Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Wednesday, 31 March 2021

03:29

AAP साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी देने के लिए चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी लेगी आवेदन पर निर्णय


नोएडा: आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। पार्टी जिले की पाँचो पंचायत सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। पार्टी के टिकट के लिए दावेदार जिला कार्यालय पर आवेदन कर सकते हैं। बुधवार को ये बातें पार्टी के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहीं।

           उन्होंने बताया कि पार्टी को कई आवेदन मिले हैं। इनकी जांच करके साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी तलाशने का काम जिला स्तर पर 4 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी को दिया गया है। हर दावेदार का स्क्रीनिंग कमेटी ने बारीकी से परीक्षण किया है। यह काम अब भी जारी है। पार्टी किसी दागी को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी, इस मंशा के अनुरूप सभी सदस्य साफ- सुथरी राजनीति करने वाले प्रत्याशी देने के लिए गंभीरता से लगे हुए हैं।पार्टी के पदाधिकारी टिकट के दावेदारों की पूरी जानकारी लेकर उनसे बातचीत भी कर रहे हैं।  जिला कार्यालय पर प्रत्याशियों के लिए आवेदन फार्म उपलब्ध कराए गए हैं। दावेदार जिला कार्यालय से फार्म लेकर टिकट के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्क्रीनिंग कमेटी इन आवेदनों पर विचार करके जल्द ही अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित करेगी।

          जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी स्थापना के साथ साफ-सुथरी राजनीति के प्रति प्रतिबद्ध रही है। हम राजनीतिक भ्रष्टाचार और सियासत में गुंडे-माफिया की दखल खत्म करने के लिए राजनीति में आए हैं। पंचायत चुनाव में भी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यही है कि हमारे प्रत्याशी बेदाग छवि वाले लोग हों। प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी में दिल्ली के एक विधायक जिनके पास जिले के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी है, भी शामिल हैं। उनके अलावा वह स्वयं, जिला प्रभारी और पर्यवेक्षक स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हैं। यदि कमेटी की ओर से घोषित किए गए टिकट पर कोई विवाद सामने आएगा तो प्रदेश नेतृत्व स्क्रीनिंग कमेटी से विचार-विमर्श करके अंतिम फैसला लेगा।        
      
         जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर शुरू हो गई है। सकारात्मक राजनीति की चाहत रखने वाले लोग तेजी से साथ जुड़ रहे हैं। पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की सफलता प्रदेश की राजनीति में सुखद बदलाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव का मॉक ड्रिल मानकर पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया। जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि प्रेसवार्ता में नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत व जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान भी मौजूद रहे
02:48

इम्वा के अनुरोध पर मृतक पत्रकारों के परिवार की मदद को आगे आया द हंस फाउंडेशन tap news india

नई दिल्ली, इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने कहा की दा हंस फाउंडेशन की प्रमुख माता मंगला जी से भेंट कर अनुरोध किया गया कि कोरोना जैसी महामारी या बीमारी के कारण हमारे कई पत्रकार दिल्ली, एनसीआर में शहीद हुए हैं ऐसे में सरकार की तरफ से मृतक पत्रकार के परिवार को कोई खास मदद नहीं मिल पाई है, अगर द हंस फाउंडेशन  मृतक पत्रकार के परिवार को एक लाख का सहयोग और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च दे दें तो उससे मृतक के परिवार को कुछ सहयोग मिल सकता है। पत्रकारों कि इस बात को माता मंगला जी ने मान लिया और जल्द ही मृतक पत्रकार के परिवार को यह 100000 का सहयोग दिए जाने की बात कही।
पत्रकारों से बात करते हुए राजीव निशाना ने कहा की अगर दिल्ली एनसीआर में पत्रकार कोरोना से शहीद हुए हों तो उनके परिवार का पता, नाम,और फोन नंबर की जानकारी 92666 12000 पर सेंड कर सकते हैं। आपको बता दें कोरोना काल में राजीव निशाना ने मीडिया कर्मियों तथा जिला पुलिस और जिला प्रशासन को मुफ्त खाद्द सामग्री, मास्क, तथा सेनेटाइजर, पीपी किट, जूस, पानी तथा कोल्ड ड्रिंक उपलब्ध कराई थी।

Tuesday, 30 March 2021

17:59

बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने गरीब बच्चों को उपहार देकर मनाई होली

गोविंद राणा /बदायूँ गौरव क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के पदाधिकारियों ने गरीब बच्चों के साथ होली खेली।बदायूँ गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने बताया कि बदायूँ गौरव क्लब के पदाधिकारियों ने गरीब बच्चों को उपहार,रंग एवं मिठाइयां भेंटकर होली मनाई।अमन मयंक शर्मा ने माह कि होली जैसे महापर्व पर हमरा कर्तव्य है कि गरीब बच्चों के चेहरों पर भी त्योहार की मुस्कान बिखेरी जाए।होली का त्यौहार हिन्दू संस्कृति में सबसे बड़ा त्यौहार है इस बार बदायूँ गौरव क्लब का प्रयास ये रहा है कि समाजसेवा द्वारा कुछ गरीब बच्चों की होली भी मनवाई जाए।
इस अवसर पर शिखर सारस्वत,अभिषेक सक्सेना,अर्पित,गौरव पाठक, दिनेश शर्मा,कौशल राठौड़,निशांत पाठक, विभांशु दत्त,पीयूष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Saturday, 27 March 2021

06:36

सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने लखनऊ में लगवाया कोरोना का पहला टीका tap news india

बदायूॅ,  27 मार्च शनिवार को सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने अपने पिता कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं माता शिवा मौर्य के साथ लखनऊ सिविल हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।

सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने कहा कि दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन का अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चलाया जा रहा है। कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने मेहनत की है। टीका स्वदेशी और सुरक्षित है। लोग निडर होकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। कोरोना से बचने के लिए लोग नियमों का गंभीरता से पालन करें। शासन द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें फेस मास्क का प्रयोग करें और अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें।
04:17

प्रेम भाईचारा व आनंद का त्योहार है होली सभी प्रेम के साथ मिलजुल कर मनाएं होली - गंगेश्वर दत्त शर्मा सीटू जिला अध्यक्ष


 नोएडा, पटरी खोखा ठेली कल्याण सेवा संस्थान के सचिव रविंदर शाह की अध्यक्षता में सेक्टर- 1, नोएडा (अशोक नगर चौराहा) पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/ वक्ता मजदूर नेता सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी प्रेम भाईचारा व आनंद का त्यौहार है यह ऐसा त्यौहार है कि लोग अपने मनमुटाव गिले-शिकवे भुलाकर प्रेम से गले मिलकर होली के रंगों के साथ आनंद में मस्त हो जाते हैं उन्होंने सभी से प्रेम पूर्वक स्वच्छ वातावरण व माहौल के साथ होली का पर्व मनाने की अपील करते हुए शहर के सभी नागरिकों, रेहड़ी पटरी दुकानदारों, मजदूरों को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता व  समाजसेवी ब्रह्मपाल सिंह, अमर सिंह परिहार, मनोज कुमार, भारती नेगी, निशा सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, इन्दू यादव, राहुल वर्मा, नोएडा प्राधिकरण नगर पथ विक्रय समिति की सदस्या पूनम देवी, सीटू नेता मदन प्रसाद, भीखू प्रसाद, विजय गुप्ता आदि ने एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं व बंधाई दिया।
04:13

होलिका में करें पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी पदार्थों का दहन tap news india

बदायूँ / ब्यूरो भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में होली पर्व एवं पंचायत चुनाव में सूचना कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्धारित करने हेतु एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन गुगल मीट एप के माध्यम से किया गया।

बैठक में विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि सूचना कार्यकर्ताओं द्वारा सदैव प्रत्येक महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दिया गया है।सभी सूचना कार्यकर्ता नागरिकों को प्रेरित करें कि वे होली के पर्व पर कोविड 19 के प्रभाव के बढ़ने के कारण मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी बनाये रखें, प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करने के साथ ही होलिका दहन में पर्यावरण को लाभ पहुंचाने वाले पदार्थो का प्रयोग करें।

श्री राठोड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान द्वारा जनपद के प्रमुख गांवों में मतदाता संकल्प सभाओं का आयोजन किया जाएगा, संकल्प सभा में मतदाताओं को ईमानदार एवं पढ़े लिखे प्रतिनिधि को निर्वाचित करने की शपथ दिलाये जाने के साथ ही लालच देकर व दबाब बनाकर वोट प्राप्त करने का प्रयास करने वाले , गाँव में वास्तविक रूप से निवास न करने वाले प्रत्याशियों के बहिष्कार का भी संकल्प दिलाया जाएगा। महिला प्रतिनिधि का निर्वाचन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि वह महिला अपने दायित्वोंका निर्वहन करने में स्वयं समर्थ हो।

बैठक में प्रमुख रूप से कैप्टन राम सिंह, एम एच कादरी, अभय माहेश्वरी, समीरूद्दीन एडवोकेट, सतेंद्र सिंह, अरएन्द्र पाल सिंह, नारद सिंह, भुवनेश कुमार, प्रमोद कुमार, देवेंद्र शाक्य, मुकेश सिंह, महेश चंद्र आदि ने सहभागिता की।
04:02

मिहोना मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ जलभराव राहगीर परेशान tap news india

 गोविंद राणा बदायूं- विकासखंड उझानी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत  मिहोना  के मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ जलभराव होने के कारण राहगीर परेशान हो रहे हैं होली के पर्व पर  स्थानीय प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई देती है प्रति दिन इस मार्ग से हजारों की संख्या में विद्यार्थियों,  व्यापारी और आम जनता का आना जाना लगा रहता है पूर्व मैं भी इस समस्या की शिकायत शासन प्रशासन को की जा चुकी है परंतु सचिव के द्वारा आला अधिकारियों को गुमराह किया जाता रहा इस दुर्दशा का मंजर कितना भयानक है यहां से गुजरने वाले उन विद्यार्थी छात्र-छात्राओं से पूछा जो प्रतिदिन विद्या अध्ययन के लिए उझानी आते जाते हैं गिरते हैं फिसलते हैं गंदे पानी मे कपड़े बेकार करके कभी-कभी वापस भी घर लौट आते हैं जब तक प्रधानी का कार्यकाल रहा मूकदर्शक बने देखते रहे प्रधान और सचिव लाखों रुपए की हेराफेरी करने के बाद भी मुख्य मार्ग को अंधेरे में रखा गया लगभग 10 से 11 गांवों  की जनता का आना जाना है इसी मार्ग से उझानी  के लिए सफाई कर्मचारियों की लापरवाही सचिव और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का मौन  रहना किसी बड़ी घटना इंतजार दिखाई देता है मुख्य मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि कभी भी किसी के साथ कोई बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी होली का पर्व है हजारों लाखों की संख्या में राहगीर इसी रास्ते से होकर निकलते हैं फिर भी शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान क्यों नहीं देता आखिर कब तक आम जनता के साथ ऐसा होता रहेगा

Friday, 26 March 2021

06:04

वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह

 संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी बदायूं आज 26 मार्च 2021 को विद्यालय में छात्रों का परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें अतिथि परिचय विद्यालय के आचार्य शैलेंद्र शर्मा ने किया तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम विद्यालय प्रधानाचार्य विश्राम सिंह यादव ने घोषित किया बच्चों को पाथेय विद्यालय प्रबंधक रतन कुमार जिंदल ने दिया तथा छात्र छात्राओं को 5100 रुपए नगद पुरस्कार तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय कोषाध्यक्ष प्रदीप जी गोयल ने सम्मानित किया विद्यालय की छात्रा पल्लवी शर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया कक्षा षष्ठ में  प्रबल महेश्वरी सप्तम में यश प्रताप अष्टम में अंशुल सोलंकी एकादश में दिव्यांशी शर्मा एवं प्रांजल सक्सेना ऋषिका सक्सेना ने उत्कृष्ट स्थान विद्यालय में प्राप्त किया   अध्यक्षता अभिभावक  हरिशंकर सक्सेना जी ने की तथा मंच पर नगर एवं खंड के प्रचारक सौरभ  की भी उपस्थिति रही  विद्यालय के सभी आचार्य बंधु एवं अभिभावक  तथा अन्य नगर के गणमान्य लोगों  की उपस्थिति रही विद्यालय में शैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों के लिए सैकड़ों छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
05:46

