Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Monday, 30 November 2020

04:42

दीदी की रसोई टीम ने शिव नगरी झुग्गी बस्ती सेक्टर 17 नोएडा में गरीब जरूरतमंदों को कराया भोजन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, सोमवार 30 नवंबर 2020 को दीदी की रसोई संस्था ने शिव नगरी झुग्गी बस्ती सेक्टर- 17, नोएडा महादेव मंदिर पर भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें सैकड़ों बच्चों, जरूरतमंदों गरीबों को भोजन का वितरण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव जी, राष्ट्रीय महिला आयोग उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष विमला बाथम जी, बिजली विभाग के ओएसडी श्री अली अपाज मौजूद रहे
। दीदी की रसोई टीम ने उनका स्वागत कर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि रीता यादव जी व विमला बाथम ने सामाजिक कार्यकर्ता दीदी की रसोई की संचालिका रितु सिन्हा व मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा और दीदी की रसोई की पूरी टीम द्वारा गरीबों की जनसेवा का कार्य करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा किया और पूरी टीम को सम्मानित करते हुए जन सेवा के कार्य में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर दीदी की रसोई की टीम से मंजू शर्मा, भारती नेगी, मीना बाली, विनीता चौधरी,निशा, बबीता चौधरी, मदन प्रसाद, भरत डेंजर, संगीता चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
02:21

कोरोना का कहर जारी कलेक्टर ने दिखाई सख़्ती

सवाई माधोपुर 29 नवंबर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । सर्दी के  तेवरों के साथ ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगोचर रखते हुए सवाई माधोपुर जिला प्रशासन बेहद सख्ती से पेश आ रहा है। कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने के लिए स्वयं जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ऑपरेशन की बागडोर संभाले हुए है। रविवार को पुनरीक्षण कार्य निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को गंभीरा गांव में एक समारोह का आयोजन होता दिखाई दिया। जिसमें 100 से अधिक लोग बुलाये गए थे। कलेक्टर पहाड़िया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर को तत्काल मौके पर बुलवाकर जांच करवाई। जिसके चलते उपखंड अधिकारी की टीम ने गंभीरा में बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित कर 100 से अधिक मेहमान बुलाने पर आयोजक के खिलाफ प्रशासनिक एडवाइजरी का उल्लंघन करने के चलते 25000 का जुर्माना लगाते हुए चालान काटा गया। आयोजक नरेश मीना से मौके पर ही जुर्माना वसूल गया।
जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने बताया कि कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो इसके लिए विवाह समारोह में 100 से अधिक मेहमान बुलाने पर रोक है, तथा अन्य कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध है। कलेक्टर ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने, मास्क लगाने, 2 गज की दूरी का पालन करने का आग्रह भी किया। जिससे कोरोना का संक्रमण नही फैले। 
उपखंड अधिकारी ने बताया ने कि टीम के कार्यक्रम में पहुंचते ही कई लोग वहां से अमरूद के बगीचों में भी भाग गए ।

Sunday, 29 November 2020

20:05

कोरोना से बचाव हेतु भाजपा ने चलाया जन- जागरूकता अभियान बांटे सैंकड़ों मास्क tap news

 सवाई माधोपुर ( राजस्थान) रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। दीपावली पर्व के बाद एक बार फिर से जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एवं अधिक से अधिक लोगों को उसके कहर से बचाने के चलते भाजपा मंडल  मलारना डूंगर की ओर से "2 गज दूरी, मास्क है  जरूरी " की अवधारणा से लोगों को रूबरू करवाते हुए हुए जन- जागरूकता अभियान चलाया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव के निर्देशन में दर्जनभर से अधिक कार्यकर्ताओं ने रविवार को विभिन्न जगहों पर सैकड़ों मास्क वितरित किएऔर प्रशासनिक एडवाइजरी का पूर्ण तरह पालन करने की सलाह दी। यही नहीं क्षेत्र में  कोरोना से पूर्णतः बचाव हेतु भाजपा मंडल मलारना डूंगर द्वारा हर रोज 1000 मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है ।यह कार्यक्रम एक सप्ताह चलेगा । कार्यक्रम प्रभारी एवं महानगर भाजपा महामंत्री राकेश मीणा के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं के साथ अलग- अलग टीमों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है । आज भी कोरोना जागरूकता अभियान  व मास्क वितरण कार्यक्रम में दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
06:32

दीदी की रसोई टीम ने बच्चों व गरीब जरूरतमंदों को बांटा भोजन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, बच्चों, गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की सेवा में लगी दीदी की रसोई संस्था ने आज शनि मंदिर सेक्टर 14 नोएडा पर सैकड़ों लोगों को भोजन का वितरण किया साथ ही मास्क का वितरण भी किया गया।
भोजन का वितरण संस्था की संचालिका/ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा, वरिष्ठ सहयोगी मजदूर नेता सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, टीम की वरिष्ठ सहयोगी भारती नेगी, निशा, विनीता चौधरी आदि ने किया।
गौरतलब है दीदी की रसोई की टीम रोज किसी ना किसी इलाके मजदूर बस्ती में निशुल्क भोजन मास्क या कपड़ा वितरण का कार्य करती रहती है।
दीदी की रसोई टीम की ओर से रितु सिन्हा गंगेश्वर दत शर्मा ने बताया कि बच्चों, गरीब, असहाय लोगों को मदद पहुंचाने का हम कुछ प्रयास कर रहे हैं और आगे भी हमारा प्रयास जारी रहेगा और इस कार्य में हमें लोगों का सहयोग और भरपूर प्यार मिल रहा है।


सूचना/नोट:- कल सोमवार 30-11- 2020 को दोपहर 1:00 बजे शिव नगरी झुग्गी बस्ती सेक्टर 17 नोएडा महादेव मंदिर पर दीदी की रसोई द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम है जिसमें मुख्य अतिथि साईबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव जी, महिला आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विमला बाथम व बिजली विभाग के एससीओ अली अपाज जी उपस्थित रहेंगे।
उपरोक्त कार्यक्रम की कवरेज हेतु सभी सम्मानित मीडिया बंधु जन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।

Saturday, 28 November 2020

03:32

आम आदमी पार्टी को डोर टू डोर संपर्क में भरोसा ज्यादा संजीव निगम

   मेरठ-सहारनपुर खंड से आम आदमी पार्टी समर्थित  शिक्षक वर्ग के एम एल सी  प्रत्याशी प्रो (डॉ) ए के सिंह के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ताओ ने गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रत्येक शिक्षक मतदाता के घर पहुंच कर संपर्क का जो लक्ष्य रखा था वह लगभग आखिरी चरण में है आज भी डोर टू डोर संपर्क अभियान जारी रहा।

   गौतमबुद्ध नगर जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि पार्टी का दिल्ली चुनावो में हर बार डोर टू डोर संपर्क अभियान सफलता का  बड़ा माध्यम रहा है और फिर एम एल सी (शिक्षक वर्ग)चुनावो में तो बहुत ही सीमित मतदाता होते है कोरोना काल में एक या दो कार्यकर्ता ही अपने निवास के सेक्टर और आस-पास के सेक्टरों को कवर कर रहे है।

     संजीव निगम व आप के ज्यादातर वरिष्ठ कार्यकर्ता शिक्षको के घर पहुंचकर प्रो(डॉ) ए के सिंह के पक्ष में वोट देने का आग्रह कर रहे है ज्यादातर शिक्षको ने इस बार बदलाव की बात दोहराई और कहा कि जो भी शिक्षको के सम्मान व उनके हितों का खयाल रखेगा उसी को सफलता मिलेगी।
01:36

अब सब्जियों का भी एमएसपी:deepak tiwari

मध्य प्रदेश सरकार सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन दिन पहले इसकी घोषणा करते हुए उद्यानिकी विभाग के अफसरों को रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए थे। विभाग ने भिंडी, लौकी, गोभी, टमाटर सहित 12 सब्जियों को इसके दायरे में लाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि केंद्रीय कृषि कानून लागू होने के बाद मंडियों के बाहर फसलों के क्रय-विक्रय की छूट है, तो किसानों को कैसे लाभ मिलेगा? वैसे भी, प्रदेश की केवल 76 मंडियों में ही सब्जियाें की खरीद-बिक्री की व्यवस्था है।
इन सब्जियों को दायरे में लाने की योजना: भिंडी, लौकी, पत्ता गोभी, फूल गोभी, टमाटर, खीरा, गिलकी, पालक, बरबटी, गाजर, चुकंदर व आलू।
हाट बाजार का सिस्टम फेल
इससे पहले, सरकार किसानों को सब्जियों का उचित दाम दिलाने के लिए हाट बाजार की योजना लेकर आ चुकी है। इसके प्रारंभिक चरण में प्रदेश के बड़े शहरों में ऐसे स्पाॅट तय किए थे, जहां किसान गांवों से सब्जी लाकर सीधे आम नागरिकों को बेच सकेंगे, लेकिन यह योजना फेल हो गई। दरअसल, नगर निगमों ने जो स्पॉट तय किए थे, वहां पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं की गई थीं। ऐसे में किसानों को अपनी फसल व्यापारियों को बेचने मजबूर होना पड़ा था।
अब केरल मॉडल लागू करने की तैयारी
मुख्यमंत्री के सामने उद्यानिकी विभाग के अफसरों ने सब्जियों का समर्थन मूल्य तय करने के लिए केरल के मॉडल का प्रजेंटेशन किया था। इस पर आगे बढ़ने की सैद्धांतिक सहमति के बाद अफसरों ने केरल मॉडल के हिसाब से ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें केरल में सब्जियों के दाम प्रतिकिलो लौकी 9 रुपए, खीरा 8 रुपए, पत्ता गोभी 11 रुपए, आलू 20 रुपए, गाजर 21 रुपए के भाव का उल्लेख किया गया है।
हिमाचल में सेव और यूपी में आलू पर एमएसपी लागू
केरल के अलावा देश में हिमाचल और यूपी ऐसे राज्य हैं जहां, फल-सब्जी पर एमएसपी लागू है। हिमाचल में केवल सेब और यूपी में आलू का समर्थन मूल्य तय किया गया है।
कोल्ड स्टोरेज : 9 लाख मीट्रिक टन क्षमता, जरूरत 17 लाख मीट्रिक टन
मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज की क्षमता वर्तमान में 9 लाख मीट्रिक टन है। यदि सब्जियों का समर्थन मूल्य तय किया जाता है, तो कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 17 लाख मीट्रिक टन की जरूरत होगी।
फिलहाल किसान ऐसे बेचते हैं सब्जियां
मध्य प्रदेश में सब्जियां किसानों से सस्ते में खरीद कर बिचौलिए महंगे दामों में बेच रहे हैं। भोपाल की थोक करोंद मंडी में पत्ता गोभी, बैंगन और लौकी जैसी सब्जियों के किसानों को आठ रुपए किलो दाम ही मिल पा रहे हैं, जबकि फुटकर बाजारों में यह 30 से 40 रुपए किलो तक है।
01:34

स्मार्ट मेहमाननवाजी ना हो कोरोना का गृह-प्रवेश:deepak tiwari

जयपुर.देवउठनी एकादशी के अबूझ सावे पर शहर में 3000 के करीब शादियां हुईं। शादियों में 100 से अधिक लोग मिलने पर पुलिस ने 6 शादियों में 25,000 रुपए के चालान काटे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि विद्याधर नगर, गलता गेट, आमेर, ब्रह्मपुरी और पश्चिम जिले में दो थाना क्षेत्रों में 25-25 हजार रुपए के चालान काटे हैं। अब 27 नवंबर से 30 दिसंबर तक बड़ी संख्या में शादियां हैं, निगरानी जारी रहेगी।
कोरोना फ्री रिश्ता भी निभाया
सगाई-टीका, चाक-भात के कार्यक्रम लोगों ने शादी से एक दिन पहले अपने घर पर ही रखे, जिसमें कुनबे के लोग ही शामिल हुए। बारात को दिन में ही बुला लिया गया। बारातियों को खाना खिलाकर भेज दिया। परिवार के लोगों ने शाम को तोरण, फेरे की रस्म की। 2 बजे प्रीतिभोज शुरू कर दिया, लोग आते गए और खाकर जाते रहे। इस तरह 300 से 500 लोगोंं की मौजूदगी रही, एक वक्त में 100 से कम मेहमान ही रहे। कार्ड बनाने वाले महेंद्र जैन ने बताया- ज्यादातर लोगों ने 21 और 51 कार्ड ही छपवाए हैं। कार्ड के फोटो शेयर किए हैं।
01:32

देवउठनी ग्यारस पर अनूठी शादी:deepak tiwari

कोटा.शहर में दाे भाइयाें की राेचक शादी हुई। दाेनाें की दुल्हनाें की विदाई हेलीकाॅप्टर से हुई। दाेनाें भाइयाें की दादी की इच्छा थी कि उनकी बहुओं की विदाई हेलीकाॅप्टर से हाे। इस पर जयपुर से किराए पर हेलीकाॅप्टर मंगाया गया। दाेनाें दुल्हनाें काे उनके गांव से हेलीकाॅप्टर से ही काेटा के मैरिज गार्डन लाया गया। फेराें के बाद दाेनाें दंपती हेलीकाॅप्टर से ही अपने गांव देवली अरब तक गए। देवली अरब में रहने वाले अशाेक कुमार मालव के बेटाें पंकज और ललित की शादी देवउठनी ग्यारस पर हुई।
पंकज की शादी भावनीपुरा की काेमल और ललित की शादी दीपपुरा की रश्मिता से हुई है। विवाह समाराेह बारां राेड स्थित मैरिज गार्डन में हुआ। दाेनाें की दादी काली बाई की इच्छा पूरी करने के लिए जयपुर से हेलीकाॅप्टर मंगाया गया। इसके लिए दुल्हनाें के गांव सहित मैरिज गार्डन और देवली अरब में हेलीपैड बनाए गए थे। पंकज सीए की पढ़ाई कर रहा है और ललित खेती का कामकाज संभालता है।
अशाेक मालव का कहना है कि उनके पिता मदनलाल रेलवे अधिकारी थे। वर्ष 1995 में उनका निधन हाे गया। मेरी मां करीब 100 साल की हाे गई हैं ताे उनकी इच्छा पूरी करने के लिए दाेनाें दुल्हनाें की विदाई हेलीकाॅप्टर से कराई।
01:30

बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड:deepak tiwari

राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत 12 से ज्यादा शहराें में गुरुवार रात बारिश हुई। बारिश के बाद चली शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई। भीलवाड़ा में तो ओलाें के साथ बारिश हुई। यहां नीबू के आकार के ओले गिरे और जम गए। कई शहराें में दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया। बूंदी, सवाई माधाेपुर और चित्ताैड़गढ़ में 17 मिमी तक बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन तक शीतलहर जारी रहने का अनुमान जारी किया है। इससे दिन और रात का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जाने का अनुमान है।भीलवाड़ा में गुरुवार को कई जगह ओलाें के साथ बारिश हुई। यहां नीबू के आकार के ओले गिरे और जम गए।
हिमाचल में बर्फबारी जारी
बर्फबारी की वजह से हिमाचल प्रदेश में जन जीवन पर असर पड़ रहा है। दो नेशनल हाइवे समेत 227 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश में 701 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। इससे लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कुल्लू जिले में तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। शिमला का मैक्सिमम टेंपरेचर 8 डिग्री और मिनिमम 2 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। सुंदरनगर में 12 डिग्री और 8 डिग्री, धर्मशाला में 9.2 और 5.2 डिग्री, कुफरी में 3.5 और 0.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया।
छत्तीसगढ़ में पार 6 डिग्री तक गिरा
प्रदेश के सभी संभागों में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को बादल के छंटने से मौसम खुल जाएगा और हल्की ठंड बढ़ेगी। इससे पहले गुरुवार को ठंडी हवाएं चलीं। इसके असर से दिन के तापमान में 3 से 6 डिग्री तक की गिरावट आई। रायपुर में तापमान सामान्य से 3 और जगदलपुर में 6 डिग्री कम रहा। जगदलपुर और पेंड्रारोड में हल्की बारिश हुई।
01:29

महाराष्ट्र में निकली अनोखी बारात:deepak tiwari

पाटोदा (महाराष्ट्र).तहसील दफ्तर में राशनकार्ड का आवेदन लेकर पहुंचे युवक को ‘आप शादीशुदा नहीं हैं’ कहकर राशनकार्ड देने से मना कर दिया गया। तहसील के कई चक्कर लगाने के बाद भी सफलता नहीं मिली तो उसने ऐसी तरकीब निकाली कि तहसीलदार को राशनकार्ड तुरंत बनाकर देना पड़ा।
घटना बीड जिले के पाटोदा तालुका के धनगरजवड़का की है। यहां अमित घनश्याम आगे नामक युवक ने तहसील कार्यालय में राशनकार्ड के लिए आवेदन किया था। वह उच्च शिक्षित है, लेकिन फिलहाल बेरोजगार है। उसने राशनकार्ड के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया था, लेकिन आवेदन निरस्त कर दिया गया।
अधिकारी बोला- राशनकार्ड बनाकर नहीं दिया जा सकता
वजह पूछने पर संबंधित अधिकारी ने कारण बताया कि वह शादीशुदा नहीं है। बात यहीं खत्म नहीं हुई। तहसील कार्यालय से उसे लिखकर भी दिया कि वह परिवार की व्याख्या में फिट नहीं बैठता। इसलिए उसे राशनकार्ड बनाकर नहीं दिया जा सकता।
अमित ने तर्क दिया कि उच्च शिक्षित होने पर भी उसे नौकरी नहीं मिल रही है। नौकरी ही नहीं है तो लड़की कौन देगा। इस कारण वह लगातार राशनकार्ड की मांग करता रहा। अधिकारी उसे टालते रहे, लेकिन अमित ने हार नहीं मानी। गुरुवार को वह दूल्हा बनकर घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ तहसील के दफ्तर पहुंच गया।
तहसीलदार समेत पूरा महकमा बैंड की आवाज सुनकर चौंका
बैंड की आवाज सुनकर तहसीलदार समेत पूरा महकमा चौंक गया। तहसीलदार के सामने आते ही अमित ने मांग रखी- ‘आप मुझे राशनकार्ड दीजिए, अन्यथा कोई सुशील लड़की देखकर मेरी शादी करवा दीजिए। शादी होने पर मेरा परिवार भी होगा और राशनकार्ड भी मिल जाएगा।’
मांग सुनकर तहसीलदार सकते में आ गए। तहसीलदार का संकेत मिलते ही सब कर्मचारी हरकत में आ गए। आनन-फानन में राशनकार्ड बनाया और हाथोहाथ युवक को थमा दिया गया।
राशन के लिए टशन: शेरवानी किराए पर ली, दोस्त बने बाराती
अमित के मुताबिक, सरकारी सिस्टम को झुकाने के लिए उन्हें काफी खर्च करना पड़ा। दूल्हे की शेरवानी किराए पर ली। यही नहीं, घोड़ी और बैंड की भी व्यवस्था करनी पड़ी। गांधीगीरी वाली बारात के लिए दोस्तों को बुलाया। गुरुवार को बारात कई इलाकों से होकर तहसील कार्यालय पहुंची। जब लोगों को पता चला कि यह बारात नहीं, बल्कि आंदोलन था, तो वे भी आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सके।
01:27

भारत में बनेगी रूस की वैक्सीन:deepak tiwari

मॉस्को.रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) और भारत की दवा कंपनी हेटरो ने कोरोना की वैक्सीन स्पूतनिक V तैयार करने के लिए करार किया है। यह करार भारत में हर साल 10 करोड़ डोज बनाने का है। प्रोडक्शन की शुरुआत अगले साल से होगी।
स्पूतनिक V को रूस के गैमेलेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने बनाया है। RDIF विदेश में इसके प्रोडक्शन और प्रमोशन का काम देख रहा है। वैक्सीन के तीसरे फेज के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी मिल चुकी है। ये ट्रायल बेलारूस, यूएई, वेनेजुएला समेत कई देशों में चल रहे हैं। IDIF के मुताबिक, भारत में दूसरे और तीसरे फेज का ट्रायल जारी है।
इस वैक्सीन के 120 करोड़ डोज बनाने के लिए 50 से ज्यादा देश रिक्वेस्ट कर चुके हैं। ग्लोबल मार्केट में सप्लाई के लिए वैक्सीन का प्रोडक्शन भारत, चीन, ब्राजील, साउथ कोरिया और दूसरे देशों में किया जाएगा।
'कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बड़ा कदम'
हेटरो लैब्स लिमिटेड के डायरेक्टर, इंटरनेशनल मार्केटिंग मुरली कृष्ण रेड्डी ने कहा कि कोविड -19 के इलाज में स्पूतनिक V सबसे कारगर है। वैक्सीन तैयार करने के लिए RDIF के साथ इस पार्टनरशिप से हमें बहुत खुशी है। यह पार्टनरशिप कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे कमिटमेंट और मेक इन इंडिया कैम्पेन के मकसद को पूरा करने के लिए एक और कदम है,वहीं RDIF के CEO किरिल दिमित्रिएव ने कहा कि हमें हेटरो के साथ समझौते का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। इससे भारत में सेफ और सबसे ज्यादा इफेक्टिव कोरोना वैक्सीन के प्रोडक्शन का रास्ता साफ होगा। हेटरो के साथ पार्टनरशिप के लिए धन्यवाद। इससे हम प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने और कोरोना के इस चैलेंजिंग पीरियड में भारत के लोगों को बेहतर हल देने में मदद मिलेगी।
हेटरो के पास 25 साल से ज्यादा का अनुभव
हैदराबाद बेस्ड कंपनी हेटरो भारत की लीडिंग जेनरिक फार्मास्यूटिकल कंपनी है। इसकी स्थापना डॉ. बीपीएस रेड्डी ने 1993 में की थी। यह HIV / AIDS के इलाज के लिए एंटी-रेट्रोवायरल दवा बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के पास फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा का अनुभव है। हेटरो का कारोबार 126 देशों में फैला है।
95% असरदार है स्पूतनिक वैक्सीन
स्पूतनिक V ट्रायल के दौरान कोरोना से लड़ने में 95% असरदार साबित हुई है। क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे शुरुआती एनालिसिस में पता चला है पहला डोज देने के 42 दिन बाद इसने 95% इफेक्टिवनेस दिखाई है। डोज देने के 28 दिन बाद यह डाटा 91.4% था। दूसरी वैक्सीन के मुकाबले इसकी कीमत भी काफी कम रहेगी। रूस के लोगों को यह फ्री में मिलेगी। दूसरे देशों के लिए इसकी कीमत 700 रुपए से कम होगी।
01:25

हमारे 38 दधीचि जो देह बदलकर जिंदा हैं;deepak tiwari

जयपुर.जिंदगी के बाद भी जिंदा हैं ये 38 लोग, जिनके अंग किसी और के शरीर में जान डाल चुके हैं। किसी का दिल का दिल बनकर तो किसी का लिवर या किडनी। राजस्थान के इन 38 दधीचियों की याद में राजधानी में टोंक रोड पर मुख्य सचिव आवास के सामने टी-पॉइंट पर अंगदाता स्मारक बनाया गया है।
राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्मारक का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। एक खामोशी अनेक मुस्कान, आओ करें अंगदान के का अलख जगाने वाला स्मारक जनमानस को अंगदान की प्रेरणा देगा। स्मारक पर सभी अंगदाताओं की नाम पटि्टकाएं और उनके नाम जिले का नाम लिखा है। अंगदाता परिवारों के त्याग, बीमार जरूरतमंद लोगों को जीवन की जरूरत और अंगदाता के सम्मान के इस पाषाण स्मारक के सीने में दिल धड़कता है।
ऐसे मिलता है ऑर्गन
मरीज को दिल, किडनी, लंग्स की जरूरत पर राजस्थान नेटवर्क फॉर आर्गन शेयरिंग के तहत पंजीकरण कराना होता है। जब भी कैडेबर डोनर आता है, मरीज की स्थिति व वेटिंग के अनुसार रेसिपिएंट को आर्गन ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल बुलाया जाता है। डोनर और रेसिपिएंट का ब्लड ग्रुप या अन्य क्राॅस मैच किया जाता है। हरेक तरह से सही पाए जाने पर रेसिपिएंट को बुलाया जाता है। ब्लड ग्रुप या अन्य क्रास मैच नहीं होने पर अगले रेसिपिएंट को बुलाते हैं।
7 साल का मोहित जब गया...एक अभियान दे गया
अलवर के तिलवाड़ा का 7 साल का बच्चा मोहित राजस्थान का पहला अंगदाता है। 5 फरवरी 2015 को जयपुर के निजी अस्पताल में उसके परिजनों ने बच्चे के अंग दान किए थे।
सांगानेर के वाटिका का 10 साल का राजू लुहार राज्य का पहला कैडेवर (ब्रेन डेथ के कारण मृृत) था। 2 अगस्त 2015 को जयपुर के निजी अस्पताल में उसके अंग लिए गए।
01:24

किसान आंदोलन का साइड इफैक्ट जाने क्या deepak tiwari

चंडीगढ़.पंजाब के किसानों को हरियाणा में घुसने से रोकने के लिए लगाए गए नाकों के कारण आम जनता को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को ऐसे कई मामले सामने आए हैं। यहां तक कि 6 घंटे बारात लेट हो जाने के कारण दूल्हा-दुल्हन फेरे भी नहीं ले सके। इसके अलावा काफी लोगों को बॉर्डर के इस पार आने-जाने के लिए नदी तक पार करनी पड़ी।
दिल्ली-बठिंडा हाईवे पर जाम में फंसे सिरसा के गांव सक्ताखेड़ा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को फतेहाबाद के लिए वो सुबह साढ़े 8 बजे चले थे। गांव खैरेकां के पास पहुंचकर बारात जाम में फंस गई। फेरे लेने के लिए 11 बजे पहुंचना था, लेकिन 2 बजे तक बारात सिरसा में ही फंसी रही। समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से अब शादी टालनी पड़ी। वहीं संदीप कुमार के रिश्तेदार राकेश कुमार ने बताया कि सिरसा के गांव सक्ताखेड़ा से बारात चलकर फतेहाबाद में 11 बजे पहुंचनी थी, लेकिन काफी लेट हो गए।
दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे के पास घग्गर नदी को पार करते लोग।
उधर दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोके जाने के चलते हाईवे पर जाम लगा हुआ था। इसके चलते लोग कई घंटों के जाम में फंसे रहे। सुबह करीब आठ बजे से लगे जाम में लगभग सात घंटे बड़ी तादाद में लोग फंसे थे। जिन लोगों को जरूरी अपने घर पहुंचना था, उन्हें मजबूरी में घग्गर दरिया में घुसकर कई घंटे पैदल चलना पड़ा। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं और बच्चे परेशान हुए।
01:22

