Tap news india

Hindi news ,today news,local news in india

Breaking news

गूगल सर्च इंजन

Sunday, 31 October 2021

05:29

राष्ट्रपति ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

 

नई दिल्ली:राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल चौक भी गए और वहाँ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

05:26

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय में एकता सप्ताह का आयोजन


नई दिल्ली:राष्ट्रीय रेल संग्रहालय (एनआरएम) 31 अक्टूबर की सुबह10:00 बजे से सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे पर एक प्रदर्शनी लगाकर एकता सप्ताह उत्सव मना रहा है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ND7Q.jpg

सरदार वल्लभभाई पटेल को देश के साथ भारत के राज्यों को एकजुट करने के उनके शानदार प्रयासों के लिए याद किया जाता है। इस "भारत के लौह पुरुष" की प्रेरणादायक जीवन यात्रा देश को एक सूत्र में बांधने वाली भारतीय रेल की लौह पटरियों की निरंतर याद दिलाती है। इसलिए,यह प्रदर्शनी आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एनआरएम द्वारा लौह पुरूष को एक विनम्र श्रद्धांजलि है। यह प्रदर्शनी 14 नवंबर 2021 तक चलेगी।

इस अवसर के लिए एनआरएम ने जनता को सरदार वल्लभभाई पटेल और भारतीय रेलवे के हमारे राष्ट्र को एक साथ जोड़ने में निरंतर योगदान का जश्न मनाने के लिए आमंत्रित किया है।

05:22

हम अपना पूरा जीवन सरदार पटेल के बताए रास्ते पर चलकर इस देश को मजबूत और सरदार पटेल के सपनों का देश बनाएंगे


नई दिल्ली :केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात के केवडिया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री और लौह पुरूष के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विदेश दौरे पर होने के कारण इस मौक़े पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया।

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जो परंपरा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, हमारे देश के पहले गृह मंत्री और लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की, आज उसे हम आगे बढ़ा रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि आज इस राष्ट्रीय एकता दिवस का एक अलग महत्व भी है क्योंकि ये राष्ट्रीय एकता दिवस आज़ादी का अमृत महोत्सव का दिन भी है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान आने वाला ये राष्ट्रीय एकता दिवस हम सबके लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि  सरदार साहब ने आज़ादी के बाद, जब अंग्रेज़ों ने देश के टुकड़े करने का षड्यंत्र किया था, भारत, पाकिस्तान और 550 से ज़्यादा रियासतों को अलग कर देश को खंड-खंड करने की योजना थी, उसे विफल करते हुए एक अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया था।

Saturday, 30 October 2021

07:08

सीटू के बैनर तले मजदूरों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया मांगों का ज्ञापन/ हड़ताल नोटिस- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, बढ़ती महंगाई, असमानताएं, घटते वेतन रोजगार और केंद्र व प्रदेश सरकार, श्रम विभाग, जिला प्रशासन, नोएडा व ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण कि मजदूर किसान एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर संगठन सीटू ने 25 नवंबर 2021 को जिले का चक्का जाम हड़ताल करने की घोषणा कर रखी है, उक्त हड़ताल की तैयारी अभियान के क्रम में 30 अक्टूबर 2021 को सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर के बैनर तले शौक नहीं अब मजबूरी है, अब हड़ताल जरूरी है नारे के साथ मजदूरों/ कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जोरदार जुझारू प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, और पुलिस/ जिला प्रशासन को मजदूरों किसानों एवं आम जनता की विभिन्न मांगों का ज्ञापन/ हड़ताल नोटिस जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के माध्यम से दिया। जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन एसडीएम श्री धर्मेंद्र सिंह जी ने लिया उन्होंने ज्ञापन पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया।
 उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी के मुख्य द्वार से निकाले गए जुलूस व डीएम कार्यालय पर हुएं प्रदर्शन का नेतृत्व/ सम्बोधन सीटू जिला नेता रामसागर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, लता सिंह, भरत डेंजर, राम स्वारथ, इशरत जहां, गुड़िया, पिंकी, किरण, अनमोल इंडस्ट्रीज एंप्लाइज यूनियन के नेता मुकेश कुमार राघव, सुखलाल, जोगिंदर सैनी, मनीताऊ एंप्लाइज यूनियन के नेता फिरोज खान, संतोष कुमार यादव, पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के नेता मिथिलेश, नरेंद्र पांडे, किसान नेता अरविंद कुमार गुर्जर, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, अन्नू देवी, पूनम आदि ने किया।
 प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मजदूरों का उत्पीड़न शोषण लगातार बढ़ता जा रहा है, वेतन व सुविधाएं कम हो रही है, महंगाई लगातार बढ़ रही है लेकिन सरकार मजदूरों के वेतन को बढ़ाने को तैयार नहीं है वही असंगठित क्षेत्र के जो कामगार स्वरोजगार के तहत रेहड़ी-पटरी पर फुटपाथ के किनारे अपना काम कर रहे हैं उनको प्राधिकरण आए दिन अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ रहा है और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा है उसके साथ ही मजदूरों को रहने के लिए कोई सस्ती आवासीय नीति नहीं है जिस कारण मजदूर किराए पर रहने को मजबूर है और जैसे तैसे अपना व अपने बच्चों का पेट काटकर 25-30- 50 गज सस्ती जमीन लेकर गांव व गांव के आसपास कॉलोनी में रिहाइश का इंतजाम किया है तो उनके रिहाईश को अवैध बताकर मूलभूत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना तो दूर की बात बिजली भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है इन सब के लिए प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से दोषी है। उन्होंने कहा कि इस पूरी स्थिति में मेहनतकश अवाम के सामने लड़ाई में कूदने के अलावा कोई रास्ता नहीं है इसलिए सीटू संगठन ने केंद्र और प्रदेश सरकार की मालिक परस्त तथा मजदूर विरोधी नीतियों व मजदूरों की मांगों पर संवादहीनता के खिलाफ 25 नवंबर 2021 को हड़ताल पर जाने का फैसला किया है और 25 नवंबर2021 को जिले में चक्का जाम कर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।


06:59

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एनएएलएसए के साथ मिलकर महिलाओं के लिए अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया



रामजी पांडे:नई दिल्ली:राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों के तहत उपलब्ध कराए गए अधिकारों और उपायों के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य सेराष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के साथ मिलकर महिलाओं के लिए एक अखिल भारतीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम “विधिक जागरूकता के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण” लॉन्च किया है। इससे उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जा सकेगा।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आज उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश व एनएएलएसए चेयरमैन माननीय न्यायाधीश यू.यू. ललित और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन सुश्री रेखा शर्मा ने इस कार्यक्रम को लॉन्च किया। इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001Q1QZ.png

 

अपने संबोधन में, न्यायाधीश यू.यू. ललित ने महिलाओं के सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देने में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के महत्व का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “महिलाओं का सशक्तिकरण ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से आएगा और मुझे यह कहने पर काफी गर्व है कि राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ मिलकर एनएएलएसए महिलाओं के लिए इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।” न्यायाधीश ललित ने कहा, “शुरुआत में इन कार्यक्रमों की प्रकृति ऐसी रही है कि हम शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जो बदले में समाज के विभिन्न तबकों की महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे और उनके विधिक अधिकारों के बारे में उन्हें जागरूक बनाएंगे।”

Thursday, 28 October 2021

06:01

विशेषज्ञों ने कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में आई तेजी को देखते हुए लॉजिस्टिक्स क्षेत्र एक आकर्षक विकल्प के रूप में उभर रहा है


नई दिल्ली:18 प्रमुख क्षेत्रों के उद्योग दिग्‍गज दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्‍य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत 15 से 21 अक्टूबर, 2021 के बीच आयोजित सीएक्‍सओ मीट की श्रृंखला में एक मंच पर आए। आजादी के अमृत महोत्‍वस के तहत भारत की स्‍वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में असम, झारखंड, मध्य प्रदेश (एमपी), तमिलनाडु (टीएन) और गुजरात राज्यों के राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशनों (एसआरएलएम) ने सीएक्‍सओ मीट में सहायता प्रदान की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001GTMR.jpg

झारखंड में वर्चुअल सीएक्सओ मीट

विभिन्न क्षेत्रों और क्षेत्र कौशल परिषदों के उद्योग दिग्‍गज आगामी पीढ़ियों के लिए उत्साहजनक श्रम बाजार को आगे बढ़ाने के प्रयासों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच पर आए। जिन क्षेत्रों में भागीदारी हुई उनमें पर्यटन और आतिथ्य, रिटेल, लॉजिस्टिक्‍स एवं परिधान, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स, आईटी-आईटीईएस, मोटर वाहन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण, पूंजीगत वस्‍तुएं और उत्पादन शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू, हुंडई, द पार्क होटल, बारबेक्यू नेशन, लीला पैलेस, ओबेरॉय और ट्राइडेंट, मुंबई, विवांता, वोव मोमो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे बाजार दिग्‍गजों के वरिष्‍ठ प्रबंधन ने इस बारे में अपने विचार साझा किए कि सीएक्‍सओ मीट्स किस प्रकार सभी हितधारकों के लिए कुछ सीखने के मंच के रूप में काम करता है। इसके अलावा, प्रशिक्षण भागीदारों और नियोक्ताओं के बीच नियमित बातचीत के महत्‍व पर भी विचार-विमर्श किया गया।

05:58

ठाणे के बधिर दिव्यांगजन ने गेहूं की सुनहरी घास से कलाकृति बनाकर मिसाल कायम की


नई दिल्ली:महाराष्ट्र में रहने वाले श्री राजन गावड़े (बधिर-दिव्यांगजन) राजन प्रोजेक्ट आर्टिस्ट के मालिक हैं और गेहूं की सुनहरी घास से कलाकृतियां बनाने में माहिर कलाकार हैं

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001V7DQ.jpg

श्री राजन इस क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं। वह थर्मोकोल का उपयोग करके ड्राफ्ट और सजावटी वस्तुएं बनाने के कार्य करने में निपुण हैं। उन्हें मॉडल आर्टिस्ट कार्य में विशिष्टता प्राप्त हैं और साइन बोर्ड पेंटिंग करने का भी अनुभव है। वह इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए काफी प्रगतिशील हैं और लोगों को इस बारे में परामर्श भी देते हैं।

05:51

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की धाक और साख बढ़ाने के लिए जी-जान से प्रयास कर रहे


नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहली बार आयोजित सेब महोत्सव का वर्च्युअली शुभारंभ आज केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश में कृषि व सम्बद्ध क्षेत्र के विकास तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की धाक जमाने व साख बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जी-जान से प्रयास कर रहे हैं। श्री तोमर ने जम्मू-कश्मीर सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध कराई धनराशि से राज्य में कृषि के विकास के लिए बहुत अच्छा व तेजी से काम किया जा रहा है।

 