कांग्रेस नेताओं ने गौशाला में अव्यवस्था को लेकर गौशाला के बाहर धरने पर बैठे

जलपुरा गाँव में सरकार द्वारा संचालित गौशाला में अव्यवस्थाओं के कारण कल दर्जनों गौ वंश काल के गाल में समा गए। इस घटना की जैसे ही जानकारी काँग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी तो काँग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल महानगर कांग्रेस कमेटी नोयडा अध्यक्ष शहाबुद्दीन एवं जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में जलपुरा की गौशाला का दौरा किया तथा भाजपा सरकार की गौशाला में अव्यवस्था को लेकर गौशाला के बाहर धरने पर बैठे। यह धरना सुबह 10 बजे शुरू हुआ तथा सिटी मजिस्ट्रेट के आस्वासन के बाद साम 5 बजे खत्म किया गया। महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सबसे पहले गायों की बदहाली को लेकर यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी द्वारा यह मुद्दा उठाया गया। उन्होंने बताया कि भाजपा के लिए गाय एक वोट बैंक है जो सिर्फ चुनाव के समय भुनाया जाता है जबकि काँग्रेस की जहां जहाँ सरकार है वहाँ पर सही तरह से गौशाला संचालित हो रही हैं। गौशाला की अव्यवस्था को लेकर यूपी की भाजपा सरकार कई बार बे नकाब हो चुकी है। काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन भी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें मांग की गई है कि गौ वंश की उचित देखभाल के लिए स्वस्थ सेवाएं बढ़ाई जाएं। गौ वंश को गर्मी से बचाने के लिए शेड की व्यवस्था की जाए। उचित चारे एवं पानी की व्यवस्था की जाए। प्रशासन द्वारा उचित फण्ड की व्यवस्था की जाए। सिटी मजिस्ट्रेट ने काँग्रेस कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का अस्वाशन दिया गया। आज के धरने में शामिल काँग्रेस कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, नोयडा शहर अध्यक्ष शहाबुदीन, पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र नागर, एआईसीसी दिनेश अवाना, पूर्व प्रत्याशी नोएडा विधानसभा राजेंद्र अवाना, प्रदेश महासचिव सेवादल अशोक पंडित,  युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष  पुरुषोत्तम नागर, महासचिव रिजवान चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान, रामभरोसे शर्मा, वसीम अहमद, नरेंद्र भाटी, योगेश भाटी, योगेंद्र भाटी,सुखबीर सिंह गुर्जर, पूजा गुप्ता, ललित  आवाना,  अशरफ खान, धारा सिंह, चंद्रपाल‌, देवेंद्र भाटी व दर्जनों कांग्रेस जन मौजूद रहे ,
05:40

भाजपाइयों ने किया घर घर जनसंपर्क गिनाई योगी सरकार की उपलब्धियाँ

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने बूथ संख्या- 193 पटियाली सराय बदायूँ पर घर- घर जनसंपर्क कर योगी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक बाँटे। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने कहा कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। ''योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए जो दशकों से पूर्व की सरकारें नहीं कर पाई वह 4 वर्ष में कर दिखाया''। प्रदेश के किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर, व्यापारी, युवा, डॉक्टर और वकील सभी के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरपूर प्रयास किये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को दुरस्त करते हुए माताओं- बहनों को सुरक्षित वातावरण देने का काम किया है। योगी सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में काम करके यह साबित किया है कि भाजपा की सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर काम कर रही है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष शैलेंद्र मोहन शर्मा जितेंद्र साहू  रितिक साहू राजेन्द्र शर्मा हरिओम गुप्ता ज्ञानेंद्र सिंह रजत गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने गॉव बिलहत, रफियाबाद, बगुलीनगर, में घर- घर जनसम्पर्क करके मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया ।

जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने बूथ संख्या - 229 चित्रांश नगर बदायूँ में घर घर जनसंपर्क कर योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और पत्रक भी बाँटे।

जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत ने बूथ संख्या- 374 नगरिया हरदास में घर- घर जनसंपर्क करके योगी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित किये ।
05:18

मेधावी बच्चों और अभिभावकों को किया गया सम्मानित

उझानी: अयोध्या प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक परीक्षाफल के अंकपत्र वितरण और प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। विद्यालय टाॅपर ‘2021‘ मिनीता शाक्य को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
मुख्य वक्ता गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ चिंतन और आदर्श कत्र्तव्य से ही सफलता मिलती है। बच्चे दृढ़ संकल्प से संकारों को सींचे, चुनौतियों को स्वीकारें और सद्गुणों की खेती कर उदात्त और महान बनें।
विद्यालय उपाध्यक्ष डाॅ. आलोक कुमार गुप्ता, प्रबंधक रतन कुमार जिंदल  प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद राजपूत और गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने विद्यालय टाॅपर रहीं मिनीता शाक्य, विद्यालय में माधवी सिंह प्रथम, सृजल गुप्ता द्वितीय, पुरूषोत्तम पाल तृतीय। 
मेंहदी प्रतियोगिता में तेजस्वी, दीप सजाओं में सुबोध, सामान्य ज्ञान में सौरभ और स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर सम्माषण में सौरभ सोलंकी ने प्रथम रहे। 
छात्र संसद के प्रधानमंत्री उत्कर्ष सोलंकी, उप प्रधानमंत्री राम सोलंकी, सेनापति गगन, उप सेनापति ध्रुव सिंह, वंदना विभाग की प्रिया, अनुशासन अंश भारद्वाज, चिकित्सा हिमांशु, वाहन हर्षित, अतिथि स्वागत पायल, सांस्कृतिक कार्यक्रम तेजस्वी, घोष को सार्थक वाष्र्णेय और सर्वाधिक उपस्थिति के लिए सौरभ, अंशिका, अंशुल और कुशाग्र के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों को सम्मानित किया। संचालन राजेश कांत सक्सेना ने किया।
इस मौके पर प्रेमचंद्र पाल, पारस अग्रवाल, संजय सिंह, आशीष वर्मा, हरिहर शर्मा, प्रताप भानु सिंह, जाग्रति गुप्ता आदि मौजूद रहे।
05:16

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने जगह-जगह किया चक्का जाम, मजदूर संगठन सीटू ने समर्थन में किए प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए सीटू गौतमबुधनगर जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व वरिष्ठ नेता मदन प्रसाद, भरत डेंजर, विजय गुप्ता,  भीखू प्रसाद आदि के नेतृत्व में दर्जनों सीआईटीयू कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में हिस्सा लिया इस अवसर पर बोलते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने मोदी सरकार के किसान विरोधी रवैए की कड़ी आलोचना किया और कहा कि हम किसानों की मांग और उनके आंदोलन का मजदूर संगठन सीटू की ओर से लगातार समर्थन कर रहे हैं और उनके आंदोलन के साथ हैं आज भी हमने बंद का समर्थन करते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हुए है और हम सरकार से किसान विरोधी तीनों काले कानूनों व जनविरोधी बिजली बिल और श्रमिक विरोधी चारों लेबर कोड़ों को वापस लेने की मांग करते हैं साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बनाने की मांग कर रहे हैं साथ ही किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान परिवारों को 20- 20 लाख रुपया मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी हमारी मांग है और जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
 किसान आंदोलन की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश किसान सभा के उपाध्यक्ष कॉमरेड डीपी सिंह व किसान नेता चंद्रपाल सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान मजबूती के साथ कृषि कानूनों को रद्द कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं और जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी हम लड़ते रहेंगे और 28 मार्च 2021 को होली के दिन पूरे देश में कृषि कानूनों की होली जलाई जाएगी।

Thursday, 25 March 2021

04:27

आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा ने अयोजिति किया होली मिलन समारोह tap news india

नोएडा  आज आम आदमी पार्टी कार्यालय  जिला गौतम बुध नगर महिला प्रकोष्ठ हनुमान विहार सेक्टर 49  नोएडा कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रीति उपाध्याय  एवं संचालन अंजू चौहान द्वारा किया गया    !
आम आदमी पार्टी गौतम बुध नगर में महिलाओं के सम्मान एवं उत्थान  को लेकर लगातार प्रयासरत है जिला अध्यक्ष प्रीति उपाध्याय ने कहा कि जिले के अंदर महिलाओं को आम आदमी पार्टी में सम्मान एवं उनके अधिकार के लिए उनको साथ जोड़कर प्रयासरत हैं आज होली मिलन के इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लियाऔर धूमधाम से एक दूसरे को हल्दी चंदन का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की !
इसके साथ साथ आज महिला प्रकोष्ठ में ग्रेटर नोएडा से इंजीनियर किरण त्यागी एवं इंजीनियर मोनिका माहेश्वरी बंसल एवं मंजू सिंह को आम आदमी प्रकोष्ठ में सदस्यता दिलाई गईआम आदमी पार्टी  मैं  जुड़ने वाली  सभी महिला कार्यकर्ताओं  का जिला अध्यक्ष द्वारा आभार प्रकट किया गया और आने वाले समय में काफी महिलाओं को जोड़कर आम आदमी पार्टी में जिम्मेदारी तय की जाएगी
 आज होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से अनिता चौधरी साधना शर्मा  किरण त्यागी दीप्ति निगम कमलेश चौहान अंजू चौहान मोनिका माहेश्वरी मंजू सिंह मंजू सिरोही मीनाक्षी शर्मा सुनीता रुबीना अनिल माहेश्वरी  राजेश उपाध्याय नरेश त्यागी हेमंत त्यागी जतन भाटी प्रमोद भाटी सिंह राज संजय कुमार शैलेंद्र पुंडीर सोनू चौहान आदि लोग मौजूद रहे
04:11

मदरलैंड वॉइस के संपादक और प्रबंध संपादक को एक्सीलेंट इंडियन अवार्ड tap news india

नई दिल्ली, 25 मार्च ।, दिल्ली, हिंदी पत्रिका मायापुरी व लोटपोट परिवार की तरफ से आज हिंदी दैनिक मदरलैंड वॉइस के प्रबंध संपादक नरेंद्र भंडारी तथा संपादक श्री संजय कुमार उपाध्याय को  एक्सीलेंस इंडियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये सम्मान जनपथ स्थित ली मेरीडियन होटल में उत्तम नगर विधायक नरेश बालियान, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र भंडारी, वरिष्ठ पत्रकार पी के बजाज ने दिया। 
    इस अवसर पर  आज एक्सीलेंस इंडियन अवार्ड में उत्तम नगर के एमएलए नरेश बाल्यान को  दिल्ली के बेस्ट एमएलए के अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया। नरेश बाल्यान के द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्य में इन्होंने अपने क्षेत्र में क्षेत्रवासियों की सबसे ज्यादा सहायता की है। उत्तम नगर के एमएलए नरेश बाल्यान जी ने अपने क्षेत्र वासियों के सुख दुख में हमेशा साथ दिया है। अमित साहनी (सीनियर एडवोकेट), पी.के बजाज (सीनियर पत्रकार) ,नरेंद्र भंडारी (सीनियर पत्रकार )तीनों लोगों ने नरेश बालियान जी को बेस्ट एमएलए के अवार्ड से सम्मानित किया। इस मौके पर कई डॉक्टर  और  पत्रकारों को भी अवार्ड मिला।
04:03

श्रमिकों के अधिकार छीनने व बेरोजगार करने के खिलाफ ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, श्रमिकों के विभिन्न मुद्दों/ मांगों को लेकर सीटू, एचएमएस, इंटक, एटक, टीयूसीआई, यूटीएलएफ, बीएलयू, भारतीय श्रम सभा, नोएडा कामगार संघ, श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन, यूटीयूसी, टीयूसीसी, ऐक्टू, एचएमकेपी आदि ट्रेड यूनियन/ मजदूर संगठनों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने गुरुवार 25 मार्च 2021 को श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उप श्रम आयुक्त श्री पी के सिंह को दिया। दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि रोजगार पाने के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया जाए, चार लेबर कोड़ व नई शिक्षा नीति रद्द करने, भगत सिंह शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाने, बेरोजगारों को ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने, ₹21000 मासिक न्यूनतम वेतन घोषित करने, प्राधिकरण, नगर निगम, नगर पालिका व अन्य सरकारी विभाग एवं निजी क्षेत्र में कार्यरत कॉन्टैक्ट, ठेका श्रमिकों और आशा, आंगनवाड़ी अन्य स्कीम वर्कर्स को नियमित कर न्यूनतम वेतन व सामाजिक सुरक्षा दिए जाने व खाली पड़े सरकारी पदों पर तत्काल भर्ती करने, ओला, उबर, स्विगी जमेटो जैसे ऑनलाइन काम करने वाले कामगारों के लिए अलग से कानून बनाने और इसी तरह घरेलू कामगारों को सामाजिक सुरक्षा के लिए कानून बनाने, स्कूल/ कॉलेज व यूनिवर्सिटियों में फीस के नाम पर हो रही लूट को बंद कराने, भवन निर्माण मजदूरों का पंजीकरण व योजनाओं का लाभ देने, पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न बंद कराकर कानून के अनुसार शहर में पर्याप्त सुरक्षित स्वच्छ वेंडिंग जॉन बनाकर जगह देने, नोएडा श्रम न्यायालय व श्रम कार्यालय में अधिकारियों/ कर्मचारियों की बढ़ोतरी कर श्रमिकों की लंबित समस्याओं/ मांगो का समाधान कराने की आदि मांग की गई है।
प्रदर्शन को श्रमिक नेता आरपी सिंह चौहान, रामसागर, संतोष तिवारी, मोहम्मद नईम,उदय चंद्र झा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम नरेश यादव, जितेंद्र कुमार, योगेंद्र चौहान, नीरज चिकारा, ए के पचौरी, प्रेम सिंह, ओमेंद्र बैसला, राहुल, रितेश झा, विनोद कुमार, पूनम देवी, इशरत जहां, गुड़िया, भरत डेंजर, शेर सिंह, राम स्वारथ, मदन प्रसाद आदि ने संबोधित किया।

