताओं की घोषणा की गई। इस समारोह में एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और सैन्य अधिकारी शामिल हुए।

रक्षा मंत्री पदक की स्थापना 1989 में की गई थी और तब से यह हर साल सर्वोच्च क्रम की बहादुरी या असाधारण सेवा के लिए सबसे योग्य कैडेट्स और प्रशिक्षकों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। इस वर्ष का रक्षा मंत्री पदक दिल्ली निदेशालय की कैडेट दिव्यांशी और कर्नाटक व गोवा निदेशालय के लेफ्टिनेंट अक्षय दीपकराव मांडलिक को प्रदान किया जाएगा। गुजरात निदेशालय के कैडेट कैप्टन धीरज सिंह, महाराष्ट्र निदेशालय के एसयूओ सोमेश मनोज सिन्हा, उत्तर पूर्व क्षेत्र निदेशालय के एसयूओ केएच मोनिता सिंघा और पश्चिम बंगाल व सिक्किम निदेशालय के कैडेट आदर्श शर्मा को रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC5X4AF.JPG


05:21

बीआरओ ने सेला सुरंग परियोजना के तहत खुदाई के सभी कार्यों का समापन करते हुए अंतिम विस्फोट किया


नई दिल्ली :सीमा सड़क के महानिदेशक (डीजीबीआर) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने 22 जनवरी, 2022 को नई दिल्ली से एक ई-समारोह के माध्‍यम से 980 मीटर लंबी सेला सुरंग (सुरंग 1) के लिए अंतिम विस्फोट किया। यह संपूर्ण सेला सुरंग परियोजना के तहत उत्खनन कार्यों के चरम बिंदु का प्रतीक है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने यह उपलब्धि खराब मौसम और भारी बर्फबारी के बीच प्राप्त की है।

सेला सुरंग परियोजना अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में स्थित है। इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद यह यह तवांग को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिसके चलते यह एक जीवन रेखा की तरह होगी। इस परियोजना में दो सुरंगें शामिल हैं।पहली 980 मीटर लंबी सुरंग, सिंगल ट्यूब टनल औरदूसरी 1555 मीटर लंबीसुरंग, ट्विन ट्यूब टनल है। सुरंग 2 में यातायात के लिए एक बाइ-लेन ट्यूब और आपात स्थिति के लिए एक एस्केप ट्यूब है। यह 13,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर बनाई गई सबसे लंबी सुरंगों में से एक होगी।इस परियोजना में सुरंग 1 के लिए सात किलोमीटर की पहुंच (अप्रोच) सड़क का निर्माण भी शामिल है, जो बीसीटी रोड से निकलती है। इसके अलावा सुरंग 1 और सुरंग 2 को जोड़ने वाली1.3 किलोमीटर का एक लिंक रोड है।

2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सेला सुरंग परियोजना का शिलान्यास किया था।वहीं, 15 जनवरी, 2021 को डीजीबीआर के पहला विस्फोट किए जाने के बादसुरंग 1 पर खुदाई का काम शुरू हुआ था।इसके बाद14 अक्टूबर 2021 कोरक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने इंडिया गेट से एक ई-समारोह के जरिएसुरंग 2 पर विस्फोट किया था।यह 1,555 मीटर लंबी सुरंग 2 केखुदाई कार्य के समापन का प्रतीक था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC27YIC.jpg


05:19

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने खेसारी लाल यादव से मोड़ा मुंह एक्टर ने इमोशनल होकर बयां किया अपना दर्द

भोजपुरी एक्टर (Bhojpuri Actor) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का कहना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री ने उन्हें अकेले छोड़ दिया है. खेसारी ने कहा कि वह अबतक इंडस्ट्री के लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं. लेकिन वह अब किसी के लिए आगे नहीं आएंगे. किसी के लिए कुछ भी सोशल मीडिया में नहीं लिखेंगे. उनके साथ करोड़ दर्शक हैं. दर्शकों पर ही उनको भरोसा है.

भोजपुरी फिल्म एक्टर (Bhojpuri Actor) और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों खुद अकेला महसूस कर रहे हैं. खेसारी ने इस बात का खुलासा खुद किया है. खेसारी ने दावा किया है कि उनकी दुख की घड़ी में इंडस्ट्री के लोगों ने मुंह मोड़ लिया है. जब नेपाल में उनके कार्यक्रम में हंगामा और साथी कलाकारों पर हमला हुआ तो उसके बाद दो-तीन लोगों को छोड़ किसी ने उनका हाल नहीं जाना.

सिर्फ आम्रपाली-निरहुआ ने पूछा हाल

खेसारी ने इमोशनल होते हुए कहा, ‘नेपाल में उनके कार्यक्रम में हंगामा हुआ. 4 गाड़ियों को भीड़ ने जला दिया. साथी कलाकारों पर हमला हुआ. तीन-चार दिनों से परेशान हूं.’ इस हमले के बाद वह खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं. हमले के बाद सिर्फ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और एक्टर निरहुआ (Nirahua) ने हाल पूछा. लेकिन उसके बाद किसी ने हालचाल नहीं पूछा. उन्होंने कहा- “मैंने किसी के साथ गलत नहीं किया. मैं इंडस्ट्री के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहा”. खेसारी ने माना है कि इंडस्ट्री में कंप्टीशन होता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं की कोई किसी के दुख में साथ छोड़ दे.

खेसारी का ऐलान- नहीं देंगे किसी का साथ

खेसारी ने कहा कि वह अबतक इंडस्ट्री के लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं. लेकिन वह अब किसी के लिए आगे नहीं आएंगे. किसी के लिए कुछ भी सोशल मीडिया में नहीं लिखेंगे. उनके साथ करोड़ दर्शक हैं. दर्शकों पर ही उनको भरोसा है.