श्री तोमर ने कहा कि सेब व कश्मीर एक-दूसरे के पर्याय है, यह मुख्य फसल है और यह महत्वपूर्ण आयोजन यहां के सेब उत्पादकों व अन्य हितधारकों को उप राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के कुशल नेतृत्व में एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करेगा। 2.2 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक के वार्षिक उत्पादन के साथ यहां का सेब राष्ट्रीय उत्पादन का 87 प्रतिशत योगदान देता है तथा जम्मू-कश्मीर की लगभग 30 प्रतिशत आबादी की आजीविका से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि श्री सिन्हा के नेतृत्व में खेती के क्षेत्र में बाधाओं को दूर करते हुए अभावों की पूर्ति करने का काम बहुत तेजी के साथ किया जा रहा है। देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सेब महोत्सव का आयोजन किसानों की आमदनी बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। श्री तोमर ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि राज्य में एक विशेष योजना के तहत 2300 हेक्टेयर क्षेत्र में उच्च घनत्व वृक्षारोपण किया जा चुका है व उच्च घनत्व रोपण सामग्री के लिए सबसे बड़ा संगरोध केंद्र भी खोला जा रहा है।

05:44

रामजी पांडेय बने SVS पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सचिव

नोएडा: आम आदमी पार्टी के श्रमिक संगठन श्रमिक विकास संगठन के गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष राम जी पांडे को संगठन ने मेरठ मंडल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश का जोन सचिव नियुक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक नेता व आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यकारिणी के सदस्य रामजी पांडे svs की जड़े पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ाने में लगे थे जिसको देखते हुए पार्टी ने उन्हें एसवीएस की ओर से मेरठ,हापुड़,व लखीमपुर खीरी का प्रभारी नियुक्त किया गया था ।जिसके बाद संगठन निर्माण में उनके कौशल व जुनून को देखकर उत्तर प्रदेश नेतृत्व ने रामजी पांडे का कद बढ़ाते हुए उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सचिव नियुक्त किया है।
रामजी पांडे को संगठन द्वारा दी गयी नई जिम्मेदारी के बाद उनके घर नोएडा में पिछले कई दिनों से बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। AAP कार्यकर्ताओं में श्री पदोन्नति की खुशी साफ देखी जा सकती है

Wednesday, 27 October 2021

23:44

इंटरनेशनल प्रिंट ओ पैक इंडिया कंपनी पर सीटू के बैनर तले मजदूरों ने दिया धरना- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडेय
नोएडा, मैसर्स इंटरनेशनल प्रिंट पैक इंडिया सी-4, होजरी काम्प्लेक्स फेज- 2, नोएडा के प्रबंधकों ने गैरकानूनी तरीके से नौकरी से जबरन त्यागपत्र लेकर दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और उनके देय पावनओं का भुगतान भी नहीं किया उक्त के खिलाफ एवं जबरन लिए गए त्यागपत्र को रद्द कर ड्यूटी पर लिया जाए या कानूनी देय पावनओं का भुगतान किया जाए की मांग को लेकर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष राम स्वारथ के नेतृत्व में कम्पनी के गेट पर मजदूरों ने धरना दिया। 
धरने को सम्बोधित करते हुए मजदूर नेता गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी की आड़ लेकर मालिकान मजदूरों का उत्पीड़न, शोषण कर रहे हैं। और प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को पूरा संरक्षण दे रही है, जिसके चलते मालिकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त स्थिति के खिलाफ और मजदूरों पर बढ़ते दमन शोषण व उत्पीड़न के खिलाफ मजदूर संगठन सीटू ने 25 नवंबर 2021 को चक्का जाम हड़ताल का आह्वान किया है, उक्त हड़ताल का नोटिस देने के लिए शनिवार 30 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर दोपहर 2:00 बजे विशाल प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को हड़ताल नोटिस/मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। उन्होंने मजदूरों से 30 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर होने वाले प्रदर्शन में भारी संख्या में पहुंचने की अपील किया।
 कम्पनी द्वारा मजदूरों को उनके देय पावनो का चुकता हिसाब देने के बाद ही धरना समाप्त हुआ।
18:16

noida:सीढ़ियों तोड़कर छत पर चढ़े सांड को दूसरी मंज़िल से उतारा सुरक्षित

विक्रम पांडे
नोएडा:अगर आप अपने मकान के छत पर सुबह ताजी हवा खाने पहुंचे और वहां आप का दीदार सांड से हो जाए तो आप की क्या हालत होगी। निश्चय ही आप हैरत में पड़ जाएंगे और भयभीत भी होंगे। ऐसी ही घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर के छपरोला गांव में हुई जब एक आवारा सांड मकान की दूसरी मंजिल के छत पर  चढ़ गया. लोग मकान की छत पर सांड को देखकर हैरत में पड़ गए. साथ ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी भी मच गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। काफी देर तक सांड मकान की दो मंजिला छत पर चहल-कदमी करता रहा। जब सांड को उतारने के प्रयास विफल रहे सकरी सीढ़ियों को तोड़कर भारी मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा जा सका

जिस मकान की छत पर सांड चढ़ा हुआ है वह मकान  छपरोला में चन्द्रपाल शर्मा चेयरमेन का मकान है सांड  को छत पर चढ़ा हुआ देख  लोगों ने सांड को नीचे उतारने की कोशिशें शुरु की। सभी के मन में ये डर भी था कि कही सांड दूसरी मंजिल से नीचे ना गिर जाए. बहुत कोशिशों के बाद लोगों ने सांड के पीछे के पैरों को रस्सी बांधी और नीचे उतारने की कोशिश करना शुरु की। लेकिन सांड ने कई घंटों तक लोगों की खूब परेड करवाई.

इस बात की जानकारी जब गौ रक्षा हिन्दू दल की टीम को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गई   लेकिन रास्ता छोटा होने के कारण क्रेन या जेसीबी  ना पहुँच पाने कारण सीढ़ियों से नीचे उतारने का प्रयास किया जाने लगा  तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड  को ऊपर छत पर रस्से से बांधकर  को सीढ़ियों को तोड़कर तोड़कर सुरक्षित नीचे उतार लिया । सांड को सुरक्षित नीचे उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
08:23

औषध क्षेत्र के लिए पीएलआई योजना इस उद्योग को बढ़ावा देगी और इसमें भारत को औषध केंद्र बनाने की क्षमता है


रामजी पांडे

नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निवेशक शिखर सम्मेलन - "औषध और चिकित्सा उपकरणों में अवसर व भागीदारी" का उद्घाटन किया और इसे संबोधित किया। दवा और चिकित्सा उपकरणों के मामले में वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को और अधिक मजबूत करने की सोच के एक हिस्से के रूप में इस शिखर सम्मेलन का आयोजन इन्वेस्ट इंडिया की भागीदारी में औषध विभाग कर रहा है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001UX50.png

 

अपनी प्रसन्नता को व्यक्त करते हुए डॉ. मांडविया ने कहा कि भारत को विश्व का दवाखाना (फार्मेसी) कहा जाता है। यह जेनेरिक दवाओं का सबसे बड़ा निर्माता और आपूर्तिकर्ता है। कोविड के दौरान इसने विश्व के 150 से अधिक देशों में दवाओं की आपूर्ति की थी। यह दिखाता है कि भारत में औषध उद्योग केवल एक कारोबार नहीं है, बल्कि यह हमारी भावनाओं से भी जुड़ा हुआ है। यह केवल लाभ के उद्देश्य से शासित नहीं है, बल्कि "वसुधैव कुटुम्बकम" के भारतीय दर्शन से भी प्रेरित है।”

उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया परियोजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व के निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने निवेशकों को इस बात का भरोसा दिया कि भारत में इसके मजबूत नियामक तंत्र, स्वतंत्र न्यायपालिका और सरकार के लोकतांत्रिक स्वरूप को देखते हुए उनके साथ न्यायोचित व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत, औषध क्षेत्र के लिए विश्व में सबसे अच्छा निवेश गंतव्य बनने का प्रयास कर रहा है। इस क्षेत्र में निवेश में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। साल 2020 में एफडीआई 2019 की तुलना में 98 फीसदी बढ़ा है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में भारत से औषध निर्यात में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

08:21

खादी फैशन शो में नवोदित फैशन डिजाइनर्स को केवीआईसी पुरस्कार प्रदान किए गए


नई दिल्ली:खादी की सादगी, शुद्धता और निरंतरता का सार खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा नई दिल्ली में होटल अशोक में आयोजित खादी फैशन शो के माध्यम से प्रदर्शित की गई। मशहूर डिजाइनर और केवीआईसी सलाहकार श्री सुनील सेठी के नेतृत्व में फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) द्वारा आयोजित इस फैशन शो में 10 नवोदित फैशन डिजाइनरों द्वारा 60 डिजाइन प्रदर्शित किए गए, जिन्हें केवीआईसी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय खादी डिजाइनर प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया था। इस अवसर पर पहले 3 डिजाइनरों को सम्मानित भी किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0011JVQ.jpg

डिजाइनर स्वाति कपूर को खादी को सबसे नैतिक और टिकाऊ कपड़ों के रूप में चित्रित करने के लिए 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ पहला इनाम मिला। यह संग्रह सैमुअल टेलर कोलरिज की 19वीं सदी की कविता "कुबला खान" से प्रेरित था। उन्होंने ब्लॉक प्रिंटिंग, हैंड क्रोकेट और हाथ की कढ़ाई और अन्य प्रकार के फैब्रिक मैनिपुलेशन के साथ सादे और सेल्फ चेक में बढ़िया खादी मलमल के कपड़े का इस्तेमाल किया।

डिजाइनर ध्रुव सिंह को 5 लाख रुपये के नकद इनाम के साथ दूसरा रनर अप घोषित किया गया। अनारबाग नाम का उनका संग्रह कार्तिक के महीने में पूर्णिमा की रात में कृष्ण के अपने भक्तों/प्रेमियों के साथ नृत्य से प्रेरित है। उनका यह विचार था कि खादी को पहनावा बनाकर थोड़ा उत्सव का रूप दिया जाए जो शरीर को आराम और सहजता के साथ फैशनेबल परिधान पहनने का अनुभव देता हो। उन्होंने सादा खादी सूती कपड़े का इस्तेमाल किया और सभी पहनावे पर बनाए गए डिज़ाइन पूरी तरह से बंगाल और गुजरात के कारीगरों द्वारा हाथ से कढ़ाई की जाती है, हाथ से मुड़ी हुई शुद्ध जरी के 6 तारों का उपयोग किया जाता है।

08:19

रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान के बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

रामजी पांडे

नई दिल्ली:रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान के आगामी बहुआयामी साहसिक खेल अभियान को 27 अक्टूबर 2021 को नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान का यह दल नवंबर 2021 में फ्रांस के जनरल एरिया चामोनिक्स में इस अभियान का संचालन करेगा, जिसे यूरोप की साहसिक राजधानी माना जाता है। अभियान का नेतृत्व राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान के निदेशक कर्नल सरफराज सिंह करेंगे।