Wednesday, 24 March 2021

09:39

अब मार्च में भाजपाई करेंगे घर- घर सम्पर्क


बदायूँ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने बताया कि प्रदेश नेतृव की आवाहन पर 25 और 26 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं मण्डल, सेक्टर, बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता घर- घर जाकर संपर्क करेंगे।
प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों के पत्रक घर-घर वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए अथक प्रयास किए हैं। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए जो दशकों से पूर्व की सरकार है नहीं कर पाई। वह काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 4 वर्षों में उ० प्र० सरकार ने करके दिखाया है।
किसान, नौजवान, गरीब, मजदूर, व्यापारी, युवा, डॉक्टर और वकील सभी के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के भरपूर प्रयास किये हैं।
05:23

मजदूर विरोधी लेबर कोड़ के खिलाफ 25 मार्च को नोएडा श्रम कार्यालय पर ट्रेड यूनियनों का संयुक्त प्रदर्शन तैयारी जोरों पर- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, रोजगार को मौलिक अधिकार बनाए जाने मजदूरों/ कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर मजदूर, कर्मचारी 25 मार्च 2021 को प्रातः 11:00 बजे नोएडा श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन देंगे उक्त प्रदर्शन की तैयारी के लिए सीटू कार्यकर्ताओं ने आज भी जनसंपर्क अभियान चलाया और मजदूरों से प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल होने की अपील किया अभियान के दौरान सीटू गौतमबुधनगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत शर्मा ने कहां की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां बड़े बड़े पूंजीपतियों के हकों की नीतियां हैं मोदी सरकार छात्र विरोधी, मजदूर विरोधी और युवा विरोधी आर्थिक नीतियां है जो कि रोजगार को खत्म करने का काम कर रही है जिसके चलते पिछले सात साल से रोजगार की लगातार चरमराती व्यवस्था आज भयावह रूप ले चुकी है।  रोजगार संकट एकदम नहीं आया है बल्कि मोदी सरकार के जल्दबाजी और पूंजीपति के हित में फैसले के कारण है चाहे नोटबन्दी, जीएसटी व कोरोना के दौरान बिना तैयारी के थोपे गए लॉकडाउन जैसी सत्यानाशी नीतियों के चलते बद से बदतर हो चुका है। ऐसे में सरकार का काम होना चाहिए था कि अर्थव्यवस्था  में सरकारी निवेश बढ़ाए जिससे रोजगार सृजन हो सके। पर, इसके उलट सरकार खुद खर्चे कम करने के नाम पर रोजगार खत्म कर रही है। बीएसएनएल व अन्य सरकारी संस्थान, केंद्र सरकार, रेलवे आदि में हम यही देख सकते हैं। इसके साथ ही सरकार विभिन्न संस्थानों व क्षेत्रों के विनिवेश करने और देशी-विदेशी कारपोरेट घरानों को सौंपने की तरफ आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही है, जिसका रोजगार पर एयर गलत असर पड़ेगा। सरकार की नीतियां ही स्थाई व सम्मानजनक रोजगार देने के खिलाफ जाती हैं। अपरेंटिस एक्ट में संशोधन तथा नेशनल अप्रेंटिस प्रोमोशन स्कीम  ऐसे नीतिगत कदम हैं जो स्थाई रोजगार के बदले अस्थाई रोजगार को आम बना देगा। यही रुख 4 लेबर कोड कानूनों तथा पिछले साल लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी देखनी को मिलती है। उपरोक्त हालात में सभी को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। अभियान के दौरान सीटू नेता भरत डेंजर, राम सागर, मदन प्रसाद आदि ने भी मजदूरों से श्रम कार्यालय पर होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में होने की अपील किया।
05:13

श्रेष्ठ कार्य ही व्यक्ति के जीवन में भरते हैं रंग: संजीव

उझानी: श्री ओमप्रकाश शर्मा इंटर काॅलेज अब्दुल्लागंज में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने जमकर होली खेली। बच्चों ने शिक्षकों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया। 
प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि बुराई का त्याग कर अच्छाई अपनाएं और देवता बनें। 
गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्रेष्ठ कार्य व्यक्ति के जीवन में अनेकों रंग भरते हैं और हजारों खुशियां देते हैं। होली उमंग और उत्साह का पावन पर्व है। युवाओें में अनोखा जोश पैदा करता है।
बच्चों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ गुलाल लगाकर होली खेली। पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद होली आई रे, रंग बरसे, मेरे कान्हा ने खेली होली आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
प्रधानाचार्य आरपी सिंह, शिक्षक अजब सिंह, शालिनी शर्मा, संदीप कुमार, सुरेश पाल सिंह और मनोज सक्सेना ने संयुक्त रूप से बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर पूजा साहू, सुमन सक्सेना, शिवानी पाल, नीलोफर, पूर्णिमा सक्सेना, रश्मि यादव, निधि शर्मा, विदुषी, दुर्गेश राठौर, रेनू शर्मा, सतेंद्र सिंह यादव, सीमा आदि मौजूद रहीं।
04:17

आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर थामा आप का दामन tap news india


दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी परिवार में नये साथियों का निरंतर जुड़ना जारी है इसी कड़ी में आज नोएडा पार्टी कार्यालय में तरुण तंवर,राजीव कुमार सिंह,सुमित सोनी,मनोज अग्रवाल पार्टी में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने सभी साथियों को पार्टी की टोपी पहनाकर स्वागत किया। जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम सभी ने सभी नए साथियों को बधाई दी।

   जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठन के सभी प्रकोष्ठों को मजबूत करना है।एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए महेश बाल्मीकि को प्रकोष्ठ का महासचिव नियुक्त किया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह व राहुल सेठ दरोगा कालूराम, दीपक कुमार , सागर सिंह, इंदर पहलवान व कईअन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Tuesday, 23 March 2021

04:56

बलिदान दिवस के अवसर पर भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव को नोएडा कांग्रेस ने किया नमन

महानगर काँग्रेस कमेटी नोयडा द्वारा आज सैक्टर 12 स्थित नार्थ ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष जावेद खान के कार्यालय पर बलिदान दिवस के अवसर पर देश की आज़ादी के लिये प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों में शामिल भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को याद किया गया तथा शहीदों की फ़ोटो पर माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।  इस अवसर पर एक गोष्टि का भी आयोजन किया गया। शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने शहीदों को श्रधांजलि देते हुए कहा कि देश के लिए खुद को समर्पित कर देने से बड़ा कर्तव्य क्या हो सकता है। देश सेवा ही कर्म होना चाहिए और वही धर्म भी। लेकिन आज की मोदी सरकार ने देश को बेचने पर लगी हुई है। आज हर काँग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि भाजपा की मोदी सरकार के काले कारनामों को जनता तक पहुंचाने का काम करें। यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महानगर अध्यक्ष द्वारा आज ही नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय का शुभारंभ किया गया। आज के कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों में पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव, एआइसीसी दिनेश आवाना,जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, पीसीसी रामकुमार तंवर, लियाकत चौधरी, सत्येंद्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, दया शंकर पांडे, विक्रम चौधरी, जितेंद्र शर्मा, उदयवीर यादव, रणबीर भाटी, राजकुमार मोनू, जगपाल चौहान, सोविंदर यादव अशरफ खान, बिट्टू यादव, मदन पंडित, दानिश खान अभिषेक, जीशान चौधरी, बाबू, हजरत अली, आकाश, जुनैद, रिजवान चौधरी एवं सलोनी सोलंकी सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

04:04

AAP गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों ने शहीदी दिवस पर किया विचार गोष्ठी का आयोजन

नोएडा: आज आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शहीदी दिवस के अवसर पर  पार्टी कार्यालय सेक्टर 18 नोएडा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जहाँ पर सभी ने भारत के तीनों शहीद सपूत भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने-अपने विचार रखे।

 जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव भारत के सच्चे सपूत थे जिन्होंने अपनी देशभक्ति व देश प्रेम को अपने प्राणों से ज्यादा महत्व दिया और मातृभूमि के लिए 23 मार्च 1931 को प्राण न्योछावर कर दिए ।अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्योछावर  करने वाले तीनों वीर सपूतो का शहीद दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने का गौरव प्रदान करता है बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रद्धांजलि देता है.                  

             उन्होंनेआगे कहा कि शहीदे आज़म भगत सिंह का गौतमबुद्ध नगर से पुराना संबंध रहा है उनके नाम पर नलगढ़ा सेक्टर 145 नोएडा में संग्रहालय बनना चाहिए और उनकी स्मृति में प्रस्तावित पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए

         जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आदमी को मारा जा सकता है लेकिन उनके विचारों को नही।बड़े साम्राज्य का पतन हो जाता है लेकिन विचार हमेशा जीवित रहते है। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में जिला उपाध्यक्ष समयवीर सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह, राजेन्द्र तोमर, तरुण तंवर, राजीव कुमार,सुमित सोनी, मनोज अग्रवाल प्रवीन धीमान मौजूद रहे
00:27

सीटू कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर उन्हें याद कर दी श्रद्धांजलि - गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, सीटू कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च 2021 शहीद ए आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का शहादत दिवस सेक्टर- 8, नोएडा सीटू कार्यालय पर मनाया और उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर सीटू गौतमबुधनगर जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने देश की आजादी में महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के योगदान को रेखांकित करते हुए बताया कि 23 मार्च 1931 को आजादी के इन दीवानों को ब्रिटेन की साम्राज्यवादी सरकार ने फांसी पर लटका दिया उनके तथा उनके जैसे हजारों शहीदों के बलिदान से भारत को आजादी मिली लेकिन आजादी के 74 वर्षों में इन शहीदों के सपनों का भारत नहीं बन पाया आज भी करोड़ों लोग अपनी मूलभूत जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं। मजदूर- किसान, विद्यार्थी, कर्मचारी, छोटे दुकानदार निरंतर शोषण के शिकार होकर बेहाल है और दूसरी तरफ मुट्ठी भर लोग सारे संसाधनों पर कब्जा करते जा रहे हैं। अन्याय व शोषण की यह व्यवस्था लगभग वैसी है जिसके विरोध में शहीदे आजम भगत सिंह ने क्रांति का आह्वान किया था वह चाहते थे कि मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण समाप्त कर व अन्याय की व्यवस्था का अंत कर समानता पर आधारित न्याय संगत समाजवादी व्यवस्था का निर्माण ही सच्ची स्वतंत्रता है उन्होंने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर देश के सभी शहीदों को सलाम करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने के लिए प्रण लें और उस दिशा में संघर्षों का निर्माण करें और आगे बढ़े। सीटू जिला महासचिव राम सागर ने कहा कि मजदूर विरोधी बिल के खिलाफ भगत सिंह ने व उनके साथियों ने 8 अप्रैल 1929 को असेंबली में बम फेंका था और कहा था कि बहरों को सुनाने के लिए बहुत ऊंची आवाज की जरूरत है। और आज संघर्षों कुर्बानियों से हासिल श्रम कानूनों को मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के पक्ष में चार श्रम कोड़ों में बदल दिया है जिसके खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज बुलंद करने की जरूरत है। और उन्होंने 25 मार्च 2021 को प्रातः 11:00 बजे  श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील किया।
 इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सीटू नेता राम सागर, विनोद कुमार, पूनम देवी, भरत डेंजर, गुड़िया देवी, रमाकांत, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद, जनवादी महिला समिति के नेता लता सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया।