ताकि सुरक्षित रहे जच्चा और बच्चा:deepak tiwari

कोरबा.बच्चे के जन्म के समय बाहर परिजनों की और वार्ड के अंदर महिला की धड़कनें तेज होती हैं। ऐसे में दर्द से परेशान प्रेग्नेंट महिला को डांस करना पड़े तो। सोचकर ही यह अजीब लगता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक अस्पताल में डिलीवरी से महज 10 मिनट पहले महिला ने अपनी डॉक्टर के साथ जमकर डांस किया। डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
डॉक्टर का कहना है कि डिलीवरी से पहले और उस दौरान जिस दर्द से गुजरना होता है, उसे बता पाना मुश्किल है।
दरअसल, कोरबा के एक प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के लिए विनीता सोनी को भर्ती कराया गया था। ऐसे में लेबर पेन से जूझ रही विनीता के दर्द को कम करने और डिलीवरी को आसान बनाने के लिए उनकी डॉक्टर ज्योति श्रीवास्तव ने तरीका निकाला। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर में डिलीवरी से महज 10 मिनट पहले विनीता को डांस के लिए कहा। इस दौरान डॉक्टर ने भी उनके साथ डांस किया।
डॉक्टर बोलीं- प्रसव के दौरान होने वाले दर्द से राहत मिलती है
डॉक्टर का कहना है कि डिलीवरी से पहले और उस दौरान जिस दर्द से गुजरना होता है, उसे बता पाना मुश्किल है। यह दर्द कई बार गर्भवती महिला की मनोदशा को प्रभावित करता है, उसे दूर करने और सुरक्षित डिलीवरी की जिम्मेदारी उसके चिकित्सक की होती है। इसे देखते हुए डॉ. ज्योति श्रीवास्तव ने अपने मरीज को बच्चे के जन्म के समय कम से कम दर्द सहना पड़े, इसके लिए उसे डांस कराया।
डॉ. ज्योति बताती हैं कि इस वीडियो को परिवार के लोग काफी शेयर कर रहे हैं,
लेकिन सावधानी बहुत जरूरी है
डॉ. ज्योति बताती हैं कि इस वीडियो को परिवार के लोग काफी शेयर कर रहे हैं। हालांकि प्रेग्नेंट लेडी को डांस के दौरान काफी सावधानी जरूरी है। डाक्टर के साथ उनके बताए अनुसार निगरानी में ही डांस के बाद डिलीवरी करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि विनीता को दर्द का अहसास अपेक्षाकृत काफी कम रहा। उसने भी डांस को काफी एंजॉय किया और इसे लेकर अपना अनुभव भी अच्छा बताया।
01:20

शर्दी का वार:deepak tiwari

रायपुर.पुडुचेरी और मरक्कानम के बीच समुद्र तट से टकराए निवार चक्रवात कमजोर जरूर पड़ गया है, लेकिन उसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में जारी है। रायपुर सहित प्रदेशभर में आसमान में गुरुवार से ही बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं। देर रात रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। दिन के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
कवर्धा में देर रात करीब 11 बजे जोरदार बारिश हुई। करीब एक घंटे तक पानी बरसता रहा। इसके बाद सुबह भी हल्की बारिश हुई है।
निवार चक्रवात हर 6 घंटे में कमजोर होकर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। ऐसे में प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। शुक्रवार को पूरे दिन मौसम ऐसे ही बना रहेगा। जबकि शनिवार और रविवार को सुबह धुंध और हल्का कोहरा रह सकता है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी।
बादलों के बाद ठंडी हवाओं ने लोगों की कंपकपी छुटा दी है। दिन में भी लोग सड़क किनारे अलाव तापते रहे। यह फोटो बिलासपुर की है।
दक्षिण से गर्म और उत्तर-पश्चिम से आ रही ठंडी हवाओं के चलते छाए बादल
मौसम विभाग के अनुसार, निवार चक्रवात शुक्रवार को उत्तर तमिलनाडु के ऊपर स्थित है। यह कमजोर पड़कर चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है। इसके अगले 6 घंटे में गहरा अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है। इस चक्रवात के कारण दक्षिण से गर्म और नमी युक्त हवा आ रही है जबकि उत्तर से पश्चिमी हवा आ रही है। विपरीत गुण के हवा के मिलन से बादल छाए हुए हैं।
पेंड्रा रोड पर सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यह इलाका प्रदेश के सबसे ठंडे इलाकों में शामिल हैं। इससे सटे गौरेला में गुरुवार रात और फिर सुबह भी बारिश हुई।
बिक्री से पहले ही किसानों को नुकसान
बारिश के चलते सबसे ज्यादा परेशानी का सामना किसानों को करना पड़ रहा है। खलिहान में रखी धान की फसल भीग गई है। सरगुजा संभाग में कई जगहों पर खुले में धान रखे जाने और भीगने की भी सूचनाएं आ रही हैं। प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी होनी है। इसे देखते हुए किसानों ने धान कटाई के बाद फसल को एकत्र कर खेत में ही छोड़ दिया था। अचानक हुई बारिश से धान भीग गया है।

Friday, 27 November 2020

00:36

जाने कौन है ये बेखौफ बच्ची:deepak tiwari

11 साल की बिली री ने कभी सोचा भी नहीं था कि जिस शार्क मछली के नाम से लोग डरते हैं, कभी बिली को उसी शार्क को बचाना पड़ेगा। तस्मानिया के किंगस्टन समुद्र के किनारे उसने शार्क को चट्‌टानों के बीच फंसा हुआ देखा। तभी बिली की मां उसके पास आईं और वहां से चलने को कहा।
बिली ने भूरे धब्बों वाली शार्क को अपने हाथों में उठाया और उसे खुले पानी में छोड़ दिया। शार्क ने बिली को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया क्योंकि वह खुद बहुत धीरे तैर पा रही थी। इस बारे में बिली की मां एबी गिल्बर्ट ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग से बात करने पर बताया कि उस वक्त मैं दूर से बिली को देख रही थी। उसने बिली को कोई चोट नहीं पहुंचाई।
एबी के अनुसार, बिली उस वक्त शांत थी। उसे शार्क के साथ बिल्कुल डर नहीं लग रहा था। मुझे लगता है कि जानवर बिली के साथ बहुत सुरक्षित महसूस करते हैं। जब बिली समुद्र के किनारे शार्क को पानी में डाल रही थी तो उसकी मां कह रही थी- ''बिली इस किनारे पर सावधान रहो क्योंकि यहां से कभी भी पैर फिसल सकता है''।
00:34

29 वर्षीय इंडियन अमेरिकन दुल्हन संजना ने शादी की ड्रेस के तौर पर पहना पेंटसूट वे इसे अपने पावरफुल होने का सबूत मानती हैं deepak tiwari

शादी की बात होते ही लहंगे या साड़ी में सजी-धजी दुल्हन का ख्याल आता है। लेकिन दुल्हन के इस पहनावे से अलग 29 साल की एक इंटरप्रेन्योर संजना ऋषि ने दिल्ली के बिजनेसमैन ध्रुव महाजन से शादी की। वे दोनों अमेरिका में एक साल से साथ रह रहे थे। इन्होंने 20 सितंबर को दिल्ली में शादी की। हालांकि संजना का कहना है कि महामारी के चलते उन्होंने अपनी शादी के लिए जिस तरह की प्लानिंग की थी, वे पूरी नहीं हो पाई।
संजना ने अपनी शादी में लहंगा या साड़ी के बजाय पाउडर ब्लू कलर का पेंटसूट पहना। इसके साथ दुपट्‌टा ओढ़कर उसने अपने लुक को कंप्लीट किया। पेंटसूट के साथ संजना ने सिंपल ज्वेलरी पहनी और बहुत कम मेकअप किया। इस कपल ने अपनी शादी अमेरिका और दिल्ली दोनों जगह करने की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी की वजह से ये काम संभव नहीं हो पाया।
संजना की वेडिंग ड्रेस को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया। कई फैशन डिजाइनर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनके लुक की तारीफ की। संजना ने ये पेंटसूट इटली के एक बुटिक से खरीदा था। वे कहती हैं - ''ये पैंट सूट इटेलियन डिजाइनर ने 1990 में बनाया था। मैं देखकर हैरान रह गई कि ये अभी भी मिल रहा है। मैं इस ड्रेस को खरीदकर बहुत खुश हूं, क्योंकि इससे मेरे पावरफुल होने का पता चलता है''।
उनकी शादी में सिर्फ 11 लोग शामिल हुए। इस शादी का फंक्शन ध्रुव के घर में रखा गया। ध्रुव कहते हैं -'' मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि संजना ने क्या पहना है, क्योंकि मैं ये जानता हूं कि वह जो भी पहनेंगी, उसमें सबसे खूबसूरत लगेगी''।
00:32

साजिश पर भारी साहस:deepak tiwari

इंदौर.एमवाय अस्पताल में बुधवार देर रात एक बुजुर्ग परिवार के साथ करीब 100 किमी दूर से इलाज करवाने पहुंचा। उसके हाथ में एक तीर आर-पार था। विवाद के बाद बुजुर्ग को दूसरे पक्ष के लोगों ने तीर मारकर घायल कर दिया था। तीर हाथ में फंस जाने के बाद उसे इलाज के लिए लाया गया था, जहां ऑपरेशन के बाद तीन निकाला गया।
जानकारी अनुसार घायल झांगू मूलत: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धार के टांडा के पास बेरी गांव का रहने वाला है। वह खेती और मजदूरी करता है। परिजन के अनुसार झांगू को गांव में ही रहने वाले रेमू ने रात करीब 8 बजे तीर मार दिया था। हमले में एक तीर झांगू के हाथ में लगा और वह आर-पार हो गया। इसके बाद उसे पहले टांटा के अस्पताल लेकर जाया गया। यहां से सरदारपुर और फिर धार अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घायल ने बताया कि रेमू ने बिना किसी बात के हमला कर दिया। वहीं, परिजन ने बताया कि नशे में धुत होकर रेमू घर आया, उस समय झांगू सो रहा था। अंदर आते ही उसने हमला कर दिया, जबकि हमारा उससे कोई विवाद नहीं था।
00:31

भोपाल से वैक्सीन ट्रायल की अच्छी खबर:deepak tiwari

भोपाल.आईसीएमआर के सहयोग से भारत बायोटेक पहली स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल कर रहा है। इसके लिए पूरे मध्य प्रदेश में भोपाल में दो संस्थानों को चुना गया है। गांधी मेडिकल कॉलेज और पीपुल्स मेडिकल यूनिवर्सिटी।
इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव को भारत बायोटेक ने पेंडिंग में डाला हुआ है, जबकि जीएमसी की एथिक्स कमेटी 6 दिन पहले ही सभी प्रकार की सहमति दे चुकी है। वहीं पीपुल्स मेडिकल यूनिवर्सिटी ड्रग ट्रायल के लिए तैयार है। यहां पर कोवैक्सीन के डोज पहुंच चुके हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार से वालंटियर्स को डोज दिया जाएगा। इसके लिए 100 वालंटियर चुने गए हैं। इसके पहले सभी प्रकार की सहमति ले ली गई हैं।
पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनिल दीक्षित ने बताया कि हमारे यहां कोवैक्सीन के डोज पहुंच चुके हैं। आज भी भारत बॉयोटेक के एक प्रतिनिधि आए हुए हैं। हमारी उनसे तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। हम 27 नवंबर यानि शुक्रवार से ट्रायल शुरू करने की तैयारी में हैं।
इधर, गांधी मेडिकल कॉलेज ने ट्रायल के लिए सभी तरह की तैयारी कर ली है। संस्थान की एथिकल कमेटी पहले ही हरी झंडी दे चुकी है। वहीं वैक्सीन डोज के स्टोरेज की व्यवस्था भी कर ली गई है, लेकिन भारत बॉयोटेक ने अब तक हमारे संस्थान को ट्रायल के लिए अप्रूव नहीं किया है। गुरुवार को जीएमसी की डीन डॉ. अरुणा कुमार अपनी पूरी टीम के साथ दिन भर वैक्सीन के ट्रायल को आईसीएमआर और भारत बॉयोटेक के अधिकारियों से अप्रूव कराने की कोशिश में जुटे रहे।
डॉ. कुमार ने कहा कि हमें उन्होंने (भारत बॉयोटेक) आश्वस्त किया है कि जीएमसी में ट्रायल होगा, जल्द ही इसकी सूचना देंगे। हमने ये जानकारी हॉयर अथॉरिटीज को दी है। हमारी तरफ से कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए हम तैयार हैं।
सरकार पीपुल्स के ट्रायल को अपना नहीं मान रही
पीपुल्स मेडिकल यूनिवर्सिटी में होने वाले ट्रायल को मध्य प्रदेश सरकार अपना नहीं मानती है। इस संबंध में जब मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के कमिश्नर निशांत बरबड़े से पूछा कि जीएमसी में अब तक कोवैक्सीन के ट्रायल के डोज नहीं आए और पीपुल्स ड्रग ट्रायल कराने की तैयारी कर रहा है, वहां पर वैक्सीन आ चुकी है। इस पर बरबड़े ने कहा कि वह उनका कॉलेज नहीं है।
वैक्सीनेशन के बाद जांचेंगे असर
वैक्सीनेशन के बाद वॉलंटियर की इम्युनोजेनसिटी जांच की जाएगी। इस जांच में टीकाकरण के बाद संबंधित व्यक्ति के इम्यून सिस्टम में हुए बदलावों का एनालिसिस किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक वॉलेंटियर का टीकाकरण के बाद एंटीबॉडी टेस्ट एक निश्चित समयांतराल के बाद किया जाएगा। ताकि संबंधित में वैक्सीनेशन के बाद एंटी बॉडी बनने के लेवल को जांचा जा सके।
00:29