सरकार के 'आजादी का अमृत महोत्सव विषय' के अनुरूप इस अभियान का उद्देश्य जल, थल और नभ के क्षेत्र में भारत के पहले बहुआयामी साहसिक खेल अभियान के संचालन द्वारा देश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के समग्र उद्देश्य के साथ स्वतंत्रता के 75वर्षों का उत्सव मनाने का लक्ष्य है। यह भी कहा गया है कि इस तरह का अभियान राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि यह तीनों क्षेत्रों में संस्थान के गतिशील कौशल और साहसिक विशेषज्ञता का प्रदर्शन करेगा।

अभियान के स्थान (i) आल्प्स पर्वत; (ii) चामोनिक्स; (iii) नॉरमैंडी और (iv) इंग्लिश चैनल। अभियान के दौरान नियोजित बहुआयामी गतिविधियां इस प्रकार हैं:

(i) यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर आल्प्स पर्वतमाला के माउंट ब्लैंक पर चढ़ाई

(ii) आल्प्स के घाटी तल के पास बहुस्तरीय पैराग्लाइडिंग की शुरुआत;

(iii) आल्प्स पर्वत से इंग्लिस चैनल तक लगभग 1,000 किलोमीटर की माउंटेन टेरेन बाइकिंग

(iv) स्कूबा प्रशिक्षकों द्वारा इंग्लिस चैनल में 40 मीटर गहराई तक स्कूबा डाइविंग

(v) द्वितीय विश्व युद्ध के प्रसिद्ध नॉरमैंडी लैंडिंग जोन में 10,000 से 15,000 फीट तक पैराजंपिंग।

इन सभी गतिविधियों के दौरान जल, थल या नभ में तिरंगा फहराया जाएगा और तीन रंगो का प्रदर्शन किया जाएगा।

वर्ष 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने घोषणा की थी कि पूर्वोत्तर में राष्ट्रीय स्तर का पर्वतारोहण संस्थान स्थापित किया जाना चाहिए। इस घोषणा के अनुपालना में वर्ष 2013 में अरुणाचल प्रदेश के दिरंग में राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान की स्थापना की गई। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह इसके अध्यक्ष और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष हैं। यह देश का एकमात्र संस्थान है, जिसे तीनों क्षेत्रों यानी जल, थल और नभ में साहसिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण कराना अनिवार्य है।

पिछले पांच वर्षों के दौरान, संस्थान ने माउंट एवरेस्ट अभियान, माउंट त्रिशूल, माउंट कुन, माउंट गोरिचेन, माउंट कैंटो-6 और विभिन्न अन्य पर्वत चोटियों सहित अनेक अभियानों का संचालन किया। इसने अरुणाचल प्रदेश की सात प्रमुख नदियों के लिए राफ्टिंग अभियान भी चलाया है। राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान की साइक्लिंग टीम ने 2019-20 में चार दक्षिण पूर्व एशियाई देशों यानी म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के लिए मोटर बाइक अभियान चलाया।


08:17

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के भाग के रूप में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

रामजी पांडे

नई दिल्ली:आजादी का अमृत महोत्सव" (एकेएएम) समारोह के हिस्से के रूप में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) द्वारा हाल ही में राजस्थान के खेतड़ी में खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स (केसीसी), मध्य प्रदेश के मलंजखंड में मलंजखंड कॉपर प्रोजेक्ट (एमसीपी), झारखंड के घाटशिला में इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी) और महाराष्ट्र के तलोजा में तलोजा कॉपर प्रोजेक्ट (टीसीपी) में एक आकर्षक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। फोटोग्राफी प्रदर्शनी में देश में तांबे की समृद्ध विरासत, तांबे के उत्पादन में एचसीएल की भूमिका और देश के स्वतंत्रता संग्राम पर तस्वीरों के विभिन्न विषयों को शामिल किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00188JI.jpg

एचसीएल के कर्मचारियों तथा उनके परिवारों ने देशभक्ति की भावना जगाने वाली फोटो प्रदर्शनी में भाग लिया और हमारे स्वतंत्रता संग्राम की दुर्लभ तस्वीरों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।

08:15

अमित शाह ने आज ‘’डिलीवरिंग डेमोक्रेसी: सरकार के प्रमुख के रूप में

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज ‘’डिलीवरिंग डेमोक्रेसी: सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दो दशक’ विषय पर रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के तत्वाधान में तीन-दिवसीय राष्ट्रीय गोष्ठी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को सबसे बेहतर भारत की जनता जानती है और उनके विचारों, काम और उनकी सिद्धियों के आधार पर जानती है। श्री अमित शाह ने कहा कि एक छोटे से शब्द, डिलीवरिंग डेमोक्रेसी में भारत की जनता की 75 साल तक जो आशाएं थीं, उन्हें समाहित कर लिया गया है। जब देश आज़ाद हुआ और हमारी संविधान सभा बनी और उसने बहुपक्षीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को स्वीकार किया और ये एक उचित फ़ैसला था। लेकिन 1960 के दशक के उत्तरार्ध में और वर्ष 2014 तक देश की जनता के मन में एक बहुत बड़ा सवाल आ गया था कि क्या ये बहुपक्षीय लोकतांत्रिक व्यवस्था सफल हो सकती है। वर्ष 2014 तक रामराज्य या कल्याणराज्य की परिकल्पना ध्वस्त हो चुकी थी। जनता के मन में एक आशंका आ गई थी कि कहीं हमारी लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था फ़ेल तो नहीं हो गई है, वो परिणाम नहीं दे रही है और आगे क्या और किस प्रकार से होगा। लेकिन भारत की जनता बहुत धैर्यवान है क्योंकि कई चीज़ों को सहन करते करते एक राष्ट्र के नाते आज हम यहां पहुंचे हैं। बड़े धैर्य से जनता ने फ़ैसला दिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत के साथ इस देश का शासन सौंपा।

01:19

डेंगू बुखार का बढ़ता कहर,15 नए मरीजों की पुष्टि से अब कुल मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ के पार

पत्रकार विक्रम पांडे
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। शहर में डेंगू के 15 नए मरीजों की पुष्टि मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने की। अब कुल मरीजों की संख्या साढ़े तीन सौ के पार हो गई है। इस महीने अब तक 293 मरीज मिल चुके हैं। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दो दिन में दो मासूमों की मौत हो गई है। इसमें एक में डेंगू की पुष्टि हुई है। एक दिन पहले एक गर्भवती की भी मौत संभावित डेंगू से बताई जा रही है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कोई जांच नहीं हो सकी।

सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई इस वार्ड को डेंगू के मरीजों के लिये बनाया गया है. अस्पतालों में डेंगू, बुखार के मरीजों से बेड भरे हुए हैं। प्लेटलेट्स और खून की मांग भी बढ़ती जा रही है। बच्चों में बुखार के साथ डेंगू का प्रकोप अधिक देखने को मिल रहा है। चाइल्ड पीजीआई की कार्यवाहक निदेशक डॉ. ज्योत्सना मदान ने बताया कि डेंगू के रोज 15 से 20 बच्चे भर्ती हो रहे हैं। ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू मरीज आ रहे हैं। कभी कम कभी ज्यादा हो रहे हैं। अभी स्थिति पहले जैसी ही है कुछ परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब तक यहां पर किसी डेंगू पीड़ित बच्चे की मौत नहीं हुई है।
बाइट : डॉ. ज्योत्सना मदान (कार्यवाहक निदेशक, चाइल्ड पीजीआई)

नोएडा में स्थित डिस्ट्रिक अस्पताल मै अभी भी 47 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। कई मरीजों की प्लेटलेट्स काउंट 30 हजार से कम है। इस महीने प्रत्येक दिन औसतन 10 मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि सितंबर महीने में महज 65 मरीज मिले थे। एक सप्ताह पहले डेंगू से एक मरीज की मौत हुई थी। जबकि डेंगू के तीन संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है।

सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जांच बढ़ने से डेंगू मरीज बढ़े हैं। चाइल्ड पीजीआई में निःशुल्क डेंगू जांच इस साल शुरू करवाई गई है। अब तक सिर्फ जिला अस्पताल में ही डेंगू जांच होती थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू से रोगियों के घर के आसपास के इलाकों में एक सप्ताह तक फॉगिंग की जाएगी। एंटी लार्वा का छिड़काव करके डेंगू से बचाव की अपील की जा रही है।

Tuesday, 26 October 2021

05:34

वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यूरोपियन कमीशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री फ्रान्स टिम्मरमैन्स से मुलाकात की

रामजी पांडे

नई दिल्ली:केंद्रीय वित्त और कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज यूरोपियन कमीशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री फ्रान्स टिम्मरमैन्स के साथ मुलाकात की।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MLSH.jpg

वित्त मंत्री ने व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, जलवायु एवं ऊर्जा, डिजिटल सहयोग, टिकाऊ विकास और कनेक्टिविटी साझेदारी पर एक मजबूत भारत-यूरोपियन यूनियन (ईयू) सहयोग को रेखांकित किया।

श्री फ्रान्स टिम्मरमैन्स ने जलवायु कदम में उल्लेखनीय उपलब्धियों और 2030 तक 450 नवीनीकृत ऊर्जा पैदा करने की प्रतिबद्धता को लेकर भारत की सराहना की। उन्होंने इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए निवेश जुटाने में ईयू के समर्थन की पेशकश की।

श्रीमती सीतारमण ने भारत द्वारा जलवायु से जुड़े कदमों को उच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने ईयू को दोनों पक्षों के बीच इस क्षेत्र में प्राकृतिक सहयोग के दोहन के लिए ग्रीन हाइड्रोजन में निवेश के माध्यम से भारत के साथ भागीदारी के लिए आमंत्रित किया।कोलिशन ऑफ डिजास्टर रिसाइलेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (सीडीआरआई), इंटरनेशन फोरम फॉर सस्टेनेबल फाइनेंस (आईपीएसएफ) और वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड (ओएसओडब्ल्यूओजी) पहल भारत और ईयू के बीच निकट सहयोग के अन्य क्षेत्रों में शामिल हैं।

05:33

योजना” का पंचायती राज विशेषांक जारी किया गया

रामजी पांडे

नई दिल्ली:आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंचायती राज वेबिनार श्रृंखला के हिस्से के रूप में, पंचायती राज मंत्रालय ने 25 अक्टूबर, 2021 को वर्चुअल माध्यम से पंचायती राज संस्थानों के साथ पारस्परिक संवाद के लिए एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। दिन भर चलने वाले राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन  सचिव, पंचायती राज मंत्रालय श्री सुनील कुमार ने किया।

उद्घाटन सत्र के दौरान श्री सुनील कुमार, सचिव, पंचायती राज मंत्रालय, श्रीमती मोनीदीपा मुखर्जी, महानिदेशक, प्रकाशन विभाग, श्री (डॉ.) चंद्रशेखर कुमार, अपर सचिव, पंचायती राज मंत्रालय और श्री (डॉ.) बिजय कुमार बेहरा, आर्थिक सलाहकार, पंचायती राज मंत्रालय के द्वारा प्रकाशन विभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा योजनाओं और विकास से संबंधित मुद्दों पर प्रकाशित होने वाले प्रमुख मासिक सरकारी पत्रिका “योजना” का पंचायती राज विशेषांक जारी किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रकाशन विभाग की महानिदेशक श्रीमती मोनीदीपा मुखर्जी ने कहा कि पंचायती राज पर योजना के इस विशेष संस्करण को प्रकाशित करना प्रकाशन विभाग के लिए बहुत गर्व की बात है, जिसके माध्यम से हम देश भर की कई पंचायतों की सफलता की कहानियों का प्रसार करेंगे।