Monday, 22 March 2021

06:51

रोज़गार को बनाएं मौलिक अधिकार की मांग को लेकर 25 मार्च 2021 को नोएडा श्रम कार्यालय पर होगा विशाल प्रदर्शन- गंगेश्वर दत शर्मा


नोएडा, स्थाई व सम्मानजनक रोजगार की माँग को लेकर नोएडा गौतम बुध नगर के मजदूरों, छात्रों व नौजवानों, महिलाओं के संगठनों ने श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर प्रदर्शन करने का कार्यक्रम तय किया हुआ है उक्त की तैयारी के लिए सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर जनपद में व्यापक अभियान चला रही है उक्त अभियान के तहत-रोजगार के अधिकार को बनाएं मौलिक अधिकार बनवाने व-5000 रु0 मासिक का बेरोजगारी भत्ता और भगत सिंह शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाओ आदि मुद्दों पर बोलते हुए सीटू गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल से रोजगार की लगातार चरमराती व्यवस्था आज भयावह रूप ले चुकी है। 2008 के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से शुरू हुआ रोजगार संकट, नोटबन्दी, जीएसटी व कोरोना के दौरान बिना तैयारी के थोपे गए लॉकडाउन जैसी सत्यानाशी नीतियों के चलते बद से बदतर हो चुका है। श्रम मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले श्रम शक्ति की समयबद्ध रिपोर्ट (2019) के मुताबिक देश में बेरोजगारी 45 सालों के सबसे ऊंचे स्तर पर है। अजीम प्रेमजी यूनिवर्सटी के सेंटर ऑफ सस्टेनेबल एम्प्लॉयमेंट के सर्वे के मुताबिक 2011-12 से लेकर 2017-18 के बीच देश में हर साल औसतन 26 लाख नौकरियां खत्म हुई। कोरोना लॉकडाउन के दौरान खत्म हुई नौकरियों के आंकड़ा तो और भी खतरनाक है। ब्. ड. प्. म्. नाम की संस्था की गणना के मुताबिक संगठित क्षेत्र में 147 लाख नौकरियां खत्म हुई, जिसमें से 95 लाख ग्रैजुएट व पोस्ट-ग्रैजुएट हैं। यह पूरे रोजगार में लगे श्रम शक्ति का लगभग 13 फीसदी है। ऐसे में सरकार का काम होना चाहिए था कि अर्थव्यवस्था में निवेश बढ़ाए जिससे रोजगार सृजन हो सके। पर, इसके उलट सरकार खुद खर्चे कम करने के नाम पर रोजगार खत्म कर रही है। बीएसएनएल व अन्य सरकारी संस्थान, केंद्र सरकार, रेलवे आदि में हम यही देख सकते हैं। इसके साथ ही सरकार विभिन्न संस्थानों व क्षेत्रों के विनिवेश करने और देशी-विदेशी कारपोरेट घरानों को सौंपने की तरफ आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही है, जिसका रोजगार पर एयर गलत असर पड़ेगा। सरकार की नीतियां ही स्थाई व सम्मानजनक रोजगार देने के खिलाफ जाती हैं। अपरेंटिस एक्ट में संशोधन तथा नेशनल अप्रेंटिस प्रोमोशन स्कीम  ऐसे नीतिगत कदम हैं जो स्थाई रोजगार के बदले अस्थाई रोजगार को आम बना देगा। यही रुख 4 लेबर कोड कानूनों तथा पिछले साल लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी देखनी को मिलती है। 
हाल के दिनों में हमने देखा है कि किस तरह हालात को बेहतर बनाने के लिए नौजवान सड़कों व सोशल मीडिया पर उतर रहे हैं। यह वक्त की माँग है कि बढ़ती बेरोजगारी और अस्थाई रोजगार से प्रभावित सभी हिस्से स्थाई व सम्मानजनक रोजगार सृजन करने वाली ठोस नीतियों की माँग करने के लिए साथ आएं। राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे देश में इस माँग को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी संगठनों के कार्यकर्ता एक साथ आये हैं। 
सभी के लिए रोजगार अभियान में सी.आई.टी.यू., डीवाईएफआई व एससफआई एवं जनपद में कार्यरत इंटक, एटक, हिंद मजदूर सभा, ऐक्टू, यूटीयूसी, टीयूसीसी, टीयूसीआई, यू पी एल एफ, एच एम के पी, बी एल यू, नोएडा कामगार महासंघ, श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन, भारतीय श्रम सभा आदि मजदूर संगठनों की कमेटियों ने जिले में अभियान की माँगों के साथ पर्चा वितरण व प्रचार कर रहे हैं। हमारे 12 सूत्रीय माँगपत्र के समर्थन में औद्योगिक इलाकों में मजदूरों, रेहड़ी-पटरी कर्मी, सेवा क्षेत्र के कर्मचारी, छात्र व नौजवानों की जन सभाएँ हो रही हैं, जिन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है।
अभियान के पहले चरण का समापन 25 मार्च 2021 को प्रातः 11:00 उप श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुध नगर सेक्टर 3 नोएडा पर प्रदर्शन के रूप में होगा। मजदूर  संगठन 12 सूत्रीय माँगपत्र के साथ ज्ञापन प्रधानमंत्री व केंद्रीय श्रम मंत्री को सौंपेंगे। प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए हम आम जनता से अपील करते हैं कि ‘‘रोजगार को बनाएं मौलिक अधिकार‘‘ के नारे के पीछे लामबंद होते हुए इस प्रदर्शन व अभियान का हिस्सा बनें। 
हमारी माँगें:- 
1. रोजगार पाने के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित करो। भगत सिंह राष्ट्रीय शहरी रोजगार गारंटी कानून (भ. सिं. रा. श. रो. गा. का.) को लागू करो। इसके अंर्तगत कामगारों ध्श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी दर पर कम से कम 200 दिनों के रोजगार की गारंटी करो। रोजगार न मिलने पर बेरोजगारों को 5000 रु. का बेरोजगारी भत्ता दो। 
2. भ. सिं. रा. श. रो. गा. का. के प्रभावी कार्यान्वन के लिए, रोजगार करने योग्य सभी युवाओंध्कामगारों (स्थानीय व प्रवासी) को एक राष्ट्रीय व राज्य स्तर पंजीकरण कर सूचीबद्ध करो।  इसमें अतिकुशल, कुशल, अर्ध-कुशल  और अकुशल श्रमिकों को अलग से श्रेणीबद्ध करो।
3. 21,000 रुपए मासिक न्यूनतम वेतन घोषित करो। इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के साथ जोड़ा जाए।
4. सरकार, प्राधिकरण व नगर निगम व निजी क्षेत्र में ठेका, आकस्मिक रोजगार और सरकारी कल्याणकारी योजनायें (आंगनवाड़ी, आशा, मिड-डे मील कामगार), शिक्षा व बाल-मजदूरों के विद्याालयों सहित और अन्य सेवाओं के तहत सभी कार्यरत कर्मियों को नियमित करो। उनके लिए न्यूनतम वेतन व समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करो । 
5. 2019 से केन्द्र व राज्य में खाली पड़े 60 लाख सरकारी पदों पर तत्काल भर्तियां शुरू करो। इन भर्तियों में एस. सी., एस. टी., ओ. बी. सी. के लिए तय आरक्षित पदों को भी अविलम्ब भरो।  इसमें महिलाओं को समान अवसर सुनिश्चित करो। सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करो। 
6. साप्ताहिक काम की समय-सीमा को 35 घंटे सीमित करो व 4 शिफट का कार्य दिवस को लागू करो। इससे ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।  
7. सभी सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में कांट्रैक्ट पर रखे गए नर्सों व अन्य स्टाफ की नौकरियों को नियमित करो। 2019 में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशानुसार नर्सों को प्रति माह न्यूनतम वेतन 20,000 रु. का भुगतान किया जाए। 
8. शहर में पर्याप्त, सुरक्षित, स्वच्छ वेंडिंग जोन बनाए जाए। पुलिस या नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली को रोकने के लिए कड़े इंतजाम करें। पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट-वेंडर) को कॉर्पोरेट सुपरमार्केट के कम्पटीशन एवं बेदखली से बचाने का इंतजाम करें।
9. ओला-उबर-स्विीगी-जमेटो जैसे आॅन-लाइन प्लेटफार्म के जरिए काम करने वाले कामगारों के काम से जुड़ी अनिश्चितताओं को दूर करने हेतु अलग कानून बनाओ।
10. डोमेस्टिक वर्कर्स का वेतन, काम के घंटे, साप्ताहिक छुटटी, नोटिस- पे, ईलाज व पेंशन कानूनी प्रावधान बना सुनिश्चित किया जाए। 
11. साईकिल रिक्शा, ई-रिक्शा, आॅटो रिक्शा, टैक्सी चालक को ईलाज, पेंशन, दुघर्टना बीमा, मृत्यु बीमा कानूनी प्रावधान बना सुनिश्चित किया जाए। 
12. विद्यालय से विश्वविद्यालय स्तर तक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का विस्तार करो, गुणवत्ता। ईन्टर्नशिप के दौरान तय  न्यूनतम वेतन का आधा बतौर अलाउंस दिया जाए। सी.बी.एस.ई. में परीक्षा शुल्क समाप्त करो।
06:42

जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार 24 मार्च को होगा रोजगार मेले का आयोजन TNI

राम जी पांडे की रिपोर्ट :गौतम बुद्ध नगर 22 मार्च 2021उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल.वाई. के निर्देशों के क्रम में सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम बुद्ध नगर संग प्रिय आनंद ने जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि आगामी 24 मार्च 2021 को सुबह 10:00 बजे से विकास खंड कार्यालय बिसरख गौतम बुद्ध नगर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में लगभग 15 कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिसमें हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई डिप्लोमा की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं रिज्यूम के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
06:30

मिड डे मील खाद्यान घोटाला एवं पंचायत घर घोटाला में कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन TNI

बदायूँ :भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में मिड डे मील घोटाला एवं पंचायत घर घोटाला में कार्यवाही की मांग को लेकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक एवं व्यवस्था सुधार मिशन के जनक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में जनपद भर के प्रमुख सूचना कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी बदायूँ को मांगपत्र सौंपा।

इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि शासन द्वारा कोविड 19 के दृष्टिगत विद्यालय बंद होने की स्थिति में छात्र छात्राओं को खाद्यान्न आवंटित किया गया किंतु राशन माफियाओं एवं पूर्ति विभाग ने मिलकर घोटाला कर दिया और नौनिहालों का राशन हड़प लिया। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में पंचायत घर घोटाला किया जा रहा है। अधिकांश ग्राम पंचायतों में पहले से ही पंचायत घर बने हुए हैं, लोक धन का दुरुपयोग करने के उद्देश्य से अनेक ग्राम पंचायतों में पुनः पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है, इस अवैधानिक कार्य में विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता है । सूचना कार्यकर्ताओं ने आज निष्पक्ष और समयबद्ध कार्यवाही की मांग की है। प्रभावी कार्यवाही न होने की स्थिति में सत्याग्रह किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, डॉ राम रतन सिंह पटेल, डॉ सुशील कुमार, सिंह रामगोपाल, वेदपाल सिंह, अभय माहेश्वरी, असद अहमद, अरएन्द्र पाल सिंह, सतेंद्र सिंह,  महेश चंद्र, कृष्ण गोपाल,विपिन कुमार सिंह, नेत्रपाल, प्रमोद कुमार, राजवीर, सुभाष सिंह, राजपाल सिंह, सत्यवीर, हरिओम, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
05:57

AAP नेता संजय सिंह के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

आज आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद माननीय संजय सिंह के जन्मदिन के अवसर पर आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के साथ जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सांसद जी के दिल्ली आवास जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी।पदाधिकारियो ने सांसद जी को पुष्पगुच्छ भेट किया व भगवान गणेश की मूर्ति भेंट की। 

    जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालो में प्रदेश सचिव अशोक कमांडो,जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह, दादरी प्रभारी हरदीप भाटी,जेवर अध्यक्ष  मुकेश प्रधान,चिकित्सा प्रकोष्ठ के  जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ,प्रदीप सुनाईया,हरिओम जादौन,पंकज अवाना ,प्रवीण धीमान,पूनम प्रधान,जतन भाटी, प्रमोद व रमन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Sunday, 21 March 2021