कच्चे तेल की कीमत कम होने का फायदा:deepak tiwari

नई दिल्ली. कोरोनाकाल में जब लोग आर्थिक संकट में थे, तब सरकार और तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी का फायदा ग्राहकों को देने के बजाय अपनी जेबें भर रही थीं। सितंबर में समाप्त तिमाही में तेल कंपनियों का शुद्ध मुनाफा तीन गुना बढ़कर 10,951 करोड़ हो गया, वहीं सरकार को टैक्स के रूप में 18,741 करोड़ रुपए अतिरिक्त हासिल हुए।
पेट्रोलियम उत्पादों में 80% लागत कच्चे तेल की होती है। पिछले साल जुलाई से सितंबर तिमाही में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की प्रति बैरल लागत 4,100 से 4,400 रु. के बीच थी, यह अप्रैल-मई में 2,000 रु. प्रति बैरल तक आ गई थी। उस समय पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के बजाय सरकार ने 6 मई से पेट्रोल पर 10 रु. और डीजल पर 13 रु. प्रति लीटर अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगा दी।
यह अब तक लागू है। कच्चे तेल की कीमतें 3,000 रु. के आसपास हैं, जो 2019 की तुलना में 1000 रु. प्रति बैरल कम है। इसके बाद भी लोगों को पेट्रोल पर 10 रु. अधिक चुकाने पड़ रहे हैं। वहीं, डीजल की कीमतें 64 रु. से बढ़कर 75 से 76 रु. प्रति लीटर हो गई हैं।
बढ़े टैक्स से सरकार को जहां सितंबर 2020 तिमाही में अतिरिक्त 18,741 करोड़ रुपए की एक्साइज ड्यूटी मिली, वहीं देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल का मुनाफा सितंबर 2019 तिमाही के 563.42 करोड़ रु. से 10 गुना से अधिक बढ़कर 6,227 करोड़ रु. हो गया। एचपीसीएल का मुनाफा 1,052 करोड़ रु. से बढ़कर 2,477 करोड़ और बीपीसीएल का 1,708 करोड़ से बढ़कर 2247 करोड़ रु. हो गया।
पूरी तिमाही के दौरान यानी 92 दिन तक तेल कंपनियों ने भाव स्थिर रखे, जबकि 13 दिन कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई। सितंबर के आखिर में सिर्फ 7 दिन कीमत में मामूली कमी की गई। एक सरकारी तेल कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि तेल कंपनियों के मुनाफा कमाने में कोई बुराई नहीं है।
पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के चीफ इकोनॉमिस्ट डॉ. एस पी शर्मा कहते हैं कि इंटरनेशनल लेवल पर अगर क्रूड ऑयल के रेट कम हुए हैं तो इसका फायदा ग्राहकों को मिलना चाहिए। तेल के रेट कम नहीं करने से मालभाड़ा अधिक बना रहेगा। इससे महंगाई बढ़ेगी। जनता को राहत देने के लिए सरकार को इंटरनेशनल क्रूड ऑयल के रेट के साथ ही खुदरा दाम कम करने चाहिए।
एक साल में कच्चा तेल सस्ता हुआ, जबकि पेट्रोल-डीजल महंगे
2019 2020
(दूसरी तिमाही) (दूसरी तिमाही)
कच्चा तेल 4300 रु. 3300 रु.
पेट्रोल 74.42 रु. 82.08 रु.
डीजल 67.49 रु. 80.53 रु.
नोट: कच्चे तेल के भाव प्रति बैरल भारतीय बास्केट के, पेट्रोल-डीजल के भाव प्रति लीटर दिल्ली के।
00:28

UP को 16 NH का तोहफा:deepak tiwari

गोरखपुर.उत्तर प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए गुरुवार को केंद्र सरकार के सहयोग से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 नेशनल हाईवे की सौगात दी। नई दिल्ली से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के सर्किट हाउस में थे। गडकरी और योगी ने प्रदेश को 7476.56 करोड़ रुपए की लागत की 504.32 किमी लंबी 16 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने राजमार्ग 60 साल में बने उतने छह साल में बनाकर दिखाए हैं।
प्रदेश नई गति से आगे बढ़ता दिखाई दिया
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में भी 505 किमी लंबी 7477 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया है। छह वर्ष में प्रदेश में विकास और राजमार्ग का निर्माण हुआ है, इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय बधाई का पात्र है। छह वर्षों में उन्होंने विकास कार्यों को हर जगह पहुंचाया है। जितने राजमार्ग 60 साल में बने उतने 6 साल में बना कर दिखाए हैं। पहली बार जब गडकरी आए थे, तो एक बाईपास बनाने के बात कही थी। आज उसका भी लोकार्पण हो रहा है। आज 16 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। प्रदेश के अंदर कार्य नई गति से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दिया।
आम नागरिकों का भी होगा विकास
योगी ने कहा कि यूपी शासन से जुड़ी हुई कोई भी समस्या है, वहां समस्या को हल करने के लिए आश्वस्त करते हैं। ग्राम सभा की जमीन को जरूरत पड़ने पर राजमार्ग के लिए निशुल्क जमीन उपलब्ध कराएं। राजमार्ग के निर्माण से प्रदेश और आम नागरिकों का भी विकास होगा। प्रदेश की जनता की ओर से गडकरी और जनरल वीके सिंह को प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद देता हूं।
इन परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण
61.19 किमी लंबी मेरठ से बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग का 4 लेन चौड़ीकरण होगा। इस पर 2407.91 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
कौड़िया से गोरखपुर बाइपास को 4 लेन किया जाएगा। इस पर 866 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
कबरई से बांदा NH 76 का अपग्रेडेशन होगा। जिस पर 215 करोड़ रुपए खर्च होगा।
चित्रकूट और प्रयागराज जिले में मऊ से जसरा तक NH 76 का चौड़ीकरण होगा। यहां 218 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।
प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले में प्रयागराज से प्रतापगढ़ के बीच NH 76 का अपग्रेडेशन। लागत 599 करोड़ रुपए है।
सिद्धार्थनगर जिले में बरहनी से कटाया के बीच NH 730 का अपग्रेडेशन होगा। इसकी लागत 209 करोड़ रुपए है।
बहराइच और श्रावस्ती जिले में बहराइच से श्रावस्ती के बीच NH 730 का अपग्रेडेशन किया जाएगा। इसकी लागत 389 करोड़ रुपए है।
कानपुर जिले में ROB का निर्माण होगा।
सोनभद्र जिले में यूपी/झारखंड सीमा से मध्य प्रदेश/उत्तर प्रदेश सीमा पर NH 75E का अपग्रेडेशन। इस पर 87 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इटावा और औरैया जिले में कुदरकुट से भरथना चौक तक NH 91A का चौड़ीकरण। 39 करोड़ रुपए लागत।
मिर्जापुर जिले में ड्रमंडगंज से हालिया के बीच NH 135C का चौड़ीकरण। 39 करोड़ रुपए लागत।
प्रयागराज जिले में रामपुर से भदेवरा के बीच NH135C का चौड़ीकरण। 76 करोड़ रुपए लागत।
गोरखपुर जिले में सिकरिनगंज से गोला के बीच NH 227 का चौड़ीकरण। लागत 37.52 करोड़ रुपए।
कुशीनगर जिले में तमकुहीराज से पडरौना के बीच NH 730 का चौड़ीकरण। 69 करोड़ रुपए लागत।
प्रयागराज जिले में फाफामऊ से गंगा नदी पर मौजूदा पुल के समानांतर 6 लेन के पुल का निर्माण होगा। जिस पर 1948 करोड़ रुपए लागत आएगी।
00:27

पटना में कोरोना के साथ जहरीली हवा का खतरा, महाजाम से बढ़ गया वायु प्रदूषण deepak tiwari

 
पटना.महाजाम से पटना की हवा में जहर घुलता जा रहा है। प्रदूषण के कारण सुबह आसमान में धुंध भी अधिक दिख रही है। सेहत को लेकर यह काफी खराब है। सांस लेने में भी लोगों को तकलीफ हो रही है। अस्पतालों में सांस के रोगियों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। हर मरीज में कोरोना का खतरा दिख रहा है।
पटना में बढ़ता जा रहा है खतरा
पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स हर दिन बढ़ता जा रहा है। गुरुवार दोपहर यह 326 पहुंच गया। दो दिनों 100 तक बढ़ोत्तरी हुई है। डीआरएम कार्यालय दानापुर में हवा सबसे प्रदूषित हैं, यहां का इंडेक्स 409 तक पहुंच गया है। वहीं आईजीएससी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 381 है। मुरादपुर का 275, राजवंशी नगर का 310 और राजकीय विद्यालय शिकारपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 310 है। पूरे पटना का 326 है। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड पटना की हवा को काफी खराब बता रहा है और इसे सेहत के लिए जहर कहा जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह मास्क का प्रयोग करें।
जाम के कारण हर दिन बिगड़ रही हवा
पर्यावरण पर काम करने वाले सनी का कहना है कि प्रदूषण के कारण हवा में जहर घुल रहा है। दीपावली में भी इतनी खराब हवा नहीं हुई थी जितनी जाम के कारण हो रही है। वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण ही प्रदूषण बढ़ रहा है। सावधानी से ही इस जहर से बचा जा सकता है। मास्क का प्रयोग किया जाए और मॉर्निंग वॉक पर जोर दिया जाए।
सांस के रोगियों से अस्पतालों की ओपीडी फुल
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अचानक से सांस के रोगियों की भीड़ बढ़ गई है। हर दिन ओपीडी फुल चल रही है। संस्थान के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ शंकर का कहना है कि प्रदूषण और ठंड दोनों बड़ा कारण है सांस के मरीजों के लिए। उनका कहना है कि सांस के मरीजों को कई तरफ सेहत की मार पड़ी रही है। ऐसे मरीजों को ठंड के साथ प्रदूषण का भी खतरा है। इसके साथ ही कोरोना तो उनके लिए काल बनकर आ रहा है। मरीजों की ओपीडी हर दिन फुल है। मरीजों को वेटिंग करना पड़ रहा है, क्योंकि एक दिन में 100 की ही ओपीडी चल रही है। पटना मेडिकल कॉलेज के साथ एनएमसीएच व अन्य अस्पतालों में भी ओपीडी अचानक से 20 से 25 प्रतिशत बढ़ गई है। डॉ. गौतम मोदी का कहना है कि मौजूदा समय में ठंड और प्रदूषण के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। कोरोना जैसा ही लक्षण मरीजों में देखने को मिल रहा है।
मास्क से हो सकती है दोहरी सुरक्षा, कोरोना के साथ हवा से भी होगा बचाव
डॉक्टरों को कहना है कि मौजूदा समय में जो हालात हैं उसमें मास्क का प्रयोग काफी कारगर है। प्रदूषण के कारण सांस में समस्या हो रही है। मास्क लगाने से कोरोना और प्रदूषण दोनों से बचाव होगा। आईजीआईएमएस के टीबी विभाग के एचओडी डॉ. शंकर का कहना है मास्क को लेकर लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। हर किसी को मास्क का प्रयोग करना चाहिए और एक्सरसाइज पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मास्क नहीं लगाने वालों में कोरोना के साथ मौसम और प्रदूषित हवा की मार पड़ रही है।
00:25

देश का सबसे बड़ा 24 इंच का संतरा:deepak tiwari

नागपुर में देश का सबसे बड़ा संतरा मिलने के दावा ऋतु मल्होत्रा नाम की ट्विटर यूजर ने किया है। उन्होंने संतरे की कुछ तस्वीरों को भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। ऋतु का दावा है कि यह संतरा उनके दोस्त के फार्म पर उगाया गया है।
रितु के मुताबिक, इस संतरे का आकार 24 इंच चौड़ा और 8 इंच ऊंचा है। वहीं, इसका वजन 1.425 किग्रा है। जांच में सामने आया है कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अबतक का सबसे बड़ा संतरा उगाने का दावा 22 जनवरी 2006 में अमेरिका में किया गया था। उस संतरे का आकार 25 इंच था। यह संतरा पैट्रिक फील्डर नाम के शख्स के बगीचे में पैदा हुआ था।
इस संतरे की चौड़ाई तकरीबन 24 इंच है।इस संतरे की उंचाई 8 इंच है।इस संतरे का वजन 1.4 किलोग्राम है।
00:23

