Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Friday, 31 December 2021

03:24

211.10 मिलियन रुपये का लाभांश दूरसंचार विभाग को प्रस्तुत किया


नई दिल्ली:टेलीकम्यूनिकेशंस कंस्लटेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री संजीव कुमार ने डीसीसी के अध्यक्ष और दूरसंचार विभाग के सचिव श्री के. राजारमण को 211.10 मिलियन रुपये के लाभांश का चेक प्रस्तुत किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001V5XY.jpg

अपनी शुरूआत के समय से ही टीसीआईएल लगातार लाभ कमाने वाली कंपनी रही है। टीसीआईएल ने प्रतिभूति के रूप में सरकार के शुरूआती निवेश तीन मिलियन रुपये पर वर्ष 2020-21 तक 2678.60 मिलियन रुपये का लाभांश चुकाया है। वर्ष 2015-16 के दौरान 160 मिलियन रुपये कंपनी में फिर लगाये गये। उल्लेखनीय है कि 31 मार्च, 2021 तक कंपनी का सामूहिक और स्वतंत्र निवल मूल्य क्रमशः 9595.1 मिलियन रुपये और 6111 मिलियन रुपये है।

वर्ष 2020-21 में टीसीआईएल ने स्वतंत्र रूप से क्रमशः 17492.90 मिलियन रुपये और 527.70 मिलियन रुपये का राजस्व और कर-उपरान्त लाभ अर्जित किया है।

टीसीआईएल की स्थापना दूरसंचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग के अधीन अगस्त 1978 को मिनी रत्न कंपनी-I के रूप में की गई थी। भारत सरकार के पास इसकी शत प्रतिशत शेयर पूंजी है। टीसीआईएल एक प्रमुख इंजीनियरिंग और सलाहकार कंपनी है। वह भारत और विदेश में दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सिविल निर्माण की परियोजनाओं पर काम करती है। कंपनी ने पूरी दुनिया के 70 से अधिक देशों में परियोजनायें पूरी की हैं।

पूरे अफ्रीका के अलावा देश के बाहर कंपनी कुवैत, सउदी अरब, ओमान, मॉरिशस, नेपाल, आदि में अपने काम का संचालन करती है। ई-विद्या भारती और आरोग्य भारती नेटवर्क परियोजना 15 से अधिक अफ्रीकी देशों में चल रही है। अफ्रीका के अन्य देश भी इससे जुड़ने वाले हैं।

कंपनी भारत सरकार की ग्रामीण आईसीटी जैसी प्रतिष्ठित परियोजनाओं का भी संचालन कर रही है। ये परियोजनायें डाक विभाग, रक्षा, नौसेना ओएफसी परियोजनायें, एपीएसएफएल, तेलंगाना फाइबर, बीबीएनएल, वीसैट और एकलव्य स्कूल से सम्बंधित हैं।

03:21

संयुक्त प्रयासों से कृषि के समुचित विकास के सद्परिणाम हो रहे हैं परिलक्षित : श्री तोमर


 

नई दिल्ली:केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में विवेकानंद छात्रावास एवं आवासीय परिसर का लोकार्पण तथा छात्र व छात्राओं के लिए छात्रावासों और सभागार का शिलान्यास एवं परिसर के मुख्य द्वार पर स्थापित रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि आजादी के बाद से लंबे समय तक बुंदेलखंड क्षेत्र गरीबी, अशिक्षा और पलायन की समस्या से जूझता रहा लेकिन अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दोनों सरकार का फोकस इस क्षेत्र में व्याप्त असंतुलन दूर करने पर है। कृषि व अन्य दृष्टि से सतत विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनका लाभ मिल रहा है।

मुख्य अतिथि श्री तोमर ने कहा कि प्रतिकूलता में अनुकूलता ढूंढना ही मनुष्य जीवन की सार्थकता है और इसी सोच के साथ विकास करते हुए सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बना रही है, जिससे क्षेत्र की काफी प्रगति होगी और तस्वीर-तकदीर बदल जाएगी। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का लाभ भी बुंदेलखंड क्षेत्र को प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा पिछले महीने जनपद झांसी में भारत डायनमिक्स लिमिटेड की इकाई का शिलान्यास किया गया है। यह परियोजना डिफेंस कॉरिडोर के झांसी नोड में स्थापित की जाएगी, जिसका फायदा भी क्षेत्र को मिलेगा। प्रधानमंत्री जी द्वारा पिछले दिनों केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी दी गई है, इस मेगा प्रोजेक्ट से क्षेत्र का विकास रफ्तार पकड़ेगा। नदियों को जोड़ने के प्रोजेक्ट से बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा जनपद में पौने दो लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सृजित होगी। योगी जी के नेतृत्व में जहां अधोसंरचनात्मक विकास हो रहा है, वहीं कानून-व्यवस्था भी बेहतर हुई है।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इस क्षेत्र में कृषि का समुचित विकास केंद्र सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से हो रहा है, जिसके सद्परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं।  बुंदेलखंड में खेती की दृष्टि से अपार संभावनाएं है। उ.प्र. सरकार द्वारा केंद्र की कृषि विकास योजनाओं पर बहुत जिम्मेदारी के साथ काम किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन होगा। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर देश में प्राकृतिक/जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, सरकार ने इसे प्राथमिकता पर लिया है। अच्छे राष्ट्र व अच्छे जीवन के लिए प्रकृति से तालमेल जरूरी है। रासायनिक खेती धरती की उर्वरा शक्ति को कम कर रही है, पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है, इसलिए समय रहते संतुलन बनाया जाना चाहिए।

श्री तोमर ने कहा कि बुंदेलखंड अंचल में स्थापित रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि वि.वि. ने अल्प समय में अच्छी प्रगति की है। अंचल में कृषि को उत्तरोतर ऊंचाइयों पर पहुंचाने में इस वि.वि. व वैज्ञानिकों का अहम योगदान है। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्रों की सहायता से क्षेत्र में कृषि के चहुंमुखी विकास पर जोर देते हुए कहा कि केवीके के ज्ञान से सोने पर सुहागा की स्थिति हो जाएगी।

कार्यक्रम में झांसी-ललितपुर के सांसद श्री अनुराग शर्मा, सदर झांसी के विधायक श्री रवि शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, वैज्ञानिक व किसान भी जुड़े थे। डेयर के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक डा. त्रिलोचन महापात्र, कुलाधिपति डा. पंजाब सिंह, कुलपति डा. अरविंद कुमार ने भी विचार रखे। कुलसचिव डा. मुकेश श्रीवास्तव ने आभार माना।

03:20

आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा विश्वविद्यालय

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दो जनवरी, 2022 को मेरठ का दौरा करेंगे और वहां लगभग एक बजे अपराह्न मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। यह विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांव में स्थापित किया जा रहा है। इसकी अनुमानित लागत 700 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री जिन प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, उनमें खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और देश के हर हिस्से में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना स्थापित करना शामिल है। मेरठ में मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना इस परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम होगा।

खेल विश्वविद्यालय आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस होगा, जैसे सिंथेटिक हॉकी मैदान, फुटबाल मैदान, बास्केटबॉल/वॉलीबॉल/हैंडबॉल/कबड्डी ग्राउंड, लॉन टेनिस कोर्ट, जिम्नेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, तरणताल, बहुउद्देश्यीय हॉल और साइकिल वेलोड्रोम। विश्वविद्यालय में निशानेबाजी, स्क्वॉश, जिमनास्टिक, भारोत्तलन, तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी अन्य सुविधायें भी रहेंगी। विश्वविद्यालय में 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 1080 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की क्षमता होगी।

03:17

केंद्र सरकार के पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के तहत महिला एकता एसएचजी फेडरेशन के लिए कौशल विकास उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


नई दिल्ली:महिला एकता एसएचजी महासंघ (डब्ल्यूयूएसएफ) द्वारा चोथे गांव, चुराचांदपुर, मणिपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। एमएसएमई विकास संस्थान (डीआई), इंफाल, मणिपुर के सहयोग से कौशल विकास उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम और क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत एमएसएमई विकास संस्थान के निदेशक श्री थोंगखोलुन बैट द्वारा छोटे गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मर्सी एसएचजी डिमडेलॉन्ग गांव ने बैठक का संचालन किया।

 

nr-1.jpg

एमएसएमई विकास संस्थान के निदेशक श्री थोंगखोलुन बैट द्वारा एक ही समय में प्रसंस्करण इकाई और प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में चोथे गांव के प्रमुख श्री थोजात्रा चोथे, चर्च के बुजुर्गों, सीडीसीआरएमएस चुराचांदपुर के अधिकारी और एसएचजी फेडरेशन ने भाग लिया।

03:16

राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का भ्रमण कल से रहेगा बंद जाने क्यों

नई दिल्ली:कोविड-19संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के तौर पर राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय का भ्रमण आम जनता के लिए कल (पहली जनवरी 2022) से लेकर अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। गार्ड ऑफ चेंज समारोह भी अगली सूचना तक आयोजित नहीं होगा।

Thursday, 30 December 2021

23:04

दातागंज में भाजपा किसान मोर्चा का जिला स्तरीय किसान सम्मेलन हुआ सम्पन्न


दातागंज : किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा भाजपा सरकार से पहले 25 सालों में साढ़े चार लाख किसानों ने आत्महत्या की थी। एक करोड़ से ज्यादा किसानों ने किसानी छोड़कर अन्य काम शुरू किए थे। किसान बदहाल थे। मोदी ने पहले दिन से किसानों की दुर्दशा सुधारने का काम किया। भाजपा सरकार ने किसान सम्मान निधि के रूप में हर साल छ: हजार रुपये देने का काम किया। पीएम मोदी और सीएम योगी ने किसानों के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। भाजपा शासन में ही किसानों की आय दो गुनी होगी। भाजपा हमेशा से ही किसानों की हितैषी रही है। किसानों को गन्ना भुगतान किया जा रहा। प्रदेश में गेंहू और धान की रिकॉर्ड खरीद की गई है। इसके साथ ही भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित में बनाई गई अनेक योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाजपा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा योगी सरकार में व्यापारी अपना कारोबार निडर होकर करते हैं। किसान बेखौफ होकर खेतों में रात के समय भी आ जा सकते है। योगी शासन में गुंडे या तो जेल में या प्रदेश छोड़ गए। योगी सरकार में गुंडों का पूरी तरह खात्मा हो चुका है।

सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में अनेक ठोस कदम उठाये हैं उन्होंने इत्र व्यापारी पीयूष जैन के पास मिली संपत्ति का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे कई लोगों के पास किसानों से लूटा गया धन है। इन्होंने किसान के पैसे लूटकर अपना खजाना भरा है। भ्रष्टाचारियों की बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा सरकार में किसानों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। किसानों के ही बल पर 2022 में फिर भाजपा सरकार बनेगी।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान माफियाओं का गुण्डाराज चलता था लेकिन भाजपा ने प्रदेश से गुंडाराज खत्म कर दिया है। पहले की सरकारों में किसानों का हर स्तर पर शोषण होता था, उत्पीड़न किया जाता था। उन्हें वोट बैंक समझ कर इस्तेमाल किया जाता था। अब ऐसा नहीं होगा भाजपा सरकार में सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से पहुंच रहा है।

विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों को अब सिंचाई के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है। पर्याप्त बिजली मिलने से अब किसान बहुत आसानी से अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं। किसानों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। अब गांव में भी शहर की तरह सुधाएं मिलने लगी है। सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। 
 
क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा पूर्णेष मिश्रा ने कहा कि भाजपा की सरकार में गरीबों, महिलाओं, युवाओं को उनका अधिकार मिलता है। बहू-बेटियां पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि 2022 का चुनाव देश और प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण है। कहा कि एक वोट से अनुच्छेद 370 हटती है। एक वोट से समान नागरिक संहिता लागू हो सकती है। एक वोट से तीन तलाक समाप्त होता है। उन्होंने कहा कि किसानों को अब उनकी फसल का बाजिव मूल्य मिल रहा है। सरकार में किसान खुशहाल हुआ है, मोदी जी और योगी जी लगातार किसानों की उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। 

जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा केशव चौहान ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा सभी दलों का सूपड़ा साफ कर देगी। पहले की सरकारें कांवड़ यात्रा में डीजे पर प्रतिबंध लगा देती थीं लेकिन अब फूल बरसाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि काशी और केदारनाथ में हमारी सरकार आस्था का ध्यान रख रही है। कोरोना काल में गरीबों को राशन दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि जैसी बड़ी योजना भाजपा ने लागू की। सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार जताया।