08:18

नोएडा दलित शोषण मुक्ति मंच की बैठक हुई संपन्न - भरत डेंजर

नोएडा, बाबा भीमराव अंबेडकर का 130 वां जन्म शताब्दी वर्ष की तैयारी के लिए नोएडा दलित शोषण मुक्ति मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार 21 मार्च 2021 को सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर भीखू प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नोएडा कमेटी के सभी सचिव भरत डेंजर ने दलितों की समस्याओं पर रिपोर्ट रखी।
 बैठक को दलित शोषण मुक्ति मंच दिल्ली एनसीआर राज्य अध्यक्ष कामरेड ब्रह्मजीत सिंह व सचिव नत्थू प्रसाद ने संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने दलितों पर बढ़ती हिंसा की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त किया।
 बैठक में 14 अप्रैल 2021 बाबा साहब के 130 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। 
बैठक में दुर्गाराम, भरत डेंजर, भीखू प्रसाद, धर्मेंद्र गौतम, रामाकांत, हरकिशन सिंह, गामा, पारसनाथ, मदन प्रसाद, सागर आदि ने हिस्सा लिया।

भरत डेंजर

08:11

उत्तर प्रदेश में अब चलेगा सिर्फ केजरीवाल मॉडल: सभाजीत सिंह

 नोएडा :योगी आदित्यनाथ की सरकार के चार साल का कार्यकाल  किसानो, बेरोजगारो, युवाओं व आम आदमी के लिए निराश करने वाले रहे। यह सरकार अपने चुनावी वादों व जनता के बुनयादी सुविधाओं को पूरा करने में नाकाम रही। ये बात आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गौतमबुद्ध नगर के सक्रिय कार्यकर्ताओ की ग्रेटर नोएडा में बैठक को संबोधित करते हुए कही।                   

            बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन व संचालन जिला महासचिव संजीव निगम ने किया। प्रदेश अध्यक्ष सभजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब केजरीवाल मॉडल चलेगा। लोग परिवर्तन चाहते है।दिल्ली जैसी बिजली,पानी चिकित्सा व शिक्षा की व्यवस्था अब उत्तर प्रदेश के लोग भी चाहते है उन्होंने कहा कि चार साल में गन्ना किसानों के लिए  मूल्यों में एक रुपये की भी वृद्धि नही की गयी।महंगाई चरम पर है अपराध चरम पर है सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर रही है

             बैठक में प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल ने सभी सक्रिय कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को प्रत्येक कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में घर-घर जाकर बताये।कला और संस्कृति प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बॉयशाली सिन्हा ने कहा कि पिछले चार साल में महिलाओं पर आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है सरकार महिलाओ को सुरक्षा देने में नाकाम रही है।

            जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बैठक में नोएडा के कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत के चुनावों में पूरी मुस्तैदी के साथ जुटने का आह्वान किया और कहा कि दिल्ली में फ्री बिजली मिलती है सस्ती बिजली मिलती है और नोइडा में कई गुना महंगी बिजली मिलती है।

*दर्जनों नए लोग हुए पार्टी में शामिल*
        आज प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की उपस्थिति में सोमेश्वर सिंह तोमर, दुष्यंत सिसोदिया ,पंकज कुमार, नवीन सिंह ,संदीप चौधरी ,राकेश तोमर, दिनेश नागर, निरंजन सिंह ,सौरभ कुमार ,चौधरी राजेंद्र सिंह  वअक्षय सिंह पार्टी में शामिल हुए।

   आज की इस बैठक में प्रदेश सचिव अशोक कमांडो, जिला महासचिव संजीव निगम ,जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम, जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह, जिला उपाध्यक्ष, परशुराम चौधरी, अनिल चेंची,कैलाश शर्मा, अफरोज खान,समयवीर सिंह, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों में दिलदार अंसारी,राहुल सेठ,प्रीति उपाध्याय, सुनील कुमार,नोएडा अध्यक्ष प्रशांत रावत,दादरी प्रभारी हरदीप भाटी व अध्यक्ष सुमित भाटी,जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान , SVS से  राम जी पांडे,पंकज अवाना,हरिंदर सिसोदिया, कुलवीर राणा, डॉ ओमेंद्र राणा,पुष्पेंद्र तोमर,प्रदीप सुनाईया,अजय चौधरी, हिमांशु अग्रवाल,हर्षित श्रीवास्तव,दीपक प्रतिहार,यामीन अंसारी,राजेश उपाध्याय सहित काफी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Saturday, 20 March 2021

20:38

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में

 गौतम बुद्ध नगर जनपद वासियों को होली के पर्व पर शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में दिखाई दिया विभागीय अधिकारियों के द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान कई स्थानों पर छापेमारी खाद्य सामग्रियों के लिए गए नमूने आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल वाई के निर्देश पर होली के पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाया गया । चलाए गए अभियान के तहत आर पी गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मैंसस॔ बंसल इंटरप्राइजेज जेवर का निरीक्षण कर कचरी एवं नमकीन का नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति द्वारा राजधानी बेकरी, मेन मार्केट जेवर से मैदा का नमूना लेकर 548 किलो मैदा को उपयुक्त ना पाए जाने पर सीज किया गया । रामनरेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मैसर्स एसी स्टोर थोरा, जेवर से सरसों के तेल का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया। अन्य टीम द्वारा ईकोटेक ग्रेटर नोएडा स्थित मिल्क बास्केट के वेयरहाउस से बेसन पापड़ का नमूना एस के सिंह द्वारा एवं झक्कास ब्रांड पापड़ का नमूना शमशुन नेहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लिया गया । इसके अतिरिक्त गौर सिटी स्थित वन शॉप मार्ट से बेसन का नमूना रेनू सिंह एवं गायत्री मार्केट से पनीर का नमूना शमशुन नेहा द्वारा संग्रहित किया गया। इन नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को प्रेषित किया गया है। जांच आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा ने जानकारी देते बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर होली के पर्व के दृष्टिगत जनपद में खाद्य पदार्थों की चेकिंग के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। 
05:20

4 साल में उत्तर प्रदेश सरकार इन सभी वादों को पूरा करने में नाकाम -जादौन

गौतमबुद्ध नगर : 4 साल का उत्सव मना रही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जनता से जुड़े हर मुद्दे पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। यह बाते आम आदमी पार्टी के जिला  जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।

                उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के 4 साल के कार्यकाल 2017 में किए गए चुनावी वादे और 4 साल में जनता को जरूरी सुविधाओं को दिलाने में नाकामी के लिए जाना जाएगा। इस सरकार ने 2017 में उत्तर प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी करने, किसानों की कर्ज माफी और किसानों की फसल का उचित मूल्य दिलाने की बात कही थी। 4 साल में उत्तर प्रदेश सरकार इन सभी वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक ज्यादातर किसान गन्ने की खेती करते हैं। 4 साल में योगी सरकार ने एक भी रुपए दाम में बढ़ोतरी नहीं की। दूसरी तरफ गन्ना किसानों का हजारों करोड़ का बकाया चीनी मिलों पर है। यह सरकार गन्ना किसानों के बकाए को दिलाने में नाकाम रही। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने में सरकार की नाकामी के चलते किसानों को अपनी फसल बिचौलियों को हाथ बेचने को मजबूर होना पड़ा। कर्ज माफी का वादा करने वाली इस सरकार के राज में कई किसानों को कर्ज के चलते आत्महत्या करनी पड़ी।


*भाजपा के मेनिफेस्टो को बताया जुमला पत्र, दावों और वादों की बिंदुबार खोली पोल: प्रदेश सचिव अशोक कमांडो*


प्रदेश सचिव अशोक कमांडो ने 2017 के घोषणा पत्र के मुताबिक सरकार की नाकामी गिनाते हुए इसे जुमला पत्र बताया। 6 फॉरेंसिक लैब बनाने की बात पर हाथरस की बेटी के साथ हुआ कांड याद दिला कर घोषणा पत्र के सुरक्षा के वादे पर सरकार को घेरा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए प्रदेश सचिव ने यूपी सरकार की नाकामी की पूरी पोल खोल कर रख दी। किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए किसान हितैषी वादों पर सरकार को घेरा। रोजगार और कानून व्यवस्था पर तथ्यों के साथ योगी सरकार पर करारा वार किया।


       युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ ने रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुई कहा कि  सरकार ने जितनी भी वैकेंसी अपने 4 साल के कार्यकाल में निकाली उसकी गलत नीतियों, भर्तियों में भ्रष्टाचार, आरक्षण की प्रक्रिया ठीक ढंग से पूरा न करने आदि के कारण सभी नियुक्तियां या तो हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है या फिर उसकी जांच हो रही है। इन नियुक्तियों में एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला। दूसरी तरफ सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में पद रिक्त हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार 4 साल में खाली पदों को भरने में नाकाम रही और जब इस मांग को लेकर उत्तर प्रदेश का नौजवान आंदोलन करता है तो उसे लाठियां खानी पड़ती हैं। इस सरकार ने किसानों को भी धोखा दिया ।

जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आज की प्रेस कॉफ्रेंस में जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र तोमर,पंकज अवाना,दीपक प्रतिहार व हर्षित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे



Friday, 19 March 2021

06:54

भगवा ध्वज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु है - माखन लाल


 संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी  15 मार्च 2021 से चल रहे प्राथमिक शिक्षा वर्ग के पांचवे दिवस की बौद्धिक वर्ग में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विभाग बौद्धिक प्रमुख श्री माखन लाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भगवा ध्वज सर्वत्र पूज्यनीय है संघ हर परिस्थितियों में जीने की कला सिखाता है
सूर्य निकलने व छिपने का रंग  भगवा यश में उठने वाली लपटों का रंग भी भगवा है भगवा ध्वज हमारी संस्कृति धरोहर का प्रतीक है
 प्रातः कालीन शाखा में शारीरिक  सूर्य नमस्कार आसन योगा नियुद्ध आदि सिखाये जाते हैं वर्ग में मुख्य शिक्षक श्री मदन लाल जी शारीरिक प्रमुख श्री केशव चौहान व नगर प्रचारक(उझानी) सौरभ तिवारी जी जिला प्रचारक(बदायूँ)  जय किशोर जी विभाग  प्रचारक श्री प्रमोद कुमार  वर्ग पालक विश्राम सिंह यादव वर्ग कार्यवाह गंगा प्रसाद प्रभुदास प्रवीन जी अमित जी सतेंद्र जी शैलेंद्र यादव  अरविंद शर्मा पंकज पण्डा जी सहित नगर के गणमान्य जन मौजूद रहे

Thursday, 18 March 2021

06:13

किसानों का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर जोरदार धरना प्रदर्शन सीटू ने किया किसान आंदोलन का समर्थन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

ग्रेटर नोएडा, किसानों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के नेता सुनील फौजी व अखिल भारतीय किसान सभा के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा, हरेंद्र खारी, नरेंद्र भाटी, वीर सिंह आदि के नेतृत्व में गुरुवार 18 मार्च 2021 को किसानों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
 किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सीटू गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष पूनम देवी, भरत डेंजर, सह सचिव मुकेश राघव, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद के नेतृत्व में सीटू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्राधिकरण के समक्ष हुई सभा को संबोधित करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नए भूमि अधिग्रहण का लाभ जिले के किसानों को मिलना चाहिए तथा किसानों की आबादी का निस्तारण, क्षेत्र के युवाओं को रोजगार, जमीन का उचित मुआवजा, लीजबैक, 64% मुआवजा का लाभ, 10% विकसित जमीन, शिक्षा स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था आदि जायज मांगों का सरकार और प्राधिकरण के अधिकारियों को तुरंत समाधान करना चाहिए यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसानों के आंदोलन के साथ मजदूर भी आंदोलन में हिस्सा लेंगे साथ ही उन्होंने अपने हक अधिकारों के लिए जोरदार तरीके से आवाज उठाने और सफलतापूर्वक आंदोलन चलाने के लिए सीआईटीयू मजदूर संगठन की ओर से किसानों को बधाई देते हुए क्रांतिकारी अभिवादन के साथ अपना वक्तव्य समाप्त किया।
04:54