किसान आंदोलन की आग तेज : deepak tiwari

किसान बिलों के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसान 26 से 28 नवंबर तक ‘दिल्ली मार्च’ निकाल रहे हैं। पंजाब से सटे हरियाणा बॉर्डर पर गुरुवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ। पंजाब के प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग नदी में फेंक दी और पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे।
क्यों हो रहा प्रदर्शन?
सरकार ने कृषि सुधारों के लिए 3 कानून द फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फेसिलिटेशन) एक्ट; द फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑफ प्राइज एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेस एक्ट और द एसेंशियल कमोडिटीज (अमेंडमेंट) एक्ट बनाए थे। इनके विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान पिछले दो महीनों से सड़कों पर हैं। किसानों को लगता है कि सरकार MSP हटाने वाली है, जबकि खुद प्रधानमंत्री इससे इनकार कर चुके हैं।
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर फोर्स तैनात
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस फोर्स के अलावा CRPF की 3 बटालियन तैनात की गई हैं। पुलिस के मुताबिक, आने-जाने वाले हर वाहन पर नजर रखी जा रही है। होमगार्ड के जवान भी तैनात हैं। किसानों रैली को देखते हुए दिल्ली-NCR में मेट्रो दोपहर 2 बजे तक बंद कर दी गई है। हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि किसानों को किसी कीमत पर हरियाणा में घुसकर माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे ब्लॉक कर दिया गया है।
आज का घटनाक्रम
अम्बाला के पास शंभू बॉर्डर पर पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों ने बैरिकेडिंग को पुल से घग्घर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने वाटर कैनन चलाई, फिर आंसू गैस के गोले छोड़े।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार के तीनों खेती बिल किसान विरोधी हैं। ये बिल वापिस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोका जा रहा है, उन पर वॉटर कैनन चलाई जा रही हैं। किसानों पर ये जुर्म बिलकुल ग़लत है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन उनका संवैधानिक अधिकार है।’
मेधा पाटकर को आगरा में रोका
किसान बिल के विरोध में दिल्ली जा रहीं एक्टिविस्ट मेधा पाटकर को बुधवार रात आगरा की सैयां सीमा पर रोक लिया गया। उनके साथ लगभग 200 किसानों का जत्था भी है। मेधा ने गुरुवार को दिल्ली जाने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया। किसान नेताओं के साथ मेधा ने धरना दे दिया। इससे 6 किमी लंबा जाम लग गया।
हरियाणा-पंजाब बॉर्डर सील
किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने 8 जगहों पर बैरिकेडिंग और 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। किसान हरियाणा में प्रवेश कर दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं, ले‍किन पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पूरी तरह सील हैं। हरियाणा पुलिस ने दोनों राज्यों की सीमाएं सील करके बैरिकेडिंग कर कंटीली तारें और पत्थर लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया है। हरियाणा सरकार ने जींद से लगे नेशनल हाईवे-52 को सील कर दिया है।
एक लाख किसानों के जुटने का दावा
कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब के सैकड़ों किसान हरियाणा सीमा में प्रवेश कर गए हैं। हरियाणा सरकार ने पंजाब बॉर्डर सील कर दिया है। किसान संगठन का दावा है कि गुरुवार को यहां सीमा पर 1 लाख से ज्यादा किसान जुटेंगे। इधर, बुधवार को चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम लग गया। अम्बाला हाईवे पर इकट्ठा हुए राज्य के किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने उन पर पानी की बौछार भी की। यहां गुस्साए किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए। यहां एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है और 100 से ज्यादा किसान नेता हिरासत में लिए गए हैं।
किसान बोले- रोका तो दिल्ली जाने वाली सड़कें जाम कर देंगे
हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि किसान आंदोलन जारी रहने तक राज्य की रोडवेज की कोई बस पंजाब नहीं जाएगी। साथ ही सभी डिपो को 5-5 अतिरिक्त बसें रखने को कहा गया है। अम्बाला के मोहड़ा में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में प्रदेश के कई जिलों के किसान इकट्ठा हुए थे। उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
इस दौरान किसानों और पुलिस वालों में झड़प भी हुई। किसानों ने बैरिकेड भी तोड़ दिए। इसके चलते हरियाणा पुलिस को किसानों को रोकने को लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं, दिल्ली पुलिस कह चुकी है कि अगर कोरोना के बीच प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली आते हैं, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर किसानों ने कहा है कि उन्हें रोका गया, तो दिल्ली जाने वाली सभी सड़कें जाम कर देंगे।
00:21

यहाँ रोबोट से कोरोना जांच की तैयारी मिस्र में रोबोटिक :deepak tiwari

मिस्र में रोबोटिक टेस्टिंग:deepak tiwari रोबोट से कोरोना की जांच कराने की तैयारी, यह ECG और ब्लड टेस्ट भी करता है; मास्क न पहनने पर टोकता है
रोबोट का नाम रखा Cira-03 रखा, जांच के बाद रिपोर्ट रोबोट के सीने पर लगी स्क्रीन में दिखती है
स्वाब टेस्ट करने के लिए हाथों से मरीज की ठोडी उठाता है और सैम्पल लेता है
मिस्त्र में ऐसा रोबोट तैयार किया गया है जो कोविड-19 टेस्ट कर सकता है। इतना ही नहीं यह मरीज का तापमान चेक करता है और मास्क न पहनने वालों को चेतावनी भी देता है। कोविड टेस्ट के अलावा यह इकोकार्डियोग्राम (ECG), ब्लड टेस्ट और एक्स-रे भी करता है। जांच के परिणाम रोबोट के सीने पर लगी स्क्रीन पर भी देख सकते हैं।
रोबोट का चेहरा और हाथ इंसानों जैसे
इस रोबोट को उत्तरी काहिरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में तैयार किया गया है। इसका नाम Cira-03 रखा गया। इस रोबोट तैयार करने वाले महमूद अल-कौमी कहते हैं, यह वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद करेगा। इसका चेहरा और हाथ इंसानों जैसे हैं। इसलिए यह ब्लड टेस्ट और ECG भी कर सकता है।
मरीज का रोबोट से डर को खत्म करने की कोशिश
मैंने इसे पूरी तरह से इंसानों की तरह दिखने वाला रोबोट बनाने की कोशिश की ताकि मरीज इससे डरें नहीं। उनका यह न लगे की कोई बक्सा उनके आगे पीछे घूम रहा है। मरीजों की तरह से पॉजिटिव रेस्पॉन्स से मैं खुश हूं।
ऐसे करता है टेस्टिंग
कोविड टेस्ट करने के लिए Cira-03 मरीज की ठोडी को ऊपर उठाता है और एक हाथ से स्वैब को मुंह में डालता है। इस पर सैम्पल लेता है। जिस हॉस्पिटल के इस रोबोट से जांच की जा रही है वहां के हेड अबु बक्र अल-मिही का कहना है, वे अभी तक रोबोट का इस्तेमाल लोगों का तापमान चेक करने के लिए कर रहे थे।
रोबोट तैयार करने वाल महमूद अल-कौमी टेस्टिंग करते हुए।
रोबोटिक टेस्टिंग से इसलिए संक्रमण का खतरा कम
रोबोट तैयार करने वाले महमूद अल-कौमी कहते हैं, इसे भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे बैंक, एयरपोर्ट और स्टेशन पर रखा जा सकता है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम है क्योंकि इसे दूर बैठकर रिमोट से एक इंसान कंट्रोल कर सकता है। इसमें चार पहिए भी लगे हैं जिससे आसानी से एक से दूसरी जगह जा सकता है।

Thursday, 26 November 2020

17:17

NOIDA:आकाश मार्ग से कई शहरो से जुड़ जाएगा ये हाईटेक शहर


 Noida देश की राजधानी दिल्ली से रोड, मेट्रो से प्रदेश के हाइट्रेक नोएडा को जोड़ने के बाद अब नए वर्ष में आकाश मार्ग से इस शहर को जोड़ने की तैयारियां परवान चढ़ने लगी है। नोएडा के सेक्टर-151ए में प्रस्तावित हेलीपोर्ट का निर्माण जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगा। नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने हेलीपोर्ट व नये गोल्फ कोर्स परियोजना के साथ-साथ नये विकसित हो रहे सेक्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राधिकरण सिविल विभाग समेत कंसलटेंट कंपनी राइट्स की टीम भी मौजूद रही। इस प्रोजेक्ट को छह माह के अंदर पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप के तहत परियोजना को पूरा किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने विकास कार्यो की समीक्षा की गई और कार्यो की गति बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। वहीं राइ्टस कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि हेलीपोर्ट भूमि पर तकनीकी रूप से डायरेक्शन में मामूली संशोधन किया जाना है। दिसंबर मध्य तक हेलीपोर्ट की डीपीआर प्रस्तुत कर दी जाएगी।
प्राधिकरण वर्क सर्किल 10 वरिष्ठ प्रबंधक एसपी सिंह ने महाप्रबंधक राजीव त्यागी की उपस्थिति में मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को दी। कि गोल्फ कोर्स के निर्माण के लिए निविदा स्वीकृति प्रक्रिया में है। जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

उन्होने बताया की सेक्टर-145 में 48 हजार वर्गमीटर भूमि किसानों से वार्ता कर प्राधिकरण ने कब्जा प्राप्त कर ली है। इस पर नियोजन के लिए नियोजन विभाग को निर्देशित किया गया। इस दौरान सेक्टर-158 का निरीक्षण भी किया गया। संज्ञान में लाया गया कि झट्टा में कुछ खसरा का अर्जन प्राधिकरण के पक्ष में न होने के कारण कुछ स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य बाधित है। ऐसे में सीईओ ने किसानों से वार्ता कर भूमि सर्किल को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश भू-लेख विभाग को दिये।
पत्रकार विक्रम
07:26

हिमाचल में बर्फबारी के चलते अटल टनल बंद;deepak tiwari

इन दिनों ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। हिमाचल में भारी बर्फबारी के कारण अटल टनल को बंद कर दिया गया है। इस वजह से बड़ी संख्या में टूरिस्ट फंस गए हैं। इस बर्फबारी के चलते पंजाब और हरियाणा में सर्दी बढ़ी है और कई जगह धुंध छाई रही। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते जयपुर समेत कई राज्यों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर की संभावना जताई है।
हिमाचल
हिमाचल के लाहौल स्पीति और कुल्लू में बुधवार को जमकर बर्फबारी हुई है। जिस कारण अटल टनल रोहतांग को बंद कर दिया गया है। इस वजह से लाहौल घाटी में कई पर्यटक वाहनों समेत फंस गए हैं। घाटी से बाहर निकलने के लिए उन्हें टनल खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल सिसु और आसपास के क्षेत्रों में 2 फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है। टनल के साउथ पोर्टल में भी 2 फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। ऐसे में वाहनों की आवाजाही सुरक्षित नहीं है।
सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है, ताकि लाहौल घाटी में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित मनाली की तरफ लाया जा सके। फिलहाल पर्यटकों को मनाली की तरफ से पलचान तक ही जाने दिया जा रहा है।
पूरा हिमाचल बर्फबारी की वजह से शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने शिमला, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व चंबा जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मुख्य पर्यटन स्थलों का तापमान माइनस में पहुंच गया है। मनाली -1, लाहौल स्पीति -17, रोहतांग -7 और किन्नौर का न्यूनतम तापमान -12 डिग्री हो गया है।
राजस्थान
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में रहा। इसके चलते जोधपुर, बीकानेर संभाग के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। जयपुर, अजमेर जोन के कई जिलों में बुधवार सुबह बादल छाए रहे। जयपुर में मंगलवार रात हवा चलने लगी और आसमान में हल्के बादल भी रहे। हालांकि, बुधवार को मौसम साफ हो गया।
राजस्थान के उदयपुर, माउंट आबू को छोड़कर सभी शहरों में न्यूनतम तापमान बुधवार को दो डिजिट में दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उदयपुर और माउंट आबू को छोड़कर सभी शहरों का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से ऊपर चला गया। जिसके कारण सर्दी का असर भी सुबह थोड़ा कम रहा। इधर, सीकर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर इनके आस-पास के क्षेत्रों में देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर 25 नवंबर तक रहेगा। 27 और 28 नवंबर से शीतलहर झेलनी पड़ेगी। विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर 15.5, अजमेर 15.3, भीलवाड़ा 11.2, पिलानी 14.1, सीकर 14, कोटा 11.6, सवाई माधोपुर 13.2, बूंदी 11.8, चित्तौड़गढ़ 11.5, उदयपुर 9.4, बाड़मेर 16.6, पाली 13, जैसलमेर 13.3, जोधपुर 17.2, माउंट आबू 3, बीकानेर 15, चुरू 13.9 और श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'निवार' के आज तमिलनाडु के तट पर टकराने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, निवार के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में खासकर जबलपुर संभाग में बुधवार-गुरुवार को बारिश हो सकती है। तूफान के असर से राजधानी भोपाल सहित शेष इलाकों में बादल छाने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। आज रात का तापमान कल के मुकाबले 3 डिग्री तक बढ़ गया, जिससे ठंड से राहत मिली है।
तस्वीर भोपाल बोट क्लब बड़ा तालाब की है, यहां पर शाम के वक्त मौसम में धुंध छाई रही।
हालांकि, 28 नवंबर के बाद एक बार फिर ठंड का दौर शुरू होने के आसार हैं। ऐसा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से होगा। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के एचएस पांडेय ने बताया कि निवार तूफान का असर छत्तीसगढ़ के अलावा पूर्वी मप्र में बुधवार से ही दिख रहा है। बारिश भी हो सकती है।