ऐसा हुआ पहली बार

खेसारी ने माना है कि उनके कार्यक्रम में हंगामा कोई नई बात नहीं है. नेपाल से पहले भी हो चुका है. उस दौरान लोग हाल पूछते थे. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. जो सबसे ब़ड़ा उनके दुख का कारण हैं.

Friday, 21 January 2022

04:45

आम आदमी पार्टी के दादरी प्रत्याशी संजय तुगलपुर ने मकोड़ा से चुनाव अभियान की सुरुवात की TNI

रामजी पांडेय
आज दिनांक 21 जनवरी को आम आदमी पार्टी के दादरी प्रत्याशी संजय तुगलपुर ने सुबह गांव मकोड़ा से चुनाव अभियान शुरू किया। इसके बाद थापखेड़ा, दतावली ,रामगढ़ होते हुए बोड़ाकी पहुँचा।प्रत्येक गांव में संजय सिंह तुगलपुर को लोगो का अपार समर्थन और भरपूर प्यार मिला। संजय सिंह ने गांववासियों को  केजरीवाल की चारो गारंटी योजना के बारे में बताया। 300 यूनिट बिजली मुफ्त,किसानों के बिजली बिल माफ,युवाओं को रोजगार और रोजगार न मिलने तक युवाओं को 5000 रुपये का प्रतिमाह भत्ता,18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता राशि मिलेगी। संजय सिंह ने स्थानीय मुद्दों को एवं किसानों की समस्याओं को हल करने की बात कही।


02:16

जिससे बचाव कर्मियों को रहने के लिए बेहतर माहौल मिल सकेगा और वे अपनी कार्यकुशलता में निखार ला सकेंगे


नई दिल्ली:केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव, एनडीआरएफ के महानिदेशक और बल के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मी और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

अपने सम्बोधन में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह दिन एनडीआरएफ कर्मियों की उच्च स्तर की कार्यकुशलता, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों को याद करने का है। अपनी स्थापना से लेकर अब तक बल निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों में संलग्न रहते हुए आपदा के क्षेत्र में नवीन कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज एनडीआरएफ विश्वभर में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपने कृत्यों तथा निस्वार्थ मानवीय सेवाओं के कारण आपदा प्रतिक्रिया और आपदा न्यूनीकरण के क्षेत्र में अपनी एक उत्कृष्ट पहचान बना चुका है।

श्री नित्यानंद राय ने कहा कि एनडीआरएफ की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि बल ने अपनी स्थापना से लेकर अब तक लगभग 7,600 अभियानों के दौरान 1,40,000 से ज्यादा लोगों को बचाया और आपदा में फंसे करीब 7.13 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानो पर पहुँचाया है। उन्होने कहा कि आज भारत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काफी प्रगति कर चुका है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले दिशा-निर्देश को सफल बनाने के लिए आप कड़ी मेहनत करते हैं और अपने को जोखिम में डाल कर सफलता प्राप्त करते हैं I

Thursday, 20 January 2022

20:43

ककराला नोएडा में हुआ पंकज अवाना का डोर टू डोर प्रचार

रामजी पांडेय
ककराला, नोएडा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पूर्व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हाजी लाल मोहम्मद , गुड्डू यादव(प्रदेश उपाध्यक्ष OBC ) और कुलदीप कुमार (प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार) के नेतृत्व में डोर टू डोर प्रचार किया गया जिसमे मुख्य रूप से स्वयं आम आदमी पार्टी नोएडा विधानसभा प्रत्याशी पंकज अवाना मौजूद रहे । पार्टी के पदाधिकारियों ने पंकज के साथ गांव की गलियों में घूम घूम कर अपने प्रत्याशी का प्रचार किया और बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए पंकज को जिताने की अपील की । पंकज अवाना ने हर महिला बुजुर्ग का आशीर्वाद लिया और समर्थन मांगा । प्रदेश उपाध्यक्ष (OBC) गुड्डू यादव ने कहा की पंकज अवाना की मेहनत रंग ला रही है और इस बार नोएडा के लोग पंकज को ही जिताएंगे । प्रदेश उपाध्यक्ष (व्यापार) कुलदीप कुमार ने कहा की जनता से अपूर्व प्रेम मिल रहा है और नोएडा के लोग दिल्ली मॉडल को स्वीकार कर रहे है । इस डोर टू डोर प्रचार में चिराग प्रधान, रविंद्र भाटी बबली अवाना चाहत असलम वकील हसरत चौधरी रिफाकत चौधरी गुलजार प्रधान जफर अल्वी समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।
06:06

आजीविका से संबंधित चिंताओं का समाधान करने के लिए बांस संसाधन विकास पर एक सप्ताह का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन


नई दिल्ली:भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिए वर्षा वन अनुसंधान संस्थान (भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद) द्वारा आयोजित तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, जोरहाट, असम द्वारा प्रायोजित किए गए "समुदायों की आजीविका से संबंधित चिंताओं का समाधान करने के लिए बांस संसाधन विकास पर एक सप्ताह का अनिवार्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रम" के दौरान डॉ. टी.सी. भुइयां, सलाहकार, पूर्वोत्तर बेंत और बांस विकास परिषद ने "बांस प्रसार, खेती और प्रबंधन" विषय पर एक व्याख्यान दिया।

 IMG_256IMG_256

डॉ. टी.सी. भुइयां, सलाहकार, एनईसीबीडीसी भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को वर्षा वन अनुसंधान संस्थान, जोरहाट, असम में "बांस प्रसार, खेती और प्रबंधन" विषय पर एक व्याख्यान देते हुए।

IMG_256IMG_256

भारतीय वन सेवा अधिकारियों के लिए वर्षा वन अनुसंधान संस्थान, जोरहाट, असम के लिए "बांस प्रचार, खेती और प्रबंधन"।

05:58

आम आदमी पार्टी दादरी से संजय तुगलपुर ने नामांकन कराया संजय भैया ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव निवासी है TAP NEWS