नोएडा कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

महानगर काँग्रेस कमेटी नोयडा द्वारा आज महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में देश मे बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। एआइसीसी दिनेश अवाना ने कहा कि आज की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आज इस सरकार से कोई वर्ग संतुष्ट नही है। किसान पिछले 4 महीनों से सड़क पर आंदोलित है पर सरकार बहरी हो चुकी है। पट्रोल , डीजल एव गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम जन की कमर तोड़ दी है। जिला युवक काँग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि उत्तरप्रदेश एवं देश मे कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। योगी जी से उत्तरप्रदेश संभल नहीं रहा है ओर दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। प्रवक्ता पवन शर्मा ने कहा कि आज भाजपा की मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है। जो कोई भी मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है उस पर झूठे मुकदमे लगा कर जेल में डाला जा रहा है। पत्रकारों को डराया और धमकाया जा रहा है, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल में डाला जा रहा है। आज मोदी सरकार की वजह से विश्व में भारत की बदनामी हो रही है। काँग्रेस भारत की बदनामी को बर्दाश्त नहीं करेगी। आज के प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में अध्यक्ष शहाबुद्दीन, एआइसीसी दिनेश अवाना, प्रवक्ता पवन शर्मा, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी, उपाध्यक्ष ललित अवाना, पीसीसी सतेन्द्र शर्मा, महासचिव अशोक शर्मा, किसान जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, ओबीसी जिला अध्यक्ष सोनू खारी, महासचिव रिजवान चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सचिव दयाशंकर पांडेय, जिला चेयरमैन दानिश सैफी,ब्लॉक अध्यक्ष सोविन्दर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान, ब्लॉक अध्यक्ष रणबीर भाटी, सुखबीर सिंह, अशरफ, गुड़िया चौहान, मधुराज, कुशलपाल बघेल,  पूजा गुप्ता, शैलेन्द्र वर्णपाल, डॉ जुबेर खान,नेत्रपाल अवाना, नौशाद अली, सुनील कनोजिया,  हकीकत सौकीन, सलमान खान, कय्याज, हैप्पी अवाना, राम गुप्ता
,सोकीनअब्बासी,फैय्याज,राजा,हक़ीक़त,सलमानखान,गुलज़ार,राजा,तनवीर,आदिल,असलम,बललु,चिंटू,जितेन्द्र भुटान,पुजा गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए

Wednesday, 17 March 2021

18:11

सरकार की योजनाओं से मजदूरों और श्रमिकों को किया जाएगा लाभान्वित : शुभम

  उझानी : भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ का शुभम गोयल को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड स्थित प्रदीप ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड प्रतिष्ठान में फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नगर के मुख्य सर्राफा कारोबारी शुभम गोयल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों और श्रमिकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार द्वारा मजदूरों और श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। नौजवान कार्यकर्ता मजदूरों को सरकार की नई नीतियों से जोड़ें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप चंद्र गोयल, रतन जिंदल, रवि समदर्शी महाराज, संजीव कुमार शर्मा, संजय चौहान, प्रभु प्रवीण दास महाराज, अमित सिंह, सत्येंद्र गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, शैलेंद्र सिंह,  भुवनेश कुमार, अयोध्या प्रसाद, सौरभ गुप्ता, रजत गुप्ता, राकेश राठौर, गौरव सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
04:49

आम आदमी पार्टी गौत्तमबुद्धनगर ने राष्ट्रपति को सम्बोधित सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन tap news india

  दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार के अधिकारो को खत्म करने के मकसद से एनसीटी एक्ट में संशोधन कर दिल्ली की पूरी शक्ति एलजी (LG) को देने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही हैं lकेंद्र सरकार के इस जनविरोधी  तानाशाही रवैया के खिलाफ आम आदमी पार्टी गौत्तमबुद्धनगर जिला इकाई ने आज   सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सैक्टर 19 नोएडा पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में  विरोध प्रदर्शन किया एवं भारत के राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

        इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बोलते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार संसद में एक बेहद खतरनाक बिल लाकर चुनी हुई दिल्ली सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रही है, इस बिल के पास होने के बाद एलजी के पास सभी शक्तियां होंगी और दिल्ली सरकार के सभी प्रस्तावों को लागू करने का फैसला उनकी मेहरबानी पर होगा ।

         प्रदेश सचिव एवं गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में मिली करारी हार, एमसीडी उपचुनाव में जीरो सीट मिलने और दिल्ली से लेकर के गुजरात तक जिस तरह से आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ी है और जन समर्थन बढ़ रहा है इसलिए भाजपा सरकार संविधान पीठ के फैसले को पलटते हुए दिल्ली की चुनी हुई सरकार को कमजोर कर विकास कार्य ठप करने में आगे बढ़ चुकी है।

              प्रदेश सचिव अशोक कमांडो ने कहा कि केंद्र सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से, चोर दरवाजे से दिल्ली को पुनः नियंत्रित करने की तरफ बढ़ रही है इससे लोकतंत्र की मूल भावना ही खतरे में नजर आती है अतः इसपर राष्ट्रपति महोदय तत्काल हस्तक्षेप करें और संविधान की रक्षा करें ।

             जिला महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि  अभी दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर देशभक्ति बजट प्रस्तुत किया है। कई सारी नई कार्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिनको दिल्ली के अंदर लागू करना है। अब उन सारे प्रस्तावों को लागू करने का फैसला एलजी की मेहरबानी पर होगा। 

     इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी, कैलाश शर्मा,एफ्रोज खान,नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत,नोएडा उपाध्यक्ष गौरव मेहरा,सचिव हिमांशु अग्रवाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ व जिला उपाध्यक्ष अजय चौधरी,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह,एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं महानगर अध्यक्ष दिग्विजय सिंह , श्रमिक विकास संगठन के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में वीरेन चौधरी, जयकिशन जायसवाल,प्रदीप सुनाईया तथा राजेंद्र तोमर,श्रीराम भगत,पंकज अवाना,जतन भाटी, राजेश उपाध्याय, हरिओम जादौन,डी सी बेलवाल, यामीन अंसारी,मारूफ अली, गूँजेश्वर, राजकुमार प्रसाद,प्रवीण कुमार, महेश बाल्मीकि,अमित यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Tuesday, 16 March 2021

06:02

खंदनी अग्नि कांड में मदद करने पहुँचे सपा नेता वारिस अली अंसारी

आज दिनांक 16मार्च 2021 को जनपद लखीमपुर खीरी के 139 गोला विधानसभा क्षेत्र के थाना हैदराबाद  के ग्राम पंचायत ममरी के गांव खंदनी में बीते रात को  अचानक लगी आग से घर जलकर राख में तब्दील हो गया इस घटना में  बहुत सा सामान जलकर राख हो गया 
          यह घटना बीते सोमवार की रात की है ग्राम पंचायत ममरी   के गांव खन्दनी निवासी सुरेश कुमार वर्मा के घर पर अचानक आग लग गई जब तक घरवाले कुछ समझ पाते तब तक आग ने बहुत ही विकराल रूप धारण कर लिया किसी तरह गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में दसों हजारों का नुकसान हुआ इसकी सूचना समाजवादी पार्टी निवर्तमान नगर अध्यक्ष व ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी वारिस अली अंसारी को पता चला तो उन्होंने  मौके पर पहुंचकर  मौके का मुआयना किया एवं  परिवार वालों को  नकद धनराशि  एवं  उनके  खाने पीने की व्यवस्था यानी राशन पानी  का  प्रबंध किया । इस मौके पर  सोमचंद प्रजापति, विपिन वर्मा, सुभाष वर्मा, रामस्वरूप, राम अवतार ,नबी अहमद अंसारी विनीत कुमार , राजीव कुमार वर्मा  , काशी राम, लाखन , शिव कुमार ,सर्वेश कुमार वर्मा, सुधीर वर्मा ,पंकज वर्मा, शिशुपाल वर्मा ,शिव कुमार वर्मा ,विनोद कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र प्रजापत वारिस अली मंसूरी और गाँव के बहुत से लोग उपस्थित रहे।
05:34

निजीकरण से बेरोजगारी बढ़ेगी अर्थव्यवस्था होगी बुरी तरह प्रभावित- गंगेश्वर दत्त शर्मा सीटू नेता

  इलाहाबाद, मंगलवार 16 मार्च 2021 मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के निजीकरण और राष्ट्रीय संपत्तियों की लूट के खिलाफ दो दिवसीय देशव्यापी बैंक कर्मचारी की हड़ताल के दौरान सिविल लाइन्स प्रयागराज इलाहाबाद इंडियन बैंक परिसर में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस इलाहाबाद के बैनर तले बैंक कर्मचारियों की विशाल आमसभा हुई। आम सभा में निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का मजदूर/ कर्मचारियों के संगठन  सीआईटीयू की ओर से सीटू नेता गंगेश्वर दत शर्मा ने साथी रामसागर के साथ हिस्सा लिया और बैंक कर्मचारियों की मांगों और हड़ताल का समर्थन किया और सफल हड़ताल के लिए बैंक कर्मचारियों को बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि निजीकरण से कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा तो खत्म होगी ही साथ ही इससे बेरोजगारी भी बढ़ेगी तथा अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित होगी इसलिए सीटू संगठन लगातार सरकार की निजीकरण करने की नीति का विरोध कर रहा है और निजीकरण के खिलाफ आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।
02:26

आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद की आवश्यक बैठक संपन्न

 आम आदमी पार्टी फर्रुखाबाद की बैठक कैंप कार्यालय बुरा वाली गली मैं संपन्न हुई जिसमें आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व जिला अध्यक्ष अतुल शर्मा जी को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं ने शर्मा जी का जोरदार स्वागत किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया वही जिलाध्यक्ष विनय मिश्रा जी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर प्रदेश सचिव अतुल शर्मा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए दिन रात मेहनत करें इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें जिससे जनपद में पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें वही उन्होंने कहा कि आगामी जिला पंचायत चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और जनपद में आप का परचम लहराएंगे इस मौके पर रामकिशन कश्यप राज गौरव पांडे अर्जुन सक्सेना राजेंद्र जाटव अजय वर्मा राम गोपाल वर्मा अंचल सिंह कुशवाहा गौतम कश्यप सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Monday, 15 March 2021

06:10

आम आदमी के हक़ों की लड़ाई में रिक्शा भी हुआ सामिल tap news india

उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद माननीय संजय सिंह जी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के आम आदमी के हक़ों की आवाज़ उठाने और दिल्ली मॉडल को उत्तर प्रदेश में भी लागू करने की दिशा में आम आदमी पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ने का आग़ाज़ कर चुकी है जिसकी शुरुआत जिला पंचायत चुनाव से हो गयी है। आज मुरादाबाद में आम आदमी पार्टी समर्थित वार्ड 15 के प्रत्याक्षी रवि कुमार के लियें वोट और सपोर्ट लेने एवं दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में किये जा रहे जनहित के काम, फ्री बिजली, फ्री पानी, सस्ती शिक्षा, सस्ता इलाज, महिला सुरक्षा, आदि कामों के प्रचार हेतु एक अनूठा रिक्शा तैयार किया गया, जिसे आज प्रदेश सचिव माइनॉरिटी विंग राशिद सैफ़ी एवं जिला प्रवक्ता रविन्द्र भाटिया ने गांव गांव प्रचार हेतु रवाना किया। इस अवसर पर प्रत्याक्षी रवि कुमार भी उपस्थित रहे।।
06:06