इस मौके पर विनोद शर्मा हरिओम पाराशरी शारदाकान्त शर्मा सीमा राठौर ग्रीशपाल सिंह शिशुपाल शाक्य कौशल शास्त्री रेनू सिंह ठा० राजीव सिंह नत्थूलाल वर्मा संजय यादव सलोनी शर्मा अभय यादव विकास पटेल अभयप्रताप सिंह विष्णु वार्ष्णेय योगेश शर्मा देवेंद्र चौहान सुनील गुप्ता मनोज गुप्ता योगेश मौर्य सनोज शर्मा योगेश प्रताप सिंह महावीर राठौर शिवम शंखधार ललतेश ठाकुर मोहित सक्सेना अग्रवीर गुर्जर धीरज राजपवन मिश्रा आशीष सक्सेना अनिल शर्मा मुकेश मिश्रा समेत तमाम उपस्थित रहे
01:17

जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में डी.ए.वी. व ठाकुरद्वारा के छात्रों ने फहराया जीत का परचम

                    संवाददाता
  गाजियाबाद। मानव संसाधन मंत्रालय एवं स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से 
सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद में आयोजित अंतर जनपदीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में डी.ए.वी. सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग में एवं ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंद्रापुरम पब्लिक स्कूल ने बालक वर्ग में एवं गुरू नानक बालिका स्कूल ने  बालिका वर्ग में फर्स्ट रनर अप स्थान प्राप्त किया। आयोजन की मुख्य अतिथि अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट शाल्वी अग्रवाल ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में हार जीत मायने नहीं रखती बल्कि आपकी भागीदारी आवश्यक है। जहां आप अपना बेहतर से बेहतर देने की क्षमता का प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजन आपको अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर भी देते हैं। इस तरह के आयोजन हमें अनुशासन के साथ एकजुटता का पाठ भी पढ़ाते हैं। उनकी अगुवाई में मतदान की शपथ दिलाए जाने के साथ साथ बच्चों को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के नए वोटर होने जा रहे हैं। भारत के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर उन्हें समाज को मतदान के प्रति जागरूक करने में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए।
  कार्यक्रम का शुभारंभ सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की डॉयरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. माला कपूर एवं सहायक माध्यमिक विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्कूल के नवनिर्मित प्ले ग्राउंड का उद्घाटन भी किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सहायक माध्यमिक शिक्षा अधिकारी ज्योति दीक्षित ने कहा कि बीते करीब दो साल से कोविड के चलते स्कूली बच्चों की गतिविधियां सीमित हो गई थीं लेकिन बैंड कंपीटिशन जैसी गतिविधियों से इनकी‌ शुरूआत हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज के प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस परेड में भाग ‌लेते हुए दुनिया देखेगी। निर्णायकों के रूप में शामिल प्रख्यात कत्थक नृत्यांगना आभा बंसल, सुप्रसिद्ध रंगकर्मी अक्षयवरनाथ नाथ श्रीवास्तव एवं आवास बंधु के पूर्व निदेशक शिवराज सिंह ने भी अपने उद्गार प्रकट किए।‌ आयोजक की भूमिका में होने के कारण स्कूल ने प्रतियोगिता में भागीदारी नहीं की। अलबत्ता मार्चपास्ट में स्कूल बैंड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर प्रशासन की ओर से स्कूली‌ छात्रों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न नारे भी लगवाए ‌गए। कार्यक्रम में नमन जैन और आलोक यात्री सहित बड़ी‌ संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Wednesday, 29 December 2021

21:55

चलती कार आग के गोले में तब्दील हुई,कार सवार पिता ने दो बेटों और डॉगी को बचाया, सड़क पर लगा लंबा जाम


विक्रम पांडे

नोएडा के सेक्टर 16A फिल्म सिटी के पास में एक कार देखते ही देखते जलकर खाक हो गई गनीमत इस बात की रही कि इस हादसे में कार में बैठे परिवार के मुखिया समेत उनके दो बच्चे और एक डॉगी को सकुशल बचा लिया गया हादसे के बाद लंबा जाम लग गया जिसस लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल किया।

दिल्ली से नागेंद्र नाम के एक शख्स अपनी 6 साल पुरानी होंडा अमेज कार में पत्नी, दो बच्चे, पिता और एक डॉगी के साथ नोएडा के सेक्टर 135 जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह सेक्टर 16A स्थित फिल्म सिटी के पास पहुंचे. तो अचानक कार में धुआं उठा और देखते ही देखते कार में आग लग गई.समय रहते कार में सवार सभी लोग बाहर निकल गए और कार मेन रोड पर होने के चलते आग देखकर लोगों ने अपनी कार रोकनी शुरु कर दी. जिसके चलते दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जाने वाले रोड पर लंबा जाम लग गया था. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और मौके पर फायर बिग्रेड पहुंचकर आग को बुझाया दिया गया.

कार में आग लगने के संबंध में पुलिस का कहना है का जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है. जांच में कार में आग शॉर्ट सर्किट के लगने से प्रतीत होता है
21:28

मिशन को साकार कर रही भाजपा सरकार : रामबाबू हरित


बिसौली : अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ रामबाबू हरित ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भाजपा ने ही निर्बल वर्ग के उत्थान के लिए प्रमुखता से काम किया है। भाजपा ही बाबा साहब के बताए मार्ग पर चल रही है। सपा सरकार में अनुसूचित जाति के कर्मचारियों की पदावनति की। निर्बल वर्ग का शोषण किया। सपा ने प्रदेश की 21 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 2 प्रतिशत जनजाति का अपमान किया। आज इस पार्टी के लोगो ने इत्र का काला धंधा करके पूरे देश में दुर्गंध फैला दी।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा का ध्येय सत्ता के माध्यम से भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाना और निर्बल वर्ग का सर्वांगीण विकास करना। मोदी जी ने योग को पूरे विश्व की आवाज बनाकर भारतमाता का मान बढ़ाया। भाजपा की उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना ने लोगों के दिलों में स्थान बना लिया है। गरीब की शादी में 51 हजार रूपए खर्च कर, नवयुगल को गणमान्य लोगों द्वारा आशीर्वाद दिलाना भाजपा की अनूठी पहल है।

विधायक कुशाग्र सागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति के लोगों को विकास की मुख्यधारा में जोड़कर प्रथम पंक्ति में लाने का काम कर रही है। विपक्षी दलों ने केवल अनुसूचित समाज के लोगों को केवल छलने और धोका देने का काम किया।

सम्मेलन का संचालन तेजपाल सागर ने किया।

इस मौके पर पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव सदस्य जिला पंचायत उदयवीर दिवाकर अरुण प्रकाश धोवी मेजर कैलाश नेहा आर्या डीएस चौधरी जयपाल धोवी महिपाल सागर संजीव सागर कृष्णपाल सुखदेव गीता गाडगे सुमन बाल्मीकि अभिषेक वर्मा अंशुल सागर प्रमोद सागर राजेन्द्र धोवी कुलदीप दिवाकर सौरभ समेत तमाम उपस्थित रहे।
05:30

भारत सरकार के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय बैंकिंग इंस्टीट्यूट एंड लर्निंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

रामजी पांडे

नई दिल्ली:बिल्चम (बीआईएलसीएचएएम) की स्थापना 25 अक्टूबर, 2006 को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1983 के तहत पश्चिम गारो पहाड़ी सामुदायिक संसाधन प्रबंधन सोसायटी/एनईआरसीओआरएमपी के अंतर्गत जिला स्तर पर एक शीर्ष संघ के रूप में की गई थी। ग्रामीण समुदाय की आजीविका के लिए आईएफएडी, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय/एनईसी और भारत सरकार इसका वित्त पोषण करती है।

    BILCHAM (1)       

बिल्चम अब उन सबसे गरीब लोगों के लिए आजीविका की व्यवस्था और ऋण प्रदान करता है, जो पहले इन सारी सुविधाओं से वंचित थे। बिल्चम, उन स्वंय सहायता समूह (एसएचजी) संघों के जरिए स्वतंत्र रूप से पूरे पश्चिम गारो पहाड़ी और पूर्व व दक्षिण गारो पहाड़ी के कुछ हिस्सों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है, जो उस बोर्ड के भी सदस्य हैं जो ऋणों की जांच, मंजूरी और वसूली के लिए जिम्मेदार है।

समय गुजरने के साथ-साथ, ऋण प्राप्त करने में आसानी और स्वामित्व की भावना के चलते इस संस्थान ने गांव के गरीब लोगों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता और मान्यता प्राप्त की है। इसके परिणामस्वरूप सभी तिमाहियों में इसका अच्छा प्रदर्शन रहा है।

05:28

हार्टफुलनेस वृक्ष संरक्षण केंद्र में टिश्यू कल्चर लेबोरेटरी का श्री तोमर ने किया शुभारंभ


रामजी पांडे

नई दिल्ली:केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हैदराबाद में कान्हा शांतिवनम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने हार्टफुलनेस वृक्ष संरक्षण केंद्र द्वारा देशभर में लुप्तप्राय पेड़-पौधों की प्रजातियों के प्रसार में मदद के लिए स्थापित टिश्यू कल्चर लेबोरेटरी का शुभारंभ किया।   

   श्री तोमर ने कहा कि कान्हा शांतिवनम अध्यात्म का भी केंद्र है, जो मानव जीवन के विकास व निरंतरता के लिए बहुत आवश्यक है। सब जानते हैं कि अध्यात्म के साथ साथ कर्म की महत्ता अधिक है और इसलिए जब अध्यात्म और कर्म दोनों मिलते हैं तो निश्चित रूप से बड़ी सृजनात्मक शक्ति बन जाती है। श्री तोमर ने कहा कि लोगों को रोजगार मिले, किसान उन्नत खेती की ओर अग्रसर हो सकें और विलुप्तता की ओर बढ़ रही हमारी पौध को न सिर्फ बचाया जा सके बल्कि और आगे बढ़ाने की दिशा में अग्रसर हो। इसके लिए यहां जो भी आएगा, उसे प्रेरणा मिलेगी और वो इस दिशा में अग्रसर होगा तो हम देश वपर्यावरण का बहुत भला कर पाएंगे, भूमि का संरक्षण कर पाएंगे।     

गुरुदेव श्री कमलेश पटेल (दाजी) ने कहा कि पश्‍चिम द्वारा यह साबित करने से बहुत पहले कि पौधे जीवित प्राणी हैं, वैदिक ज्ञान ने हमेशा पेड़ों को प्राथमिकता में रखने की सिफारिश की थी। कई पेड़ों की न केवल पूजा की जाती है, बल्कि भारतीय संस्कृति में उनका आध्यात्मिक महत्व भी है। हमारा पारंपरिक चिकित्सा ज्ञान भी पौधों पर आधारित है और देश के अधिकांश हिस्सों में पेड़ों को हमेशा सम्मानित प्रजातियों के रूप में उनका हक दिया गया है। पौध-प्रजातियों की रक्षा करना हमारी आने वाली पीढ़ियों और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र के लाभ की दिशा में केवल एक छोटा-सा प्रयास है।   

   

 श्री दाजी ने बताया कि हार्टफुलनेस वृक्ष संरक्षण केंद्र का उद्देश्य पौधों के प्रसार के पारंपरिक तरीकों की चुनौतियों का सामना करते हुए अधिक पौधे प्राप्त करने के लिए ऊतक संस्कृति प्रौद्योगिकी के माध्यम से विलुप्त होने के करीब आ चुकी वृक्ष प्रजातियों का संरक्षण करना है। हार्टफुलनेस वृक्ष संरक्षण केंद्र में 10 हजार क्लीनरूम तकनीक के साथ 5 हजार वर्गफुट की सुविधा और 15 लाख वार्षिक पौधा उत्पादन क्षमता है। यहां टिशू कल्चर प्रक्रियाओं की देखरेख भारत व इसराइल के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा की जाती है। केंद्र द्वारा कम से कम पांच लुप्तप्राय किस्मों के डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे प्रति वर्ष की दर से तैयार और प्रसारित किए जाते हैं।    

 प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री तोमर कान्हा शांतिवनम में चल रही संरक्षण परियोजनाएं- वर्षावन, दक्कन पठार, खाद्य वन और यात्रा उद्यान, स्वयंसेवकों की सहायता से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण आदि से भी अवगत हुए। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी भी साथ थे।

05:26

भारतीय सेना ने महू मध्य प्रदेश में क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना की