रामजी पांडेय
नोएडा:आज दिनाँक 20 जनवरी को जिला निर्वाचन कार्यालय  सूरजपुर में आम आदमी पार्टी  के दादरी -62 से संजय तुगलपुर ने   नामांकन कराया। संजय भैया ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव निवासी है संजय भैया पूर्व में      सिकंदरा बाद स्थित डिग्री कॉलेज में  छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके है इनका परिवार हमेशा से समाजसेवा में अग्रणी रहा है स्वर्गीय महेंद्र प्रधान इनके ताऊ है 

     जेवर 63 से  पूनम सिंह ने नामांकन कराया पूनम सिंह जेवर के नगला-भटौना गांव से है एक महिला प्रत्याशी होने के कारण क्षेत्र में लोगो का प्यार मिल रहा है

जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि नामांकन कराने के लिए साथ मे दिल्ली के विधायक मदनलाल प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ,प्रदेश सचिव कमांडो अशोक एवं विवेक सिंह,कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बोईशाली सिन्हा मौजूद रहे।

Wednesday, 19 January 2022

05:16

लोकतंत्र में हर एक वोट अमूल्य- शैलेंद्र वर्णवाल


नोएडा:आज नोएडा के सेक्टर 78 में रेहड़ी पटरी एवं स्थानीय दुकानदार को संबोधित करते हुए हुए समाजवादी पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि लोकतंत्र में हर वोट कीमती होता है, चाहे वह वोट मुकेश अंबानी का हो या फिर रेहड़ी पटरी वालों का 

 इसलिए वोट का प्रयोग समझ बूझ कर उस पार्टी को किया जाए जो चुनाव जीतने के बाद उसकी मदद करेगी दुकानदारों ने कोरोना काल में पुलिसिया ज्यादती एवं परेशानियों के बारे में कहा l

 शैलेंद्र वर्णवाल ने कहा कि व्यापारियों मजदूरों किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए वह खुद एवं उनकी समाजवादी पार्टी हमेशा खड़ी रहती है l 
उन्होंने दुकानदारों से समाजवादी पार्टी के विधायक सुनील चौधरी जी को वोट देने की अपील की l

महासचिव शंभू पोखरियाल जी ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों एवं अन्य दुकानदारों को पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं है lसत्ता में आने के बाद वह किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होने देंगे l 

आज के कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में रेहड़ी पटरी वाले एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे l, उन्होंने समाजवादी पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया l

04:13

जनवादी महिला समिति की चौटपुर कालोनी सैक्टर-63, नोएडा में हुई बैठक नई कमेटी का किया गया चुनाव- आशा यादव


 नोएडा, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संगठनात्मक चुनाव की चल रही प्रक्रिया के तहत समिति की जिलाध्यक्ष चंदा बेगम व सचिव आशा यादव, वरिष्ठ नेता लता सिंह ने चौटपुर कालोनी सौ फुटा  सैक्टर-63, नोएडा पर महिलाओं की बैठक कर नई कमेटी का चुनाव किया जिसके तहत चौटपुर कालोनी सौ फुटा सेक्टर- 63, कमेटी में अध्यक्ष- लक्ष्मी मालकर, उपाध्यक्ष- गीता चौधरी,  सचिव- सुनीता, सहसचिव- मीना, कोषाध्यक्ष- कल्पना हलधर को चुना गया।
02:29

शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने कला उत्सव 2021 के समापन समारोह को सम्बोधित किया

नई दिल्ली:शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी और शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने आज कला उत्सव 2021 के समापन समारोह को सम्बोधित किया। कला उत्सव एक जनवरी को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये ऑनलाइन आरंभ हुआ था। कला उत्सव 2021 में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति स्कूलों की कुल 35 टीमों ने हिस्सा लिया। उत्सव में इन स्कूलों के 582 छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इन प्रतिभागियों में से 291 लड़कियों और 291 लड़कियों ने कला उत्सव 2021 में हिस्सा लिया। इनमें पांच दिव्यांग प्रतिभागी भी शामिल थे।

समारोह को सम्बोधित करते हुये श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कला उत्सव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना के अनुरूप है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई दी कि उन लोगों ने वर्तमान वर्ष की विकट परिस्थितियों में भी वर्चुअल माध्यम से इतना मनमोहक प्रदर्शन किया। ऐसी उपलब्धि के बारे में दो वर्ष पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने सभी राज्यों की भागीदारी पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि राज्यों के बेमिसाल उत्साह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारत एकता और विविधता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जब भारत सहित पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था, तब भारत ने अनेक सुधार शुरू किये, जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक अहम स्थान रखती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षा के जरिये कला और संस्कृति को प्रोत्साहन देती है तथा कला उत्सव 2021 भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा का पालन करता है।

इस अवसर पर डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि कला उत्सव छात्रों की तर्क-शक्ति, समस्याओं का समाधान करने की शक्ति, संज्ञानात्मक और निर्णय क्षमता को बढ़ाने के अवसर देता है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कला उत्सव प्रधानमंत्री की “वोकल फॉर लोकल” की परिकल्पना को प्रोत्साहित करता है। वह स्वदेशी कला को प्रेरित करता है, ताकि एक विश्व पहचान बन सके। इसके साथ ही इससे छात्रों को अवसर मिलता है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर स्थानीय या पारंपरिक कला रूपों को प्रस्तुत कर सकें।

राष्ट्रीय कला उत्सव को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा मंत्रालय के अधीनस्थ राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् तथा स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ने 2015 में शुरू किया था। कला उत्सव में देश के सभी स्कूलों के छात्रों को पहले जिला स्तर पर, फिर राज्य स्तर पर और अंत में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न वर्गों में प्रतिस्पर्धा के लिये आमंत्रित किया जाता है। यह प्रतिस्पर्धा विशिष्ट निर्णायक मंडल के सामने होती है। कला की विभिन्न विधाओं के 27 दिग्गज और विशेषज्ञ निर्णायक मंडल के सदस्य होते हैं।