अपने अपने मकान पर सब पहुंचे एक मेरा ही घर नहीं आया :डॉ.सीता सागर

  गाज़ियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की नेहरू नगर शाखा में आयोजित महफ़िल ए बारादरी में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सीता सागर ने कहा कि "महफ़िल ए बारादरी" ने अदब की दुनिया में जल्द ही ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है। अपने मुक्तक एवं गीतों पर उन्होंने जमकर सराहना बटोरी। उन्होंने कहा "सोचती हूं मगर नहीं आता, दूर तक तू नजर नहीं आता, अपने-अपने मकाम सब पहुंचे, एक मेरा ही घर नहीं आता। हर तरह के सफर को देखा है, मौसम के कहर को देखा है, मिल ही जाएगा एक दिन मुझको, मैंने सपने में घर को देखा है।"
  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेनू हुसैन ने फरमाया "कफ़स में नहीं होगा कभी मलाल मुझे, किसी के नाम से आता है ये खयाल मुझे, 
किसी को देखूं मगर मुझको तू नज़र आए, अब अपने नूर से ऐसा भी दे जमाल मुझे, तुझे फलक में सितारों में मैं नजर आऊं, कोई तो लम्हा अता कर बेमिसाल मुझे, खड़ी हूं ख्वाब में तेरे आईना बन कर, कोई तो आए जो ख्वाबों से दे निकाल मुझे।" बारादरी के अध्यक्ष गोविंद गुलशन ने कहा "चंद लम्हात भी सदियों की सिफ़त रखते हैं, वक़्त के टुकड़े का वाज़िब है कहानी होना। कोई पूछे तो सही ठहरी हुई लहरों से, कितना दुश्वार है दरिया में रवानी होना। बेबसी क्या है पता चलता है उस वक्त, भूख एक तार पर चलती हुई रह जाती है।" वरिष्ठ शायर सुरेंद्र सिंघल ने कहा "तेरे लबों पे खिले हैं जो फूल नकली हैं, तो इनका क्या करूं मुझ में यह मछलियां जो हैं। खुद अपने आप पर मुझको था ऐतबार बहुत, अब अपने आप से रहता हूं होशियार बहुत।" सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत करने वाली संस्था की  संयोजक डॉ. माला कपूर ने कहा "कुछ बात करो, कुछ बात करो, बात से ही बात बन जाएगी, खोई हुई वो यादें, सोई हुई सी तमन्ना, फिर दहलीज खटखटाएंगी, कुछ बात करो।" 
  कार्यक्रम का संचालन उर्वशी अग्रवाल उर्वी ने किया। उन्होंने अपनी पंक्ति "शबनम की एक बूंद दहकते अंगारों से क्या लड़ती, एक अकेला जुगनू थी मैं अंधियारों से क्या लड़ती, एक अकेली मछली थी मैं, मछुआरों से क्या लड़ती" पर जमकर दाद बटोरी। मासूम गाजियाबादी ने कहा "गुर भी तैराकी के आने चाहिए वरना कैसे तूफा से लड़ेंगे खाली पतवारों से आप, हो गए मासूम बच्चे अब कमाई की मशीन, रोएंगे तन्हा लिपटकर घर की दीवारों से आप।" उत्कर्ष ग़ाफ़िल ने कहा "हर आस टूटना लाज़िम थी तेरे साए में, उम्मीद यूं भी फरेबों की कर्ज़दारी थी। पड़ी हुई थी ज़रा दूर जिस्म से बाहर, वो लाश रूह की जो ग़ालिबन हमारी थी।" मनु लक्ष्मी मिश्रा ने कहा "कोई मेरे पांवों में मनुहारों की पायल बांध गया, बीती रात संकोचों की सीमा लांघ गया।" वी.के. शेखर ने अपने शेरों के माध्यम से कोरोनाकाल को रेखांकित किया। तरुणा मिश्रा ने कहा "देखिए रुक के ज़िंदगी के रंग, उसके चेहरे पर रोशनी के रंग, फूल हसरत से देखा करते हैं उसकी होठों की नाजुगी के रंग, जब्त से आता है ग़मों पे निखार, दर्द से बढ़ते हैं हंसी के रंग।" कीर्ति रतन ने कहा "आप से मिलना मेरा था अज़ब इक वाक़िया, आपने अच्छा किया जो मुझे ठुकरा दिया। उनको ये गफ़लत हुई, ढेर सी कह दीं ग़ज़ल, पर नहीं मिलता किसी में रदीफ़ो-काफ़िया।"आलोक यात्री, डॉ. संजय शर्मा, सुभाष चंदर, रूपा राजपूत, अर्चना शर्मा, आशीष मित्तल ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अतिविशिष्ट अतिथि आकांक्षा सिंह ने कहा कि बारादरी जैसे कार्यक्रम गंगा जमुना संस्कृति का प्रतीक हैं। जो सौहार्द बढ़ाने का काम करते हैं। संयोजक डॉ. स्मिता सिंह ने कहा कि बारादरी में आकर हम जिंदगी की हकीकत से अवगत होते हैं। ऐसे कार्यक्रम अवसादों को मिटाने के साथ-साथ लोगों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। इस अवसर पर मकरंद प्रताप सिंह, देवेंद्र गर्ग, रविंद्र कांत त्यागी, वागीश शर्मा, श्वेता त्यागी, सोनम यादव, अशहर अब्राहिम, सुशील शर्मा, साजिद खान, कुलदीप, दीपा वर्मा, वैभव शर्मा, तिलक राज अरोड़ा,  कविता अरोड़ा, अजय वर्मा व धर्मपाल समेत बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद थे।
02:45

वैडर्स की समस्याओं पर नोएडा अथॉरिटी को दिया ज्ञापन प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल- गंगेश्वर दत्त शर्मा सीटू नेता

नोएडा, वेंडर्स का पंजीकरण करने की वर्तमान चल रही दोषपूर्ण नीति पर रोक लगाकर सभी के लिए एक समान व स्पष्ट नीति पर कार्य करने और वर्ष 2018 में आवेदन करने या वर्ष 2018 तक कोर्ट गए वेंडर्स का प्राथमिकता के आधार पर ड्रा कर लाइसेंस देने की मांग को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री व सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि श्री बटेश्वर मिश्रा, पूनम देवी, भरत डेंजर, रविंद्र कुमार साह, विनोद परिहार, मोहम्मद शाहिद, गणेश कुमार, अशोक कुमार आदि ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन प्राधिकरण के ओएसडी श्री संतोष कुमार उपाध्याय जी ने लिया। दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है कि पथ विक्रेताओं के संगठनों की मांग एवं माननीय न्यायालय के आदेश दिनांक 08.10.2018 के आदेश के आधार पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा वेंडर्स को व्यवस्थित करने हेतु अक्टूबर व नवम्बर माह वर्ष 2018 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा पथ विक्रेताओं से आवेदन लिए थे जिसके तहत 8154 फार्म 100 रूपया की डी0डी0 व आधार कार्ड के साथ जमा हुए जिन्हें कन्ट्रोल संख्या भी दी गई उक्त ओदवनकर्ताओं में से अभी तक 3 वर्षो में सिर्फ 3696 वेंडर्स को रजिस्र्ड किया गया है जिसमें वर्ष 2018 के आवेदनकर्ता एवं माननीय उच्च न्यायालय गये वैडर्स दानों सम्मलित है। शेष वैन्डर्स को रजिस्र्ड किये जाने की प्रक्रिया अभी तक लम्बित है। जिन्हें नियमानुसार पहले रजिस्र्ड कर जगह का आवंटन होना चाहिए लेकिन उक्त वैडर्स को प्राथमिकता देने के बजाए वर्ष 2018 के वाद न्यायालय गये या जा रहे है वैडर्स को प्राथमिकता दी जा रही है जो किसी भी रूप में उचित नही है और ना ही व्यवहारिक रूप से भी सही नहीं है। साथ ही आन्दोलन के दौरान बनी यह सहमति की वर्ष 2018 के आवदेनकर्ता पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के बाद वर्ष 2018 में आवेदन करने से छूट गये पथ विक्रेताओं के आंन लाईन आवेदन लेकर उन्हें भी रजिस्र्ड किया जायेगा उक्त का भी यह उल्लंधन है। श्रीमान जी इतना ही नहीं आपके अधीनस्त वर्क सर्किल के अधिकारी बीच-बीच में अपनी सुविधानुसार अपने पंसिदा अनेकों वैडर्स को रजिस्टर्ड करने की कार्यवही करते रहते है यह भी उचित नहीं है क्योंकि सभी के लिए एक समान व स्पष्ट नीति होनी चाहिए।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि व्यवहारिकता व नियम कानूनों/माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अनदेखी कर वर्तमान में जो प्रक्रिया चल रही है उस पर तुरन्त रोक लगाकर न्यायालय या आपके कार्यालय में वर्ष 2018 तक आवेदन करने वाले पथ विक्रेताओं का पहले सर्वे/ड्रा कर उन्हें लाईसेस दिया जाये और वर्ष 2018 में आवेदन करने से छूट गये या वर्ष 2019 के बाद कोट गये वेंडर्स के लिए एक समान पारदर्शी स्पष्ट नीति बनाकर उनके आवेदन लेने की शीध्र तिथि घोषित कर उनका आवेदन लेकर सर्वे कर लाईसेंस देने की कृपा करें साथ ही पूर्व में दिये गये ज्ञापन पत्र/ प्रार्थना पत्र की अन्य सभी लम्बित मांगों का उचित समाधान किया जाये। 

(पूनम देवी)

Sunday, 14 March 2021

23:43

किसी भी संगठन की रीढ़ की हड्डी होते है कार्यकर्ता -ramji pandey

 नोएडा :श्रमिक विकास संगठन SVS ने नोएडा में संगठन विस्तार के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की  जिसमे संगठन के कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा हुई।

मिली जानकारी के अनुसार  नोएडा में SVS की एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्रमिक विकास संगठन  गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने की। जिसमे संगठन विस्तार को लेकर कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा की गई बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रमिक नेता रामजी पांडे ने कहा हमे यह समझने की जरूरत है कि  किसी भी संगठन के कार्यकता ही उस संगठन की रीढ़ की हड्डी होते है।इस लिए सबसे पहले हमे उसे मजबूत करते हुए  संगठन विस्तार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित सभी श्रमिक कार्यकर्ता व नेता अपनी अपनी जिम्मेदारी को गम्भीरता पूर्वक लेकर कार्य करें और अगली साप्ताहिक बैठक तक सभी अपने अपने जानने वाले लोगों से श्रमिक विकास संगठन के बारे में चर्चा करके कम से कम 5 लोगों को संगठन से जोड़ने का काम करें।
बैठक को संबोधित करते हुए श्रमिक  विकास संगठन के जिला महासचिव सतीश चंद्र ने कहा कि चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन सरकार में आने के बाद भाजपा सरकार जनता से किए अपने वादों को भूल रही है अच्छे दिन तो जरूर आए हैं लेकिन चंद पूंजीपतियों के और सरकार में बैठे नेताओं के आम जनता और श्रमिकों को इस सरकार ने निराश करने का काम किया है इसलिए आने वाले चुनाव में हमें एक नए विकल्प को तलाशने की जरूरत आन पड़ी है।

बैठक में श्रमिक विकास संगठन के जिला अध्यक्ष राम जी पांडे, महासचिव शतीस चन्द्र,ओम प्रकाश फौजी,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार,श्रमिक नेता सिद्धार्थ,जिला सचिव बीरु कुमार,महेंद्र यादव (मोनू),दीनानाथ चौरसिया,तेजवीर,आदर्श, दिनेश कुमार,बंटी, अनुदीप,धर्मेंद्र यादव,विजय कुमार,संजय तांती,संजय कुमार,मोनू कुमार,मिट्ठू झा,अली हसन,अयूब,बैरिस्टर वर्मा,विनोद कुमार,मंसूर आलम ,रोहित शर्मा आदि श्रमिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
18:39

साहित्यकार, सूचना व सामाजिक कार्यकर्ता बनेंगे समग्र सामाजिक परिवर्तन का कारण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर समग्र सामाजिक परिवर्तन का संकल्प लेकर जनपद भर में होने वाले जनजागरण कार्यक्रमों की श्रृंखला में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में देवनागरी इंटर कॉलेज उझानी में में  "" नारी के प्रति बढ़ते अपराध व निवारण के उपाय "" विषयक संगोष्ठी का आयोजन भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक धनपाल सिंह की अध्यक्षता में, तहसील समन्वयक रामलखन के संयोजन में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में व्यवस्था सुधार मिशन के जनक व भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभियान के मार्गदर्शक एम एल गुप्ता, रामगोपाल माहेश्वरी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम उपस्थित जनों ने राष्ट्रपिता  के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। तदन्तर जिला समन्वयक एम एच कादरी व भारतीय कृषक पंचायत के सह संयोजक वेदपाल सिंह कठेरिया द्वारा राष्ट्र राग "" रघुपति राघव राजाराम .......""  का सामुहिक कीर्तन कराया गया।

संरक्षक एम एल गुप्ता द्वारा ध्येय गीत " जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो....." प्रस्तुत किया गया।

केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल ने संगठन का परिचय ,रीति नीति, कार्य पद्धति , उद्देश्यों व परिणामों से परिचित कराया। उझानी व कादरचौक के सूचना कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र भी वितरित किए गए। पंचायत चुनाव में सूचना कार्यकर्ताओं की भूमिका निर्धारित करने हेतु जनपद में शिक्षित, ईमानदार प्रतिनिधियों का चुनाव करने हेतु गाँव गाँव मतदाता संकल्प सभाओं के आयोजन की योजना को अंतिम रूप दिया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधार मिशन के जनक एवं भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट ने कहा कि उझानी एवं कादरचौक विकास खण्ड के प्रमुख सूचना/सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार आज बड़े ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने यहां एकत्र हुए हैं, हम समस्या पर नहीं समाधान पर चर्चा करने एकत्र हुए हैं। समाधान का हिस्सा बनने हेतु प्रशिक्षण की आवश्यकता है। हर गांव में एक प्रशिक्षित व्यक्ति पूरे गांव के परिवर्तन का कारण बनेगा। इस प्रकार के आयोजन जनपद भर में होने से आने वाले समय में बदायूँ जनपद देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, व्यभिचार मुक्त, आत्म निर्भर जनपद बन सकेगा और बदायूँ में उत्पन्न हुआ विचार पूरे देश को दिशा देने का कार्य करेगा। प्रशिक्षित कार्यकर्ता लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहे। पंचायत चुनावों में भी हमे महत्वपूर्ण भूमिका निभानी हैं।