Tuesday, 24 November 2020

23:09

UP में लव जिहाद बना जुर्म:deepak tiwari

लखनऊ.उत्तर प्रदेश में अब धर्म छिपाकर शादी करना जुर्म होगा। मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने लव जिहाद के खिलाफ कानून के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। लव जिहाद पर 20 नवंबर को गृह विभाग ने न्याय व विधि विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया था। प्रस्ताव के मुताबिक, गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा और दोषी पाए जाने पर 5 साल की सख्त सजा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर, बागपत, मेरठ समेत यूपी के कई शहरों में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं के बाद गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। इसी के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने लव जिहाद के खिलाफ कानून को मंजूरी दी है।
यूपी के लॉ कमीशन के चीफ आदित्य नाथ मित्तल ने बताया कि भारतीय संविधान ने धार्मिक स्वतंत्रता दी है, लेकिन कुछ एजेंसियां इसका गलत इस्तेमाल कर रही हैं। वे धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को शादी, नौकरी और लाइफ स्टाइल का लालच देती हैं। हमने इस मसले पर 2019 में ही ड्राफ्ट सौंप दिया था। इसमें अब तक तीन बार बदलाव किए गए हैं। आखिरी बदलाव में हमने सजा का प्रावधान जोड़ा है।
धर्म परिवर्तन के लिए की जा रही शादियां भी दायरे में
ड्राफ्ट के मुताबिक, शादी के लिए गलत नीयत से धर्म परिवर्तन या धर्म परिवर्तन के लिए की जा रही शादियां भी धर्मांतरण कानून के तहत आएंगी। अगर कोई किसी को धर्म परिवर्तन करने के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देता है, तो वो भी इस नए कानून के दायरे में आएगा। धर्मांतरण के मामले में अगर माता-पिता, भाई-बहन या अन्य ब्लड रिलेशन कोई शिकायत करता है तो उनकी शिकायत पर कार्रवाई की शुरुआत की जा सकती है। धर्मांतरण के लिए दोषी पाए जाने पर एक साल से लेकर पांच साल तक की सजा दी जा सकती है। शादी कराने वाले पंडित या मौलवी को उस धर्म का पूरा ज्ञान होना आवश्यक है।
एक महीने पहले DM को देना होगा आवेदन
ड्राफ्ट के मुताबिक, लव जिहाद जैसे मामलों में सहयोग करने वालों को भी मुख्य आरोपी बनाया जाएगा और दोषी पाए जाने पर सजा होगी। शादी के लिए धर्मांतरण कराने वालों को भी सजा का प्रावधान है। अगर कोई अपनी मर्जी से शादी के लिए धर्म बदलना चाहता है तो उसे एक महीने पहले कलेक्टर को एप्लीकेशन देनी होगी। यह आवेदन अनिवार्य होगा।
हाईकोर्ट ने सोमवार को दिया था अहम फैसला
उत्तरप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की योगी सरकार की कोशिशों को झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धर्म बदलकर शादी करने के एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि किसी को भी अपनी पसंद के व्यक्ति के साथ रहने का अधिकार है, चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाला हो। यह उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मूल तत्व है। दो लोग अगर राजी-खुशी से एक साथ रह रहे हैं तो इस पर किसी को आपत्ति लेने का हक नहीं है। कोर्ट के इस फैसले के साथ ही योगी सरकार के लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की तैयारियों को झटका लग सकता है। यह आदेश जस्टिस पंकज नकवी और जस्टिस विवेक अग्रवाल की बेंच ने कुशीनगर के सलामत अंसारी और प्रियंका खरवार उर्फ ​​आलिया की याचिका पर दिया है।
23:05

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन deepak tiwari

नई दिल्ली। गुजरात से राज्यसभा सांसद और कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज सुबह निधन हो गया है। 71 वर्षीय अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी थी। इसके बाद उनका इलाज मेदांता अस्पताल मे चल रहा था। अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है। उन्हे 15 नवंबर को मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। 

फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि वे बेहद दुख के साथ अपने पिता अहमद पटेल की दुखद और असामयिक मृत्यु की घोषणा कर रहे हैं। फैजल पटेल ने कहा कि 25 नवंबर को सुबह 3.30 पर उनके पिता का निधन हो गया। लगभग एक महीना पहले उनके पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इलाज के दौरान उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और वे मल्टी ऑर्गन फेल्यिोर के शिकार हो गए। फैजल पटेल ने कहा कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। फैजल पटेल ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ भाड़ में जाने से बचें। 
अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं। अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था। पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे। हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे
17:34

श्रमिक हड़ताल की तैयारी जोरों पर 26 नवंबर 2020 को जनपद में रहेगा चक्का जाम हड़ताल को लेकर प्रशासन हुआ सजग- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, श्रम कानूनों में किए गए मजदूर विरोधी बदलावों को रद्द व न्यूनतम वेतन ₹21000 प्रतिमाह घोषित करवाने, पथ विक्रेताओं का पंजीकरण कर लाइसेंस देने व उत्पीड़न बंद कर पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को संपूर्णता में लागू करवाने, सभी निर्माण मजदूरों का पंजीकरण कर सभी हितलाभ देने सहित संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए राष्ट्रीय मजदूर संगठनों/ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 26 नवंबर 2020 को देशव्यापी हड़ताल है जिसकी तैयारी के लिए ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने जनपद का सघन जनसंपर्क अभियान चला रखा है जिसके तहत 24 नवंबर 2020 को नोएडा व ग्रेटर नोएडा में जोरदार तरीके से धुआंधार प्रचार कर मजदूरों/ कर्मचारियों व आम जनता से हड़ताल में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील किया। प्रचार अभियान के तहत जगह-जगह नुक्कड़ सभा व पर्चा वितरण और साइकिल रैली, बाइक रैली निकाली गई तथा दिल्ली जन नाट्य मंच के कलाकारों ने भी कई जगह नुक्कड़ नाटक कर हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।
ट्रेड यूनियनों के प्रचार अभियान का मजदूरों में व्यापक असर हो रहा है और जनपद में बड़ी हड़ताल हो सकती है जिसको भांपकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है और दिनभर अधिकारीगण ट्रेड नेताओं से हड़ताल की जानकारी इकट्ठा करते नजर आए वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शाम 4:00 बजे जिला कलेक्टर सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर ट्रेड नेताओं के साथ एडीएम श्री दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग कर 26 नवंबर को होने वाली हड़ताल पर चर्चा किया।
 बैठक में सीटू से गंगेश्वर शर्मा, एच एम एस  से आरपी सिंह चौहान, एक्टू से राम मिलन सिंह, यूटीयूसी से सुधीर त्यागी, श्रम विभाग से उप श्रम आयुक्त श्री पी के सिंह, लेबर इंस्पेक्टर डॉक्टर संजय कुमार लाल, पुलिस विभाग से अपर पुलिस उपायुक्त श्री प्रधुम्न सिंह, एसीपी श्री आशुतोष कुमार, एल आई यू विभाग से श्री गजेंद्र सिंह आदि ने हिस्सा लिया।
प्रचार अभियान का नेतृत्व ट्रेड यूनियन नेता रामसागर, मदन प्रसाद, रामस्वारथ, मुकेश कुमार राघव, पूनम देवी, भरत डेंजर, सुभाष, रितेश झा, विनोद कुमार आदि ने किया।


17:28

दीदी की रसोई की 11 वीं वर्षगांठ पर टीम ने निर्धन बच्चों गरीब असहाय लोगों की मदद करने का लिया संकल्प- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, निर्धन बच्चों, व गरीब, असहाय लोगों की मदद और खाना वितरण करते हुए दीदी की रसोई संस्था को 11 वर्ष हो गए 11 वीं वर्षगांठ शिव नगरी सेक्टर 17 नोएडा में धूमधाम के साथ मनाई गई इस अवसर पर दीदी की रसोई की संचालिका व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रितु सिन्हा, संरक्षक व मजदूर संगठन सीटू के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने लॉक डाउन के दौरान चलाए गए राहत कार्य/ खाना वितरण में सहयोग करने के लिए टीम की कार्यकर्ता मंजू शर्मा, भारती नेगी, सरिता चंद, विनीता चौधरी, मीना वाली, सुनीता सागर, गीता चौहान, ग्रामीण सहयोग संस्था के रवि डाढा आदि को सम्मानित किया इस अवसर पर दीदी की रसोई की टीम में निर्धन बच्चों, गरीब, असहाय लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया और आगे भी कार्य का विस्तार कर गरीबों की मदद/ खाना वितरण का कार्य जारी रखा जाएगा।
दीदी की रसोई टीम के सभी सदस्यों ने टीम की मुखिया रितु सिन्हा, सहयोगी गंगेश्वर दत्त शर्मा के कार्य को सराहते  हुए उन्हें सम्मानित करते हुए उन्हें पूरा सहयोग करने का भरोसा जताया। इस अवसर पर सेक्टर 17 में खाना वितरण भी किया गया।
08:20

सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य लोकसभा क्षेत्र बदायूं में दो दिवसीय दौरे पर

सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य अपने लोकसभा क्षेत्र बदायूं में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी जिसमें वह विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगी। आज सांसद ने अपने कैंप कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुना तत्पश्चात बिल्सी विधनसभा के ग्राम पुसगवाँ मे कौशल शास्त्री जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी की बहन के विवाह मे शामिल हुईं एवं ग्राम हैवतपुर मे रामपाल शाक्य के बेटे के विवाह मे पीयूष शाक्य जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा के भाई के विवाह मे उसके बाद हर प्रसाद सिंह पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी केआवास पर बरेली मुरादाबाद खंड शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ हरी सिंह ढिल्लों जी के समर्थन में जिले के मंत्रीगणों एवं समस्त प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के साथ बैठक में सम्मिलित हुईं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष हर प्रसाद सिंह पटेल, बदायूं सांसद प्रतिनिधि तीर्थेन्दृ सिंह शिवम पटेल, गजेंद्र पटेल, अमरदीप शाक्य, संदीप भारती, वेद प्रकाश राठौर, ब्रजेश शर्मा, ईशान मेहंदीदत्ता, उमेश सिंह राठौर, सुभाष बत्रा, चरण सिंह यादव, अजय पाल सिंह, चैनका सारस्वत, गंधर्व बत्रा, अखिलेश वार्ष्णेय, राकेश जौहरी, सुरेश सिंह, अर्जुन सिंह सांसद मीडिया प्रभारी  निष्कर्ष प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
08:17

जनहित एकता संगठन ने स्मार्ट मीटर के विरोध में अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन tap news india

बाराबंकी 24 नवम्बर 2020 जनहित एकता संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष अकबर शाह व प्रतिनिधियोें ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन को ज्ञापन सौपकर माँग की। जब से सरकार द्वारा पुराने मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए हैं। तब से उपभोक्ताओं को दो गुना से तीन गुना तक बिल आ रहा है। उक्त संबंध में संगठन द्वारा माह जनवरी 2020 से धरना प्रदर्शन कर मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते चले आ रहे हैं। संगठन द्वारा 22/24 नवम्बर 2020 को जेब्रा पार्क से काले झण्डे लेकर व पद यात्रा करने का एलान किया था। आनन-फानन में प्रशासन ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संगठन को आश्वासन दिया। कोविड-19 को देखते हुए पद यात्रा स्थगित कर ज्ञापन दे दीजिए। 23 नवम्बर 2020 को माननीय ऊर्जामंत्री श्रीकान्त मिश्रा ने समीक्षा बैठक कर विभाग को आदेशित किया। घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर की जाँच की जाए व अधिक आ रहे बिलों पर रोक लगाई जाए। 04 नवम्बर 2020 ऊर्जामंत्री जनपद बाराबंकी आकर पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान स्वीकार किया कि मीटर तेजी से चल रहे है व गड़बड़ हैं। उपभोक्ताओं को दो गुना से तीन गुना तक अधिक भुगतान देना पड़ रहा है। शाह ने शासन-प्रशासन से माँग की। तत्काल समस्याओं का समाधान कराया जाए नहीं तो महामारी बीमारी कम होते ही मजबूरन बड़ा आन्दोलन करना पड़ेगा। 
उमेश चन्द ने वन विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि वन विभाग में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के काले कारनामों का पर्दा फाश करने हेतु आगे रणनीति तय की जाएगी। विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से प्रतिबन्धित पेड़ों को रातों में लकड़कटटे काटकर आरामशीनों पर बेच रहे हैं। उक्त लकड़कटटों से विभाग द्वारा अवैध वसूली करते हैं। आम जनता जब शिकायत करती है तो लकड़कटटों से भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी जान-माल की धमकी दिलवाते हैं। 
इस अवसर पर नंद किशोर यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, परिक्रमा प्रसाद शुक्ला, कृष्ण कुमार गौतम, गुलाबचन्द धनगर, वीरेन्द्र कुमार तिवारी, अवधराम रावत, सुहेल भाई, मिजाज़, सईद, शकील आदि लोग
02:39

आप नोएडा ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन tni


उत्तर प्रदेश के अंदर मौजूदा समय में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से लगातार महिलाओं के साथ बलात्कार, छेड़खानी और हत्या की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के अंदर पुलिस अपना इकबाल खो चुकी है और अपराधी अपराध करने में तनिक भी भय महसूस नहीं कर रहे हैं। बेहद शर्म का विषय है।यह कहना है आम आदमी का इसी विषय को लेकर आज 24 नवंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया । गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा पहुंचकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया व भारत के राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट उमाशंकर सिंह को सौंपा           

        ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा कि पुलिस की लापरवाही, निष्क्रियता और उदासीनता योगी सरकार में उत्तर प्रदेश के अंदर अपने चरम पर है उत्तर प्रदेश में योगी जी की पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करने के बजाए जहां एक तरफ दोषियों को बचाती नजर आती है वहीं दूसरी तरफ पीड़िता के परिवार को ही प्रताड़ित करती है। परिणाम स्वरूप सूबे में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। छेड़खानी और बलात्कार जैसी घटनाओं के बाद पुलिसिया रवैया से तंग आकर उत्तर प्रदेश के अंदर तमाम बच्चियों ने आत्महत्या तक कर ली है। फिर भी योगी जी की पुलिस अपनी कार्यशैली सुधारने का नाम नहीं ले रही है  जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन  की मांग की।
                            
          जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ लगातार विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों, एवं महिला संगठनों ने समय-समय पर अपना विरोध दर्ज किया फलस्वरूप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने महिला अपराधों से निपटने के लिए मिशन शक्ति के गठन की घोषणा की। किंतु  मिशन शक्ति से जुड़ी महिला पुलिसकर्मी ही यौन शोषण का शिकार हो रही है तथा मिशन शक्ति के गठन के बाद महिला अपराध रुकने के बजाय और भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल अभी भी जस का तस बना हुआ है। मिशन शक्ति के माध्यम से योगी जी सिर्फ और सिर्फ विज्ञापनों के जरिए अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं, जिसमें जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद हो रहा है

     नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत ने मांग की कि  दिल्ली की तर्ज पर CCTV कैमरे का जाल बिछाया जाए, तथा जहां अंधेरे स्थान (Dark Spots) हैं वहां स्ट्रीट लाइट्स लगवाई जाएं। ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।महिलाओं के साथ हो रही अपराध की घटनाओं को रोक पाने में विफल ज़िम्मेदार अधिकारियों पर दंडनात्मक करवाई की जाए। आत्महत्या करने वाली पीड़िताओं के परिजनों को उचित मुआवज़ा दिया जाए।

दादरी प्रभारी हरदीप भाटी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार बेहद कमज़ोर, लाचार, बेबस, मजबूर, और शून्य इच्छाशक्ति की प्रतीत हो रही है।  उत्तर प्रदेश के हालात सुधारने में सूबे के मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से असफल रहे हैं।

 आज के इस प्रदर्शन में दादरी प्रभारी हरदीप भाटी,दादरी अध्यक्ष सुमित भाटी,जिला संगठन प्रभारी केशव उपाध्याय, जिला कार्यकारिणी सदस्यों में जयकिशन जायसवाल, राजेन्द्र तोमर,नोएडा उपाध्यक्ष गौरव मेहरा, एस सी/एस टी जिलाध्यक्ष राजेश बेनीवाल, सोशल मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल,डॉ रिजवान राणा, आयुष शर्मा, हरिओम जादौन अब्दुल मज़ीद,डॉ बिनीत,धीरेन्द्र, राजेश उपाध्याय,रमज़ान मोहम्मद,दत्ता राम वर्मा ,देवेंद्र शर्मा,बबलू तिवारी,विनोद प्रधान,उपस्थित रहे

संजीव निगम

Monday, 23 November 2020

20:09

हिमाचल प्रदेश में स्‍कूल-कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद, 4 जिलों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू deepak tiwari

शिमला.deepak tiwari कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। ताजा हालात पर चर्चा के लिए आयोजित कैबिनेट की मीटिंग में फैसला लिया गया कि 31 दिसंबर तक राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, इससे पहले ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण 11 नवंबर से 25 तक स्‍कूलों व कॉलेज में छुट्टियां कर दी गई थीं। अब सरकार ने दिसंबर अंत तक शैक्षणिक संस्‍थान बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
आज सुबह साढ़े 10 बजे मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग शुरू हुई। बैठक में 13 एजेंडा शामिल किए गए। बैठक में सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों, स्कूल व कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। जहां तक वजह की बात है, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बीते सप्‍ताह भर में काफी तेजी आई है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। इस कारण सरकार ने बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए सभी शिक्षण संस्‍थानों को बंद करने का फैसला लिया है। 26 नवंबर से पहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।
मंत्रिमंडल की बैठक में कोरोना वैक्सीन और कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर प्रेजेंटेशन दी जा रही है। प्रेजेंटेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि सरकार राज्य की सीमाओं को बंद रखने का निर्णय लेती है या नहीं। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले आ रहे हैं, क्या ऐसे क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है, जैसा कि कई राज्यों विशेषकर दिल्ली में किया गया है। कोरोना के मामले बढ़ने और त्‍योहारों के सीजन के कारण स्‍कूलों में 25 नवंबर तक छुट्टियां तय कर दी थीं।
इसके अलावा बैठक में तय किया गया कि चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक मूवमेंट पर प्रतिबंध रहेगा। राजनीतिक रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जनमंच कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
मंत्रिमंडल के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
स्कूलों में 1 जनवरी से 12 फरवरी तक विंटर वैकेशन रहेगा, जिस दौरान ऑनलाइन स्टडी जारी रहेगी।
26 नवम्बर से स्कूलों में फिर ऑनलाइन स्टडी शुरू होगी। दसवीं व बाहरवीं की परीक्षाएं पहले की तरह मार्च 2021 में होंगी।
पालमपुर, सोलन व मंडी नगर निगम चुनाव धर्मशाला नगर निगम के साथ होंगे।
सोशल गैदरिंग में खुले स्थान पर 200 लोग शामिल हो सकेंगे।
पब्लिक प्लेस पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों का अब एक हजार रुपए का चालान होगा।
सरकारी कार्यालयों में अब आधे ही कर्मचारी बुलाए जाएंगे। क्लास थ्री और क्लास फॉर कर्मचारी पचास फीसदी पहले दिन और पचास फीसदी अगले दिन बुलाए जाएंगे। रोस्टर कार्यालय प्रभारी तय करेंगे कि किन कर्मचारियों किस दिन बुलाना है।
बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि प्रदेश में अब 15 दिसंबर तक 50 फीसदी कैपिसिटी के साथ ही बसों का संचालन होगा।
20:07

गुजरात में 5 हजार शादियों पर ग्रहण:deepak tiwari

अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू तो सोमवार सुबह 6 बजे खत्म हो गया, लेकिन अब अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। यह कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इसके चलते अब वे लोग परेशानी में आ गए हैं, जिनके घरों में शादियां हैं। नवंबर से दिसंबर तक इन 4 शहरों में करीब 5 हजार शादियां होनी हैं, लेकिन नाइट कर्फ्यू के चलते अब शादियां या तो टालनी पड़ रही हैं या फिर दिन में ही सभी प्रोग्राम निपटाने की तैयारी चल रही है।
कहीं रिसेप्शन की दिक्कत तो कहीं मुहूर्त की
शादी वाले घरों की सबसे बड़ी टेंशन ये है कि वे मैरिज गार्डन से लेकर बैंड-बाजे तक की एडवांस बुकिंग कर चुके हैं। अब जो लोग इस प्लानिंग में हैं कि शादी की रस्में दिन में ही कर लेंगे तो उन्हें रिसेप्शन की चिंता है, क्योंकि सब कुछ रात के 9 बजे से पहले ही करना होगा। इससे भी बड़ी चिंता मुहूर्त की है, जिसके खिलाफ कई परिवार नहीं जाना चाहते और अब वे शादियों टालने का विचार कर रहे हैं।
अहमदाबाद में 1700 शादियां अटकीं
अहमदाबाद में शनिवार को 500 और रविवार को 1200 शादियां होनी थीं, लेकिन 2 दिन के कर्फ्यू के चलते सभी शादियां रद्द कर दी गईं। सबसे ज्यादा दिक्कत की बात ये थी कि शादी वाले घरों में मेहमान तक आ गए थे। अब दूसरी परेशानी यह है कि जो लोग शादियों की तारीख आगे बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें मुहूर्त वाले दिन मैरिज गार्डन या पार्टी वेन्यू ही नहीं मिल रहे। इसलिए अब फेरों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
होटल इंडस्ट्रीज को करोड़ों का नुकसान
शादियों के चलते कई होटल्स बुक हो चुके थे, लेकिन अब बुकिंग धीरे-धीरे कैंसिल हो रही हैं। होटल व्यवसाय पहले से ही मंदी में है और अब नाइट कर्फ्यू ने बिजनेस और बिगाड़ दिया है। सूरत की होटल इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने बताया कि सूरत की छोटी-बड़ी करीब 1500 होटल्स शादी के लिए बुक हो गए थे। इन होटल्स को अब करोड़ों का नुकसान होने वाला है।
वेडिंग इवेंट के बिजनेस पर भी असर
उत्तर गुजरात में करीब 8 महीनों बाद शनिवार से शादियां शुरू हुईं, लेकिन नाइट कर्फ्यू लगने से फिर वही परेशानी आ खड़ी हुई है, जो लॉकडाउन के समय थी। गुजरात के 4 शहरों में ही दिसंबर तक 5000 शादियां होनी हैं। इनके टलने या डिस्टर्ब होने से मैरिज गार्डन, पार्टी प्लॉट, डीजे, और कई छोटे-मोटे बिजनेस को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।
उत्तर भारत में इस साल शादी के मुहूर्त
उत्तर भारत में 15, 25 और 29 जून को हजारों शादियां थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन पर असर पड़ा। यही हाल अब होने वाला है। नवंबर में 20-21, 26, 30 तारीख के मुहूर्त हैं। इनमें से 2 दिन कर्फ्यू में चले गए। इसके बाद दिसंबर में 1,2,6,7,8,9,11 तारीख के मुहूर्त हैं। अगर कर्फ्यू जारी रहा तो वेडिंग इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।
20:04

ड्रोन की नजर से इंदौर का नाइट कर्फ्यू:deepak tiwari

इंदौर.इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने इंदौर में भी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। कोरोना की वजह से दूसरी बार इंदौर के लोगों को नाइट कर्फ्यू से गुजरना पड़ा रहा है।  रविवार को दिन और रात दोनों समय उन जगहों का जायजा लिया, जो शहर की पहचान हैं और जहां सबसे ज्यादा आवाजाही रहती है। पहली लोकेशन थी राजबाड़ा का कृष्णपुरा छत्री चौक और दूसरा 56 दुकान वाला इलाका।
हमारी टीम ने ड्रोन की नजर से सुबह और शाम के हालात पर नजर रखी। यहां सुबह भीड़ दिखी तो रात होते ही सन्नाटा छा गया। सामान्य दिनों में राजबाड़ा पर रात 2 बजे तक भीड़ होती है, नाइट कर्फ्यू के दौरान 10 बजे यहां सन्नाटा दिखा।
56 दुकान इलाके में दोपहर में इस चहल-पहल थी।
56 दुकान दोपहर 2.30 बजे : खाने-पीने के लिए मशहूर 56 दुकान ने लॉकडाउन के बाद फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू की थी कि एक बार फिर से नाइट कर्फ्यू ने ब्रेक लगा दिया। रात 11 बजे तक खुलने वाली दुकानें अब रात 9 बजे ही बंद होने लगी हैं। रविवार दोपहर जब टीम यहां पहुंची तो खाने के शौकीनों की भीड़ नजर आई। लोग परिवारों के साथ संडे मनाने यहां पहुंचे थे। सभी के चेहरे पर मास्क थे, सिर्फ खाने-पीने के दौरान ही मास्क नीचे कर रहे थे। व्यापारियों ने भी दुकान के सामने एक आदमी खड़ा कर दिया था। जो मास्क नहीं तो एंट्री नहीं की व्यवस्था संभाल रहा था।
रात 10 बजे 56 दुकान पर सन्नाटा पसरा था।
रात 10.15 बजे : रात के 10 बज चुके थे और नाइट कर्फ्यू शुरू हो चुका था। हमारी टीम एक बार फिर से 56 दुकान पहुंची तो यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ था। गार्ड सीटी बजाते हुए गश्त में व्यस्त था, वहीं पुलिस भी सायरन बजाते हुए घूम रही थी। यहां पर इसलिए भी जल्दी सब कुछ शांत हो गया था, क्योंकि दुकानों को बंद करने के समय को 11 बजे से घटाकर रात 9 बजे कर दिया गया है।
दोपहर 3 बजे की फोटो कृष्णपुरा छत्री चौक की है।
कृष्णपुरा छत्री चौक दोपहर 3 बजे : इंदौर का दिल राजबाड़ा शहर की पहचान होने के साथ ही इस इलाके में सभी पुराने और बड़े बाजार हैं। कृष्णपुरा छत्री चौक ऐसी जगह है जहां 24 घंटे ट्रैफिक लोड रहता है। यहां से जवाहर मार्ग, नगर निगम, राजबाड़ा, सराफा, मल्हारगंज, रीगल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पलासिया, कलेक्ट्रेट सहित शहर के किसी भी इलाके में जा सकते हैं। सबसे ज्यादा ट्रैफिक लोड वाले इस चौराहे पर दोपहर में टीम जब पहुंची तो यहां पर तेजी से गाड़ियां दौड़ रही थीं। लोग पैदल भी बाजार की ओर जा रहे थे। भीड़ देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि इंदौर में हर दिन 500 से ज्यादा केस आ रहे हैं। हालांकि सख्ती के बाद सभी के चेहरे पर मास्क जरूर लगे हुए थे। यह स्थिति रात 9 बजे तक तो ऐसे ही बनी रही, लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे लोग कम होने लगे।
रात 10.30 बजे इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए।
कृष्णपुरा छत्री चौक पर रात 10.30 बजे : रात में जब फिर से हमारी टीम नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंची तो यहां सन्नाटा था। पुलिस तो सख्ती करते नजर नहीं आई, लेकिन लोग खुद ही घरों में थे। सभी दुकानों पर ताले थे। ठंड की वजह से गार्ड स्ट्रीट लाइट की रोशनी में कंबल में दुबके हुए बैठे दिखे। करीब आधे घंटे में यहां से इक्का-दुक्का वाहन ही निकले। ये वे लोग थे जो देरी से ड्यूटी से छूटे थे या फिर जरूरी काम से बाहर जाना पड़ा था।
20:03