एक जनवरी से 12 जनवरी, 2022 तक आयोजित होने वाले कला उत्सव 2021 की प्रतिस्पर्धाओं में कला की कुल नौ विधायें थीं, जिनमें 1. संगीत गायन-शास्त्रीय, 2. संगीत गायन-पारंपरिक लोक गायन, 3. संगीत वाद्य -शास्त्रीय, 4. संगीत वाद्य -पारंपरिक लोक संगीत, 5. नृत्य-शास्त्रीय, 6. नृत्य-लोक, 7. दृश्य कला दो आयामी, 8. दृश्य कला तीन आयामी, 9. स्वदेशी खिलौने और खेल शामिल थे।

02:26

व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने इग्नू के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


नई दिल्ली:व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण ढांचे को और मजबूत करने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय और इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को उच्च शिक्षा के साथ जोड़ना है, जिससे भारत के युवाओं के लिए काम के बेहतर अवसरों तक पहुंचने की राह तैयार की जा सके। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों (एनएसटीआई), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई), प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों (पीएमकेके) और जन शिक्षण संस्थानों से जुड़े प्रशिक्षु इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आजीविका के बेहतर अवसरों के लिए युवाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद करना और इनका सामाजिक-आर्थिक स्तर ऊपर उठाना है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0018EP7.jpg

 

इस साझेदारी के तहत, 32 एनएसटीआई, 3 हजार से ज्यादा सरकारी आईटीआई, 500 पीएमकेके और करीब 300 जेएसएस को प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण केंद्रों, परीक्षा केंद्रों और कार्य केंद्रों के रूप में इग्नू के साथ जोड़ा जाएगा। इस सहभागिता के जरिए, विद्यार्थियों को अब इग्नू के तीन वर्षीय डिग्री कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की प्रगति की निगरानी और समीक्षा के लिए एमएसडीई और इग्नू दोनों के प्रतिनिधियों की एक परियोजना संचालन समिति होगी। शुरूआत में यह समझौता ज्ञापन 10 साल की अवधि के लिए है, जिसे आपसी समझौते पर आगे बढ़ाया जा सकता है। यह एमओयू 2035 तक व्यावसायिक शिक्षा सहित उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) को 50% तक बढ़ाने के लिए सतत विकास लक्ष्य 4.4 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप है।

 

कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव, श्री राजेश अग्रवाल ने इस पहल की सराहना की और कहा कि भारत का युवा जनसांख्यिकी लाभांश इसकी आर्थिक प्रगति का इंजन है और इसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कौशल व व्यावसायिक प्रशिक्षण हासिल करने के लिए उचित मार्गों तक पहुंच बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पहल का उद्देश्य इसी दिशा में है क्योंकि यह हमारे युवाओं को अपेक्षित योग्यताओं के साथ-साथ उच्च सामाजिक और आर्थिक गतिशीलता भी प्रदान करता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण भारत के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना और उन्हें भविष्य में काम के अवसरों के लिए तैयार करना है और यह पहल इसी के अनुरूप है।

 

श्री अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि एक प्रतिष्ठान के रूप में इग्नू ने समावेशी ज्ञान का वातावरण तैयार करने के लिए निरंतर प्रयास किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सहभागिता भारत की युवा आबादी को अपनी क्षमताओं का निर्माण करने और उनके भविष्य को आकार देने का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि अपने प्रारंभिक चरण में, संयुक्त पहल को जल्द से जल्द इग्नू केंद्रों के रूप में घोषित 32 एनएसटीआई के साथ लागू किया जाएगा, जिसमें विदेशी भाषा प्रशिक्षण, कौशल आधारित स्वास्थ्य शिक्षा, फैशन डिजाइनिंग और कई अन्य पाठ्यक्रम शामिल हैं।

 समझौता ज्ञापन पर डॉ. बी. के. रे निदेशक (सीबीसी), एमएसडीई और डॉ. वी. बी. नेगी, रजिस्ट्रार, इग्नू ने हस्ताक्षर किए। इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहा कि इग्नू इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए अपने 21 अध्ययन विद्यालयों और 56 क्षेत्रीय केंद्रों के माध्यम से सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इग्नू मानक विकसित करेगा, छात्रों के नामांकन की सुविधा के लिए परामर्श और प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करेगा, नामांकन और परामर्श के प्रबंधन के लिए निर्धारित केंद्रों के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के साथ ही एनएसटीआई, आईटीआई, पीएमकेके और जेएसएस के प्रबंधन में मार्गदर्शन देगा। यह डिजिटल रूप में स्व-शिक्षण सामग्री (एसएलएम) प्रदान करेगा, विस्तृत मूल्यांकन के साथ ही अपने घटकों के लिए सत्रांत परीक्षाएं भी आयोजित करेगा और सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र जारी करेगा।

02:22

राजपथ पर गणतंत्र दिवस 2022 की परेड में वंदे भारतम नृत्य उत्सव प्रतियोगिता के विजेता दर्शकों के मन को मोहने के लिए तैयार हैं


नई दिल्ली:26 जनवरी को नई दिल्ली स्थित राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस 2022 के परेड में वंदे भारतम नृत्य उत्सव के भव्य समापन (ग्रैंड फिनाले) के विजेता अपनी कला से दर्शकों के मन को मोहने के लिए तैयार हैं। नई दिल्ली स्थित राजपथ और इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भव्य प्रदर्शन के लिए पूरे उत्साह से इसका पूर्व अभ्यास किया जा रहा है।

संस्कृति मंत्रालय ने एक चार स्तरीय वंदे भारतम- नृत्य उत्सव प्रतियोगिता के जरिए 480 कलाकारों का चयन किया है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वंदे भारतम- नृत्य उत्सव के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 19 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में किया गया था।