श्री सुनील कुमार, सचिव, पंचायती राज मंत्रालय ने कहा कि योजना का यह विशेष संस्करण न केवल पंचायती राज पदाधिकारियों के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होगा, और शिक्षाविद, नीति योजनाकार, छात्र और प्रशासक भी पंचायती राज से संबंधित प्रमुख मुद्दों से जुड़ी बहुमूल्य जानकारियां पा सकते हैं।


05:31

साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर (1.24 प्रतिशत) पिछले 32 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर कायम


नई दिल्ली पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 64,75,733 लगाने के साथ आज सात बजे सुबह तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 102.94 करोड़ (1,02,94,01,119) के पार पहुंच गया। इसे 1,02,28,502 सत्रों के जरिये पूरा किया गया।

आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्योरा इस प्रकार हैः

 

स्वास्थ्य कर्मी

पहली खुराक

1,03,78,376

दूसरी खुराक

91,61,406

अग्रिम पंक्ति के कर्मी

पहली खुराक

1,83,69,785

दूसरी खुराक

1,57,60,430

18-44 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

40,94,98,214

दूसरी खुराक

12,88,99,829

 

45-59 वर्ष आयु वर्ग

पहली खुराक

17,25,40,509

दूसरी खुराक

9,20,43,343

 

60 वर्ष से अधिक

पहली खुराक

10,83,99,191

दूसरी खुराक

6,43,50,036

योग

1,02,94,01,119

 

पिछले 24 घंटों में 15,951 मरीजों के स्वस्थ होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,35,83,318 है।

परिणामस्वरूप भारत की रिकवरी दर इस समय 98.19 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002C5KB.jpg

लगातार 121 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले आ रहे हैं। यह केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मिले-जुले और सतत प्रयासों का नतीजा है।

पिछले 24 घंटों में कुल 12,428 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये, जो 238 दिनों में न्यूनतम स्तर पर हैं।

Monday, 25 October 2021

05:41

नक्‍सल आपरेशन हो या फिर आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी, प्रत्‍येक क्षेत्र में ITBP ने देश सेवा की अमिट छाप छोड़ी है

रामजी पांडे

नई दिल्ली:केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने आज उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित भारत तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP)की 60 वीं स्थापना दिवस परेड की सलामी ली।इस अवसर पर ITBP के महानिदेशक समेत बल के वरिष्ठ अधिकारीऔर जवान भी उपस्थित थे।

अपने सम्बोधन में श्री नित्यानंद राय ने कहा किहिमालय की विषम परिस्थितियों में आईटीबीपी जवानों के हौसले और कर्तव्यपरायणता की कोई मिसाल नहीं हैI देश को आपकी वीरता पर गर्व हैI केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री  ने कहा कि देश और दुनिया ने देखा जब वर्ष 2020 में ईस्टर्न लद्दाख मेंभारत और चीन की सीमा पर झड़पें हुईं तो ITBP के जवानों ने कैसे दुश्मनों से दिन-रात लोहा लेकर उनके दांत खट्टे कर दिए I ITBP ने इस ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’ के माध्यम से ये साबित कर दिया है कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में ITBP अद्वितीय है Iउन्होने कहा कि देश को इस बात का गर्व है कि ITBP के 23 जवानों को इस साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहादुरी के पुलिस पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की गई जिनमें 20 जवानों को ‘ऑपरेशन स्नो लेपर्ड’ में वीरता के लिए ये पदक प्रदान किए गएI

 

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा किमाननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षा पर बल दिया गया तथा सुरक्षा बलों को परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी गई जिससे उनका मनोबल बढ़ा Iश्री राय ने कहा कि माननीय गृह मंत्री जी ने सीमा की सुरक्षा में लगे सभी बलों को साजो-सामान से सुस्सज्जित करने पर जोर दिया तथा उनकी जानकारी में जो भी विषय लाये गए उस पर विचार किया गया ताकि सीमा प्रहरी सक्षम हों और किसी भी परिस्थिति में विजय हो I

05:39

बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल एम. शाहीन इकबाल का भारत दौरा


नई दिल्ली:बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल एम. शाहीन इकबाल 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2021 तक भारत के सरकारी दौरे पर हैं। नई दिल्ली में एडमिरल शाहीन इकबाल भारत के नौसेना प्रमुख के साथ-साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ और भारत सरकार के उच्चपदस्थ अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। द्विपीक्षीय वार्तालाप के दौरान अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा, द्विपक्षीय रक्षा अभ्यास ‘बोंगोसागर’, नौसेना प्रशिक्षण तथा शिष्टमंडलों के आपसी दौरे जैसे संयुक्त सहयोगी प्रयासों सम्बंधी मुद्दों पर बातचीत होगी।

दिल्ली में अपना कार्यक्रम पूरा करने के बाद एडमिरल शाहीन इकबाल का मुम्बई जाने का कार्यक्रम है, जहां वे पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफीसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार से मिलेंगे तथा पश्चिमी नौसेना कमान के सबसे महत्त्वपूर्ण पोत का भी दौरा करेंगे। मुम्बई दौरा पूरा करने के बाद एडमिरल, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंग्टन के लिये प्रस्थान करेंगे। वहां वे प्रशिक्षण गतिविधियों का अवलोकन करेंगे और डीएसएससी के कमानडेंट से बातचीत करेंगे।

      भारत और बांग्लादेश के बीच साझा इतिहास, भाषा और संस्कृति के अलावा तमाम समानतायें हैं। दोनों देशों के रिश्ते सिर्फ सामरिक सम्बंधों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि दोनों देशों के बीच शानदार द्विपक्षीय रिश्ते सम्प्रभुता, समानता, विश्वास और आपसी समझ पर आधारित हैं। भारत और बांग्लादेश संयुक्त रूप से इस वर्ष बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1971 का स्वर्ण जयंती समारोह मना रहे हैं। इस सिलसिले में कई संयुक्त गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनके तहत दोनों देशों की नौसेनाओं के युद्धपोतों ने दो-तरफा दौरे किये, बांग्लादेश सशस्त्र बलों के दल ने 2021 गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया और युद्ध स्मारिकाओं को उपहारस्वरूप दिया गया। वर्ष 2021 की अंतिम तिमाही के दौरान नेवल वॉर कॉलेज और इंडियन नेवल अकादमी में बांग्लादेश के पूर्व सैनिकों के साथ संवाद तथा भारतीय सशस्त्र बल और बैंड की बांग्लादेश में ‘विजय दिवस समारोहों’ में भागीदारी की योजना बनाई गई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/AdmiralMShaheenIqbal6BZZ.jpeg

 


05:35

यहां एक बार फिर से गंगा-जमुनी तहजीब की शुरुआत की जा रही है


 रामजी पांडेय

नई दिल्ली:केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के तीसरे दिन आज श्रीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा और केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को सरकार ने एक फ़ैसला किया था और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर, विशेषकर घाटी में विकास के नए युग की शुरूआत हुई है और वर्ष 2024 तक आपको इसका ख़ूबसूरत परिणाम भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर का चहुंमुखी विकास मोदी जी की दिली इच्छा है और मैं विकास की बात करने ही आया हूं। लेकिन उससे पहले मैं अपने मन की बात भी करना चाहता हूं, मुझे बहुत ताने सुनाए गए, कोसा गया, बहुत कड़े शब्दों में मेरी निंदा की गई और मैं आज आपके साथ दिल खोलकर बात करना चाहता हूं इसीलिए आज मैं आपके सामने बिना बुलेटप्रूफ़ और सिक्युरिटी के खड़ा हूं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि फ़ारूख़ अब्दुल्ला ने मुझे सलाह दी है कि भारत सरकार पाकिस्तान से बात करे, लेकिन मैं फ़ारूख़ साहब और विशेषकर आप सबसे कहना चाहता हूं कि बात करनी है तो मैं घाटी के अपने भाई बहनों और युवाओं से बात करूंगा। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ बात करना चाहते हैं, इसीलिए युवाओं से बात करते समय मैंने कहा था कि मैं घाटी के युवाओं के साथ दोस्ती करना चाहता हूं और मैंने उनकी तरफ़ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। मुझे भरोसा है क्योंकि हमारी नीयत में कोई खोट नहीं है, मन में कोई बुरा भाव नहीं है। घाटी, जम्मू-कश्मीर और नए बने लद्दाख के विकास के एकमात्र पवित्र लक्ष्य के साथ ये क़दम उठाया गया है। मैं आपसे कहता हूं कि वर्ष 2024 से पहले कश्मीर को जो चाहिए था, वो आपकी नज़रों के सामने होगा। 

Saturday, 23 October 2021

23:11

अब जिस स्कूल में बच्चा पड़ता है उसी स्कूल में भी 134 ए के तहत हो सकेगा दाखिला : विमल किशोर


हरियाणा:आज 23 अक्टूबर सोनीपत नए आदेशानुसार 134 ए के तहत अब जिस स्कूल में बच्चा पड़ता है उस स्कूल में भी हो सकेगा दाखिला तथा शिक्षा विभाग द्वारा 134 ए के नये शेड्यूल के अनुसार अब 29 अक्टूबर से 14 नवंबर तक ऑन लाइन आवेदन किए जा सकेंगे 
उपरोक्त जानकारी छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही

 छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने कहा पहले शिक्षा विभाग ने जिस स्कूल में बच्चा पड़ता हो उस स्कूल में 134 ए के दाखिले पर रोक लगा दी थी किंतु अब नए आदेश के अनुसार जो बच्चा जिस स्कूल में पढ़ता है उस स्कूल में भी 134 ए के तहत दाखिला हो सकेगा

विमल किशोर ने आगे कहा  कि हरियाणा सरकार , शिक्षा विभाग व प्राइवेट स्कूल हर साल किसी न किसी चीज के बहाने गरीब बच्चो के 134 ए दाखिले में लेट लतीफी करते है जो कि माननीय हाईकोर्ट की अवमानना है और गरीब बच्चो के शिक्षा के मूल अधिकारों के साथ धोखा है। जिसके चलते छात्र अभिभावक संघ को हर वर्ष आंदोलन करने को मज़बूर होना पड़ता है। शिक्षा पर ऐसा ढीला ढाला रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।

 छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने बताया कि दूसरी से बारहवीं कक्षा तक नियम 134ए के जारी नया शेड्यूल इस प्रकार है-
 9 से 24 अक्तूबर तक निजी स्कूलों को नोटिस बोर्ड पर खाली सीटों की सूची लगानी होगी। 
 25 से 28 अक्तूबर तक निजी स्कूलों द्वारा दर्शायी गई सीटों की वेरिफिकेशन की जाएगी। 
29 अक्तूबर से 14 नवंबर तक गरीब बच्चों के आनलाइन दाखिला फार्म जमा कराएं जाएंगे। 
पात्र बच्चों की 18 नवंबर को सूची तैयार की जाएगी। 
21 नवंबर को पात्र गरीब बच्चों का असेसमेंट टेस्ट होगा। 
 26 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 
पहले दाखिला ड्रा के तहत 29 नवंबर को शिक्षा निदेशालय स्तर पर बच्चों को स्कूल अलाट किए जाएंगे। 
पहले ड्रा में शामिल बच्चों के 1 दिसंबर  से 10 दिसंबर तक दाखिले होंगे। उसके बाद खाली सीटों पर दूसरा ड्रा निकाला जाएगा, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

छात्र अभिभावक संघ के संयोजक विमल किशोर ने कहां कि अभिभावक बच्चो के लिए 134 ए आवेदन करने से पहले ये जरूरी बाते व दस्तावेज तैयार रखें

(1) बच्चे व अभिभावक का आधार कार्ड।
(2)बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
(3) बी पी एल कार्ड या फिर 2 लाख रु से कम का लेटेस्ट इनकम सर्टिफिकेट (आय प्रमाण पत्र) 
(4) मूलनिवास (रिहायश) प्रमाण पत्र।
(5) बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा है उस पिछले स्कूल से बच्चे का SRN ( स्कूल रजिस्ट्रेशन नम्बर)।
(6) जिस स्कूल में बच्चा पहले से पढ़ रहा है उस स्कूल का UDISE कोड भी आवश्यक है। यह आप स्कूल से या फिर BEO ऑफिस में लगी स्कूल की वैकेंसी लिस्ट वाले पेज में भी देख सकते हैं।
(7) फॉर्म भरते हुए अभिभावक का मोबाईल नम्बर होना चाहिए क्योकि फॉर्म भरते हुए मोबाइल पर OTP आता है वो फॉर्म में भरना होगा।
(8) अगर बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है तो उसकी अंक तालिका।

Friday, 22 October 2021

20:58

किसी भी देश की भाषा उस का प्रतीक होती है-पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री श्रीपाद नाईक

रामजी पांडे

नई दिल्ली:राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 22 अक्‍तूबर 2021 को यहां रवींद्र भवन, मडगांव गोवा में पश्चिम एवं मध्य क्षेत्र में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों इत्‍यादि के लिए संयुक्‍त क्षेत्रीय राजभाषा सम्‍मेलन एवं पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में माननीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा, अध्‍यक्ष तथा माननीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्रीयुत श्रीपाद येसो नाईक मुख्‍य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि श्रीयुत श्रीपाद येसो नाईक एवं माननीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा के कर-कमलों से केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों को विभिन्‍न श्रेणियों के अंतर्गत राजभाषा में उत्‍कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्‍कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में राजभाषा विभाग की सचिव सुश्री अंशुली आर्या व अन्य  वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

माननीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी भाषा या बोली सिर्फ विचारों की वाहिका ही नहीं होती अपितु यह किसी राष्ट्र की संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों के निर्माण का महत्वपूर्ण साधन भी होती है । हिंदी में भारत के वह विशिष्‍ट सांस्‍कृतिक मूल्‍य हैं जिनकी वजह से हम पूरे विश्‍व में अतुलनीय हैं। हिंदी में उन करोडों भारतीय लोगों की भावनाएं हैं जो हिंदी में सोचते हैं, हिंदी में बोलते है और जिनके जीवन की रग-रग मे हिंदी रची बसी है ।

20:56

खेल सचिव ने आज महीने भर चलने वाले देशव्यापी स्वच्छ भारत अभियान के एक हिस्से के रूप में चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में भाग लिया

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव सुश्री उषा शर्मा और खेल विभाग की सचिव सुश्री सुजाता चतुर्वेदी ने आज सुबह स्वयंसेवकों के साथ चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में भाग लिया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने से पहले श्रीमती उषा शर्मा ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए सुश्री उषा शर्मा ने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का युवा कार्यक्रम विभाग आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अक्टूबर 2021 से लेकर 31 अक्टूबर 2021 के दौरान एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) से संबद्ध युवा मंडलों और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से संबद्ध संस्थानों के नेटवर्क के माध्यम से देश भर के 744 जिलों के 6 लाख गांवों में आयोजित किया जा रहा है।

सुश्री उषा शर्मा ने आगे कहा कि इस व्यापक पहल के माध्यम से हमने नागरिकों के सहयोग और स्वैच्छिक भागीदारी से 75 लाख किलो कचरे, मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे, को एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा, “समाज के हर वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में अपना योगदान दे रहे हैं और जनभागीदारी के माध्यम से इस कार्यक्रम को एक जन आंदोलन बना रहे हैं।”

20:53

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के 54वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया

रामजी पांडे

नई दिल्ली:वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्री, श्री पीयूष गोयल ने आज नियमों पर आधारित बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के अंतर्गत ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ मुक्त व्यापार का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत जहां भी अनुचित या अन्यायपूर्ण व्यवहार का सामना करेगा, वहां पारस्परिक जवाबी कार्रवाई करेगा। श्री गोयल ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में गैर-शुल्क बाधाओं द्वारा उत्पन्न मुद्दों के समाधान की आवश्यकता पर भी जोर दिया। श्री गोयल आज नई दिल्ली में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान के 54वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

 

 

भारत की हाल ही में 100 करोड़ कोविड टीकों की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि यह मील का पत्थर 130 करोड़ भारतीयों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है और भारत की 'आत्मनिर्भरता' का प्रमाण है। श्री गोयल ने कहा कि यह अपनी क्षमताओं का सर्वोत्तम संभव सीमा तक लाभ उठाने और पूरी दुनिया की जरूरतों को पूरा करने का संकल्प था।

श्री पीयूष गोयल ने कहा कि दीक्षांत समारोह वह महत्वपूर्ण समारोह है जो 'ज्ञान के अधिग्रहण' से 'ज्ञान के अनुप्रयोग' की ओर बढ़ते स्नातक छात्रों की यात्रा के अगले चरण को चिह्नित करता है।

उन्होंने 1963 में स्थापना के बाद से भारत के विदेश व्यापार में अत्यधिक योगदान देने के लिए भारतीय विदेश व्यापार संस्थान-आईआईएफटी की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईआईएफटी को अपने मजबूत ज्ञान और संसाधन आधार के लिए व्यापक रूप से मान्यता दी गई है और इसे लगातार एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अग्रणी व्यापार स्कूलों में स्थान दिया गया है।

20:51

डीआरडीओ द्वारा हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट अभ्यास का सफलतापूर्वक उड़ान-परीक्षण


 

नई दिल्ली:अभ्यास - हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (एचइएटी) का आज ओडिशा में बंगाल की खाड़ी के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर), चांदीपुर से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। इस वाहन का उपयोग विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन हेतु हवाई लक्ष्य के रूप में किया जा सकता है।  लक्षित विमान के प्रदर्शन की निगरानी टेलीमेट्री और रडार एवं इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) सहित विभिन्न ट्रैकिंग सेंसर के माध्यम से की गई।

 

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने अभ्यास के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी।  वर्तमान उड़ान परीक्षण विकासात्मक उड़ान परीक्षणों के अंतर्गत किया गया है।  भारतीय उद्योगों के लिए वाहन के उत्पादन के लिए रुचि की अभिव्यक्ति पहले ही जारी की जा चुकी है।  यह स्वदेशी लक्ष्य विमान एक बार विकसित होने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के लिए हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (एचइएटी) की आवश्यकताओं को पूरा करेगा ।

_ITR3776.JPG

अभ्यास को डीआरडीओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई) बेंगलुरु द्वारा डिजाइन तथा विकसित किया गया है।  एयर व्हीकल को ट्विन अंडर-स्लंग बूस्टर का उपयोग करके लॉन्च किया जाता है जो वाहन को प्रारंभिक त्वरण प्रदान करते हैं।  यह गैस टर्बाइन इंजन द्वारा संचालित है जो सबसोनिक गति से लंबी एन्ड्योरेंस उड़ान को बनाए रखता है। टारगेट एयरक्राफ्ट मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (एफसीसी) के साथ नेविगेशन के लिए एमईएमएस आधारित जड़त्वीय नेविगेशन प्रणाली (आईएनएस) से लैस है।  वाहन को पूरी तरह से स्वायत्त उड़ान के लिए प्रोग्राम किया गया है।  लैपटॉप आधारित ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन (जीसीएस) का उपयोग करके हवाई वाहन का चेक-आउट किया जाता है।

 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने भी 'अभ्यास' के सफल उड़ान परीक्षण से जुड़ी टीमों को बधाई दी और इसकी सटीकता और प्रभावशीलता को देखते हुए इसे फ़ोर्स मल्टीप्लायर करार दिया ।

20:46

सरकार विभिन्न योजनाओं/ कार्यक्रमों के तहत महिलाओं के लिए धनराशि के आवंटन के द्वारा ‘कृषि में जेंडर मेनस्ट्रीमिंग’ को प्रोत्साहन देती है


नई दिल्ली:कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने महिला किसान दिवस, 2021 मनाने के लिए हो रही कार्यक्रमों की श्रृंखला में “कृषि स्टार्टअप्स में महिलाएं : आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ मूल्यवर्धन” पर आज एक वेबिनार का आयोजन किया। यह वेबिनार केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन और कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी की उपस्थिति में आयोजित की गई थी। वेबिनार के दौरान, श्री चौधरी ने आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के क्रम में 75 प्रगतिशील महिला किसानों और महिला उद्यमियों की सफलता की कहानियों का वर्णन करने वाली एक ई-बुक का भी विमोचन किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001GMV6.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002ITGA.jpg

वेबिनार का शुभारम्भ करते हुए, श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि के विकास में महिलाओं का योगदान कई गुना बढ़ गया है। खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्थानीय कृषि जैव विविधता के संरक्षण में महिलाओं ने एक निर्णायक भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत, भारत सरकार महिलाओं को कृषि विकास की मुख्यधारा में लाकर उन्हें प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के बाद महिलाओं की भूमिका सिर्फ कृषि तक सीमित नहीं रही है, बल्कि उनका योगदान रक्षा, अंतरिक्ष, प्रशासन, खेल आदि सहित सभी क्षेत्र में दिखा है। यह देखना पर्याप्त संतुष्टि और गौरव की अनुभूति देता है कि महिलाएं आत्मनिर्भर भारत में अपने सपने साकार कर रही हैं और उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कृषक उत्पादक संगठनों के निर्माण से महिला किसानों को एक क्रांतिकारी रूप से लाभ होगा।

20:43

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड ने बाल चिकित्सा सर्जनों के वार्षिक सम्मेलन के वर्चुअल उद्घाटन समारोह में भाग लिया