श्री राठोड़ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर वर्ष 2011 मे संगठन की स्थापना हुई। महात्मा गांधी ने हर विषय पर विचार दिए हैं, उनके नारी के संदर्भ में व्यक्त किए गए विचार वर्तमान परिस्थितियों में सर्वाधिक प्रासंगिक हैं। गांधी जी के विचारों का अनुसरण किया जाए तो समाज में नारी के प्रति आदर का भाव विकसित होगा। कठोर कानून बनाने से घटनाएं नही रुकेंगी बल्कि सामाजिक चेतना से ही दुष्कर्म की घटनाएं रुकेंगी। गाँधी जी के विचारों को जन जन तक पहुचाने का कार्य सूचना/ सामाजिक कार्यकर्ता करेंगे। जनपद बदायूं मे उघैती कांड की पुनरावृत्ति न हो, धर्म स्थलों में नारी की अस्मिता पर हमले न हो,  महिलाओं के प्रति श्रद्धा व आस्था का वातावरण निर्मित हो, इसके लिए संगठन की ओर से जनपद में पचास प्रमुख स्थानों पर विचार गोष्ठियों के आयोजन का निर्णय लिया गया है, इन गोष्ठियों में साहित्यकारों की  महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। साहित्यकारों की भी सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। धर्म स्थलों में शिक्षित और प्रशिक्षित व्यक्ति ही धार्मिक कार्य कराए, इसके लिए भी मुहिम चलाई जाएगी। सोशल मीडिया के सकारात्मक व सृजनात्मक प्रयोग की आवश्यकता है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया समाज को प्रभावित कर रही है। संदिग्घ चरित्र के पुरुषों और महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें उपेक्षित व बहिष्कृत करने का साहस नागरिकों को जुटाना पड़ेगा। इस दिशा में समाज को जाग्रत करने मे सूचना कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका रहेगी।

कार्यक्रम में जनपद के श्रेष्ठ साहित्यकारों डॉ गीतम सिंह शैलेंद्र घायल, प्रभाकर मिश्रा एवं बरेली से आए राजेश शर्मा व आनन्द मिश्र  को शाल व माला भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में 80 वर्ष से100 वर्ष आयु की वयोवृद्ध महिलाओं सुशीला देवी, समीरा देवी, शिवा देवी, उर्मिला देवी, लौंग श्री व राम श्री को फूल माला पहनाकर व शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभय माहेश्वरी, अखिलेश सिंह,  सतेंद्र पाल सिंह, आर्येन्दर पाल सिंह, महेश चंद्र, नेत्रपाल, कृष्ण गोपाल, अजय पाल, श्रीराम, सुमित कुमार, 
प्रमोद कुमार, आशीष सिंह, आदित्य कुमार, ओमकार, मोरपाल, कृष्ण कुमार, अदित्य शर्मा, जितेंद्र कुमार, अर्चना यादव  आदि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन कवि व साहित्यकार पवन शंखधार ने किया। 
अंत में कार्यक्रम संयोजक रामलखन ने सभी का आभार प्रकट किया।
18:34

हरीश शाक्य ने बांस बरौलिया क्षेत्र में चौपाल करके ग्रामीणों को गिनाई मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने बांस बरौलिया जिला पंचायत वार्ड के ग्राम पंचायत रामपुर टांडा, कटिन्ना और सुंदरनगर में चौपाल आयोजित हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने संबोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार और योगी सरकार लगातार विकास के लिए निरंतर संकल्पित है मोदी सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं से देश और प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है। मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि देकर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का काम किया है। उज्जवला गैस योजना से प्रत्येक घर में गैस चूल्हा पहुंचाने का काम किया है। आजादी के बाद जो गांव बिजली से अछूते थे उन गांव में बिजली पहुंचाकर नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने का भी काम किया।
योगी सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रत्येक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को देश में नंबर एक पर लाने का काम किया है।
ग्राम चौपाल में मोदी सरकार और योगी सरकार की लोक कल्याणकारी उपलब्धियों के पत्रक भी बांटे ।

इस मौके पर वार्ड प्रभारी अंकित मौर्य संयोजक पीयूष शाक्य भाजपा नेता शैलेंद्र शर्मा  मोहित गुप्ता शेखर सक्सेना राहुल माहेश्वरी अमित मिश्रा धर्मेंद्र शाक्य क्रांति मौर्य सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Saturday, 13 March 2021

09:51

दीदी को रसोई ने शनि मंदिर पर किया गरीब जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन का वितरण- गंगेश्वर दत्त शर्मा tap news india

 नोएडा, गरीब जरूरतमंदों एवं बच्चों की सेवा में लगी दीदी की रसोई टीम ने आज सनी मंदिर सेक्टर- 14, नोएडा पर सैकड़ों गरीब बच्चों व जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन का वितरण किया। इस अवसर पर दीदी की रसोई की प्रमुख व सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा, मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि दीदी की रसोई के द्वारा हर रोज किसी ना किसी स्थान या मजदूर बस्ती में गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन का वितरण किया जाता है और हम इस कार्य को आगे भी जारी रखेंगे और इस कार्य में हमें अपनी टीम की कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग समर्थन मिलता है। आज खाने का प्रबंध सेक्टर 19 नोएडा निवासी श्री संजय जिंदल जी ने किया।
 खाना वितरण दीदी की रसोई की टीम की पदाधिकारी मंजू शर्मा,सरिता चंद, सुनीता देवी, आशा, रितु सिन्हा, गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में किया गया उक्त कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने भी दीदी की रसोई टीम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।


09:19

वर्किग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया WJI दिल्ली यूनिट ने पत्रकारों की मांगो को लेकर नार्थ एमसीडी

नई दिल्ली, 13 मार्च 2021। देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (WJI) की दिल्ली यूनिट ने आज पत्रकारों की लंबित तमाम मांगो को लेकर नार्थ एमसीडी महापौर जय प्रकाश जेपी को ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन पर महापौर जय प्रकाश जेपी ने कहा की आपकी सभी मांगे जायज है जो निगम से संबंधित मांगे है हम उसको अपने संज्ञान में लेकर उचित कार्य करेंगे और जो हमारे अधिकार क्षेत्र में नही है उससे संबंधित जैसे केंद्रीय सुचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी को भेजेंगे जिससे पत्रकारों की समस्याओं का जल्द निराकरण हो सके
 जिसमे पत्रकारों से संबंधित मुख्य मांगे निम्न थी। दिल्ली के पत्रकारों के लिए दिल्ली में तीन प्रेस क्लब की स्थापना.पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना. दिल्ली के पत्रकारों के लिए नए वेलफेयर बोर्ड का गठन हो। दिल्ली मेट्रो में पत्रकारों को निःशुल्क यात्रा. वृद्ध पत्रकारों के लिए आजीवन पेंशन दिया जाए. ऑनलाइन मिडिया से जुड़े पत्रकारों को मान्यता दी जाए. पत्रकारों को केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आयुष्मान भारत ) से जोड़ा जाए  पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोसित किया जाए और कोरोना काल के दौरान जो पत्रकार सहीद हुए है उनके परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 
एक करोड़ की राशि दी जाए. दिल्ली के सभी पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वेक्सीन लगाई जाए तथा दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा रियायती दर पर एक आवास योजना लाई जाए जिससे जिन पत्रकारों के पास घर नहीं है वह घर ले सकें.. ॅरप के ज्ञापन पर महापौर जय प्रकाश जेपी ने कहा की आपकी सभी मांगे जायज है जो निगम से संबंधित मांगे है हम उसको अपने संज्ञान में लेकर उचित कार्य करेंगे और जो हमारे अधिकार क्षेत्र में नही है उससे संबंधित जैसे केंद्रीय सुचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी को भेजेंगे जिससे पत्रकारों की समस्याओं का जल्द निराकरण हो सके
महापौर के अस्वाशन पर दिल्ली यूनिट उनका धन्यवाद करती है।
ज्ञापन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा व महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में दिया गया जिसमे दिल्ली यूनिट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदीप सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन प्रचार सचिव संजय वर्मा, के अलवा अन्य सदस्य ईश मालिक धर्मेंद्र भदौरिया अशोक सक्सेना आदी मौजूद थे।
पत्रकार संजय वर्मा पर हुए हमले को वर्किग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया कड़ी निन्दा करती है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पत्रकार संजय वर्मा, हिन्दू राव अस्पताल पर खबर करने के लिए गए थे, जहां तैनात वाउंसरों ने उनपर हामला किया। इस संर्दव में डब्लूजेआई दिल्ली प्रदेश इकाई ने महापौर जय प्रकाश से मुलाकात कर इसकी लिखित शिकायत की। महापौर ने शिकायत पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाइ करने की आसवाशन दिया। महापौर ने कहा कि पत्रकारों पर किसी प्रकार की हमले को कतई बर्दाशत नही किया जाएगा।
04:12

8 माह से नहीं दिया विभाग ने रसोइयों का मानदेय करेंगे आंदोलन- राजवती

राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन शाखा वजीरगंज जनपद बदायूं के द्वारा पूर्व निर्धारित स्थान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क वजीरगंज जनपद बदायूं में महिला विद्यालय समय उपरांत बैठक हुई
बैठक में बोलते हुए समिति के जिला सह संयोजक संचित सक्सेना ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी व अर्द्ध सरकारी प्राइमरी स्कूलों मे मिड-डे मील (MDM) बनाने वाले रसोइयों के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला देते हुए सभी रसोइयों को न्यूनतम वेतन का भुगतान करने का निर्देश सरकार को दिया है. रसोइयों से एक – डेढ़ हजार रूपये वेतन देने को कोर्ट ने माना कि सरकार रसोइयों से बंधुआ मजदूरी करा रही है । जिसे संविधान के अनुच्छेद 23 में प्रतिबंधित किया गया है। 
 ब्लाक महासचिव संगीता बताया कि हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार न्यूनतम वेतन से कम वेतन नहीं दे सकती.यह महत्वपूर्ण फैसला न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने रसोइया चंद्रावती देवी की याचिका को स्वीकार करते हुए 15 दिसंबर को दिया है.कोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि मिड-डे-मील बनाने वाले प्रदेश के सभी रसोइयों को न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत निर्धारित न्यूनतम वेतन का भुगतान सुनिश्चित करे. कोर्ट ने सभी जिलाधिकारियों को इस आदेश पर अमल करते हुए सभी रसोइयों को न्यूनतम वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया है. और केंद्र व राज्य सरकार को चार माह के भीतर न्यूनतम वेतन तय कर 2005 से अब तक सभी रसोइयों को वेतन अंतर के बकाये का निर्धारण करने का आदेश दिया है.
ब्लॉक उपाध्यक्ष जसोदा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को लागू कराने को हर रसोइया जिलाधिकारी को पत्र देंगी। हर रसोइया को प्रतिदिन 415 रूपया वेतन मिलेगा और 15 साल का बकाया भी मिलेगा।
ब्लॉक सह संयोजक मोहनलाल ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश से रसोइयों की जिन्दगी बदल जाएगी। उन्होंने सभी रसोइयों से संगठन में शामिल होकर संघर्ष आगे बढ़ाने की अपील की है।
कार्यक्रम में सुनीता, ईश्वर देवी,आशा मुन्नी देवी, जलधारा,संगीता, प्रेमवती, सुशीला,राज दुलारी, मोर कली, रामा देवी, सावित्री, सुकमा, रेशमा, सोमवती, जगबीर, गंगा देवी, रामवती, पीतम,रामप्यारी, सरोज, भगवान देवी, दुर्गेश, नन्ही, मोहनलाल , संगीता, राजपाल, रजनीश, रेखा, शीला, कांति, भूरी,  तुलसी, कन्यावती, सीमा, पिंकी, कुसमा, गंगा देवी, भगवान देवी, सर्वेषा, सुषमा, बिमला, राधा, मोरकली, मुन्नी देवी, राम दुलारी , सरस्वती, विठोलादेवी, मानमती, अनेक श्री, रामवती, सोमवती, शरबती, पिंकी, मधुबाला, रजनीश, देवबती, निर्दोष समेत दर्जनों रसोइया मौजूद रहीं।