रामजी पांडे

नईदिल्ली:भारतीय सेना उभरते हुए प्रौद्योगिकी डोमेन के क्षेत्र में स्थिर और महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (एनएससीएस) के सहयोग से सेना ने हाल ही में प्रौद्योगिकी के प्रमुख विकासशील क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए महू (मध्य प्रदेश) के मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- एमसीटीई में क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना की है। थल सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे को उनकी हाल की महू यात्रा के दौरान इसके बारे में सूचना दी गई थी।

भारतीय सेना ने इसी संस्थान में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) केंद्र भी स्थापित किया है, जिससे प्रमुख क्षेत्रों में 140 से अधिक नियुक्तियां की गई हैं और इसे उद्योग एवं शिक्षाविदों का सक्रिय सहयोग प्राप्त है। यहां पर अत्याधुनिक साइबर रेंज तथा साइबर सुरक्षा प्रयोगशालाओं के माध्यम से साइबर संघर्ष पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पिछले वर्ष अक्टूबर में विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित एक संगोष्ठी में विद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम संचालन में सेना की भागीदारी के लिए विचार किया गया था। तब से ही भारतीय सेना के प्रौद्योगिकी संस्थानों को एआई, क्वांटम और साइबर में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

क्वांटम प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा किए गए शोध अगली पीढ़ी की संचार व्यवस्था तक तेजी से पहुंचने में मदद करेंगे और भारतीय सशस्त्र बलों में क्रिप्टोग्राफी की वर्तमान प्रणाली को पोस्ट क्वांटम क्रिप्टोग्राफी (पीक्यूसी) में परिवर्तित कर देंगे। क्वांटम की डिस्ट्रब्यूशन, क्वांटम संचार, क्वांटम कंप्यूटिंग और पोस्ट क्वांटम क्रिप्टोग्राफी भविष्य के प्रमुख क्षेत्र हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic(1)8E30.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Pic(2)KM9H.jpeg

अकादमिक संस्थानों (जैसे आईआईटी), डीआरडीओ संगठनों, अनुसंधान संस्थानों, कॉरपोरेट फर्मों, स्टार्टअप्स और उद्योग के प्रमुख व्यक्तियों को शामिल करते हुए एक बहु-हितधारक दृष्टिकोण अपनाकर, यह पहल आत्मनिर्भर भारत के अतिरिक्त एक प्रमुख संचालन कारक के साथ नागरिक सैन्य संलयन का उपयुक्त उदाहरण है। परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धन के साथ-साथ आवश्यक समयसीमा आधारित उद्देश्यों पर कार्य किया गया है और भारतीय सेना में समाधान के प्रगतिशील क्षेत्ररक्षण के तेजी से आधार पर अपेक्षित है।

04:55

NOIDA आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

रामजी पांडे
नोएडा। आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ गौतम बुद्ध नगर की समीक्षा बैठक व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने सैक्टर 9 नोएडा अपने कार्यालय पर बुलाई। बैठक में अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने संगठन की समीक्षा की और कहा कि सभी व्यापारी भाइयों को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशीयों को जिताना है और प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के हाथ को मजबूत करना हैं। नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजापति ने कहा कि नोएडा के लोगों पर आम आदमी पार्टी का अच्छा प्रभाव है यहाँ के लोगों को एक अच्छे विकल्प की तलाश थी वो हम दे सकते है

     व्यपार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने बताया कि हम सभी व्यापारी भाई छोटे-छोटे समूह बनाकर जनसंपर्क करें और आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार के कार्यों से जनता को अवगत कराएं और दिन रात मेहनत करके आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे। जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस मौके पर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों में रामविलास यादव जिला सचिव,जयराम ठाकुर दादरी विधानसभा अध्यक्ष, मुबारक अली कार्यकारणी सदस्य,सुरेश कुमार, हरेन्द्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहेl

Tuesday, 28 December 2021

20:56

विशेषज्ञ जता रहे हैं जिले के तीसरी लहर की चपेट में आने आशंका

विक्रम पांडे
नोयडा:फेस्टिवल सीजन में कोविड नियमों की नोएडा के लोगो ने जो अनदेखी की उसका नतीजा सामने आने लगा है. गौतम बुध्द नगर में फिर से कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है. एक दिन में संक्रमित मामलों के पुराने रेकॉर्ड टूटने लगे हैं. बीते 24 घंटे मै नोएडा-ग्रेटर नोएडा इलाके में कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. लेकिन राहत की अब है कि अब तक जिले में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. इसके साथ ही दिसंबर महीने में नोएडा में कोरोना के कुल 120 मरीज हो गए हैं. एक साथ इतने अधिक मामले में मिलने से लोग सहम गए हैं. इससे तीसरे लहर की आशंका लोगों को सताने लगी है. सावधानी हटते ही एक माह में कोरोना के तीसरी लहर की चपेट में जिला की आने आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं।
 
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। बीते 6 महीने में यह एक दिन में कोरोना के मामलों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 28 केस बढ़ने के कारण जिला पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि दूसरे नंबर पर 12 केस के साथ गाजियाबाद व तीसरे नंबर पर 11 केस के साथ लखनऊ को दर्ज किया गया है। कोरोना के सक्रिय केस के मामले में भी जिला पहले पायदान पर है। जिले में 82 सक्रिय केस हैं। दूसरे नंबर पर 69 केस के साथ लखनऊ है। बीते बीते 24 घंटे दो लोग ठीक भी हुए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 28 नए रोगी मिले हैं, जबकि दो रोगियों इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। अब तक 63010 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 468 मरीजों की मृत्यु हुई है।

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक दिन में इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को खास नजर रखने के निर्देश दिए हैं। दवाओं, ऑक्सीजन आदि की निगरानी की जा रही है। फिलहाल, जिले में ऑक्सीजन व दवाओं आदि के पूरे इंतजाम हैं। वही ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। 25 दिसंबर से ही यहां नाईट कर्फ्यू लागू है। इसके तहत रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिले में धारा 144 को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
20:53

गायब हुई तीन साल की मासूम बच्ची का शव निर्माणाधीन इमारत में मिला है मासूम बच्ची की निर्ममता की गई थी हत्या

विक्रम पांडे
नोएडा के फेस टू थाना क्षेत्र में स्थित याकूबपुर गांव से 24 दिसंबर को गायब हुई तीन साल की मासूम बच्ची का शव निर्माणाधीन इमारत में मिला है. मासूम बच्ची की निर्ममता हत्या कर दी थी। पांच दिन बाद शव मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस को वारदात में करीबी का हाथ होने की शक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

याकूबपुर निवासी नीरज पत्नि बेद प्रकाश शर्मा निवासी ने थाना फेस 2 पर आकर सूचना दी कि बीते  24 दिसम्बर को दोपहर करीब 12 बजे उनकी  पोती माही उम्र 3 वर्ष घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकद्दमा पंजीकृत किया। और तलाश में जुट गई। डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि मृतका माही के पिता सचिन जेल में हत्या के केस में बंद है तथा मृतका की माँ एवं दादी के बीच बच्ची की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था । वर्तमान में मृतका माही अपनी दादी नीरज के साथ रह रही थी । गुमशुदा बच्ची की तलाश के लिए तुरंत थाना फेस-2 पर तीन टीमें गठित कर एक टीम जनपद बदांयू गुमशुदा बच्ची के नाना नानी के यहां जानकारी करने के लिये तथा 02 टीम इलाका थाना क्षेत्र व आस पास जंगलों में तलाश के लिये लगायी गयी थी।
बाइट : वृंदा शुक्ला डीसीपी बाल-महिला सुरक्षा

डीसीपी ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक मासूम बच्ची का शव मिला। बच्ची की पहचान माही शर्मा (3) साल बताई जा रही है। 24 दिसंबर की शाम से बच्ची लापता थी। मौके पर पहुंची फेस टू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को जानकारी दी। बच्ची के शरीर पर गंभीर चोटें थीं। शव मिलने के बाद हत्या और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की तलाश में पुलिस और परिजन जुटे हुए थे। एकाएक परिजनों की ओर से सूचना दी गई कि वह निर्माणाधीन भवन में बच्ची को तलाश करें तो शायद वह मिल सकती है। मां और दादी में बच्ची की कस्टडी को लेकर मुकदमा भी चल रहा है। ऐसे में करीबियों के वारदात किए जाने की आशंका 

इससे पहले 13 नवंबर को भी 6 साल की एक बच्ची का शव घर से 2 किलोमीटर दूर जेपी फ्लाई ओवर के पास पार्क में मिला था। इस मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
20:50

साइबर क्राइम का शिकार हुए रिटायर कर्नल, मोबाइल हैक साइबर अपराधियों ने निकाले 6 लाख रुपये, आरोपी गिरफ्तार


विक्रम पांडे
नोएडा के कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र में स्थित सेक्टर 29 में रहने वाले एक रिटायर कर्नल का मोबाइल हैक करके साइबर अपराधियों ने 4 मिनट के अंदर 6 लाख रुपये निकाल लिए, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जिस एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ था उसे सीज करा दिया और  आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और 4 महीने बाद साइबर क्राइम के आरोपी को सेक्टर 18 के मेट्रो पुल के पास से पुलिस दबोचने में सफल रही. 
 
पुलिस की गिरफ्त में खड़े चेतन प्रकाश उपाध्याय राजस्थान के बीकानेर के रहने वाला हैं जिसे कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 18 के मेट्रो पुल के पास से गिरफ्तार किया है.  एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 29 में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल एके राजपाल के मोबाइल पर 11 अगस्त की रात एक मैसेज आया कि उनकी एसएमएस की सेवा बंद हो गई है. थोड़ी देर बाद टेलीफोन कंपनी के कर्मचारी बन कर आरोपी ने कहा कि 11 का रिचार्ज कराना होगा. आरोपी ने दो ऐप डाउनलोड करें इसके बाद मोबाइल का लिंक भेज कर खोलने के लिए कहा खुलते ही आरोपी ने मोबाइल हैक कर लिया और 6 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित को मैसेज से पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है और उसने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत की. 
 
एडीसीपी नोएडा ने बताया कि कर्नल ए.के. राजपाल की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने तुरंत जिस एकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ था उसे राजस्थान पुलिस की मदद से सीज करा दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी.  एडीसीपी ने बताया कि 2 दिन पहले ही पुलिस को आरोपी के मोबाइल की लोकेशन पहले दिल्ली और उसके बाद नोएडा के सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के पास मिली. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 से उसे पकड़ लिया. आरोपी के पास से 5 एटीएम कार्ड पांच डेबिट कार्ड मिले हैं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. 

05:24

देश और मेहनतकश अवाम को बचाने के लिए 24- 25 फरवरी 2022 को होगी दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल- गंगेश्वर दत्त शर्मा

 नोएडा,केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ और श्रमिक विरोधी नए लेबर कोडों को रद्द करवाने सहित कई मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने 23 व 24 फरवरी 2022 को दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल करने की घोषणा कर दी है और देश के मजदूरों से आवाहन किया है कि देश और मेहनत का जनता को बचाने के लिए देशव्यापी हड़ताल की जोरदार तैयारी शुरू करें। उक्त की तैयारी के लिए 28 दिसंबर 2021 को नोएडा संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक हिंद मजदूर सभा के जिला कार्यालय सेक्टर- 5, नोएडा पर कॉमरेड  नईम अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जनपद गौतम बुध नगर में हड़ताल को सफल बनाने की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई  जिसके तहत जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर 24 व 25 फरवरी को हड़ताल को कामयाब बनाया जाएगा।
 साथ ही बैठक में उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर श्रीमती वंदना गुप्ता की मजदूर विरोधी कार्यशैली पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई और चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीएलसी कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर 03 जनवरी 2022 से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। धरना रातों दिन चलेगा!
 बैठक में एचएमएस के महामंत्री आरपी सिंह चौहान, एटक के जिला महामंत्री कॉमरेड नईम अहमद, टीयूसीआई के महासचिव उदय चंद्र झा, सीटू के महासचिव रामसागर, इंटक के जिला मंत्री संतोष कुमार तिवारी, ऐक्टू के जिला अध्यक्ष अमर सिंह, सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, एचएमएस के जिला मंत्री श्री रितेश कुमार झा आदि ने हिस्सा लिया।
 उप श्रम आयुक्त कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर 03 जनवरी से होने वाले अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी के लिए कल पुनः मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक होगी।
05:19