वंदे भारतम प्रतियोगिता की शुरुआत 17 नवंबर को जिला स्तर पर की गई थी और इसमें 323 समूहों में 3,870 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिला स्तर पर स्क्रीनिंग में पास होने वाले प्रतिभागियों ने 30 नवंबर, 2021 से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 4 दिसंबर, 2021 तक यानी 5 दिनों की अवधि में 20 से अधिक वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किए गए।

वहीं, क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए 200 से अधिक टीमों के 2,400 से अधिक प्रतिभागियों का चयन किया गया था। क्षेत्रीय फाइनल मुकाबले का आयोजन 9 से 12 दिसंबर तक कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में किया गया। इनमें 104 समूहों ने एक सम्मानित निर्णायक मंडल के सामने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया और प्रशंसकों की तारीफें बटोरीं। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले समूहों ने शास्त्रीय, लोक, जनजातीय और फ्यूजन (सम्मिलित) जैसी विभिन्न नृत्य श्रेणियों में अपने नृत्य कौशल का विशेष रूप से प्रदर्शन किया। अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यक्तिगत नृत्य रूपों की पहचान कायम रखते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना के साथ सभी समूह एकजुट होकर अपने नृत्य का प्रदर्शन करेंगे।

सभी 4 जोनों के इन 104 समूहों में से 949 नर्तकियों की 73 टीमों ने ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाई थी। इसका आयोजन दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम सभागार में 19 दिसंबर को हुआ था। ग्रैंड फिनाले में शीर्ष 480 नर्तकियों को विजेता घोषित किया गया था। अब वे 26 जनवरी, 2022 को नई दिल्ली के राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में अपनी प्रस्तुति देंगे।

WhatsApp Image 2022-01-18 at 08.54.40.jpegWhatsApp Image 2022-01-18 at 08.53.38.jpeg

यह पहला अवसर है, जब जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से एक अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता के जरिए राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस प्रदर्शन के लिए तैयार है

Monday, 17 January 2022

21:00

विधानसभा चुनाव के नामांकन की सरगरमियां तेज, बसपा, सपा-रालोद गठबंधन सहित अन्य छोटे दलों के छह लोगों ने नामांकन भरा

विक्रम पांडे
नोएडा:विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 66 लोग नामांकन पत्र प्राप्त कर चुके हैं। इनमें से नोएडा से 25, दादरी से 27 तथा जेवर से 14 नामांकन पत्र शामिल हैं। लेकिन नामांकन भरने की शुरुआत आखिरकार दो दिन बाद हुई बसपा, सपा-रालोद गठबंधन सहित अन्य छोटे दलों के छह लोगों ने नामांकन भरा। नारे व ढोल नगाड़े की शोर के बजाय नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। विलंब से पहुंचने के कारण दादरी से बसपा के प्रत्याशी मनवीर भाटी नामांकन नहीं कर पाए।

पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। जांच के बाद ही प्रत्याशी के साथ उनके सिर्फ दो प्रस्तावकों को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। सबसे पहले नामांकन नोएडा से सपा व रालोद गठबंधन के सुनील चौधरी, लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया के ध्रुव अग्रवाल ने किया। दादरी से राष्ट्रीय आम जनसेवा पार्टी के प्रत्याशी यूनुस व निर्दलीय अमित बैसोया ने नामांकन किया। विधानसभा जेवर से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार ने नामांकन भरा। विलंब से पहुंचने के कारण दादरी से बसपा के प्रत्याशी मनवीर भाटी नामांकन नहीं कर पाए। इस कारण वह निराश होकर लौट गए। उन्होंने मंगलवार को नामांकन कराने की बात कही।

सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी सुनील चौधरी अपने समर्थकों के साथ दो लग्जरी गाड़ियों से पहुंचे। उनके साथ छह लोग थे। पुलिस ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ही उन्हें रोक दिया। सुनील ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह दो नामांकन पत्र भरेंगे। एक नामांकन में प्रत्याशी सहित तीन के जाने की अनुमति है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी को जाने की अनुमति दी। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि नोएडा में अपनी मांगों के समर्थन में किसान पिछले कई माह से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग नहीं सुनी जा रही है। नोएडा में महिला सुरक्षा, पीने के पानी सहित अन्य दिक्कतें हैं। सभी का समाधान कराया जाएगा।

जेवर से राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर से नामांकन करने के लिए पहुंचे। ट्रैक्टर नया था जो हाल ही में खरीदा गया था। उनके समर्थकों ने नारेबाजी की, पुलिस ने उन्हें शांत करा दिया। नामांकन में उन्हें लगभग दो घंटे का समय लगा। नामांकन के बाद अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं। किसानों की लड़ाई लड़ता हूं, उनकी सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। लोगों को बता दूं कि मैं स्थानीय हूं, जेवर में मेरी जमीन व मकान है। मैं यहीं का मतदाता हूं। 

जेवर से बसपा के प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। नामांकन के लिए नरेंद्र भाटी, पार्टी जिलाध्यक्ष लखमी सिंह सहित तीन लोग ही अंदर गए। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जिले का तेजी से विकास किया था। पिछले लंबे समय से जिले का विकास ठप है। जीतने पर किसानों के साथ ही जिले की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने का दावा किया।
 
नोएडा से लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया के ध्रुव अग्रवाल ने किया। दादरी से राष्ट्रीय आम जनसेवा पार्टी के प्रत्याशी यूनुस व निर्दलीय अमित बैसोया ने भी नामांकन किया।
आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज अवाना अपना नामांकन दाखिल करेंगे 
20:00

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने डिजिटल मीडिया की लड़ाई में निभाई ​है अहम भूमिका — बिनय कुमार सिन्हा