अहमदाबाद में 57 घंटे का कर्फ्यू खत्म:deepak tiwari

अहमदाबाद.कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से अहमदाबाद में शुक्रवार रात 9 बजे से लगा कर्फ्यू सोमवार सुबह 6 बजे हट गया। कर्फ्यू हटते ही आम दिनों की तरह हलचल शुरू हो गई। सड़कों पर वाहनों की भीड़ के साथ BRTS और STS की बसें भी दौड़ती दिखीं। हालांकि, जगह-जगह चेकिंग अब भी जारी है और लोगों से कोरोना गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील की जा रही है। स्थिति अभी ये है कि शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल्स में सिर्फ 9 वेंटिलेटर खाली हैं।
ऑफिस-बिजनेस शुरू होने से सुबह से ही ट्रैफिक बढ़ गया।
कर्फ्यू में शहर की सीमाएं सील थीं
शनिवार और रविवार को लगे कर्फ्यू का सख्ती के पालन करवाया गया। शहर की सभी सीमाएं सील कर दी गई थीं और जबर्दस्त चेकिंग की गई। शहर में सिर्फ जीजे-01 पासिंग के वाहनों को ही आने-जाने की परमिशन थी। दूसरे शहरों के लोगों को अहमदाबाद में एंट्री नहीं दी गई। दूसरे शहरों से आने वाली बसों को भी बायपास से ही लौटा दिया गया। बसों की कमी के चलते लोगों को दिक्कतें भी हुईं।
BRTS और STS बस सर्विस भी शुरू हुई।
शहर के 127 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन
अहमदाबाद में 133 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में थे, जिनमें से 6 इलाके सोमवार सुबह कंटेनमेंट जोन से बाहर आ गए। इस तरह अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों की संख्या 127 रह गई है। हालांकि, दिवाली के बाद से शहर के पश्चिम इलाके में माइक्रो कंटेनमेंट जोन तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते इन इलाकों में सख्ती बरती जा रही है।
20:01

महाराष्ट्र के स्कूलों में बजी घंटी:deepak tiwari

पुणे.महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंकाओं के बीच सोमवार से कुछ ग्रामीण इलाकों में आज से 9 से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं। यह वे इलाके हैं जहां कोरोना के इक्का-दुक्का केस ही है। हालांकि, स्कूल खोलने से पहले जिला प्रशासन ने यहां संक्रमण से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।
ऑड और इवन में छात्रों को बुलाया गया
तकरीबन 8 महीने बाद पुणे के ग्रामीण इलाकों में आज से भले ही स्कूल खुल गए हैं, लेकिन यहां पढ़ाने के नियम में बड़ा बदलाव नजर आ रहा है। उरुली कंचन गांव में महात्मा गांधी जूनियर कॉलेज में सिर्फ 50% छात्रों को ही बुलाया गया है। यहां लड़कों को एक दिन और लड़कियों को दूसरे दिन बुलाया गया है। वहीं कई स्कूलों में ऑड और इवन रोल नंबर के हिसाब से छात्रों को बुलाया गया है। लगभग सभी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा में सबसे ज्यादा स्ट्रेंथ नजर आ रही है। बता दें कि राज्य सरकार ने स्कूलों में सिर्फ 50 प्रतिशत की स्ट्रेंथ को बुलाने का आदेश दिया है।
स्कूल में आने वाले सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स की स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है।
स्कूल में आने वाले सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स की स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है।
कोरोना जांच में 17 टीचिंग स्टाफ हुए कोरोना पॉजिटिव
पुणे के ग्रामीण इलाके में आने वाले स्कूलों के 5, 671 टीचर्स की कोरोना जांच हुई थी। जिसमें से 17 शिक्षक या शिक्षण स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद पुणे जिला परिषद ने उनके क्षेत्र में आने वाले सभी अध्यापकों की कोरोना जांच को अनिवार्य कर दिया गया है।
हर दिन स्कूल को सैनिटाइज करने का दिया गया आदेश
जिन स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है, वहां शिक्षकों की कोविड-19 को जांच की गई है। जो शिक्षक जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्‍हें पूरी तरह ठीक होने के बाद ही स्‍कूल ज्वाइन करने को कहा गया है। इस संबंध में जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि स्‍कूल खोलने का फैसला स्‍थानीय परिस्थितियों के आधार पर लिया जाए। इसके अलावा स्कूल को शुरू होने से पहले सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है।
नागपुर ग्रामीण 26 नवंबर से खुलेंगे स्कूल। 
दिसंबर के पहले सप्ताह में खुलेंगे कुछ और स्कूल
महाराष्‍ट्र में जिला परिषद स्‍कूल और आश्रम शालाओं को दिसंबर के पहले सप्ताह में खोला जा सकता है। महाराष्‍ट्र में 1,234 आश्रम शालाओं में 4.76 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं। महाराष्‍ट्र में स्‍कूल शिक्षा विभाग ने सीनियर कक्षाओं के लिए स्‍कूल 23 दिसंबर से खोले जाने की अनुमति दी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई, ठाणे और पुणे जिलों ने फिलहाल शहरी क्षेत्रों में स्‍कूल नहीं खोलने का फैसला लिया है।
19:58

केबीसी में पहुंची भोपाल की ओशीन:deepak tiwari

भोपाल.सोनी टीवी के चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में भोपाल की ओशीन जौहरी आज हॉट सीट पर दिखाई देंगी। उनके एपिसोड का टेलिकास्ट और 23 और 24 नवंबर को रात नौ बजे से होगा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हाॅट सीट पर दिखने को लेकर डीके कॉटेज निवासी ओशीन जौहरी काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद गत अक्टूबर माह से शुरू हुए केबीसी के पहले एपिसोड में अन्ना नगर झुग्गी बस्ती निवासी इंजीनियरिंग छात्रा आरती जगताप को दिखाया गया था। उन्होंने करीब छह लाख रुपए की राशि जीती थी। अब भोपाल से दूसरी लड़की ओशीन जौहरी केबीसी की हॉट सीट तक पहुंची हैं।
डीबी डिजिटल से खास बातचीत में लॉ की स्टूडेंट रही और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही ओशीन ने कहा कि मेरे लिए हॉट सीट का सफर और अमिताभ बच्चन सर से मिलना सपने के सच होने जैसा रहा।
ओशीन ने कहा- ‘मैं बचपन से अमिताभ बच्चन सर की फैन रही हूं। उनकी सारी फिल्में देखती रही हूं। मेंने अपने कमरे में फोटो फ्रेम पर दो साल पहले उनके फोटो के साथ अपना फोटो लगाया है। यह बात जब मैंने बच्चन सर को शो में शूटिंग के दौरान बताई तो उन्होंने कहा कि अब मैं भी अपने घर में आपके साथ अपना फोटो लगाऊंगा। यह सुनते ही मुझे यकीन हो गया कि मैंने यह गेम जीत लिया है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। इस बात ने मेरा कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ाया।
अमिताभ सर के काॅम्पलीमेंट्स अब भी गूंज रहे कानों में
ओशीन ने कहा कि सर के कॉम्पलीमेंट्स अब भी मेरे कानों में गूंज रहे हैं। बच्चन सर ने शो की शूटिंग के दौरान मुझसे कहा कि मैं स्ट्रांग कैरेक्टर की लड़की हूं। मुंबई में शूटिंग से पहले मैं थोड़ा नर्वस थी। मैंने शूटिंग से पहले 5 मिनट का समय मांगा। बहुत स्ट्रेसफुल सिचुएशन होता है। जब चारों तरफ कैमरे हों। अमिताभ सर ने मोटीवेट किया। उन्होंने मुझे कॉम्पलीमेंट्स भी दिए कि मैं बहुत अच्छे कैरेक्टर की लड़की हूं और मै बहुत अच्छी लग रही हूं।
ओशीन ने बताया कि 7 नवंबर को भोपाल मेरे घर पर केबीसी की टीम ने शूटिंग की। मुंबई में गत 11 और 12 नवंबर को शो की शूटिंग हुई है। बिग बी के साथ काम करने का मौका मुझे मिलेगा, मैंने कभी सोचा नहीं था, लेकिन इस शो के माध्यम से उन्हें करीब से देखने जानने का अवसर मिला है। बच्चन साहब से बहुत कुछ सीखा है। इस उम्र में भी वे बहुत सक्रिय और तेज दिमाग इंसान हैं।
केबीसी की तैयारी के लिए रामायण और महाभारत भी पढ़ी
मैं सिविल सर्विसेज के एग्जाम की तैयारी कर रही हूं। केबीसी में कोई लिमिट नहीं कि किस एरिया से सवाल पूछेंगे। हम लाइफ लॉन्ग जो एक्सपीरियंस करते हैं। वो सारी चीजें काम आती हैं। केबीसी में मैंने देखा कि किस तरह के सवाल आते हैं फिर मैंने उन एरिया की लिस्टिंग की। रामायण और महाभारत पढ़ी। इंडियन माइथोलॉजी को जाना। स्पोर्ट्स के बारे में पढ़ा। आईपीएल के बारे में जाना। क्रिकेट और क्रिकेटर्स को पढ़ा।
केबीसी में काम आई मां की सीख
जब मेरा पहले दिन का एपिसोड शूट हुआ। उसके बाद गुजरात की एक कंटेस्टेंट थी हेमलता। वो मेरा मोरल डाउन कर रही थी जिससे कि मेरा कॉन्फिडेंस लूज हो। तब मुझे मां की सीख याद आई। वो हमेशा मेरी फेवरेट प्लेयर साइना नेहवाल की कहानी सुनाती थी कि किस तरह ओलिंपिक में साइना नेहवाल की विरोधी कोर्ट से बाहर जाकर उनका कॉन्सेंट्रेशन लेवल डाउन कर रही थी। बाद में साइना ने कांसन्ट्रेट करते हुए उसे हराया।
ओशिन के बारे में
ओशीन ने बताया कि केबीसी मैं देखती जरूर थीं, लेकिन भाग लेने के लिए पहली बार प्रयास किया था। कार्मल कॉन्वेंट, भेल से स्कूलिंग और राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू), भोपाल से ग्रेजुएशन पूरा करने वाली ओशीन वर्तमान में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं। उनका इरादा प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। ओशीन के पापा राकेश जौहरी न्यू इंडिया लाइफ एश्योरेंस में प्रशासनिक अधिकारी, जबकि मम्मी हाउस वाइफ हैं। ओशीन बचपन से ही विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही हैं और 15 साल की उम्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समेत राष्ट्रपति का प्रशास्ति पत्र भी उन्हें मिल चुका है। मैथ्स और केमेस्ट्री इंटरनेशनल ओलिंपियाड में गोल्ड मेडलिस्ट 25 वर्षीय ओशीन भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं। उन्हें प्रयाग यूनिवर्सिटी से भरतनाट्यम में सीनियर डिप्लोमा भी किया है।
19:56

शर्दी का असर आबू में जमी बर्फ:deepak tiwari

जयपुर.प्रदेश में सर्दी का जोर पकड़ती जा रही है। माउंट आबू में सोमवार को पारा शून्य पर पहुंच गया, जो पहाड़ी इलाके में सर्दी के लिए मशहूर कुल्लू-मनाली से भी ज्यादा ठंडा रहा। तेज सर्दी के कारण सुबह माउंट आबू के मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्की बर्फ की परत भी जम गई।
मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट को देखे तो लगातार दो दिन से माउंट आबू में तापमान 1 डिग्री पर था, जो आज एक डिग्री गिरकर शून्य पर पहुंच गया। तापमान शून्य पर पहुंचने से वहां मैदानों, खेतों में हल्की बर्फ की परत जमी दिखी। आबू में सर्दी की बात करें तो ये आज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली से भी ठंडा रहा, जहां आज का न्यूनतम तापमान 7 और 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी 24-25 नवंबर को प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव की संभावना जताई है। जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 24-25 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसका प्रभाव पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों देखने को मिल सकता है। इन जिलों में 25 नवंबर को बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
11 शहरों में तापमान आया 10 से नीचे
प्रदेश के अन्य शहरों की बात करें तो कल के मुकाबले आज तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। जयपुर में रविवार का तापमान 9.9 डिग्री से बढ़कर 10.3 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं प्रदेश के 11 शहर ऐसे है, जहां का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। इसमें अजमेर, भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, पाली, चूरू और श्रीगंगानगर शामिल है। मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस साल नवंबर में पड़ रही सर्दी सामान्य के मुकाबले इस बार ज्यादा है।
ये रहा प्रदेश के शहरों का तापमान
अजमेर 9.2, भीलवाड़ा 7, अलवर 11.8, जयपुर 10.3, पिलानी 7.1, सीकर 7.4, कोटा 9.3, सवाई माधोपुर 10, बूंदी 9.5, चित्तौड़गढ़ 7.6, उदयपुर 7.3, बाड़मेर 12.4, पाली 9, जैसलमेर 13.5, जोधपुर 11.7, बीकानेर 13.6, चूरू 5.8 और श्रीगंगानगर में आज का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
19:54

ITI की इंजीनियरिंग ट्रेड में एडमिशन लेने वाली लड़कियों को मिलेंगे 500 रुपये प्रतिमाह

पानीपत.deepak tiwari सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत नई योजना लागू की है। शैक्षिक सत्र 2020-21 में सरकारी ITI की इंजीनियरिंग ट्रेड में एडमिशन लेने वाली लड़कियों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। जिले की सरकारी ITI में छठीं काउंसिलिंग से एडमिशन प्रोसेस जारी है। नए स्टूडेंट 28 नवंबर तक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बेटियों को कुशल और रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार ने ITI में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए प्रोत्साहन राशि जारी प्रदान करने का फैसला किया है। सरकारी ITI के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में सरकारी ITI की इंजीनियरिंग ट्रेड में पढ़ने वाली लड़कियों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। वर्तमान में सभी ITI में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। नए स्टूडेंट भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ लड़कियों को पहले से ही काफी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। ITI में लड़कियों की एडमिशन फीस 545 और लड़कों की 590 रुपये है। इसके अलावा सरकारी ITI में लड़कियों के लिए प्रतिमाह किसी तरह की फीस का प्रावधान नहीं है। जबकि लड़कों की प्रतिमाह की ट्यूशन फीस 45 रुपये है। अब लड़कियों की निशुल्क पढ़ाई के लिए उन्हें पांच सौ रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।