यूपी बीमारू राज्य था जो आज आगे बढ़ रहा: बीएल वर्मा


गोविंद राणा बदायूं - जन विश्वास यात्रा के तहत इस्लामिया इंटर कालेज मैदान पर भाजपा की विशाल जनसभा हुई।जन विश्वास यात्रा की विशाल जनसभा में जनसैलाव उमड़ा।मौसम खराब होने के बाद भी डटे रहे लोग, मौसम खराब होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी का हेलीकॉप्टर देर से आया, इसके बाबजूद भी कार्यकर्ताओं का उत्साह और उमंग देखकर नड्डा जी गदगद दिखे। उन्होनें कार्यकर्ताओं को प्रतीक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा मोदी और अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त की। अब देश मे एक विधान एक निशान और एक ही प्रधान है। कहा तीन तलाक बिल लाकर आठ करोड़ पीड़ित महिलाओं को इज्जत की जिन्दगी दी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी हैं इसलिए अयोध्या में भव्य राममंदिर बन रहा है। हम गन्ना की बात करते हैं,उनके मुंह से जिन्ना निकलता है। जिन्ना का नाम लेने वाले देश के लिए खतरा हैं। इस जिन्न को बोतल में बंद करने का काम भाजपा कार्यकर्ता करेंगे। सपा के लिए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले दंगा तंत्र था योगी आदित्यनाथ के आने के बाद अब यहां कोई माफिया नहीं दिखाई देता। 
उन्होंने कहा विपक्षी दलों के नेताओं की न नीति है न नीयत,केवल कुर्सी ही उनकी नीति है। जबकि भाजपा कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं आई है। बहुत से लोगों ने किसानों के नाम पर नेतागिरी की लेकिन किसानों का भला मोदी सरकार ने ही किया।
उन्होंने कहा कि योगी को काम दो और अखिलेश यादव को घर में आराम दो। सरकारों में लोगों को बांटा जाता था। एक दूसरे को लड़ाया जाता था लेकिन भाजपा सरकार में सबको साथ लेकर चला जा रहा है। बाकी पार्टियों में वंशवाद परिवारवाद है। वे सभी वोट बैंक की राजनीति करती हैं। इनको जोड़ लो। उनको तोड़ लो यही करती हैं लेकिन भाजपा सबके लिए काम करती है। उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना और आयुष्मान योजना सबके लिए है। अन्य दलों में यह सम्भव नहीं है। अब चुनाव आ गए हैं सभी राजनीतिक दल लुभावने नारे लगाएंगे लेकिन पीछे की सरकारों ने क्या किया है, यही उनके आगे की भूमिका तय करेगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश से माफियाओं की सफाई कर दी है। यह सरकार की सही नीयत के कारण हुआ। भ्रष्टाचार, अनाचार और दुराचार की पर्यायवाची समाजवादी पार्टी है।  ये लोग नए नहीं हैं,वही पुराने लोग हैं। यह वही सपा है जो महिलाओं के सशक्तिकरण के खिलाफ आवाज उठाती है। इन्हें न तो युवाओं की फिक्र है और न ही किसानों की। 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने  विपक्ष को आड़े हाथ लिया, उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी को हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करने वाली पार्टी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को एक ट्रस्ट की तरह काम करने वाली पार्टी बताया।

कैबिनेट मंत्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक दल है. हमारे पास ‘अटल जी’ जैसा नेतृत्व रहा है वर्तमान में पीएम नरेंद्र मोदी हैं। जिनके पास दिल्ली में अपना मकान तक नहीं है, इनके परिवार के सदस्य पार्टी व सरकार में हस्तक्षेप नहीं करते। ये केवल देश व गरीबों के कल्याण के लिए राजनीति करते हैं और राष्ट्र के लिए समर्पित हैं।

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि सपा के शासन में गुंडे जेल से फोन करके आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे।आज योगी सरकार में वही गुंडे जेल के बाहर निकलने से डरते हैं कि कहीं उनकी गाड़ी न पलट जाए और वह कहीं निपट ही न जाएं।
उन्होंने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, विकास, राष्ट्रवाद और ईमानदार नेतृत्व के नाम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में समाज के हर वर्ग के लिए काम हुए हैं। किसानों का भला सिर्फ भाजपा ने किया और कहा कि काशी में आज जो विकास हुआ है वह मोदी के चलते हुआ। सभी के खाते में हर तीन महीने पर निधि जा रही है। पश्चिमी यूपी में मायावती सरकार में 21 मिलें कौड़ियों के भाव बेच दी गई और योगी सरकार में तीन नई मिलें खुली है। हम गन्ना की चिंता करते हैं, वे जिन्ना की चिंता करते हैं। उन्हें किसानों की चिंता नहीं है, उन्हें जिन्ना प्रिय हैं।
 
राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार ने कहा कि योगी की सरकार बरकरार रखनी है। योगी जी माफिया को अंदर रखेंगे। हम मुजफ्फरनगर के दंगे कैसे भूल सकते हैं पांच साल में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। माफियाराज उनकी पहचान था हमारी पहचान सुशासन है। अखिलेश यादव ने 15 आतंकियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे वापस लिए थे। ये कानून के भक्षक हैं, इसलिए इन्हें घर में आराम दो और योगी को काम दो। धारा 370 हो या ट्रिपल तलाक का मामला हो मोदी ने हल किया। रामजन्म भूमि पर हम सब चाहते थे कि मंदिर बने लेकिन कांग्रेस इसे अटकाती थी भटकाती थी।

क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकान्त माहेश्वरी ने कहा अखिलेश के पिता मुलायम सिंह ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी। पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था आज यह आगे बढ़ रहा है। बिजनेस की नई कहानी लिख रहा है। हर जगह एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। आज फर्क दिख रहा है। इसे डबल इंजन की सरकार से बनाये रखना है। जहां बड़े बड़े देश कोरोना से संकट में हैं लेकिन भारत टीकाकरण से सुरक्षित है। मोदी और योगी सरकार ही देश का विकास करा सकती है। इन दोनों सरकारों में सभी जाति के लोगो को समान रूप से हक,अधिकार,राजनीति व सत्ता में भागीदारी मिली है। जबकि विपक्षी दलों की सरकारे दलित, पिछड़े, ओबीसी सभी को मात्र वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करते थे।

सांसद डा० संघमित्रा मौर्य ने कहा इनकम टैक्स की रेड पड़ रही थी तो समाजवादी पार्टी के लोगों को पीड़ा हो रही थी। आज ये यात्रा सरकार के विकास को विश्वास में बदलने के लिए निकाली जा रही है। पौने 5 साल में कहीं कोई दंगा नहीं हुआ। कोई पलायन नहीं हुआ। पहले पेशेवर माफिया हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर करते थे, लेकिन अब व्यापारी और हिन्दू पलायन नहीं करता है। अब पलायन होता है तो गुंडे माफियाओं का। डबल इंजन की सरकार लोगों को दे रही है डबल डोज।

सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कांग्रेस, सपा, बसपा के लिए उनके परिवार ही सब कुछ हैं, मगर पीएम मोदी के पास पूरा देश परिवार है। डबल इंजन की सरकार विकास कराती है तो विपक्ष को अच्छा नहीं लगता है। विपक्ष को ये भी अच्छा नहीं लगता कि कोई आम आदमी के लिए फ्री अनाज, वैक्सीन देते हैं। विपक्ष को ये भी अच्छा नहीं लगता कि दंगाइयों पर कार्रवाई की जाए। उन्हें तो गो तस्करी, दंगा, विकास के कार्यो में रुकावट करना जैसे काम अच्छे लगते हैं। 

राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कह कि धारा 370 भारत को अलग करने के साथ आतंकवाद देने का काम करती थी, जिसे मोदी जी ने एक झटके में हटा दिया। मोदी जी और योगी जी ने जो कहा वो करके दिखाया है। सबका विश्वास जीता है। योगी सरकार सबका विकास सबका विश्वास की भावना के साथ काम करती है। योगी सरकार ने  सब गरीबों मजदूरों को फ़्री राशन दिया। सरकार पांच-पांच सौ रुपये भी दे रही है।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने जनसभा को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं जनता का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

एमएससी मानवेंद्र प्रताप सिंह श्योराज सिंह समेत कई अन्य ने संबोधित किया।

इस मौके पर विधायक राजीव कुमार सिंह धर्मेंद्र शाक्य कुशाग्र सागर अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी  चेयरमैन दीपमाला गोयल पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य पूर्व विधायक रामसेवक पटेल पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक  एमएलसी जितेन्द्र यादव दयासिंघु शंखधार राजेश यादव डीपी भारती हरीश शाक्य सुधीर श्रीवास्तव एमपी सिंह राजपूत अजीत वैश्य मुनीश अग्रवाल यात्रा संयोजक आशीष शाक्य केशव सिंह चौहान हरिओम पाराशरी शैलेंद्र मोहन शर्मा चेयरमैन आकाश वर्मा सैनरा वैश्य शारदाकान्त शर्मा अरुण प्रकाश ब्लॉक प्रमुख यादवेंद्र शाक्य वीरेन्द्र राजपूत दिनेश सिंह अमिता उपाध्याय सीमा राठौर गोविंद पाठक हाजी सलीम आतिफ निज़ामी शारदेंदु पाठक अमित सिंह समेत तमाम उपस्थित रहे।
05:15

आयकर विभाग का महाराष्ट्र में तलाशी अभियान जारी

 महाराष्ट्र के नंदुरबार और धुले जिले के दो व्यापारिक समूहों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। ये समूह सिविल निर्माण कार्य और भूमि विकास के कारोबार में लगे हैं। यह तलाशी अभियान नंदुरबार, धुले और नासिक में स्थित 25 से अधिक परिसरों में चलाया गया।

तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, लूज पेपर और डिजिटल साक्ष्य मिले हैं जिन्हें, जब्त कर लिया गया है।

पहले समूह से संबंधित संस्थाओं के मामले में जब्त किए गए दस्तावेज़ स्पष्ट रूप से यह दर्शाते हैं कि इन्होंने अप्रमाणित पुराने फुटकर क्रैडिटर्स तथा गैर-वाजिब उप-अनुबंध खर्चों के दावे और अपने खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने के माध्यम से बड़े पैमाने पर कर योग्य आय का छिपाव किया है। तलाशी दल को यह भी पता चला है कि ये उप-अनुबंध परिवार के उन सदस्यों और उनके कर्मचारियों को दिए गए हैं जिन्होंने इस संबंध में सेवाएं भी प्रदान नहीं की हैं। ऐसे सबूत भी एकत्र किए गए हैं जो नगद राशि में किए गए अघोषित खर्चों को दर्शाते हैं। प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिलता है कि इस समूह ने उपरोक्त कदाचार के कारण 150 करोड़ रुपये की सीमा तक आय की चोरी की है।

 भूमि विकासकर्ताओं के मामले में यह पाया गया है कि इन्होंने भूमि के लेन-देन का अधिकांश कार्य नगदी रूप से किया गया है जिसका नियमित लेखाबहियों में कोई हिसाब नहीं है। इसके अलावा भूमि लेनदेन में 'ऑन-मनी' प्राप्ति तथा 52 करोड़ रुपये से अधिक के नगदी ऋणों के आपत्तिजनक दस्तावेजी सबूत पाए गए हैं, जिन्हें जब्त किया गया है।

इस तलाशी अभियान में अब तक 5 करोड़ से अधिक की बेहिसाबी नगदी और 5 करोड़ मूल्य के आभूषण जब्त किए जा चुके हैं।  

आगे की जांच जारी है।


05:12

उत्तराखंड की योजना दिसंबर, 2022 तक 'हर घर जल' राज्य बनने की है


उत्तराखंड:उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए ध्यान केंद्रित करने के साथ, भारत सरकार ने राज्य को 360.95 करोड़ रुपये की दूसरी किश्त जारी की है। राज्य को 2020-21 में अब तक दो चरणों में 721.90 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। जल जीवन मिशन को तेज गति से कार्यान्वित करने के लिए, उत्तराखंड को 2021-22 में 1,443.80 करोड़ रुपये की केंद्रीय निधि आवंटित की गई है। यह राशि 2020-21 के दौरान राज्य को किए गए आवंटन का चार गुना है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र सरकार पूरे देश में हर ग्रामीण परिवार को नल के जरिए जल की आपूर्ति का प्रावधान करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसके लिए अगस्त, 2019 से राज्यों के साथ भागीदारी में जल जीवन मिशन को लागू किया जा रहा है।

उत्तराखंड की योजना दिसंबर, 2022 तक 'हर घर जल' वाला राज्य बनने की है। वहीं, भारत सरकार 'हर घर जल' के राष्ट्रीय लक्ष्य से दो वर्ष पहले ही यानी साल 2022 के अंत तक उत्तराखंड के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को स्वच्छ नल के जल की आपूर्ति की सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य की पूरी सहायता कर रही है। बृहद बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजनाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया को तेज करते हुए राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) ने पिछले दो महीने में 714 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है। इससे उत्तराखंड के 11 जिलों के 846 गांवों में 58.5 हजार परिवारों के 3 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। इससे उन महिलाओं और बच्चों को कठिन श्रम से काफी राहत मिलेगी, जिन्हें हर दिन घर से दूर स्थित जल स्रोतों से पानी लाने में कई घंटे खर्च करने पड़ते हैं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001JPFR.jpg