रामजी पांडेय
नई दिल्ली, भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर हुए एक वेबिनार का आयोजन किया गया  जिसमे भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य में भारतीय मजदूर संघ की इकाई वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने डिजिटल मीडिया की लड़ाई को सशक्त व सकारात्मक भूमिका निभाते हुए सरकार पर दबाव बनाया जिसके कारण ही केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को श्रमजीवी पत्रकार माना । अब आगामी चुनावों में चुनाव आयोग द्वारा डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पार्टियों को प्रचार प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्री अनूप चौधरी जी की अध्यक्षता में सोमवार 17 जनवरी को 3:00 से 5:00 बजे तक एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों को पत्रकारिता में डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर खबरों को अधिक से अधिक प्रसारित व प्रचारित करने के कारगर तरीकों से रूबरू करवाया गया। 
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव बिनय कुमार सिन्हा एवं दिल्ली प्रांत के महामंत्री दीपेंद्र चहर व वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी व पत्रकारों के भीष्म पितामह,देश के वरिष्ठ पत्रकार व वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के मुख्य सलाहकार के एन गुप्ता जी, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के महासचिव परमानंद पांडेय भी इस अवसर पर मौजूद थे। 
डिजिटल मीडिया के एक्सपर्ट्स तीर्थंकर सरकार व अविनाश कुमार सिंह ने पत्रकारों को डिजिटल मीडिया से जुड़े नए नए गुर सिखाए।
वेबिनार मे अपने संबोधन में राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी ने डिजिटल मीडिया के लिए के लिए बनाई गई पॉलिसी पर अपने विचार व्यक्त किए और वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की उपलब्धियों के बारे में बताया और कहा कि वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ही देश का एकमात्र व पहला पत्रकार संगठन है जिसने पत्रकारों को निशुल्क बीमा उपलब्ध करवाया। 
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बिनय कुमार सिन्हा ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरो के अधिकारो लिए केवल मांग ही नहीं करती अपितु मांगों को मनवाने के लिए सरकारों पर दबाव डालती हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को ईपीएफ दफ्तर के बाहर भारतीय मजदूर संघ एक विशाल प्रदर्शन की जानकारी भी दी।
अपने सम्बोधन मे बिनय कुमार सिन्हा ने इस बात पर जोर दिया कि वर्किंग ऑफ इंडिया वर्किंग ऑफ इंडिया से जुड़े पत्रकारों को सामाजिक सरोकार के विषयों पर पैनी नजर रखनी चाहिए जिससे वर्किंग ऑफ इंडिया वर्किंग ऑफ इंडिया के पत्रकारों की पहचान देश के अन्य पत्रकारों से अलग हो।
  डिज़िटल मिडिया एक्सपर्ट और Kat Media and Advertising Solution के फाउंडर तीर्थांकर सरकार और Co Founder अविनाश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन,यू ट्यूब ऑप्टिमाइजेशन गूगल वेब स्टोरी यू ट्यूब शॉर्ट्स और गूगल ट्रेंड्स के विषय में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया किस तरह आप अपनी वीडियो में व्यू बड़ा सकते सकते लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करके। साथ ही उन्होंने ऑन पेज एसईओ  के बारे में भी जानकारी प्रदान की
02:56

सीईओ नीलाभ सक्सेना के सडके सही नहीं करने का रोष उदयपुर का हाल बेहाल

उदयपुर के सहवृत पार्षदों रविन्द्र पाल सिंह कप्पू, मदनसिंह बाबरवाल, गोपाल नगर, बतुल हबीब ने स्मार्ट सिटी के सीईओ नीलाभ सक्सेना के इस वक्तव्य पर गहरा रोष व्यक्त किया है कि सर्दियों में रोड़ सही नहीं बनती | अपनी नाकामीया  छुपाने के लिए उल्टे सिधे बयान देते रहते है | कप्पू ने उनसे पूछा है कि अभी थोड़े दिन पहले पूछा सडके कब ठीक करवाओंगे तब उनका जवाब था अभी बारिश हो रही है सडके बारिश में बह जाती है फिर गर्मी में बोला तो गर्मी में डामर पिघल जाता है पकड नहीं करता अब बोल रहे हैं कि सदीँ में सडक अच्छी नहीं बनती | पकड़ अच्छी नहीं करती | लगता है की आप खेरवाड़ा वाला चालू डामर यूज कर रहें है | पहले जो सडके बनती थी उनका पांच पांच साल तक कुछ नहीं बिगड़ता था | अब ऐसा क्या हो गया कि सडके छह महीने भी नहीं चलती |हम उदयपुर की जनता आपसे यह पूछती है कि कब व कौनसे सीजन में सडके सही बनती है कृपया बतायें | पिछले करीब एक वर्ष से पुरा उदयपुर खुदा पडा़ है आप लोगों को बतायेंगे की टेन्डर कितने समय तक का दिया था  व कितना समय हो गया  कब टेन्डर पुरा हो रहा है |स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का बजट आ रहा है | पैसा कहां जा रहा है किसी को कुछ नहीं पता | इसमें नगर निगम का भी पुरा हाथ है क्योंकि नगर निगम के अधिकारी ही स्माटँ सिटी के अधिकारी बने हुए है फालतू की बहाने बाजियां बंद करें | जल्द से जल्द उदयपुर की सडकें सही करवा कर उदयपुर की जनता व पर्यटको को राहत प्रदान करावें |
01:10

गरीब जरूरतमंदों को किया गर्म कम्बल का वितरण- गंगेश्वर दत्त शर्मा


 नोएडा, गरीब तबकों के लोगों को बढ़ती सर्दी से बचाव व राहत पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज फिर  झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, नोएडा पर जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी ने गरीब जरूरतमंद लोगों को निशुल्क गर्म कम्बल का वितरण किया।
 कम्बल वितरण जन संस्कृति मंच टीम सदस्य बाबू राज, प्रभा राजन, पीएम मुरली, पीएम नारायण, राजन, मौली, चैतेन्या  राज, मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू कार्यकर्ता गुडिय़ा, राजकुमार, राखी आदि ने किया।
 इस अवसर पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि जन संस्कृति मंच और सीटू कार्यकर्ता लगातार गरीब जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