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और मुख्य अतिथि डॉ. भागवत कराड ने आज वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ पेडियाट्रिक सर्जन्स के 47वें वार्षिक सम्मेलन का शुभारम्भ किया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001R4LZ.jpg

 

केईएम हॉस्पिटल के एल्युमिनी और राज्यसभा सदस्य बनने से पहले औरंगाबाद में बाल रोग सर्जन डॉ. भागवत कराड ने उपस्थित लोगों को बताया कि 35 लाख करोड़ के सालाना बजट में से लगभग 2 लाख करोड़ स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित किए गए हैं। डॉ. कराड ने बताया कि वह बाल चिकित्सकों की सहायता करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ. कराड यह देखकर खासे खुश थे कि बीमा कंपनियां अब अजन्मे बच्चे और शिशुओं के बीमे को लेकर खासे उत्साहित हैं। डॉ. कराड ने भरोसा दिलाया कि वह भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पूरे प्रयास करेगा।

मुंबई विश्वविद्यालय की पूर्व वाइस चांसलर और वरिष्ठ बाल रोग सर्जन डॉ. स्नेहलता देशमुख इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थीं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. स्नेहलता देशमुख ने कहा कि बाल चिकित्सा सर्जरी में अब खासी प्रगति हो चुकी है और नए यंत्रों और तकनीक के उदय के साथ जटिल बाल सर्जिकल प्रक्रियाओं के नतीजों में पूर्व के वर्षों की तुलना में खासा सुधार हुआ है। बच्चों में न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी अब हकीकत बन गई है, जो पहले नहीं होती थी और बड़ी संख्या में बच्चे इन नई तकनीकों का लाभ लेने में सक्षम हो गए हैं। इसके चलते नवजातों की मृत्यु दर में खासी कमी आई है।

03:12

आम आदमी पार्टी नोएडा के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुषमा चंद्रा से मुलाकात


नोएडा शहर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते डेंगू प्रकोप को लेकर आज दिनाँक 22 अक्टूबर 2021 को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन के नेतृत्व में संयुक्त जिला चिकित्सालय सेक्टर 30 की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुषमा चंद्रा से मुलाकात की और डेंगू के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया।जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर जिले में डेंगू महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है जिसकी वजह से कई मौतें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हो चुकी है           
         
            नोएडा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज अवाना ने कहा कि प्रशासन द्वारा अभी तक इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिसकी वजह से मरीजों को अस्पतालों में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है और प्राइवेट अस्पताल मरीज के इलाज के नाम पर लोगों की जेब पर डाका डालने का काम कर रहे है ग्रामीण क्षेत्र और नोएडा शहर की कॉलोनियों में फॉकिंग और दवाइयों का छिड़काव की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे वहां बड़ी तादाद में लोगों मे डेंगू बुखार होने की शिकायतें आ रही है।


           जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे गौतम बुद्ध नगर जिले में बड़े पैमाने पर डेंगू के विरुद्ध अभियान चलाने की मांग करती है ताकि किसी भी आम आदमी की मृत्यु डेंगू की वजह से न हो। इस अवसर ओर जेवर से प्रत्याशी पूनम सिंह, जेवर अध्यक्ष मुकेश प्रधान,जिला उपाध्यक्ष परशुराम चौधरी, पूर्वांचल प्रकोष्ठ से जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, महानगर सचिव विजय श्रीवास्तव, किसान प्रकोष्ठ से नोएडा महानगर अध्यक्ष कपिल यादव और हर्ष नम्बरदार उपस्थित रहे।

03:07

सपा नेता ने मनाई शहीद अशफाक उल्ला खान की जयंती

आज दिनांक 22-10-2021 को जनपद लखीमपुर खीरी के 139 विधानसभा गोला में सपा नगर अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य वारिस अली अंसारी के आवास पर नगर पदाधिकारियों के साथ शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की जयंती के मौक़े पर फूलमालाये चढ़ाई सभी ने क्रांतिकारी शहीद अशफाक उल्ला खां की शहादत को भी याद किया तथा शहीद अशफाक उल्ला खां के बताए हुए रास्ते पर चलने की सभी नौजवानों से अपील की इस मौके पर नगर महासचिव दिलीप यादव, नगर उपाध्यक्ष मनीष राठौर कोषाध्यक्ष नईम खान, नगर मीडिया प्रभारी आमिर हसन इदरीसी, नगर सचिव सरताज अन्सारी, रिंकू भार्गव, मुन्ना अन्सारी,जलीस अन्सारी,रियाजुद्दीन इदरीसी और बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Thursday, 21 October 2021

05:36

सीटू कार्यकर्ताओं का हुआ कन्वेंशन 25 नवंबर 2021 को करेंगे जिले में चक्का जाम हड़ताल- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडेय
 नोएडा, केंद्र व प्रदेश सरकार की श्रमिक और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लेबर कोड़ की वापसी व छंटनी, वेतन कटौती, मालिकों की मनमानी, श्रमिक कानूनों की अवहेलना, मजदूरों की लंबित समस्याओं/ मांगों के समाधान, न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी, बेरोजगार हुए श्रमिकों को ₹7500 मासिक आर्थिक मदद, घरेलू कामगार व आंगनवाड़ी आशा अन्य स्कीम वर्कर को कर्मचारी की मान्यता, पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को सही तरीके से लागू कराने, भवन निर्माण कामगारों को योजनाओं का लाभ दिलवाने, गांव में गांव से लगी मजदूर बस्तियों/ कालोनियों में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित कई मांगों को लेकर मजदूर संगठन सीटू के आह्वान पर 25 नवंबर 2021 को प्रस्तावित जिले में चक्का जाम हड़ताल की तैयारी को लेकर सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पार्क में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में सीटू कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन हुआ। कन्वेंशन में हड़ताल की तैयारी की रणनीति बनाई गई साथ ही कन्वेंशन में 30 अक्टूबर 2021 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन कर शासन प्रशासन को हड़ताल नोटिस दिए जाने का निर्णय लिया गया। 
कन्वेंशन को सीटू जिला महासचिव रामसागर, उपाध्यक्ष लता सिंह, अनमोल बिस्कुट एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष मुकेश कुमार राघव, मानीताऊ एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष फिरोज खान, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।

04:24

प्रमोद सिंह बने AAP के पूर्वांचल प्रकोष्ठ में जिला उपाध्यक्ष

रामजी पांडे
आज दिनाँक 21 अक्टूबर 2021 को आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने संगठन का विस्तार करते हुये सेक्टर 18 नोएडा कार्यालय में ग्रेटर नोएडा निवासी प्रमोद सिंह को पूर्वांचल प्रकोष्ठ में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया।  कॉग्रेस पार्टी नोएडा महानगर में महासचिव रहे हैप्पी अवाना  पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे जिन्हें 'आप' ने नोएडा महानगर में उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी आज इन्हें भी इनके मनोनयन का पत्र सौंपा गया। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

  जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर लोग पार्टी में शामिल होकर कार्य करना चाहते है।इस अवसर पर मौजूद नोएडा प्रत्याशी पंकज अवाना ने बताया कि केजरीवाल का पहला वादा उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही 300 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध कराएगी।इसके लिए पार्टी की तरफ से जारी गारंटी कार्ड के लिए रोज पार्टी द्वारा चलाये जा रहे कैंपो लोगो की भीड़ लगी रहती है। कार्यक्रम में जिला सचिव मुकुल त्यागी,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष नितिन प्रजाति व पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर चौधरी भी उपस्थित रहे।


Wednesday, 20 October 2021

18:58

गुजरात के किसान द्वारा साझा की गई स्वदेशी जानकारी डेयरी मवेशियों की बीमारी मास्टिटिस का मुकाबला कर सकती है

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:गुजरात के किसान द्वारा साझा की गई स्वदेशी ज्ञान प्रणाली का उपयोग करते हुए, डेयरी मवेशियों की एक संक्रामक बीमारी, मास्टिटिस का इलाज करने के लिए एक पॉली-हर्बल और सस्ती दवा विकसित की गई है।

नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) द्वारा विकसित मस्तिरक जेल नामकी दवा का उद्योग भागीदार राकेश फार्मास्युटिकल्स के माध्यम से व्यवसायीकरण किया गया है। इसे देश के विभिन्न भागों में पशुओं की दवाओं की आपूर्ति करने वाले मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

मास्टिटिस एक आम संक्रामक बीमारी है, जो दूध की गुणवत्ता में गिरावट लाने के कारण कृषि उत्पादकता को प्रभावित करती है और इस प्रकार आय-सृजन गतिविधियों को भी प्रभावित करती है। संक्रमित पशुओं का एंटीबायोटिक दवाओं से उपचार जन स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है। स्वदेशी ज्ञान प्रणाली एक अधिक स्थायी विकल्प उपलब्ध करा सकती है। इन दवाओं को स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में एकीकृत करने के लिए उनका वैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाना आवश्यक है। एंटीबायोटिक चिकित्सा के न्यूनतम उपयोग के साथ मास्टिटिस के प्रबंधन के लिए प्रौद्योगिकियों और उत्पादों के विकास में निरंतर विस्तार किए जाने की आवश्यकता है।

इसके लिए, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार का एक स्वायत्त संस्थान-एनआईएफ, किसानों के ज्ञान के आधार पर स्वदेशी प्रौद्योगिकियों को दोबारा जीवंत करता है। इस संस्थान ने गुजरात के किसान द्वारा साझा की गई इस अनूठी हर्बल संरचना की मवेशियों की इस बीमारी के नियंत्रण के लिए पहचान की है। दुधारु पशुओं के थन की प्रभावित सतह पर सामयिक अनुप्रयोग के लिए एक जेल विकसित की गई है।श्री बेचारभाई समतभाई देवगनिया द्वारा साझा किए गए इस कम्पोजिशन के लिए एक पेटेंट भी दायर किया गया है।

यह पाया गया कि सोमैटिक सेल काउंट (एससीसी) को यह दवा कम कर सकती है और दुधारू पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार कर सकती है। सोमैटिक सेल काउंट विश्व स्तर पर एक पैरामीटर है, और इसके मानक सीमा पर दूध में एससीसी कम करने के प्रयास ठीक हैं। पॉलीहर्बल दवा थन के लिए हानिकारक सूजन को कम करती है। स्वदेशी ज्ञान प्रणाली के इस महत्वपूर्ण विश्लेषण ने उद्योग भागीदार राकेश फार्मास्युटिकल्स की सहायता से मूल्य वर्धित वाणिज्यिक उत्पाद मस्तिरक को विकसित किया है। यह कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों में इस दवा का निर्माण और वितरण कर रही है।

देश के आठ राज्यों- गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में डेयरी मालिकों को मस्तिरक-एंटीमास्टाइटिस हर्बल दवा का उपयोग करने से लाभ हुआ है। इसने एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग कम कर दिया है और इस बीमारी काकम खर्च में इलाज करने में मदद की है। अधिक जानकारी के लिए तुषार गर्ग (tusharg@nifindia.org) से संपर्क करें।