15 अगस्त 2019 को जब जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई थी, उस समय केवल 1.30 लाख (8.58 फीसदी) ग्रामीण परिवारों के पास नल के जरिए पीने योग्य जल की आपूर्ति की सुविधा थी। इसके बाद पिछले 28 महीनों में कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न बाधाओं का सामना करने के बावजूद राज्य ने 6.22 लाख (41.02 फीसदी) परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान किया है। इस तरह अब तक राज्य के 15.18 लाख ग्रामीण परिवारों में से 7.53 लाख (49.60 फीसदी) के पास उनके घर में नल जल आपूर्ति की सुविधा है। इस कठिन भूभाग के कई इलाकों में प्रतिकूल मौसम और परिवहन की चुनौतियों के बावजूद गांवों में नल के जल की आपूर्ति की सुविधा प्रदान करने के काम को तेजी से किया जा रहा है। 2021-22 में राज्य की योजना 2.64 लाख परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान करने की है। अब तक 2,438 गांवों और 620 प्रखंडों में सभी ग्रामीण परिवारों को नल से जल की आपूर्ति की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।

05:10

डीआरडीओ ने पांच भारतीय कंपनियों को अत्यधिक ठंडी मौसम वस्त्र प्रणाली ईसीडब्ल्यूसीएस की तकनीक सौंपी


नई दिल्ली:रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने 27 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में पांच भारतीय कंपनियों को अत्यधिक ठंडी मौसम वस्त्र प्रणाली ईसीडब्ल्यूसीएस की तकनीक सौंपी है।

यह ईसीडब्ल्यूएस प्रणाली की ग्लेशियर और हिमालय की चोटियों में अपने निरंतर संचालन के लिए भारतीय सेना को जरूरत पड़ती है। अभी हाल तक सेना ईसीडब्ल्यूएस वस्त्र प्रणाली और अनेक विशेष कपड़ों और पर्वतारोहण उपकरण (एससीएमई) वस्तुओं का ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए आयात करती रही हैं।

डीआरडीओ द्वारा डिज़ाइन की गई ईसीडब्ल्यूसीएस प्रणाली शारीरिक गतिविधि के विभिन्न स्तरों के दौरान हिमालयी क्षेत्रों में विभिन्न परिवेशी जलवायु परिस्थितियों में अपेक्षित इन्सुलेशन पर आधारित बेहतर थर्मल इन्सुलेशन शारीरिक सहूलियत के साथ एक एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई मॉड्यूलर तकनीकी कपड़ा प्रणाली है।

 ईसीडब्ल्यूसीएस में सांस की गर्मी और पानी की कमी, गति की निर्बाध सीमा और पसीने को तेजी से सोखने से संबंधित शारीरिक अवधारणाओं सहित पर्याप्त सांस लेने की क्षमता और उन्नत इन्सुलेशन के साथ-साथ अधिक ऊंचाई वाले संचालन के लिए वाटर प्रूफ और गर्मी प्रूफ विशेषताएं उपलब्ध कराने की अवधारणाएं शामिल है। तीन स्तर वाली ईसीडब्ल्यूसीएस प्रणाली को विभिन्न संयोजनों और शारीरिक कार्य की तीव्रता के साथ +15 से -50 डिग्री सेल्सियस के तापमान रेंज में उपयुक्त रूप से थर्मल इन्सुलेशन उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है।

हिमालय की चोटियों में मौसम की स्थिति में व्यापक उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए यह कपड़ा प्रणाली मौजूदा जलवायु परिस्थितियों के लिए आवश्यक इन्सुलेशन या आईआरईक्यू को पूरा करने के लिए कुछ संयोजनों का लाभ उपलब्ध कराती है जिससे भारतीय सेना के लिए एक व्यवहार्य आयात विकल्प उपलब्ध हो रहा है। इस अवसर पर डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने न केवल सेना की मौजूदा जरूरतों को पूरा करने के लिए, बल्कि निर्यात के लिए अपनी क्षमता का लाभ उठाने के लिए भी एससीएमई वस्तुओं के लिए स्वदेशी औद्योगिक आधार विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया है।

 

***

05:08

आत्मनिर्भर भारत का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है : राजीव चंद्रशेखर


नई दिल्ली:केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मेरठ में यूपी के 5वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का रास्ता यूपी से होकर गुजरता  है। “राज्य एक प्रौद्योगिकी और निवेश केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। प्रौद्योगिकी लोगों के जीवन को बदल रही है और युवा बेहतर जीवन के लिए प्रौद्योगिकी को अपनाने के इच्छुक हैं जिससे डिजिटल उत्तर प्रदेश के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र तैयार हो रहा है”, राजीव चंद्रशेखर ने कहा।

उन्होंने नौवीं कक्षा की छात्रा नंदिनी कुशवाहा का उदाहरण दिया, जो ललितपुर के एक किसान की बेटी हैं, जिन्होंने इंटेल के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रॉनिकी और आईटी मंत्रालय द्वारा आयोजित एआई फॉर यूथ चैलेंज में भाग लिया था। उसने "मिट्टी को जानो फसल पचानो" नामक एक एआई सोल्यूशन पर काम किया। मंत्री ने उनके लिए एक मेड इन इंडिया स्मार्ट फोन की घोषणा की जिससे वह ऑनलाइन कक्षाओं तक पहुंच सकें और कॉलेज स्तर तक उनकी शिक्षा को प्रायोजित कर सकें। "ये डिजिटल उत्तर प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर हैं और नरेंद्र मोदी सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है"।

उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम श्री योगी आदित्यनाथ के दोहरे नेतृत्व में राज्य ने पिछले 5 वर्षों में विकास की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया है। कानून और व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है और राज्य सरकार की सक्रिय नीतियों की वजह से व्यापार सुगमता के लिहाज से  शीर्ष राज्यों में इसका महत्वपूर्ण स्थान है।

राज्य में नए हवाई अड्डों, रेलवे, एक्सप्रेसवे/राजमार्गों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से  आई-वे तैयार किए जाने से कनेक्टिविटी के मामले में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है जिसके द्वारा लोगों को जुड़ने और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने में काफ़ी मदद मिली है।

एसटीपीआई-मेरठ, केंद्र एफडीआई को आकर्षित करते हुए और डिजिटल उत्तर प्रदेश के दृष्टिकोण को साकार करते हुए सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए क्षेत्र के तकनीकी स्टार्ट-अप और एमएसएमई को सशक्त बनाने में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा।

एसटीपीआई-नोएडा के अधिकार क्षेत्र के तहत मेरठ केंद्र, टियर-2/3 शहरों में एसटीपीआई का 54वां केंद्र है। एसटीपीआई-मेरठ उत्तर प्रदेश के आईटी फुटप्रिंट का विस्तार करने और टियर-2/3 शहरों के उभर रहे तकनीकी उद्यमियों और इन्नोवेटर्स को उनके अद्वितीय विचारों को नवीन उत्पादों में बदलने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वित्त वर्ष 2020-21 में, एसटीपीआई-पंजीकृत इकाइयों ने आईटी / आईटीईएस निर्यात में 4,96,313 करोड़ रुपये का योगदान दिया जिसमें उत्तर प्रदेश ने 22,671 करोड़ रुपये का योगदान दिया ।

05:06

11,040 करोड़ रु. का ऑयल पाम मिशनखाद्य तेलों में देश को आत्मनिर्भर बनाएगा


 

नई दिल्ली आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए, पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा अन्य राज्यों के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल-ऑयल पाम मिशन व्यापार शिखर सम्मेलन आज हैदराबाद में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। यह मिशन का ऐसा दूसरा शिखर सम्मेलन है; पहला गत 5 अक्टूबर 2021 को पूर्वोत्तर राज्यों के लिए गुवाहाटी में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार चौतरफा प्रयास कर रही है। कृषि क्षेत्र की मजबूती सरकार का प्रमुख ध्येय है, जिससे दुनिया में भारत की ताकत व मजबूती और बढ़ेगी। ऑयल पाम मिशन खाद्य तेलों की आयात निर्भरता कम करेगा व खाद्य तेलों में देश को आत्मनिर्भर बनाएगा,जिसके लिए  केंद्र सरकार हर कदम पर राज्यों के साथ खड़ी है।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान है, यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है। इसके रहते विदेशी आक्रांता भी भारत की एकता को नहीं तोड़ पाए और कृषि व गांवों की अर्थव्यवस्था ने देश को कभी कमजोर नहीं होने दिया। कोविड में देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था थम गई थी लेकिन कृषि का पहिया चलता रहा, किसान परिश्रम करते रहे, सरकार भी मदद करती रही। महामारी के दौर में भी किसानों ने बंपर पैदावार की, सरकार ने भी बंपर खरीदी की और कृषि ने एक बार फिर अपनी प्रासंगिकता सिद्ध की है। कृषि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में मेरूदंड के समान है, इसे हम जितना बढ़ाएंगे, उतनी ही मजबूती के साथ विश्व में भारत और ताकत से मजबूत होकर कामयाबी हासिल करता रहेगा।

Monday, 27 December 2021

05:33

जन विश्वास यात्रा बदायूं पहुँची, हुआ ऐतिहासिक स्वागत


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य राधेलाल इंटर कॉलेज में हेलीकॉप्टर से पहुंचे, उसके बाद जन विश्वास यात्रा में रथ पर सवार हुए और जगह- जगह यात्रा का स्वागत हुआ भव्य स्वागत।

सिरासौल जनसभा : 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित करते हुए कहा सपा, बसपा,कांग्रेस ने प्रदेश में जातिवाद फैलाया है। जबकि भाजपा सरकारों ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के अपने नारे के साथ काम किया है। भाजपा सरकार में सर्व समाज का विकास देखकर विपक्ष बौखलाया हुआ है। इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 350 से अधिक सीटें जीतकर फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। इसके साथ ही सपा, बसपा व कांग्रेस सहित अन्य दलों की प्रदेश से पूरी तरह विदाई होगी।

उन्होंने कहा 100 प्रतिशत वोट में 60 प्रतिशत हमारा है, बाकी 40 में बंटवारा है और इस बंटवारे में भी हमारा है।
भाजपा सरकारों ने सुशासन दिया है, जबकि पूर्व की सरकारों ने जनता को गुंडागर्दी, भय और भ्रष्टाचार का माहौल दिया था। 
इसके साथ ही जनसभा में उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सपा सरकार के कार्यकाल में पुलिस भी अपराधियों से डरती थी और शाम के पांच बजते ही चौकियों पर ताले लग जाते थे। बहन- बेटियां सुरक्षित नहीं थीं। डर के मारे लोग प्रदेश से पलायन कर रहे थे। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों का खात्मा हुआ है। जनता अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है। पूर्व की सरकारों में कुछ जिलों में विकास होता था, लेकिन हमारी सरकार में बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी 75 जिलों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में सड़कों को दुरुस्त कराया गया और हाईवे का जाल बिछा है।  भाजपा 2022 का विधानसभा चुनाव विकास और सुशासन के बल पर लड़ कर प्रचंड जीत हासिल करेगी। जनता भी विकास और सुशासन देख रही है। वो फिर से प्रदेश में योगी की सरकार बनाएंगी।

 केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा विपक्ष के पास तो कोई मुद्दा ही नहीं है। सपा, बसपा, कांग्रेस को जनता नकार चुकी है। इन सबको आराम चाहिए और भाजपा को काम चाहिए।
जनसभा में उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निधाना साधा। उन्होंने केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार की उपलब्धियां बताईं।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा हमारा लक्ष्य विकास है। हम विकास के मुद्दे की बात करते हैं। विकास और सुशासन हमारी सरकार का संकल्प है। योगी सरकार ने सभी 75 जिलों में विकास किया है। विकास के मुद़्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। विपक्षी दक एकजुट होकर 2014, 17 और 2019 के चुनाव हार चुके हैं। अब 2022 में भी जनता उन्हें नकार देगी। 

क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में देश के साथ ही उत्तर प्रदेश की पूरी दुनिया में अलग पहचान बनी है। डबल इंजन की सरकारों से प्रदेश का विकास हुआ है। पूर्व सरकारों में विपक्षी दलों के नेता अपनी तिजोरियां भरने में लगे रहते थे। लेकिन, अब योजनाओं का लाभ सीधे पात्र को मिलता है। इसी वजह से विपक्ष की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है।