Sunday, 16 January 2022

23:59

पात्र छात्रों का दाखिला करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई और हरियाणा सरकार -विमल किशोर

हरियाणा:सोनीपत लगातार तीन बार 134 ए के दाखिले की तारीख बढ़ाने के बावजूद आज 15 जनवरी को दाखिले की आखरी तारीख होने के बावजूद सरकार पात्र छात्रों का दाखिला करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई और हरियाणा की नकारा और निकम्मी सरकार ने निजी स्कूल संचालकों के आगे समर्पण करते हुए हजारों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है यह बातें छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं

विमल किशोर ने कहा कि पढ़ाई का मात्र 1 महीने से भी कम समय रह गया है 
अब तारीख बढ़ाने का भी कोई औचित्य नहीं रह गया है अब कब दाखिले होंगे और कब नए स्कूल की किताबें लेंगे, ड्रेस लेंगे और कब बच्चे पढ़ेंगे और कब पास होंगे 
जो कि इस सैशन में संभव नहीं है इसलिए अगर अभी भी सरकार में मानवता नाम की कोई चीज बची हो तो सभी बच्चों के पिछले स्कूलों में दाखिले करवा कर पेपर दिलवाए जाएं

और इस सेशन में 134 ए के उत्तीर्ण हुए बच्चों को अगले सेशन में दाखिला दिलवाया जाए

छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने आगे कहा कि नौवीं कक्षा तथा 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी निकल गई है वह बच्चे अब ना तो पिछले स्कूल में दाखिला ले पा रहे हैं और ना ही अगले स्कूलों में दाखिला ले पा रहे हैं ऐसे विद्यार्थियों के लिए भी सरकार कोई विकल्प तैयार करें और ऐसे बच्चों को दाखिले का तथा रजिस्ट्रेशन का मौका दें 

छात्र अभिभावक संघ के संयोजक ने कहा कि यदि सरकार ने उपरोक्त सभी मांगे ना मानी तो छात्र अभिभावक संघ तीखा आंदोलन करने को मजबूर होगा
05:55

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए डॉक्टर के मोबाइल नंबर



लखीमपुर खीरी। तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में भीड़ ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन सेवा को शुरू किया गया है। अब घर बैठे ही लोग अपनी समस्या बता कर डॉक्टर की राय ले सकते हैं। इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल के टेलीफोन नंबर भी जारी किए गए हैं।

सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं मौसमी बीमारियों ने भी अपने पैर पसारे हैं। जिस कारण सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी बढ़ा है। कुछ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसे देखते हुए लोगों को घर बैठे ही उनकी बीमारी या समस्या का निदान मिल सके। इसके लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई है।

जिसमें जिला अस्पताल से डॉ. राजेश कुमार (बालरोग विशेषज्ञ) 9415394261,
डॉ. रामविलास (बालरोग विशेषज्ञ) 9450796528, 
डॉ. आरपी वर्मा (बालरोग विशेषज्ञ) 9415094177, 
डॉ. राजकुमार (फिजीशियन) 9415527148,
डॉ. आरएस मद्वौरिया (फिजीशियन) 9415160917, 
डॉ. आईके रामचंदानी (फिजीशियन) 9415089266, 
डॉ. बृजमोहन (बालरोग विशेषज्ञ) 7754920994, 
डॉ. अशोक बिहारी (बालरोग विशेषज्ञ गोला) 9198025589, 
डॉ. केके वर्मा (बालरोग विशेषज्ञ मोहम्मदी) 9412199212, 
डॉ. अजीत सिंह (फिजीशियन पलिया) 9453809875 शामिल हैं। लोग अपनी समस्या और जरूरत के अनुसार संबंधित डॉक्टर से फोन पर बात करके डॉक्टर की राय के अनुसार अपना इलाज करवा सकते हैं।
05:49

विषय पर विभिन्न प्रख्यात विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए


नई दिल्ली:केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); प्रधानमंत्री कार्यलय राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष मंत्रालय राज्य मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि 2047 में भारत कल्पना से परे विकसित हुआ होगा। न केवल चीजें तेजी से आगे बढ़ रही हैं, बल्कि इस अभियान के आगे बढ़ाने की गति पहले से कहीं ज्यादा तेज है। इसलिए आज से 25 वर्ष बाद के भारत के सटीक आकार की कल्पना करना बहुत मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा, "लेकिन एक बात निश्चित है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का होगा, तो यह दुनिया का तकनीकी और आर्थिक महाशक्ति होगा।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00155A6.jpg

प्रशासनिक सुधार विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा आयोजित शासन के नजरिए से विजन इंडिया @2047 पर विचार-विमर्श करने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए, डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, "पिछले 7 वर्षों के दौरान कई पहल, नीतियां, योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए गए हैं जिनसे एक नए युग का उदय हुआ है और जिसे नए भारत की सुबह और आत्मनिर्भर भारत के उद्भव के रूप में वर्णित किया गया है।

डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, जब हम शासन के लिए विजन तैयार करते हैं, तो नागरिकों और सरकार को करीब लाने के लिए, डिजिटल संस्थानों का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा, 21वीं सदी की प्रबंधन प्रथाओं को अपनाना सरकारों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है और इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने महत्वाकांक्षी विजन इंडिया@2047 पहल की शुरुआत की है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002SJK6.jpg

15 अगस्त, 2021 को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन का जिक्र करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की 'कैन डू' पीढ़ी हर संभव लक्ष्य को हासिल कर सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा, "मेरा मानना ​​है कि 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने के मौके पर...आज से 25 साल बाद जो भी प्रधानमंत्री बनेगा, वह जब झंडा फहराएगा...मैं आज विश्वास के साथ यह कहता हूं कि वह अपने भाषण में उन उपलब्धियों का वर्णन कर रहे होंगे जिनको पूरा करने का प्रण आज देश ले रहा है... मुझे जीत का दृढ़ विश्वास है"।