Description: C:\Users\Amita\Desktop\Veterinary Program\Technologies\Rakesh Pharmaceuticals\Mastirak Gel Tube & Box (1).jpg


18:56

बुद्ध का संदेश पूरे विश्व के लिए है, बुद्ध का धम्म मानवता के लिए है-PM

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में बौद्ध अभिधम्म दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार के सहयोग से किया गया। अभिधम्म दिवस बौद्ध भिक्षुओं और ननों के लिए तीन महीने की वर्षा वापसी-वर्षावास या वासा की समाप्ति का प्रतीक है, जिसके दौरान वे विहार और मठ में एक स्थान पर रहते हैं और प्रार्थना करते हैं।

कुशीनगर में अभिधम्म दिवस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, श्रीलंका के कैबिनेट मंत्री श्री नमल राजपक्षे, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और श्रीमती मीनाक्षी लेखी, उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के महासचिव डॉ. धम्मपिया ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रीलंका से बौद्ध प्रतिनिधिमंडल, म्यांमार, वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, लाओ पीडीआर, भूटान, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, मंगोलिया, जापान, सिंगापुर, नेपाल के राजनयिक मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने अश्विन पूर्णिमा के शुभ अवसर और भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की उपस्थिति का उल्लेख किया। श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री ने भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को याद किया और सम्राट अशोक के बेटे महेन्द्र और बेटी संघमित्रा द्वारा बौद्ध धर्म के संदेश को श्रीलंका ले जाने की बात की। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि ऐसा माना जाता है कि आज के ही दिन ‘अर्हत महिंदा’ ने वापस आकर अपने पिता को बताया था कि श्रीलंका ने बुद्ध का संदेश कितनी ऊर्जा से अंगीकार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समाचार ने यह विश्वास बढ़ाया था कि बुद्ध का संदेश पूरे विश्व के लिए है, बुद्ध का धम्म मानवता के लिए है।


18:53

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की चौथी महासभा का उद्घाटन

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:केंद्रीय ऊर्जा और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के अध्यक्ष श्री आर.के. सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (इंटरनेशनल सोलर अलाइंस–आईएसए) की चौथी महासभा में सभी सदस्यों, हस्ताक्षरकर्ता देशों, संभावित सदस्य देशों, भागीदार संगठनों और विशेष आमंत्रित संगठनों का स्वागत किया। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से कोविड -19 महामारी के ग्रास बन चुके लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखने का भी अनुरोध किया।

आईएसए महासभा के उद्घाटन समारोह जिसमे 106 देश चर्चा में भाग ले रहे हैं, में अपने उद्घाटन भाषण में श्री सिंह ने कहा कि अक्षय ऊर्जा को अपनाने की प्रक्रिया में पिछले एक दशक की शुरुआत से महत्वपूर्ण तेजी आई है। विशेष रूप से सौर ऊर्जा की सामर्थ्य और इसके ऑफ-ग्रिड समाधानों के अनुकूल होने के कारण यह टिकाऊ ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुंच प्राप्त करने का सबसे व्यवहार्य विकल्प है। साथ ही यह हमारे अपने ऊर्जा क्षेत्रों को तेजी से कार्बन-मुक्त (डी-कार्बोनाइज) करने के लिए सबसे व्यवहार्य विकल्प भी है। भारत ने पिछले कुछ वर्षों में सौर ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है और तेजी से क्षमता में वृद्धि स्वच्छ और सस्ती सौर ऊर्जा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भारत का वर्ष 2030 तक 450 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) तक पहुंचने का लक्ष्य है। हमारे पास 154 गीगावॉट की स्थापित गैर-जीवाश्म ऊर्जा  के उत्पादन की क्षमता है और इसके अतिरिक्त 67 गीगावॉट क्षमता निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि भारत की गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता भारत के एनडीसी के तहत 40 प्रतिशत लक्ष्य को पार करने की राह पर है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऊर्जा तक पहुंच की समस्या का समाधान करना बहुत जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) विश्व भर में उन 80 करोड़ लोगों के लिए ऊर्जा तक पहुंच को सक्षम कर सकता है जो अभी तक इससे वंचित हैं।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना वैश्विक समुदाय को एक साथ लाने, हमारे प्रयासों में तालमेल बिठाने तथा ऐसी बाधाओं को दूर करने के लिए हमारी पूरकताओं का लाभ उठाने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि आईएसए सभी को ऊर्जा उपलब्ध कराने में प्राथमिक भूमिका निभा सकता है।

श्री सिंह ने विश्व से एक साथ मिलकर काम करने और सौर और नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करके सभी को ऊर्जा उपलब्ध कराने में आईएसए को सक्षम बनाने का आह्वान किया ।

अध्यक्ष श्री सिंह ने इसके बाद सह-अध्यक्ष को अपना उद्घाटन भाषण देने के लिए आमंत्रित किया। तत्पश्चात श्री सिंह ने जलवायु परिवर्तन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत, संयुक्त राज्य अमेरिका महामहिम श्री जॉन केरी ने आईएसए महासभा में अपना विशेष भाषण देने के लिए आमंत्रित किया ।

सचिव श्री केरी ने वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा के लिए परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन और भारत, फ्रांस और आईएसए महासभा के सदस्य देशों के नेतृत्व की सराहना कीI उन्होंने कहा “भारत को आईएसए का नेतृत्व करते देखना वास्तव में बहुत अच्छा है। भारत हमारा एक करीबी भागीदार है और संयुक्त राज्य अमेरिका  वर्ष 2030 तक 450 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा तक पहुंचने के भारत के लक्ष्य का पुरजोर समर्थन करता है। हमारा मानना ​​है कि ऐसा करना बिल्कुल संभव है और किया भी जाएगा। भारत पहले ही 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंचकर उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित कर चुका है। भारत ने अपनी कम लागत वाली सौर नीलामियों और ट्रांसमिशन ग्रिड निर्माण के साथ ही बड़े पैमाने पर सौर भागों के कार्यक्रम और अन्य नवीन नीति उपकरणों के निर्माण के साथ जैसा प्रदर्शन किया है , उसे पूरी दुनिया में दोहराया जा सकता है।

18:49

ONGC ने तेल निकालने की जगहों पर छात्रों के लिए अध्‍ययन भ्रमण जारी रखा

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:आजादी का अमृत महोत्सव - भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के क्रम में – तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने अपने चार कार्यस्थलों पर छात्रों के लिए क्षेत्र के दौरों का आयोजन किया। गुजरात के अंकलेश्वर एसेट ने 5-6 अक्टूबर के दौरान केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों के लिए तेल प्रतिष्ठानों और रिग का अध्ययन दौरा कराया। छात्रों को चार बैचों में विभाजित किया गया था, प्रत्येक दिन दो बैचों ने अंकलेश्वर के सेंट्रल टैंक फार्म और वोक-ओवर रिग का दौरा किया। छात्रों को इन क्षेत्रों से तेल उत्पादन की तकनीकी के बारे में जानकारी दी गई।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001PGIZ.jpg

सेंट्रल टैंक फार्म का दौरा

अगरतला में ओएनजीसी कॉलोनी में केन्‍द्रीय विद्यालय के लगभग 60 छात्रों ने 7 अक्टूबर को वहां तेल निकालने की जगहों का दौरा किया। तेल निकालने के स्थल पर, छात्रों को ओएनजीसी और उसके ऊर्जा व्यवसाय के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई। बाद में, छात्रों को तेल निकालने के स्‍थानों और इसके प्रमुख बिंदुओं जैसे क्रिसमस ट्री, प्रोसेस एरिया और डिहाइड्रेशन यूनिट और मैनिफोल्ड एरिया का विस्‍तृत वर्णन दिया गया।

18:47

कार्यालय परिसर में इकठ्ठा फालतू कबाड़ तथा प्रयोग में ना आने वाले सामान को हटाने के लिए स्वच्छता अभियान जारी रहेगा : डॉ. जितेंद्र सिंह

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी; राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पृथ्वी विज्ञान; प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 2 अक्टूबर को अपने प्रभार के तहत 9 विभागों / मंत्रालयों में लंबित मामलों के निपटान के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान की प्रगति की आज समीक्षा की।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, अंतरिक्ष विभाग तथा परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव एवं प्रमुख तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस समीक्षा बैठक में भाग लिया।

 

इमेज https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001MPNW.jpg

 

बैठक के दौरान डॉ. जितेंद्र सिंह को यह जानकारी दी गई कि विशेष अभियान के अंतर्गत 20 दिनों से भी कम समय में भारत सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों में प्रयोग में लाई जा सकने वाली एक लाख वर्ग फुट से अधिक जगह निकाली गई है। उन्हें बताया गया कि इसी दौरान बेहद कम समय में लगभग 4 लाख बेकार फाइलों को निपटाया गया है, जिस पर केंद्रीय मंत्री संतोष प्रकट किया।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर सरकार में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान की समाप्ति पर उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री ने 2 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर 2021 की अवधि के दौरान लंबित मामलों के निपटान के लिए पहली अक्टूबर 2021 को एक विशेष अभियान शुरू किया था।

18:46

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने झांसी में महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सिलाई मशीनों का वितरण किया

रामजी पांडे

नई दिल्ली:महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार आज झांसी के पंडितदीन दयाल उपाध्याय सभागार में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत पांच निगमों -राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी),राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी), नेशनल सफाई कर्मचारी वित्त एवंविकास निगम (एनएसकेएफडीसी), नेशनल दिव्यांग वित्तएवं विकास निगम (एनएचएफडीसी),भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिमको) तथा उत्तर प्रदेश सरकार केसमाज कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम की सहभागिता से समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया 

कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, ओबीसी, वयोवृद्धजन व दिव्यांगजन लाभार्थियों और प्रशिक्षणार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरण किए गए तथा अनुसूचित जाति की पात्र महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय तथा इससे जुड़ें निगमों द्वारा समारोह स्थल पर लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए स्टाल स्थापित किये गए,जहां इच्छुक अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण और ऋण के लिए पंजीकरण किया। केंद्रीय मंत्री ने निगमों के स्टालों का निरीक्षण कर उनकी सराहना की

कार्यक्रम की नोडल ऐजेंसी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम थी।

 

इस अवसर पर झांसी के सांसद और अन्य जनप्रतिनिधिगण,  पदाधिकारीगण, सामाजिक संगठनों व झांसी जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे। स्थानीय मीडिया ने इस कार्यक्रम को कवर किया।

05:28

noidaसीटू जिला सचिव मंडल की हुई बैठक जिला सचिव विनोद कुमार को सीटू से किया गया निष्कासित