बदायूँ सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कहा कोरोना काल में नागरिकों को बचाने का काम किया गया। इसके साथ ही 122 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। संकट की इस घड़ी में नागरिकों को नि:शुल्क राशन दिया गया, यह केवल भाजपा सरकार में ही सम्भव है।

सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकारों के कार्यकाल में सेना ने पाकिस्तान और चीन को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। भाजपा सरकारें न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनवा रही है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा हो या फिर प्रयागराज का कुंभ मेला, सभी को भव्य रूप से संपन्न कराया गया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने जन विश्वास यात्रा में उमड़े जनसैलाब एवं यात्रा को मिल रहा भारी जनसमर्थन और प्यार इसके लिए बदायूं जिले के सभी कार्यकर्ताओं और जनता जनार्दन का धन्यवाद एवं आभार जताया।

इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा हरीश शाक्य ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री जिला प्रभारी राकेश मिश्रा एमएससी मानवेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्योराज सिंह प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी विधायक धर्मेन्द्र शाक्य मनोज मसीह नवल तिवारी सुधीर श्रीवास्तव एमपी सिंह मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य केशव चौहान धीरज सक्सेना शिशुपाल शाक्य वीरेन्द्र राजपूत उदयवीर दिवाकर नेकपाल कश्यप विजय रत्न फ़ौजी दीपक गुप्ता धीरज सिंह सीमा राठौर ज्ञानेंद्र चौहान संदीप चौहान अनुराग दीक्षित विष्णु वार्ष्णेय गुलशन प्रताप अनुज माहेश्वरी समेत सैकड़ों उपस्थित रहे।
04:08

NOIDAकिसानों ने भरी हुंकार सड़कों पर दिखाई दिया जनसैलाब- गंगेश्वर दत्त शर्मा


 नोएडा, आबादी जैसी है जहां है के आधार पर छोड़कर गांवों का समग्र विकास किया जाए, 1997 से 64.7% अतिरिक्त मुआवजा व 10% के प्लॉट तत्काल दिए जाएं, भवन नियमावली को समाप्त किया जाए, पुश्तैनी गैर पुश्तैनी का भेद खत्म किया जाए, 5% के प्लॉटों में व्यवसायिक गतिविधियां की अनुमति दी जाए आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान परिषद के नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में पिछले कई माह से किसान आंदोलनरत है। आंदोलन के 118 वें दिन नोएडा के किसानों ने नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा से जन समर्थन रैली निकाली जो डीएम, सांसद व विधायक कार्यालय पर प्रदर्शन कर वापिस धरना स्थल सेक्टर- 6, नोएडा पहुंची! जनसमर्थन रैली में भारी जन सैलाब में नोएडा प्राधिकरण, प्रदेश सरकार, और जनप्रतिनिधियों नोएडा विधायक पंकज सिंह, सांसद महेश शर्मा के प्रति जबरदस्त आक्रोश लोगों में दिखाई दिया।
 किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू नेता भरत डेंजर, भीखू प्रसाद, रमाकांत सिंह, पारस गुप्ता, पूनम आदि ने हिस्सा लिया।
 मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि किसानों की मांग जायज है, प्राधिकरण व प्रदेश सरकार हठधर्मिता दिखा रही है जिसकी मजदूर संगठन सीटू कड़ी निंदा करता है और प्रदेश सरकार से मांग करता है कि किसानों मांगों पर सम्मानजनक समझौता करवाने के दिशा निर्देश नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को दिए जाए।साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा संगठन किसानों की मांगों और आंदोलन का शूरुआत से ही समर्थन कर रहा और हम आज भी किसानों के साथ है।
04:05

सभी के लिए न्याय, तुष्टिकरण किसी का नहीं' मोदी सरकार का सिद्धांत है: डॉ. जितेंद्र सिंह


नई दिल्ली:केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि जम्मू-कश्मीर में जमीनी लोकतंत्र को मजबूत किया गया है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई जो जम्मू-कश्मीर में कई दशकों से लंबित था।. यह इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र के स्तंभों को मजबूती प्रदान की है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कठुआ के बसोहली में कठुआ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 'सुशासन सप्ताह' पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि समावेशी विकास के मामले में एक बड़ा बदलाव अब जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है जो सरकार के मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' और ‘सबके लिए न्याय, तुष्टिकरण किसी का नहीं' के सिद्धांत को दर्शाता है। डॉ. सिंह ने कहा कि देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति की स्थापना हुई है जो बिना किसी भेदभाव के 'सबके लिए समानता' पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इस नई राजनीतिक संस्कृति के साथ हर स्तर पर विशेषकर शासन में सभी संवैधानिक मूल्यों और सिद्धांतों का पालन किया जा रहा है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाहपुर कंडी बांध परियोजना में व्यक्तिगत रुचि ली है और उनके निजी हस्तक्षेप से ही 45 साल बाद इस परियोजना पर काम फिर से शुरू हुआ है जो पहले किसी न किसी कारण से रुका हुआ था. यह कहते हुए कि भारत में दुनिया की 70 प्रतिशत से अधिक युवा आबादी है, डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि शासन और सिविल सेवाओं के स्तर पर नए भारत के निर्माण के लिए उनकी ऊर्जाशीलता और उत्साह की आवश्यकता है।

04:03

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की प्रस्तुति काशी फिल्म महोत्सव में शामिल होने वाले लोगों के पेट में मचाएगी गुदगुदी

रामजी पांडे

वाराणसी। उत्तर भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में पहचानी जानी वाली काशी नगरी में पहली बार होने वाला काशी फिल्म महोत्सव दुनिया में अपनी पहचान बनाने जा रहा है। भगवान शिव की नगरी में 27 से 29 दिसम्बर तक होने वाले इस 03 दिवसीय आयोजन में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत और नृत्य के दर्शन तो होंगे ही साथ में यहां रहकर देश में विख्यात हुए दार्शनिक कवि, लेखक, संगीतज्ञों और बनारस घराने की यादें भी ताजा होंगी। मंदिरों के शहर में हंसी से गुदगुदाने के लिए महशूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे, तो शाम को यादगार बनाने के लिए ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की प्रस्तुतियां भी दर्शकों के लिए यादगार बन जाएंगी।

       भगवान शिव की नगरी में फिल्म बंधु, उत्तर प्रदेश सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पहली बार काशी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दीपों के शहर के रूप में विख्यात काशी नगरी में 27 दिसम्बर को शाम 04 बजे महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, प्रोटोकॉल राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा करेंगे। इस दौरान वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में मनोज जोशी की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र बनेगी। शाम छह बजे से डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोट्स स्टेडियम, सिगरा में हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव और गायक कैलाश खेर के लाइव शो शाम को खुशनुमा बना देंगे। 

       ज्ञान नगरी के रूप में भी मशहूर वाराणसी में 28 दिसम्बर को होने वाले काशी फिल्म महोत्सव के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर रहेंगे। इस दौरान 10:30 बजे से 12 बजे तक “वाराणसी- एक सांस्कृतिक, पौराणिक और एतिहासिक विरासत से एक आधुनिक शहर की यात्रा” विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन होगा। दूसरी पैनल की चर्चा का विषय ‘संगीत और गीत-बनारस की विरासत’ पर होगी जिसका समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगा। शाम 04 बजे समापन समारोह के साथ ही सब्सीडी का वितरण होगा। गुरुवार की शाम मशहूर फिल्म अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के नाम रहेगी। इस दौरान उनकी ओर से पेश की जाने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति सबका दिल मोह लेगी। यह कार्यक्रम वाराणसी के इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ही होंगे। 29 दिसम्बर को “फिल्म निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय सिनेमा की संभावनाएं” विषय पर पैनल चर्चा आयोजित होगी। और इस दिन की शाम गायक रवि त्रिपाठी, अभिनेता रवि किशन की पेशकश के रूप में पहली बार काशी में हो रहे फिल्म महोत्सव को यादगार बना देगी।

         27 दिसंबर को काशी फिल्म समारोह में एक्टर अनुपम खेर, गीतकार मनोज मुन्तशिर, एक्टर राजपाल यादव, प्रोड्यूसर राहुल मित्रा, भोजपुरी एक्टर श्रुति राव, भोजपुरी एक्टर अंजना सिंह, अभिनेता विनोद बच्चन, अभिनेता सतीश कौशिक, अभिनेत्री कंचन अवस्थी के साथ ही इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित, फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से प्रतिभाग करेंगे। 27 दिसंबर को काशी फिल्म समारोह के उद्घाटन अवसर पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उद्घाटन पश्चात शाम 5:00 बजे से टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म का प्रदर्शन होगा। जिस के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ही 28 फरवरी को भोजपुरी फिल्म "हमके दिशा मिल गई" व 29 दिसंबर को"मणिकर्णिका" फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

 

03:21

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पर्यटन क्षेत्र की सेवाओं को ऋण गारंटी योजना के तहत चेक स्वीकृति पत्र सौंपे

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:केंद्रीय पर्यटन, संस्कृति और उत्तर-पूर्व क्षेत्र विकास (डोनर) मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने  हैदराबाद में पर्यटन मंत्रालय के दक्षिण क्षेत्र इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कोविड प्रभावित पर्यटन क्षेत्र सेवाओं (एलजीएससीएटीएसएस) के लिए ऋण गारंटी योजना के तहत ऋण प्रदान करने वाले हितधारकों को चेक और स्वीकृति पत्र सौंपे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0U3IT.jpeg

 

केंद्रीय मंत्री श्री रेड्डी ने इस कार्यक्रम में कहा कि मंदिर शहर भद्राचलम में बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है और यह 'रामायण सर्किट' का अंतिम स्टेशन होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन पर एक मसौदा नीति तैयार की जा रही है।

श्री रेड्डी ने कहा कि पर्यटन उद्योग कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक बुरी तरह प्रभावित होने वाले सेवा क्षेत्रों में से एक है जिसने पर्यटन उद्योग से संबंधित हितधारकों की आजीविका को भी काफी प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे हितधारकों की तकलीफों को कम करने और उनके अपने व्यवसायों और आजीविका को फिर से दुरूस्त करने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रियायती दरों पर क्रेडिट गारंटी योजना के तहत ऋण के रूप में वित्तीय सहायता देना चाहते हैं। इसके मुख्य लाभार्थी राज्य सरकारों द्वारा अनुमोदित स्थानीय गाइडों के अलावा टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेंट्स, टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स और पर्यटन मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय स्तर के टूरिस्ट गाइड होंगे।

03:19

आईएनएस सुर्दशनी की खाड़ी क्षेत्र में तैनाती

नई दिल्ली:नौवहन प्रशिक्षण जलपोत आईएनएस सुर्दशनी को क्षेत्र में मित्र नौसेनाओं के साथ समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिये भारतीय नौसेना की कोशिशों के एक हिस्से के रूप में खाड़ी में तैनात किया गया था। एक माह जारी रहने वाली तैनाती के दौरान जहाज ने मस्कट, दुबई और बंदर अब्बास में बंदरगाहों पर लंगर डालकर मुलाकातें की और शाही ओमान नौसेना, संयुक्त अरब अमीरात की नौसेना तथा ईरान की नौसेना के साथ पेशेवराना बातचीत की। गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में बनाये गये जहाज ने स्वदेशी पोत निर्माण की क्षमता का प्रदर्शन किया और खाड़ी देशों के साथ भारत के ऐतिहासिक सम्बंधों को याद किया।

तैनाती के दौरान जलपोत ने विभिन्न अभ्यासों का आदान-प्रदान किया। साथ ही शाही ओमान नौसेना और ईरानी नौसेना के प्रशिक्षुओं को नौवहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान बीच समुद्र में भी अभ्यास किया गया।

बंदरगाह में लंगर डालने के समय भारतीय जनसमुदाय और उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडलों ने जलपोत का दौरा किया। आईएनएस सुदर्शनी के अधिकारियों ने नौसेना प्रतिष्ठानों तथा जहाजों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के अनुभवों को साझा किया। कमांडिंग अफसर ने हर बंदरगाह के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय प्रशिक्षण सहयोग, नौवहन प्रशिक्षण तथा आपसी हितों के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की। जलपोत ने शाही ओमान नौसेना और ईरानी नौसेना के साथ जलसेनाओं के बीच आपसी परिचालन-संचालन को बढ़ाने के लिये द्विपक्षीय समुद्री साझेदारी अभ्यासों में भी हिस्सा लिया।