मंत्री ने कहा कि सरकार ने विशिष्ट डिजिटल पहचान, सामान्य सेवा केंद्रों तक पहुंच प्रदान करके प्रत्येक नागरिक के लिए एक प्रमुख उपयोगिता के रूप में डिजिटल बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है और विभागों/ मंत्रालयों में सेवाओं के निर्बाध एकीकरण द्वारा हजारों सेवाएं प्रदान की हैं। दिसंबर 2019 में 'सेवा वितरण में सुधार' पर नागपुर में डीएआरपीजी के क्षेत्रीय सम्मेलन को याद करते हुए उन्होंने कहा, दोनों राज्य/ केंद्र सरकारों ने नागरिकों के डिजिटल सशक्तिकरण द्वारा वास्तविक समय में सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।

05:43

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की उपलब्‍धता

नई दिल्ली:केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

टीके की खुराकें

(16 जनवरी, 2022 तक)

अब तक हुई आपूर्ति

1,58,01,46,015

शेष टीके

14,13,44,641

 

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 158 करोड़ से अधिक (1,58,01,46,015) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 14.13 करोड़ से अधिक (14,13,44,641अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

05:31

भारतीय नौसेना ने रूसी नौसेना के साथ पैसेज अभ्यास (पासेक्स) किया


नई दिल्ली:भारतीय नौसेना के स्वदेश में डिजाइन और निर्मित की गई गाइडेड (दिशानिर्देशित) मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोच्चि ने रूस की नौसेना के आरएफएस एडमिरल ट्रिब्यूट्स के साथ14 जनवरी 2022 को अरब सागर में पैसेज अभ्यास (पासेक्स) किया।इस अभ्यास ने दोनों नौसेनाओं के बीच सामंजस्य और आपसी क्रियाशीलता का प्रदर्शन किया। इसमें सामरिक कार्य-नीति, क्रॉस-डेक हेलीकॉप्टर परिचालन और पोत कौशल से संबंधित गतिविधियां शामिल थीं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(3)UMHT.jpeghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pix(4)LLHV.jpeg


Saturday, 15 January 2022

06:14

नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता के विशेष सहयोग से हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी द्वारा मकर सक्रांति के पर्व पर कराया गया खिचड़ी सह भोज


बदायूं-  जनपद बदायूं में उसावां रोड  बाबा कॉलोनी गौरी शंकर मंदिर पर हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की बदायूं नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता के द्वारा कोविड-19 नियमों को ध्यान में रखते हुए खिचड़ी सह भोज कराया गया साथ ही सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी गई वही बदायूं नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता ने कहा 
 हमारे देश में सभी त्योहारों का अपना एक विशेष महत्त्व है और इन्हें मनाने का तरीका भी अलग -अलग है. नए साल के पहले महीने जनवरी में मकर संक्रांति के महा पर्वों की शुरुआत होती है 
 कहा किसी न किसी रूप में लोग अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति को सेलिब्रेट करते हैं  वहीं इस खास दिन पर तिल, गुड़ के पकवानों का आनंद लिया जाता है 
जिला अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव बताया साथ ही स्नान का भी विशेष महत्व होता है. आपको बता दें मकर संक्रांति का महापर्व सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि दक्षिण भागों के साथ अलग-अलग राज्यों में अनेक नामों से मनाया जाता कहा 
देश में मकर संक्रांति के पर्व को कई नामों से जाना जाता है. पंजाब और जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग में इसे लोहड़ी के नाम से बड़े पैमाने पर मनाते हैं लोहड़ी का त्‍योहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है. जब सूरज ढल जाता है तब घरों के बाहर बड़े-बड़े अलाव जलाए जाते हैं और स्‍त्री-पुरुष,घर के बच्चे  सज-धजकर नए-नए कपड़े पहनकर  जलते हुए अलाव के चारों ओर भांगड़ा डांस  करते हैं अग्नि को मेवा, तिल, गजक, चिड़वा आदि की आहुति भी देते हैं. जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर माया देवी ने कहा सभी एक-दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए आपस में भेंट बांटते हैं और प्रसाद बाटते  हैं. प्रसाद में तिल, गुड़, मूंगफली, मक्‍का और गजक होती हैं इस मौके पर प्रदेश महामंत्री जोगपाल सिंह बर्मा जिला महामंत्री अरविंद परमार एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य वीरांगना वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर माया सिंह सैदपुर नगर अध्यक्ष ममता गुप्ता नगर मंत्री कमलेश कुमारी नगर मंत्री ममता यादव बाबा कॉलोनी प्रधान राजकुमारी ललिता पुष्पा ओमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे |
06:10

449 शक्ति केन्द्र पर हुआ खिचड़ी समरसता सहभोज : राजीव कुमार गुप्ता


बदायूं : भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मकर संक्रांति के पर्व पर खिचड़ी समरसता सहयोग का कार्यक्रम जनपद के 449 शक्ति केंद्रों पर संपन्न हुआ ।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने दातागंज नगर में दलित बस्ती में खिचड़ी समरसता सरोज में शिरकत की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक शक्ति केंद्र पर दलित बस्तियों में खिचड़ी समरसता सहभोज का कार्यक्रम किया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी हमेशा दलितों, शोषितो, वंचितों सहित युवा, नौजवान, किसान, व्यापारी के साथ खड़ी है। मोदी, योगी सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को समर्पित है। भाजपा सरकार बिना जातिवाद, बिना भेदभाव के काम कर रही है। भाजपा सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास के आधार पर काम कर रही है। निश्चित तौर पर पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।

इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी, मण्डल, क्षेत्र, शक्ति केंद्र, एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर खिचड़ी समरसता सहभोज कार्यक्रम में भाग लिया।