 नोएडा, 20 अक्टूबर 2021 को सीटू गौतम बुध नगर जिला सचिव मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में सीटू कार्यालय भंगेल पर हुई। बैठक में सीटू जिला सचिव विनोद कुमार द्वारा संगठन के नीति व सिद्धांतों के खिलाफ कार्य करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सीटू जिला सचिव के पद से हटाते हुए उन्हें संगठन से निष्कासित करने का सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। साथ ही बिशनपुरा सेक्टर- 58, नोएडा के क्षेत्रीय कार्यालय को भी बंद करने का निर्णय लिया गया।
 बैठक के बाद सीटू जिला महासचिव रामसागर ने सार्वजनिक सूचनार्थ/ प्रेस को जारी बयान में कहा गया कि विनोद कुमार को अनुशासनहीनता के कारण सीटू से निष्कासित कर दिया गया है। इसलिए उनके द्वारा किए गए किसी भी प्रकार के क्रियाकलापों के लिए सीटू संगठन अब जिम्मेदार नहीं होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि बिशनपुरा सेक्टर- 58, नोएडा फेस-3 सीटू के क्षेत्रीय कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है। जिस किसी भी श्रमिक या व्यक्ति को सीटू के माध्यम से अपना कार्य/कार्यवाही करवानी है वे सीटू जिला कार्यालय नियर ए-2, सेक्टर- 8 नोएडा पर संपर्क कर सकते हैं/कार्यवाही करवा सकते हैं।
बैठक में मजदूरों किसानों एवं आम जनता के जन मुद्दों पर 25 नवंबर 2021 को जिले का चक्का जाम हड़ताल एवं हड़ताल की तैयारी के लिए व्यापक जन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।

05:25

प्रकाश होडा एजेन्सी सेक्टर- 10, नोएडा पर सीटू का प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

रामजी पांडे

नोएडा, प्रकाश होंडा डी- 2, सेक्टर- 10, नोएडा एजेंसी के कर्मचारी द्वारा संस्थान की नई बाइक से ट्रायल लेते समय लापरवाही पूर्ण तरीके से गाड़ी चलाते हुए 05 अक्टूबर 2021 को सेक्टर- 10, झुग्गी बस्ती निवासी राजकुमार जो अपने घर से सेक्टर- 11, राशन लेने जा रहा था रास्ते में डी- 216, सेक्टर- 10, चौराहे के पास टक्कर मारकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। उक्त घटना से राजकुमार को गंभीर चोट आई और इलाज कराने में डेढ़ लाख रुपया से अधिक का खर्चा आया और अभी तक अस्पताल में इलाज जारी है, तथा पीड़ित कई माह तक आगे भी रोजगार नहीं कर सकता है। पीड़ित परिवार ने प्रकाश होडा एजेंसी के प्रबंधकों से आर्थिक मदद मांगी लेकिन उन्होंने उन्हें नहीं दिया। मजबूर होकर पीड़ित परिवार ने सीटू के बैनर तले प्रकाश होंडा एजेंसी पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से होंडा एजेंसी के प्रबंधकों को सीटू ने ज्ञापन देकर पीड़ित व्यक्ति राजकुमार को क्षतिपूर्ति व इलाज में हुए खर्च का भुगतान करने की मांग की गई। प्रकाश होंडा  एजेंसी के प्रबंधकों ने 2 दिन के अंदर उक्त मसले पर आपसी समझौता करने के दिए गए आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। 
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति को प्रकाश होंडा एजेंसी द्वारा मदद नहीं दी गई तो पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सीटू के बैनर तले पीड़ित का परिवार अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही संस्थान के प्रबंधकों की होगी। 
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व सीटू नेता भरत डेंजर, गंगेश्वर दत्त शर्मा, लता सिंह, जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, बसंती आदि ने किया।

Tuesday, 19 October 2021

18:54

अनुशासन का पालन करना, जीवन में सफल होने का यही मेरा मंत्र है: श्री नायडु

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने सुशासन में प्रभावी संचार की भूमिका पर जोर देते हुए आज जन-संचारकों अर्थात पब्लिक कम्यूनिकेटर्स से लोगों को समय पर स्थानीय भाषाओं में सरकार की नीतियों और पहलों की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाने की अपील की।

उपराष्ट्रपति ने हैदराबाद में अपने आवास पर 2020 बैच के भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक समूह के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सरकारों और नागरिकों के बीच की खाई को पाटने में जन-संचारक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा,“यदि आप विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को सरल और स्पष्ट भाषा में सूचित करते हैं, तो वे अपने अधिकारों और सरकारी प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं। इससे पारदर्शिता आती है।’’

श्री नायडु ने कहा कि ’पुष्ट जानकारी’ सरकार की तरफ से संचार की कुंजी है। उन्होंने सूचना सेवा के अधिकारियों से गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने उनसे सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों पर काम करने को कहा। जैसे-लैंगिक असमानता और कुछ वर्गों में वैक्सीन लगाने को लेकर हिचकिचाहट को दूर करना।

मीडिया को एक शक्तिशाली माध्‍यम बताते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि इस माध्‍यम का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ किया जाए ताकि अपेक्षित बदलाव आए। उपराष्ट्रपति ने अपनी परिचित शैली में कहा, ’’जुड़ें, संवाद करें और बदलाव लाएं’’

18:51

जितेंद्र सिंह ने जैव प्रौद्योगिकी उपायों के माध्यम से क्षेत्र और राष्ट्र के आर्थिक विकास के लिए आनुवंशिक संसाधनों के उपयोग का आह्वान किया

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान (स्वतंत्र प्रभार) पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष, राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र को भारत के जैव-आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पूर्वी हिमालयी क्षेत्र एक बड़ा जैव विविधता वाला समृद्ध क्षेत्र है और यह दुनिया के 34 जैव विविधता वाले हॉटस्पॉट में शामिल है। उन्होंने कहा कि इन अमूल्य आनुवंशिक संसाधनों का जैव प्रौद्योगिकी उपायों के माध्यम से विशेष रूप से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए और आमतौर पर राष्ट्र के लिए उपयोग करने की आवश्यकता है। वे जैव-संसाधन और सतत विकास संस्थान (आईबीएसडी), इंफाल के दौरे के बाद संबोधित कर रहे थे।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के लगातार और नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने के कारण भारत को 2025 तक वैश्विक जैव-मैन्युफैक्चरिंग केंद्र के रूप में मान्यता दी जाएगी और यह दुनिया के शीर्ष 5 देशों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की जैव-अर्थव्यवस्था 2025 तक मौजूदा 70 बिलियन डॉलर से बढ़कर 150 बिलियन डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने के मार्ग पर अग्रसर है और यह 2024-25 तक प्रधानमंत्री के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के विजन में प्रभावी ढंग से योगदान देगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/001CLDN.jpeg

18:49

नेहरु युवा केंद्र संगठन ने बांद्रा में स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया, अभियान में 250 स्वयंसेवकों ने भाग लिया

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ-साथ नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी स्वच्छ भारत अभियान के हिस्से के रूप में, आज बांद्रा में ग्रेटर मुंबई नगर निगम के उद्यान क्षेत्र में एक सफाई अभियान का आयोजन किया गया।

 https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/17OWV.jpg

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की सचिव श्रीमती उषा शर्मा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों तथा मुंबई के लगभग 15 कॉलेजों के छात्र स्वयंसेवकों ने आज सुबह करीब नौ बजे शुरू हुए स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र संघ, जन प्रतिनिधियों सहित कुल 250 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

18:46

केंद्रीय मंत्री ने कागज़ के बिना उपयोग वाली कार्यप्रणाली को हासिल करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दिया

रामजी पांडेय

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, देश, भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक ओर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं अक्टूबर महीने में भारत को स्वच्छ बनाने पर जोर भी दिया जा रहा है। केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने स्वच्छता और सेवा के अभियान को सरकारी कार्यालयों में ले जाते हुए आज ग्रामीण विकास मंत्रालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और मंत्रालय में अपनाई जाने वाली भौतिक और डिजिटल स्वच्छता प्रथाओं की समीक्षा की। मंत्री महोदय ने अधिकारियों को बेहतर कार्यालय प्रबंधन के लिए ई-फाइलिंग प्रणाली का अधिकतम उपयोग करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण अभियान के दौरान, मंत्री महोदय ने कर्मचारियों के काम के माहौल, दक्षता और स्वास्थ्य में सुधार के लिए सिस्टम और परिसर में भौतिक और डिजिटल स्वच्छता के महत्व पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

18:44

केन्‍द्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने गांधीधाम में आयुष वन का उद्घाटन किया

रामजी पांडे

नई दिल्ली:केन्‍द्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग तथा आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने शहर में दीनदयाल पोर्ट ट्रस्ट (डीपीटी)- रोटरी जंगल में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुर्वेदिक पौधों को समर्पित आयुष वन का उद्घाटन किया। आयुष वन डीपीटी द्वारा हरित पट्टी क्षेत्र में आवंटित 30 एकड़ भूमि में स्थापित किया गया है, जहां शहरी क्षेत्र में हरियाली में सुधार और कच्छ क्षेत्र में वृक्षों के आवरण का घनत्व बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण किया जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने एक पौधा भी लगाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001KHEW.jpg

 

इस अवसर पर केन्‍द्रीय आयुष मंत्री ने आयुष वन विकसित करने के लिए सभी हितधारकों की सराहना की और भारत के औषधीय पौधों की विशाल क्षमता और लाभों पर प्रकाश डाला। उन्‍होंने भारत की परम्‍परागत चिकित्सा पद्धति की क्षमता को हकीकत में बदलने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा किए गए कार्यों पर भी प्रकाश डाला। उन्‍होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, आयुष वैश्विक स्तर पर पहुंच गया है और अब विश्व स्तर पर स्‍वस्‍थ और प्रसन्‍न जीवन के लिए स्वीकृत प्रमुख प्रणालियों में से एक बन रहा है।

इस अवसर पर कच्छ से सांसद श्री विनोद चावड़ा, गांधीधाम विधायक श्रीमती मालती माहेश्वरी, अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

18:43

श्री पीयूष गोयल का दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरा संपन्न

रामजी पांडे

नई दिल्ली:केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता कार्य और खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण और वस्त्र मंत्री, श्री पीयूष गोयल की केंद्र सरकार के सार्वजनिक जनसम्पर्क कार्यक्रम के हिस्से के रूप में पहलगाम की दो दिवसीय यात्रा आज सम्पन्न हो गई।

 

केंद्रीय मंत्री श्री गोयल ने आज 250 मिलीमीटर सीर जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना से लगभग 10,000 लोगों को लाभ होगा और यह जल जीवन मिशन के तहत तीन महीने के भीतर पूरी हो जाएगी। उन्होंने विकास कार्यों की तीव्र गति की सराहना की और सभी घरों के लिए नल के पानी के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में काम करने के लिए अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की सराहना की।

 

श्री गोयल ने अकड़ पार्क स्थित राही शॉल इकाई का भी दौरा किया। उन्होंने स्थानीय कारीगरों के साथ बातचीत की और विभिन्न हस्तशिल्प जैसे जरी, सोजनी, टेपेस्ट्री आदि का भी निरीक्षण किया। श्री गोयल ने कारीगरों द्वारा किए जा रहे जटिल कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कश्मीर के हस्तशिल्प प्रतीकात्मक कहानी बताते हैं और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यह कहानी दुनिया के सभी हिस्सों तक पहुंचे।