03:17

लक्ष्य तय करे कि 25 साल के बाद जब देश की आज़ादी की शताब्दी मनाई जाएगी तो देश कहां खड़ा होगा


नई दिल्ली:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज दिल्ली में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 160वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जैसा व्यक्तित्व करोड़ों वर्षों में एक बार ही जन्म लेता है। बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी होने, अनेक सिद्धियों की प्राप्ति करने, अनेक सम्राटों जितना यश प्राप्त करने के बाद भी एक भिक्षुक की तरह रहना और स्वभाव में विनम्रता बनाए रखना एक बहुत बड़ा साधु लक्षण है जो पंडित मदन मोहन मालवीय में था। वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक और देशभक्ति और आत्मत्याग की प्रतिमूर्ति थे। एक महान शिक्षाविद् जिन्होंने शिक्षा के मूलतत्व को जाना और इस देश को किस प्रकार की शिक्षा की ज़रूरत है और भविष्य में किस प्रकार की शिक्षा की ज़रूरत पड़ने वाली है, इन दोनों बातों को समझते हुए एक नए प्रकार की शिक्षा पद्धति काशी विश्वविद्यालय में प्रस्थापित करने का उन्होंने प्रयास किया। वे एक प्रतिभाशाली अधिवक्ता, प्रखर वक्ता, तेजस्वी पत्रकार और तीव्र बुद्धि के धनी थे, लेकिन उन्होंने विनम्रता कभी नहीं छोड़ी।


03:14

सर्बानन्द सोनोवाल ने पूर्वोत्तर की कृषि नीत उन्नति के लिये कृषि-उद्यमियों के विशेषज्ञ समूह से भेंट की


नई दिल्ली:आयुष तथा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानन्द सोनोवाल ने कृषि नीत उन्नति की संभावनायें तलाशने के लिये, खासकर असम सहित पूर्वोत्तर के किसान समुदाय के लिये, रविवार को कृषि उद्यमियों तथा अकादमिक जगत के एक विशेषज्ञ समूह से मुलाकात की।

विशेषज्ञ समूह ने श्री सोनोवाल को किसानी की मौजूदा तरीकों और उनके आर्थिक तथा पारिस्थितिकीय उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। खेती सम्बंधी विभिन्न पक्षों, जैसे अकार्बिनिक खेती, जैविक खेती और प्राकृतिक खेती पर चर्चा की गई। इन सभी पक्षों पर क्षेत्र के आर्थिक और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य में मूल्यांकन किया गया। इस बात पर जोर दिया गया कि कृषि आधारित उन्नति के जरिये पूरे क्षेत्र तथा वहां के लोगों की पारिस्थितिकीय तथा आर्थिक जरूरतों को अवश्य पूरा होना चाहिये। विशेषज्ञ समूह का नेतृत्व असम कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिद्युत डेका कर रहे थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001AJDT.jpg

सजग चर्चा के बाद श्री सोनोवाल ने विशेषज्ञ समूह से आग्रह किया कि वे जैविक और प्राकृतिक खेती की उपयोगिता पर एक समग्र रिपोर्ट तैयार करें, ताकि वह एक रोड-मैप बन सके तथा सरकार के उच्चतम स्तर पर होने वाली भावी नीति सम्बंधी चर्चाओं में उसका हवाला दिया जा सके। रिपोर्ट को असम कृषि विश्वविद्यालय के तत्वावधान में तैयार किया जायेगा, जिसमें जैविक तथा प्राकृतिक खेती करने वाले राज्य के सफल कृषि-उद्यमियों के अनुभवों को शामिल किया जायेगा। साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र की तुलनात्मक पड़ताल को भी इसमें रखा जायेगा।

क्षेत्र में दीर्घकालिक खेती के बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये श्री सोनोवाल ने कहा, “आधुनिक प्रौद्योगिकी और विशेष तकनीकों का इस्तेमाल सूझ-बूझ के साथ किया जाना चाहिये ताकि हमारे क्षेत्र में होने वाली खेती का अधिकतम लाभ लिया जा सके। हमें अपनी जड़ों से सीखना होगा तथा आधुनिक तकनीक अपनानी होगी, ताकि हम सतत विकास हासिल कर सकें। इसे हमारे क्षेत्र के पारिस्थितिकीय संतुलन का ध्यान रखना होगा और साथ ही हमारे किसान समुदाय के लिये आर्थिक समृद्धि प्राप्त करने में योगदान करना होगा। हमारा विश्वास है कि  पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में आयुष आधारित उद्योग के विकास में क्षेत्र के किसान समुदाय के लिये अपार अवसर मौजूद हैं तथा वे महत्त्वपूर्ण हितधारक बन सकते हैं।”

समूह के अन्य सदस्यों में असम कृषि विश्वविद्यालय के बाहरी शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक, विश्वविद्यालय के अनुसंधान सह निदेशक डॉ. एम सैकिया, कृषि अर्थव्यवस्था के विभागाध्यक्ष डॉ. के. पाठक, एचआरएस काहीकुची के प्राचार्य डॉ. एस. पाठक, नलबाड़ी के प्राकृतिक खेती करने वाले किसान जयंत मल्ला बुजरबरुआ, मिरजा के जैविक किसान बनमाली चौधरी तथा तेतेलिया एग्रो ऑर्गनिक प्रोड्यूसर्स के तकनीकी सलाहकार इंजीनियर कृष्णा सैकिया उपस्थित थे।

Sunday, 26 December 2021

06:42

दादरी विधानसभा से संजय चेंची AAP विधानसभा प्रत्याशी बने

  आज दिनाँक 26 दिसंबर 2021 को आम आदमी पार्टी के यू पी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जनपद गौतमबुद्ध नगर की दादरी विधानसभा से संजय चेंची प्रभारी /प्रत्याशी नियुक्ति किये गए है।

    जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि संजय चेंची ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर के निवासी है और पिछले काफी समय से पार्टी से जुड़कर पार्टी को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे है संजय चेंची पूर्व में छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके है और बिलासपुर पंचायत से चेयरमैन का भी चुनाव लड़ चुके है संजय चेंची का परिवार हमेशा से समाजसेवा में अग्रणी रहा है 

संजीव निगम

04:12

मिशन सागर के तहत मई 2020 से भारतीय नौसेना द्वारा की गई एक और तैनाती


नई दिल्ली:मिशन सागर के तहत मई 2020 से भारतीय नौसेना द्वारा की गई एक और तैनाती के हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना के जहाज केसरी ने 25 दिसंबर 2021 को मोजाम्बिक के मापुटो बंदरगाह में प्रवेश किया। यह क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास के माननीय प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप ऐसी आठवीं तैनाती है और विदेश मंत्रालय तथा भारत सरकार की अन्य एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में संचालित की जा रही है।

ये तैनातियां भारत के विस्तारित समुद्री पड़ोस के साथ एकजुटता में की गई और ये इन विशेष संबंधों को भारत द्वारा दिए गए महत्व को रेखांकित करती हैं। वर्तमान में जारी सूखे और महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए मोजाम्बिक सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए आईएनएस केसरी द्वारा 500 टन खाद्य सहायता भेज दी गई है। भारत मोजाम्बिक के सशस्त्र बलों के क्षमता निर्माण प्रयासों की सहायता करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इसके लिए आईएनएस केसरी मोजाम्बिक के सशस्त्र बलों को सुपुर्द करने के लिए दो फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट और आत्मरक्षा उपकरण ले जा रहा है।

एक लैंडिंग शिप टैंक (बड़ा) आईएनएस केसरी ने मई-जून 2020 में मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस को मानवीय और चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए इसी तरह का मिशन शुरू किया था, जिसमें विभिन्न स्थानों पर भारतीय नौसेना की चिकित्सा सहायता टीमों की तैनाती भी शामिल थी।

मई 2020 से, भारतीय नौसेना ने सागर मिशन के तहत 15 मित्र देशों में जहाजों को तैनात किया है। समुद्र में 215 दिनों से अधिक समय में की गई इन तैनातियों ने कुल मिलाकर 3,000 मीट्रिक टन से अधिक खाद्य सहायता, 300 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ, 900 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और 20 आईएसओ कंटेनरों की सहायता प्रदान की है। इन मिशनों के संचालन के दौरान, भारतीय नौसेना के जहाजों ने लगभग 40,000 एनएम की कुल दूरी तय की है जो पृथ्वी की परिधि की लगभग दोगुनी है। इतनी अधिक मात्रा में मानवीय सहायता के समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचाने के दृढ़ इरादे के साथ, भारतीय नौसेना के जहाजों और तट संगठनों के कर्मियों ने विदेशों में हमारे मित्रों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए लगभग दस लाख मानव-घंटे का निवेश किया है।


04:10

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 17.90 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं


नई दिल्ली:

केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

टीके की खुराकें

(26 दिसंबर, 2021 तक)

अब तक हुई आपूर्ति

1,48,37,98,635

शेष टीके

17,90,54,941

 

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 148.37 करोड़ से अधिक (1,48,37,98,635) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 17.90 करोड़ से अधिक (17,90,54,941अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

04:08

लगभग 28,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत के साथ इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर 2021 को हिमाचल प्रदेश के मंडी का दौरा करेंगे। वह कल दोपहर करीब 12 बजे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले वह लगभग 11:30 बजे हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

प्रधानमंत्री ने देश में उपलब्ध संसाधनों की अप्रयुक्त क्षमता का पूरी तरह से उपयोग करने पर लगातार ध्यान केंद्रित किया है। इस संबंध में एक कदम हिमालयी क्षेत्र में पनबिजली क्षमता का अधिकतम उपयोग करना है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा परियोजनाओं का उद्घाटन करना और अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करना इस दिशा में उनके एक महत्वपूर्ण कदम को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री रेणुकाजी बांध परियोजना का शिलान्यास करेंगे। लगभग तीन दशकों से लंबित पड़ी इस परियोजना को प्रधानमंत्री के सहकारी संघवाद की सोच से संभव बनाया गया। इस परियोजना को संभव बनाने के लिए केंद्र सरकार छह राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली से बातचीत कर उन्हें एक साथ लायी। 40 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण करीब 7000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह दिल्ली के लिए बेहद लाभदायक साबित होगी। इसके जरिए दिल्ली को प्रति वर्ष लगभग 500 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति हो सकेगी।

प्रधानमंत्री लुहरी प्रथम चरण पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 210 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 1800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इससे प्रति वर्ष 750 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा। यह आधुनिक और भरोसेमंद ग्रिड क्षेत्र के आसपास के राज्यों के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगा।

प्रधानमंत्री धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे। यह हमीरपुर जिले की पहली पनबिजली परियोजना होगी। 66 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 680 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इससे प्रति वर्ष 300 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा।

प्रधानमंत्री सावरा-कुड्डू पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे।111 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण लगभग 2080 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इससे प्रति वर्ष 380 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा, और राज्य को सालाना 120 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व अर्जित करने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह की भी अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक से लगभग 28,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत के साथ क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

04:06

लगभग 278 से अधिक संगठनों की भागीदारी के साथ देश भर में करीब 285 मेलों का आयोजन किया गया

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत 30 प्रमुख सेक्टरों के बड़े उद्योगों ने 17 से 23 दिसंबर, 2021 के बीच सात दिनों की अवधि में देश भर में आयोजित रोजगार मेलों में भाग लिया। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (डीडीयू-जीकेवाई) कार्यक्रम के तहत आयोजित इन रोजगार मेलों को विभिन्न राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम) और परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों (पीआईए) द्वारा सुगम बनाया गया था।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (डीडीयू-जीकेवाई) को वैश्विक मानकों के अनुरूप वेतन प्लेसमेंट से जुड़े कार्यक्रमों के मानदण्ड निर्माण करने के एक महत्वाकांक्षी एजेंडे के साथ आरंभ किया गया था। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 25 सितंबर, 2014 को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के रूप में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्लेसमेंट से जुड़े कौशल विकास कार्यक्रम को नया रूप दिया। डीडीयू-जीकेवाई भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित एक राष्ट्रव्यापी प्लेसमेंट से जुड़ा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है।

वर्तमान में इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन 27 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में किया जा रहा है तथा इसमें 57 सेक्टरों में और 616 से अधिक रोजगार भूमिकाओं में प्रशिक्षण दे रही 877 से अधिक परियोजना कार्यावन्यन एजेंसियों की साझेदारी में   1891 परियोजनाओं में 2369 से अधिक प्रशिक्षण केंद्र हैं। कुल 11.15 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है और डीडीयू-जीकेवाई कार्यक्रम के तहत आरंभ किये जाने के बाद से 7.13 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है

 

डीडीयू-जीकेवाई कार्यक्रम या अन्य माध्यमों, दोनों के जरिए प्रशिक्षित लाखों नौकरी चाहने वालों ने रोजगार मेलों में भाग लिया। लगभग 278 से अधिक संगठनों की भागीदारी के साथ देश भर में लगभग 285 मेलों का आयोजन किया गया। भाग लेने वाली कुछ कंपनियों में अमेज़ॅन इंडिया, स्विगी, मेड प्लस, एक्सिस बैंक, किआ मोटर्स, इनोवसोर्स, फ्लिपकार्ट, नाना भारत फर्टिलाइजर्स, रिलायंस ट्रेंड्स, वेस्टसाइड, स्पेंसर्स, लीला होटल, जेडब्ल्यू मैरियट, बेंगलुरु, टीमलीज सर्विसेज आदि शामिल हैं।

04:04

महिला एसएचजी सदस्यों के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने ओवरड्राफ्ट सुविधा आरंभ की गई


नई दिल्ली:दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का समारोह मनाने के लिए 18 दिसंबर, 2021 को वर्चुअल माध्यम से "ग्रामीण वित्तीय समावेशन पर संवाद" नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बैकों के कार्यकारी निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधकों/महाप्रबंधकों, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों/राज्य प्रबंध निदेशकों ने भाग लिया। ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण आजीविकाओं के संयुक्त सचिव श्री चरणजीत सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम के एक हिस्से के रूप में, बैकों के साथ प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत डीएवाई – एनआरएलएम के तहत खाताधारी सत्यापित एसएचजी सदस्यों के लिए 5,000/- रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री नागेंद्र नाथ सिन्हा द्वारा लॉन्च की गई। यह सुविधा वित्त मंत्री द्वारा 2019-20 के बजट भाषण में की गई उनकी घोषणा के अनुसरण में शुरू की गई है। तीन राज्यों यानी राजस्थान, झारखंड और उत्तर प्रदेश (प्रत्येक राज्य से दो-दो) से छह महिला एसएचजी सदस्यों को संबंधित राज्यों के राज्य मुख्यालयों में आयोजित समारोहों में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों/वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा योजना की शुरुआत के अवसर पर 5,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। अनुमान है कि डीएवाई-एनआरएलएम के तहत लगभग 5 करोड़ महिला एसएचजी सदस्य इस सुविधा से लाभान्वित होंगी।

उत्तर प्रदेश में 5,000/- रुपये का ओवरड्राफ्ट चेक प्राप्त करने वाली महिला एसएचजी सदस्य।

04:02

प्रतिमा भौमिक दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए एक एडीआईपी शिविर का भी उद्घाटन करेंगी

नई दिल्ली:केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री सुश्री प्रतिमा भौमिक 27 दिसंबर, 2021 को दोपहर 12 बजे मणिपुर के इंफाल में दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के कौशल विकास, पुनर्वास और अधिकारिता के लिए एक नए समेकित क्षेत्रीय केंद्र का उद्घाटन करेंगी। इस अवसर पर वे दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) को सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिए एक शिविर का भी उद्घाटन करेंगी।

कौशल विकास, पुनर्वास और अधिकारिता के लिए नए समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसीएसआरई) को लेकर मणिपुर सरकार के समाज कल्याण विभाग ने पश्चिम मणिपुर में इंफाल के ताकील-पत स्थित किशोर न्याय बोर्ड के परिसर में लगभग 3115 वर्गफुट (211 वर्गफुट भूतल + 10000 वर्गफुट पहली मंजिल) के बिना किराये का एक अस्थायी बुनियादी ढांचे का विस्तार किया है।

सीआरसीएसआरई के लिए मणिपुर की राज्य सरकार ने भी एक स्थायी भवन के निर्माण हेतु 3 एकड़ कीलागत मुक्त भूमि आवंटित की है।

सीआरसीएसआरई में परिचालन के लिए पीटी, ओटी, पीएंडओ, हियरिंग, नैदानिक मनोविज्ञान और विशेष शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न मशीनरी व उपकरण खरीदे गए हैं और लगाए गए हैं।

दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण जैसे कि तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, एक्सिलरी क्रच, एल्बो क्रच, वॉकिंग स्टिक, स्मार्ट केन, डेजी प्लेयर, एमएसआईईडी किट, स्मार्ट फोन और श्रवण यंत्र वितरित किए जाएंगे।

इस समारोह के दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सचिव श्रीमती अंजलि भावरा और संयुक्त सचिव डॉ. प्रबोध सेठ भी उपस्थित रहेंगे।

Saturday, 25 December 2021

02:48

निर्णय निर्माण में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने की अपील की

नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज जोर देकर कहा कि लोगों के प्रति कार्यपालिका की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सुशासन को 'अच्छे विधानमंडलों' की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों जैसे प्रश्न काल, कम अवधि की चर्चाएं, विधेयकों पर बहसों आदि का उपयोग करके निर्वाचित प्रतिनिधि सरकार से नीतियों के कार्यान्वयन, विभिन्न कल्याण और विकास परियोजनाओं के निष्पादन के बारे में प्रश्न कर सकते हैं। श्री नायडू ने कहा कि इसके लिए 'अच्छे विधायकों' की आवश्यकता है, जो लोगों द्वारा उनमें जताए गए भरोसे के साथ न्याय करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हैं।

श्री नायडू ने चिंता जताई की कि निरंतर व्यवधानों और जबरन स्थगन के कारण विधायिकाओं की निगरानी और जवाबदेही के कार्य अपेक्षाओं से कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा, "अकार्यात्मक विधानमंडल समझौतापूर्ण शासन की ओर ले जाते हैं, क्योंकि विधानमंडलों में कार्यपालिका से प्रश्न किए जाने का कोई डर नहीं रह जाएगा।"

उपराष्ट्रपति ने कहा कि हाल ही में समाप्त हुए शीतकालीन सत्र के दौरान व्यवधानों के कारण राज्यसभा ने कुल प्रश्न काल का लगभग 61 प्रतिशत समय गवां दिया है। उन्होंने कहा कि यह सदन के महत्वपूर्ण निरीक्षण कार्य का गंभीर परित्याग है।

उपराष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि 'अपने कार्यों का निर्वहन नहीं करने वाले सांसद या विधायक विभिन्न स्तरों पर कार्यपालिका से प्रश्न करने का नैतिक अधिकार गवां देते हैं।'

उपराष्ट्रपति ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती, जिसे 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर चेन्नई में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। चेन्नई के राजभवन से एक वीडियो संदेश में श्री नायडू ने कहा कि अटल जी अब तक के सबसे महान भारतीय नेताओं में से एक और भारत के राजनीतिक जगत के सबसे चमकते सितारों में से एक थे।

श्री नायडू ने स्मरण किया कि किस प्रकार अटल जी लोगों को विकास के एजेंडे के केंद्र में रखने में विश्वास करते थे और यह प्रदर्शित करते थे कि लोक-केंद्रित तरीके से सुशासन के माध्यम से लोकतंत्र को कैसे मजबूत किया जा सकता है।

02:45

बाजार में इस वस्तु की बिक्री और उपलब्धता को सुचारु बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया

नई दिल्ली:सोया मील की घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के लिए, सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की अनुसूची में संशोधन करके 30 जून, 2022 तक 'सोया मील' को आवश्यक वस्तु के रूप में घोषित करने के लिए आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एक आदेश अधिसूचित किया है। भारत सरकार ने एक ऐतिहासिक आदेश जारी किया है जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की अनुसूची में, क्रम संख्या (8) के बाद, "(9) सोया मीलआइटम जोड़ा जाएगा।

यह निर्णय केंद्र सरकार और सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सोया मील के उत्पादन, वितरण आदि को विनियमित करने और बाजार में इस वस्तु की बिक्री और उपलब्धता को सुगम बनाने के लिए सशक्त करेगा। यह अनुचित बाजार प्रथाओं पर रोक लगाएगा और पोल्ट्री फार्म और मवेशियों के भोजन के निर्माताओं जैसे उपभोक्ताओं के लिए उपलब्धता में वृद्धि करेगा।

02:38

खेल मंत्रालय ने चार एफआईई विश्व कपों में भाग लेने के लिए तलवारबाज़ भवानी देवी को 8.16 लाख रुपये स्वीकृत किए


नई दिल्ली:टोक्यो ओलंपियन और इस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज़ भवानी देवी 2022 में चार अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लेने वाली हैं। युवा मामले और खेल मंत्रालय ने प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के लिए वार्षिक कैलेंडर (एसीटीसी) के जरिए कुल 8.16 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है ताकि इन मुकाबलों में भवानी देवी की हिस्सेदारी सुगम की जा सके।

 

इस साल की शुरुआत में टोक्यो खेलों में राउंड ऑफ 32 में अंततः हारने से पहले उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सेबर स्पर्धा मैच का पहला राउंड जीता था। भवानी 4 जनवरी से जॉर्जिया के तिब्लिसी में एक प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगी, उसके बाद इसी शहर में 14 से 16 जनवरी, 2022 को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ (एफआईई) के विश्व कप में हिस्सा लेंगी। इसके बाद वे 28 से 29 जनवरी तक बुल्गारिया के प्लोवदीव में होने वाले विश्व कप में भाग लेंगी। वर्तमान में व्यक्तिगत महिला सेबर श्रेणी में दुनिया में 55वें स्थान पर बरकरार भवानी  इसके बाद क्रमशः 4 से 5 मार्च और 18 से 19 मार्च को ग्रीस और बेल्जियम में होने वाले एफआईई विश्व कप में भाग लेंगी।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मार्च 2022 तक भारतीय तलवारबाज़ी संघ (एफएआई) को 3 करोड़ रुपये की एसीटीसी राशि मंजूर की।

एसीटीसी तंत्र के अनुसार भारत सरकार सब मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को हर वित्त वर्ष में अनुदान जारी करती है जिसके लिए वो एनएसएफ के दीर्घकालिक अनुमानों, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं / शिविरों और एथलीट प्रशिक्षण कार्यक्रमों से गुजरती है।

Friday, 24 December 2021

20:22

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया सर्वश्रेष्ठ, मीडिया ट्रेड यूनियन TNI

रामजी पांडे

नई दिल्ली, 25 दिसंबर।इंडियन ब्रेव हार्ट्स संस्था की तरफ से , वर्ष 2021 का नेशनल गौरव अवार्ड , वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया को प्रदान किया गया है। यूनियन को ये से
सम्मान कोरोना महामारी के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्यो के एवज में दिया गया और वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया को सर्वश्रेष्ठ मीडिया ट्रेड यूनियन माना गया है। ये सम्मान नई दिल्ली स्तिथ, विज्ञान भवन में , बालयोगी उमेश जी महाराज, सुधांशु जी महाराज, ज्योतिषचार्य इंदुप्रकाश जी व सांसद सुनीता दुग्गल ने प्रदान किये। 
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की तरफ से ये सम्मान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, उत्तराखंड यूनिट के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गुप्ता, उत्तरप्रदेश यूनिट के अध्यक्ष श्री पवन कुमार श्रीवास्तव, हरियाणा यूनिट के अध्यक्ष श्री योगश सूद, परामर्शदाता समिति से संजय कुमार मिश्रा, दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन, उपाध्यक्ष सुधीर सलूजा, सचिव स्वंतत्र सिंह भुल्लर, सुनील परिहार, प्रचार सचिव धर्मेंद्र भदौरिया, सदस्य कार्यकारिणी ईश मालिक, अशोक सक्सेना, जगजीत सिंह, महेश dhondiyal, व जीतेन्द्र चतुर्वेदी ने ग्रहण किया है। 
   मंच से यूनियन के बारे में बताया गया कि कोरोना महामारी के दौरान यूनियन की तरफ से मीडियाकर्मियों के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसपर पत्रकारों की शिकायतों व तकलीफो को सुना जाता व उनका निवारण हरसंभव तरीके से किया जाता। दिल्ली में जिस समय ऑक्सीजन की कमी हो रही थी, उसी दौरान यूनियन ने 2 ऑक्सिजन concentrator का इंतजाम किया। यूनियन की तरफ से मास्क, सैनिटाइजर, व राशन किट पत्रकारों को वितरित की गयी । इस अवसर पर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी व राष्ट्रीय महासचिव श्री नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि देश मे कोरोना की तीसरी लहर जी आशंका को देखते है, यूनियन ने अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है। यूनियन ने केंद्र सरकार से एकबार फिर से मीडियाकर्मियों जो कोरोना वारियर , जा दर्ज देने की मांग की है।